Back
जसवंतनगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया विशेष सफाई अभियान..
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh
जसवंतनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जो कि 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है, उसके अंतर्गत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जसवंतनगर द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से जैन मुहल्ला रोड के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में संचालित किया गया।
अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज के निर्देश पर सफाई नायक राम सिया के नेतृत्व में नगर की गलियों और नालियों की व्यापक सफाई कराई गई। साथ ही नालियों में मच्छरनाशक एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया, जिससे संचारी रोगों के प्रसार को रोका
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Ambikapur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संजीवनी 108 एम्बुलेंस चोरी के मामले में पुलिस ने संविदा वाहन चालक इब्राहिम को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13-16 जुलाई के बीच हुई, जब एम्बुलेंस कॉलेज परिसर से गायब हुई। चोरी का पता 17 जुलाई को चला, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पूछताछ में इब्राहिम ने दो अन्य वाहनों की चोरी का भी खुलासा किया। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जहां लाखों रुपये सुरक्षा पर खर्च होने के बावजूद चोरी हुई। पुलिस जांच जारी है।
14
Report
Narayanpur, Maharashtra:
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के घने जंगलों में छिपा फरसबेड़ा जलप्रपात प्रकृति का अनमोल रत्न है। ओरवेर नदी से निकलकर 120 फीट ऊंचाई से गिरती जलधारा मनमोहक दृश्य बनाती है। नक्सली प्रभाव और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण यह पर्यटकों से अछूता है। स्थानीय आदिवासी इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करते हैं, जो रोजगार और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा दे सकता है। सड़क और सुरक्षा व्यवस्था होने पर यह देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है, लेकिन फिलहाल यह जंगलों में कैद है।
14
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग पुलिस ने सुपेला थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया। टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व ग्राहकों को फोन कर प्रलोभन देकर बुलाती थीं। पुलिस ने संचालिका संध्या कुमारी (34), ग्राहक अरविंद यादव (30), आदित्य सिंह (29), और दोनों टेली कॉलर को गिरफ्तार किया। छापे में 6 मोबाइल, 1 लेनोवो टैब, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, 600 रुपये नकद, और 4 आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गईं। मुख्य आरोपी मालिक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। स्पा का लाइसेंस निरस्त करने की सिफ
14
Report
Mugali, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के कोसाबाड़ी गांव में 7 वर्षीय लाली उर्फ महेश्वरी गोस्वामी की अपहरण के बाद श्मशान में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के लालच में बच्ची की बलि दी गई। पुलिस ने बच्ची के चचेरे भाई चिम्मन गिरी, भाभी ऋतु गोस्वामी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि बच्ची की मां को साजिश की जानकारी थी, फिर भी वह चुप रही। इस घटना ने समाज में अंधविश्वास की गहरी जड़ों को उजागर किया है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
14
Report
Muzaffarpur, Bihar:
पत्रकार सम्मान पेंशन योजना कि राशि को बढ़ोतरी करने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सभी सदस्य के प्रति धन्यवाद देने हेतु , आज का प्रेस वार्ता रखा गया
14
Report
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:
कुशीनगर,कसया थाना क्षेत्र में देह व्यापार का गोरखधंधा चला रहे एक गिरोह का कुशीनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन में की गई छापेमारी में 10 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह होटल के कमरों में लड़कियों को ठहराकर देह व्यापार का नेटवर्क चला रहा था। छापेमारी के दौरान बरामद एक डायरी में कस्टमर के नाम, पते और लेन-देन की पूरी जानकारी दर्ज मिली है, जिससे अब पुलिस अन्य ग्राहकों और सहयोगियों को भी चिन्हित कर रही है।
गिरफ्तार महिलाएं नोएडा, लखनऊ और अन्य महानगरों की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल प्रबंधन और होटल संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एसपी कुशीनगर ने
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की बेटी से उत्तराखंड में मारपीट करने वाले आरोपी को बिलसंडा पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा। मामला पीलीभीत के बीसलपुर का है जहां की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया उसकी शादी बीते साल 20 जनवरी को उधम सिंह नगर के जावेद सिद्दीकी से हुई थी। आरोप है ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट की और पेट में बच्चा मार दिया। गंभीर धाराओं में पति सहित 5 लोगों पर बीसलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पर आरोप है न्याय नहीं दिया तभी जांच बदलवा ली बिलसंडा पुलिस ने एक आरोपी शरीफ अहमद को अरेस्ट कर चालान किया है।
14
Report
Sheopur, Uttar Pradesh:
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारिव गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विपक्षियों ने फायरिंग भी की।घटना का कारण सुरेंद्र यादव के घर की ढलाई से शुरू हुआ।छज्जा निकालने को लेकर सुजीत यादव के पक्ष ने विरोध किया।यह मामला तू-तू मैं-मैं के बाद शांत हो गया था।कुछ देर बाद सुरेंद्र यादव के घर से खाना खाकर दस-बारह लोग वापस जा रहे थे।इसी दौरान वीर बहादुर के पक्ष के लोगों ने किसी फोटो के मामले पर पूछताछ शुरू कर दी। इससे विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी वार्ड 24 सिमराहा सीट से भाजपा पार्षद अंकित सहारिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके निर्वाचन को शून्य घोषित करते हुए दूसरे स्थान पर रहे लालता प्रसाद को विजयी घोषित किया है। 2023 में हुए नगर निगम चुनाव में वार्ड 24 अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित था।खुद को आदिवासी बताते हुए अंकित सहारिया 1129 वोट से चुनाव जीत गए थे। मगर लालता प्रसाद ने अंकित को पिछड़ा वर्ग का बताते हुए चुनाव शून्य करने की याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए लालता प्रसाद विजयी घोषित कर दिया।यह महत्वपूर्ण फैसला अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को सुनाया है। इस फैसले के बाद भाजपा खेमे को बड़ा झटका लगा है। वहीं, विपक्षी खेमे में हर्ष की लहर है।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज जल, जंगल,जमीन संरक्षित करने के उद्देश्य से झांसी की पावन धरती एक नई क्रांति की साक्षी बनी, जहां श्रद्धा और पर्यावरण का ऐसा मिलन देखने को मिला जो आज के दौर में विरल है। सड़कें केवल यातायात की राह नहीं थीं, वे बन गईं थीं सामाजिक चेतना की धड़कन। न हाथों में गंगाजल था, न सिर पर कलश – इस बार श्रद्धालुओं की कांवड़ में सज रहे थे जीवनदायिनी पौधे, हरियाली के प्रतीक, और भविष्य की सांसों के रक्षक। यह था दृश्य उस ऐतिहासिक "वृक्ष कांवड़ यात्रा" और कचरा मुक्त भविष्य - चेतना रथ का, जिसका आयोजन जिला जनकल्याण महासमिति, झांसी एवं रानी झांसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यात्रा का उद्देश्य था – कचरा मुक्त भविष्य, स्वच्छ पर्यावरण और जन-सहभागिता से प्रकृति की रक्षा और वन्यजीवों की सुरक्षा।
14
Report
Jharkhand:
निरसा के देवियाना गांव स्थित फुटबॉल ग्राउंड में क्रांति क्लब देवियाना द्वारा 15 वीं दो दिवसीय शहीद गुरुदास चटर्जी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन फीता काटकर एवं शहीद गुरुदास चटर्जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया आयोजित कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि इस टूर्नामेंट में दूर दराज से आई कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है विजेता टीम को 18 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे इसी प्रकार सितम्बर माह में क्रांति क्लब द्वारा शहीद गुरुदास चटर्जी नाईट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में पूर्व मुखिया पिंटू बाउरी के साथ साथ पुरे ग्रामीण का भरपूर सहयोग रहता है।
14
Report
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। सरयू घाट से जल लेकर पिपराइच स्थित मोटेश्वरनाथ शिव मंदिर के लिए निकला एक जत्था मुंजेश्वरनाथ शिव मन्दिर पहुंच कर दर्शन पूजन करके पिपराइच के लिए निकल पड़े।
जानकारी अनुसार बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम घाट से सरयू नदी का जल लेकर सैकड़ो शिव भक्त पिपराइच के मोटेश्वरनाथ शिव मंदिर के लिए शुक्रवार की देर रात ही गाजे-बाजे के साथ पैदल निकल पड़े। 50 किलोमीटर का सफर तय करके भौवापार स्थित मुंजेश्वरनाथ शिव मंदिर पर पहुंचकर दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना की गई।
14
Report
Mallawan, Uttar Pradesh:
हीरा पुरवा शाहपुर पवार निवासी श्यामा कुमारी पत्नी राजेंद्र ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र बताया कि अपनी पुत्री रुक्मणी और ननद रिकी पुत्री पाती राम 26 जुलाई की सुबह से 9:35 बजे तीनों खेत से वापस घर जा रही थी। तभी गांव के रहने वाले बृजेश पुत्र दुर्गा पुरानी रंजिश मानते हुए सरोज पुत्र बाबू, मूलचंद पुत्र चम्मीलाल, रामखेलावन पुत्र भगवान दीन ने मेरी ननद को बुरी नीयत से पकड़ लिया विरोध करने पर विपक्षी गणों ने लाठी डंडों कुल्हाड़ी से मार पीट कर घायल कर दिया।बचाने गए देवर रामकृष्ण को मारा पीटा है।
14
Report
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। हरियाली तीज के शुभ अवसर पर कस्बे के एक स्थानीय होटल में महिलाओं द्वारा भव्य तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने हरियाली की प्रतीक हरी साड़ियों में सज-धजकर गीत-संगीत, नृत्य व खेलों के जरिए त्योहार का उल्लासपूर्वक स्वागत किया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंजना जैन, मोनिका बजाज, ज्योति जैन, सोनम जैन, गुंजन जैन, अपूर्वा जैन, निशि जैन,नेनसी जैन, नेहा जैन, रेनू जैन, नीतू जैन, रीति जैन, शिल्पा जैन और सोनिका जैन, मोनिका जैन सहित बड़ी संख्या में
14
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात ब्रेकिंग
थाना रुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बिजली तार चोरी करने वाले गैंग के 3 शातिर चोरों को पकड़ा
पुलिस ने अलियापुर अंडरपास से चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद किया
6 कुंतल बिजली तार,उपकरण व पिकअप किया बरामद
14
Report