
Gorakhpur - झंगहा क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये
पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के बाजार टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में और ग्राम प्रधान राम बेलास यादव के सौजन्य से 1000 विकलांग, विधवा, वृद्ध और असहाय लोगों में कंबल वितरित किए गए ।
Gorakhpur - नकली शराब गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की बड़ी कार्रवाई
थाना झंगहा पुलिस ने नकली और जहरीली शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरोह का सरगना रामानन्द जायसवाल है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता था. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मु.अ.सं. 36/2025 पंजीकृत किया गया है, सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से संगठित अपराध पर अंकुश लगेगा।
गोरखपुर-गैंगस्टर एक्ट के तहत चार पहिया वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Gorakhpur: चौरी चौरा में भूमाफियाओं के आतंक से मलमलिया के किसान परेशान
तहसील दिवस में शिकायत के बावजूद भूमाफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्राम मलमलिया में भूमाफियाओं पर किसानों की गेहूं और सरसों की फसल को ट्रैक्टर से जोतने का आरोप है। करीब 40 साल पहले क्षेत्र के किसानों ने मजीठिया परिवार से जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर 214 एकड़ जमीन सीलिंग के तहत निकाली गई लेकिन बची हुई 53 एकड़ जमीन जो किसानों की थी, को कथित तौर पर मजीठिया परिवार ने फर्जी तरीके से भूमाफियाओं के नाम रजिस्ट्री करवा दिया। किसान परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
Gorakhpur - फैक्ट्री और अवैध ईंट भट्टों के प्रदूषण की शिकायत, तहसीलदार को सौंपा पत्रक
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के स्थानीय निवासी दिनेश यादव ने तहसीलदार को पत्रक देकर अवगत कराया है, कि फुटहवा इनार के पास स्थित भूजा लाई की फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और राख राहगीरों और छात्रों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है।फैक्ट्री मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित हो रही है,इसके अलावा, ग्राम सभा अवधपुर में संचालित दो ईंट भट्टों के बारे में भी शिकायत की गई है।ये भट्टे सरकारी सीलिंग की भूमि पर अवैध रूप से संचालित हैं।इनसे निकलने वाला प्रदूषण आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।
Gorakhpur - रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर,संदीप कुमार मीना (IPS) के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,विनोद कुमार (PPS)के पर्वेक्षण में जीआरपी थाना गोरखपुर की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बालिग और एक विधि का उल्लंघन करने वाला नाबालिग शामिल है। इनके पास से चोरी के 44 मोबाइल, एक देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, और एक रामपुरिया चाकू बरामद किए गए हैं।
Chauri Chaura: भाजपा कार्यकर्ता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
चौरीचौरा के वार्ड नं 10 रामनगर राघोपुर निवासी और भाजपा IT कार्यकर्ता संदीप विश्वकर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक वर्ष पहले रहस्यमय हालात में उनका भाई अरविंद लापता हो गया था जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है। अब दूसरे भाई को मिली धमकी से पूरा परिवार डर गया है। संदीप विश्वकर्मा ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 दिसंबर की शाम चार बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और जमीन संबंधी पैरवी न करने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गोरखपुर:गैंगस्टर एक्ट के तहत 1.25 करोड़ की संपत्ति जब्त
गोरखपुरः हॉस्पिटल है सील फिर भी आर रहा बिल, मालिक ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के राघोपट्टी गांव में रहने वाले डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनका कृष्णा हॉस्पिटल 10 जनवरी 2023 से सील है, लेकिन हाल ही में उन्हें बिजली विभाग ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये का बिल थमा दिया। 2020 में बिजली का कनेक्शन लिया था और 2021 में एक लाख तिहत्तर हजार तीन सौ सत्तर रुपये का बिल आया। बिजली विभाग के कैंप में कर्मचारियों ने 29,000 रुपये जमा करने पर जीरो बैलेंस का आश्वासन दिया था। मैंने वह राशि जमा कर दिया।
गोरखपुरः मनबढ़ों ने बोलेरो को किया आग के हवाले, बोलेरो मालिक ने पुलिस से की शिकायत
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैराबाद डुडी निवासी लालजी निषाद के घर से थोड़ी दूर नहर के उस पार मकान के बरामदे में खड़ी बोलेरो गाड़ी को कुछ मनबढ़ो ने रात के लगभग 10.30 बजे के आस-पास आग लगा दिया। बोलेरो पुरी तरह जल कर खाक हो गई। इस संबंध में गाड़ी मालिक लालजी निषाद ने गांव के ही अमन सोनकर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
Gorakhpur - हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना झंगहा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत ,पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 7 दिसंबर 2024 को पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने वादी मुकदमा पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने चाकू और लाठी-डंडों से पीड़ित पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोरखपुरः हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। मामला 23 मार्च 2024 का है जब मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने वादी मुकदमा पर जानलेवा हमला किया था। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं जिसके आधार पर थाना रामगढ़ताल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।