Back
अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या पुलिस जांच में जुटी
Sadabad, Uttar Pradesh
अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या पुलिस जांच में जुटी
सहपऊ क्षेत्र के नगला कली गांव में अवैध संबंधों के चलते एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या। महिला का पति अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
महिला का प्रेमी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सहपऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर। गुरुवार देर शाम शारदा सहायक नहर में पानी के तेज बहाव के कारण नहर के किनारे अचानक लाइनिंग से तेज रिसाव होने लगा।जिसे देख लोगों में हड़पंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी और लेखपाल कानूनगो सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं। पुरैनी पुल के निकट शारदा सहायक नहर में तेज बहाव के कारण लाइनिंग कट गई है, जिसके परिणामस्वरूप पानी का रिसाव हो रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया था । प्रशासन ने बालू की बोरियों लगाकर रिसाव को रोक लिया है।
उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने बताया कि पानी का रिसाव हो रहा था।जिस पर नियंत्रण पा लिया गया है।प्रशासन अलर्ट है ।
0
Share
Report
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
UP News - उन्नाव मोहर्रम पर्व के दौरान हजरत इमाम कासिम की याद में मेहंदी का निकाली जाती है यह मेहंदी हजरत इमाम कासिम की शादी और शहादत की याद में निकाली जाती है। जिन्हें दूल्हा बनाकर मैदान-ए-जंग में भेजा गया था। गंगघाट में मेहंदी का जुलूस वकील अहमद की सरपरस्ती में अहमद नगर से निकलकर श्री नगर रहमत नगर रसीद कालोनी, मदनी नगर, जामा मस्जिद, मनोहर नगर, सहित सभी मोहल्लों में गया। इस मौके पर अकीदतमंदो ने जगह जगह शर्बत वितरण किया। मेहंदी के जुलूस में गंगघाट कोतवली पुलिस द्वारा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहा।
0
Share
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर। गुरुवार देर शाम शारदा सहायक नहर में पानी के तेज बहाव के कारण नहर के किनारे अचानक लाइनिंग से तेज रिसाव हो होने लगा।जिसे देख लोगों ने हड़पंप मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी और लेखपाल कानूनगो सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं। पुरैनी पुल के निकट शारदा सहायक नहर में तेज बहाव के कारण लाइनिंग कट गई है, जिसके परिणामस्वरूप पानी का रिसाव हो रहा था । प्रशासनिक अमल में हृदय से भरी बोरियां डालकर रिसाव बंद कर दिया है।
एसडीएम शिखा शुक्ला ने ने बताया कि पानी का रिसाव हो रहा था।जिस पर नियंत्रण पा लिया गया है।
0
Share
Report
Lakhipur, Uttar Pradesh:
घोसी(मऊ) : कोतवाली अंतर्गत फोरलेन पर हाजीपुर में आंबेडकर मूर्ति के समीप गुरुवार की रात लगभग नौ बजे अज्ञात वाहन ने कार को सामने से टक्कर मार दिया। कार सवार 35 वर्षीय सागर पुत्र रघुनाथ निवासी रसड़ा जनपद बलिया व उसका साथी 33 वर्षीय कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सक ने सागर को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण कुमार को सदर अस्पताल भेजा गया है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर रही है। मृतक के स्वजन को पुलिस ने सूचित कर दिया है।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी मोहर्रम की 7 तारीख पर हजारों की तादात में लोगों ने आलम मुबारक में हिस्सा लिया इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के हकीक़दतमनो कुरैश नगर इमाम बाड़े से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम जुलूस ए परचम आलम मुबारक निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे ये जुलूस परंपरागत तरीके से जमीयतुल कुरैश द्वारा निकाला गया जुलूस-ए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम कुरैश नगर इमाम बाड़े से जुलूस हजारों लोगों के हुजूम के साथ कपूर टेकरी काली माई हैवट मार्केट सदर बाजार कैट होता हुआ बटटा चौराहा से थाना होता हुआ वापसी इमामबाड़े में सलातो सलाम के साथ जरूर संपन्न हुआ जुलूस ए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम आलम मुबारक में जगह-जगह लोगों ने छबील लगाकर लंगर तकसीम किया शरबत बिस्कुट चाय वेज बिरियानी खीर आदि चीज वितरण की गई इमाम हुसैन याद में।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
मोहर्रम पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के तहत धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर में यह अभ्यास किया गया।
मौके पर डीएसपी 1 शंकर कांति डीएसपी 2 डीएन बांका, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार भी उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मी उपद्रवियों की भूमिका में नजर आए, जिन्होंने अचानक पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। जवाब में पुलिस बल ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को घेरकर काबू में लिया।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सीपरी पुलिस ओर वाहन चोरों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें वाहन चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की ओर चली गोली में एक वाहन चोर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं उसके चार साथियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से इक्कीस बाइक ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। सरेशाम पुलिस ओर वाहन चोरों के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक सीपरी थाना पुलिस एसएसपी के निर्देशन पर अपराधियों की धर पकड़ में मामूर थी। तभी शाम करीब पांच बजे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ बदमाश वाहन चोर गिरोह मध्यप्रदेश से झांसी में ग्राम लकारा के रास्ते आ रहे है।
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में थाना बिलसंडा क्षेत्र के इरादतपुर पगार गांव में मामूली कहासुनी होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हुए है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं एक पक्ष के उमेश कुमार, अनुज कुमार और संतोषी देवी के चोट आई है। तो वहीं दूसरे पक्ष के रतिराम के चोट आई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि 30 जून को *हुल दिवस* के दिन भोगनाडीह में भाजपा के द्वारा षड्यंत्र कर उसे पवित्र भूमि को रणभूमि बनाने का असफल प्रयास कर न सिर्फ वीर शहीदों को बल्कि झारखंड के अस्मिता तथा अस्तित्व एवं उसकी भावनाओं को तार-तार करने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में आज केंद्रीय कमेटी रांची द्वारा निर्देशित पूरे राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ओर पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा बताया गया कि किस तरह से लगातार हेमंत सोरेन की सरकार को झारखंड में गिराने के लिए भाजपा लगातार पर्यंत रचना की साजिद कर रहा है वो भी ऐसे समय में जब झारखंड को सीचने वाले दिशम गुरु शिबू सोरेन जो जिंदगी ओर मौत के बीच दिल्ली के हस्पताल में लड़ रहे हैं। उनका देखभाल के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
0
Share
Report
Durgapur, West Bengal:
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली स्थानीय एक स्कूल से शुरू हुई और विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी, जिसमें पुलिस और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। बच्चों और पुलिस कर्मियों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में सचेत किया। कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक वी. जी सतीश पशुमूर्ति, आईपीएस, एसीपी राजकुमार मालाकार, सहित तमाम ट्रैफिक गार्ड प्रभारी उपस्थित थे। पुलिस की इस प्रयास से उम्मीद है कि लोग सचेत होंगे एवं नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे।
0
Share
Report