Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212645

थाना थरियांव पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण

Aug 08, 2025 06:55:51
Chak Barari, Uttar Pradesh
फतेहपुर थरियांव* पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना थरियांव पुलिस द्वारा स्टार्टर चोरी के पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त अन्तर्जनपदीय 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 06 अदद स्टार्टर सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी कर अभियुक्तों को विधिक क्रम में मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 08, 2025 11:50:25
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में गजरौला थाना के बिठौरा कला गांव में मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने पर पुलिस द्वारा आरोपियों पर बगैर ठोस कार्यवाही किए पीड़ित को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोप है गजरौला पुलिस ने मामले की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी और घटना छुपाती रही। घटना के मामले में पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव ने गजरौला थानाध्यक्ष जगदीप मलिक को लाइन हाजिर कर दिया है।वहीं उनका कहना है मारपीट करने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
0
Report
Aug 08, 2025 11:41:06
Ahrar, Bihar:
बाइक और चार पहिया वाहन की आपसी टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल l गौनाहा थाना क्षेत्र के नयाटोला रुपवलिया के समीप सीमा सड़क पर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे रेफरल हाॅस्पिटल गौनाहा से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। ईलाज किये चिकित्सक डॉ सचीन ने बताया कि युवक की हालत बहुत गंभीर थी। जिसके कारण उसे रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के मंगुराहा निवासी प्रकाश राम के 25 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेज कर मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया है। वही एक चार चक्का वाहन को भी जप्त क
4
Report
Aug 08, 2025 11:38:36
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी के बस स्टैंड पर महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़ रक्षाबंधन के त्योहार पर रोडवेज बसों में फ्री सफर का तोहफा सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है जिसको देखते हुए सभी बहनें अपने-अपने घर के लिए जा रही है भाई को राखी बांधने के लिए जिसको देखते हुए झांसी बस स्टैंड पर भीड़भाड़ का माहौल है l
7
Report
Aug 08, 2025 11:35:30
Shamli, Uttar Pradesh:
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पिछले कुछ समय से हाईवे पर स्थित एक प्लॉट के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।जिसके चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।जहा जांच के दौरान दोनो पक्षों की बात गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारियो ने उक्त प्लॉट से संबंधित दस्तावेज देखे और अपने अभिलेखों में भी उसकी जांच पड़ताल की।जिसके बाद जांच में पाया गया कि उक्त प्लॉट पर न्यायालय में प्रधान पक्ष के द्वारा स्टे लिया गया है।जिसके चलते अधिकारियो ने कोर्ट के आदेश को वरीयता देते हुए अग्रिम आदेश आने तक प्लॉट पर किसी भी तरह का निर्माण और कब्जा न करने की हिदायत दी है।
7
Report
Aug 08, 2025 11:26:52
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी बहनों का प्यार और आशीर्वाद रक्षा बंधन का त्यौहार इस बार बहनों का साथ छोड़ता नजर आ रहा है। बहनों की राखी भाइयों तक पहुंचाने के बड़े बड़े प्रयास कर दावे करने वाला डाक विभाग फैल होता नजर आ रहा है। करीब तीन चार दिन से ठप्प पड़े सर्वर के चलते बहनों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। वही यही सोच रहे आखिर कैसे पहुंचेगी भाई पर राखी। साल में एक दिन आने वाला भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधन का दूर दराज रहने वाले भाई बहनों को इस त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस त्यौहार पर शासन भी कोई भाई बहन रक्षा बंधन पर बिना राखी न रह जाए इसके लिए स्पेशल ट्रेन, बसों में निशुल्क यात्रा तक करा रहे है। लेकिन बहनों की राखी सही सलामत भाई तक पहुंचाने का दावा करने वाला डाक विभाग इस बार फैल होता दिखाई।
6
Report
Aug 08, 2025 11:14:53
Kanpur, Uttar Pradesh:
Up News - रक्षाबंधन पर सरोज सरस्वती शिशु मंदिर गोपी नाथ पुरम कि छात्राओं ने उन्नाव की गंगा घाट कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा और समस्त पुलिस स्टाफ को स्वाहाथ निर्मित रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया। इशिता श्रेया शिवांशी शिवन्या आर्या, सहित अन्य छात्रों ने कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने रक्षा सूत्र बांधा। इस मौके पर आशा शुक्ला,रुचि तिवारी, शालिनी दीक्षित, प्रेम शर्मा आदि अध्यापक मौजूद रहे।
9
Report
Aug 08, 2025 10:48:57
Kamsara, Bihar:
#beautiful #insta #viralvideos #bollywood #picoftheday #art #instalike #foryoupage #beauty #onlineshopping #likesforlike #newpost #bhfyp #photoshoot #kerala #cute #post #comment #nature #instafashion #mumbai #fashionblogger #lifestyle #travel #funny #exploremore #ootd #fashionstyle #motivation #new
13
Report
Aug 08, 2025 10:26:07
Sadabad, Uttar Pradesh:
समूह की महिला ने हाथ की बंधी उप जिलाधिकारी को बांधी राखी सादाबाद। कूपा निवासी ओम साईं राम समूह की महिला परवीन ने आज शुक्रवार को तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी संजय सिंह को राखी बांधकर एक बहन का फर्ज निभाया वहीं एसडीएम ने परवीन को राखी का वचन निभाने का वादा किया और अन्य बहनों के साथ त्योहार को अच्छे से मनाने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा की रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का त्यौहार होता है। एसडीएम ने परवीन से कहा आप इसी तरह अपने समूह की राखी बनाएं और उन्हें बेचकर अच्छे से बच्चों का लालन-पालन करें और बच्चों को अच्छे विद्यालय में पढ़ाये।
13
Report
Aug 08, 2025 09:30:17
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद सहपऊ। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन व एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर हुआ। पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार से धीरेंद्र द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण द्वारा एनसीईआरटी द्वारा बदले गए पाठ्यक्रम व नई पुस्तकों के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कक्षा एक से पांच में नई शिक्षा नीति के तहत एनसीआरटी और राज्य शिक्षक अनुसन्धान परिषद द्वारा बदलाव, शिक्षण की प्रभावी तकनीकों पर बारीकी से जानकारी दी गई।
14
Report
Aug 08, 2025 09:21:30
Sadabad, Uttar Pradesh:
चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को छात्राओं ने बांधी राखी सादाबाद। बिसावर चौकी पर आज शुक्रवार को रक्षा बंधन पर्व को लेकर डीएलसी विद्यालय की छात्राओं ने बिसावर चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सहित चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और सभी बहनों ने राखी की लाज और बहन बेटियों की सुरक्षा की मांग की प्रभारी ने अपना नंबर देते हुए सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया। चौकी प्रभारी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकाए भी मौजूद रहे।
15
Report
Aug 08, 2025 09:17:21
Sishania Ghoplapur, Uttar Pradesh:
पुलिस द्वारा थाना पचपेडवा क्षेत्रांतर्गत हुई वाहन चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी गये वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार वादी नसरुल्लाह पुत्र स्व0 एहसानुल्लाह निवासी राम लीला मैदान पुरानी बाजार कस्बा थाना पचपेड़वा द्वारा थाना पचपेड़वा में तहरीर दी गयी कि मेरी मोटरसाइकिल एचएफ डिल्कस रजि0 नं0 UP 55 R 3854 ( रंग लाल व काला) घर के सामने खड़ी थी कि दिनाँक 7/8/2025 को समय करीब शाम 5 बजे किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था आज 8 अगस्त को अभियुक्त राहुल वर्मा पुत्र बजरंगी वर्मा निवासी नेपाल राष्ट्र कपिलवस्तु जिला वार्ड नं 9 सेमरहना को पचपेड़वा के विशुनपुर टनटनवा से हरैया चंदरसी जाने वाले रास्ते पर चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया
14
Report
Aug 08, 2025 09:16:30
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया के हरगुण हाई स्कूल सरीसवा में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर श्री जितेन्द्र प्रसाद ने पद भार ग्रहण किया इस मौके पर इस क्षेत्र के शिक्षाविद् और माननीय लोगो ने हर्ष व्यक्त किया माध्यमिक शिक्षक संघ बेतिया के सचिव अध्यक्ष और राज्य कार्यकारणी के अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री जितेन्द्र प्रसाद जी के कार्यकाल में विद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा विद्यालय के सभी शिक्षको ने इनका अभिनन्दन किया,मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक आचार्य मृत्युंजय पाण्डेय आदि शिक्षक शामिल
14
Report
Aug 08, 2025 09:09:25
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में ईश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से रक्षाबंधन से पूर्व बहनों ने थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों को तिलक लगाकर राखी बांधी.वहीं पुलिसकर्मियों ने उपहार देकर बहनों की रक्षा करने का वचन दिया। आज शाहजहांपुर जिले के निगोही आश्रम से ब्रह्माकुमारी ने बिलसंडा पहुंचकर थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा व पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर सामग्री भेंट की और कहा 15 दिन पहले से राखी बांधने का कार्य चल रहा है। विश्व व्यापी संस्था माउंट आबू राजस्थान 147 देशों में सेवाएं दे रही है और 9 हजार से ज्यादा सेवा केंद्र है।
14
Report
Aug 08, 2025 09:01:17
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह शहर में लगे हुए हैं गंदगी के अंबार, नगर परिषद का नहीं है सफाई की तरफ कोई ध्यान। नूंह शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं। गंदगी की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लोगों का कहना है कि गंदगी इस कदर फैली हुई है कि ना तो कोई सफाई होती है ना ही नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा कूड़े को उठाया जाता है। नूंह शहर के बीचो-बीच बाल भवन की बिल्डिंग के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है पास में ही सब्जी मंडी है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है वहीं लोगों का कहना है कि साफ सफाई नहीं होने की वजह से यहां पर अधिक गंदगी फैली हुई है नगर परिषद के तरफ से कोई सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है गंदगी की वजह से बहुत अधिक दुर्गंध आती है जिसकी वज
14
Report
Aug 08, 2025 08:59:54
M.G.Colony, Karnataka:
Belur near bikkodu main road vickle vehicle sized arehally police station thnkz for helping . . . . . .
15
Report
Advertisement
Back to top