चौरीचौरा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को समृद्धि फाउंडेशन ट्रस्ट और तहसील के अधिवक्ताओं ने मिलकर तहसील परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में तहसीलदार निशा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस दौरान पर्यावरण बचाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी अविनाश मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.पी. यादव, अजीत निषाद, रन्धेश निषाद, रमेश यादव, सुभाष पासवान सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।