Back

"हर घर तिरंगा अभियान में ब्रह्मपुर की भव्य तिरंगा यात्रा"
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
ब्रह्मपुर (गोरखपुर)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत चौरी चौरा विधानसभा के ब्रह्मपुर मंडल में सोमवार को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। भीमराव अंबेडकर स्कूल से शुरू हुई यह यात्रा शहीद स्थल नई बाजार पुलिस चौकी तक देशभक्ति के रंग में सराबोर रही।
राज्य मंत्री बेचन राम और ब्लॉक प्रमुख सुमन यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद सैकड़ों बाइक सवार और पैदल चल रहे देशभक्तों का काफिला, तिरंगे लहराते हुए, जयघोष करता आगे बढ़ा। पूरे रास्ते पर डीजे की धुनों पर बजते देशभक्ति गीतों ने लोगों के दिलों में जोश भर दिया और पूरा ब्रह्मपुर तिरंगे के रंग में रंग गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री परशुराम गुप्ता (राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि), मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार मोर्या, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी, रमेश निषाद,
14
Report
स्पोर्ट्स मीट में हरिओम यादव ने किया शानदार प्रदर्शन, ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
Gahira, Uttar Pradesh:
गोरखपुर/सरदारनगर, प्रयागराज में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-5 स्पोर्ट्स मीट 2025-26 में गोरखपुर जनपद के हरिओम यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल, सरदारनगर के छात्र हरिओम यादव ने अंडर-19 बालक वर्ग के शॉटपुट (गोला फेंक) प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 25 जिलों के 163 स्कूलों के लगभग 1300 एथलीट्स (बालक व बालिका) ने भाग लिया था। हरिओम की इस उपलब्धि से उनके स्कूल सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. आर. के. मिश्रा ने हरिओम यादव को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि जिले के लिए भी गर्व की बात है। स्कूल चेयरमैन ई. अरविंद त्रिपाठी, निदेशक श्रीमती तुलिका त्रिपाठी व
15
Report
देह व्यापार के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस की छापेमारी में 16 गिरफ्तार
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:
कुशीनगर,कसया थाना क्षेत्र में देह व्यापार का गोरखधंधा चला रहे एक गिरोह का कुशीनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन में की गई छापेमारी में 10 महिलाओं और 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह होटल के कमरों में लड़कियों को ठहराकर देह व्यापार का नेटवर्क चला रहा था। छापेमारी के दौरान बरामद एक डायरी में कस्टमर के नाम, पते और लेन-देन की पूरी जानकारी दर्ज मिली है, जिससे अब पुलिस अन्य ग्राहकों और सहयोगियों को भी चिन्हित कर रही है।
गिरफ्तार महिलाएं नोएडा, लखनऊ और अन्य महानगरों की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल प्रबंधन और होटल संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एसपी कुशीनगर ने
14
Report
चौरी खास में कचरा डंपिंग पर ग्रामीणों ने की शिकायत
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:
निषाद चौराहा बना कचरा डंपिंग ज़ोन, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
चौरीचौरा (गोरखपुर)।
ग्राम चौरी खास स्थित निषाद चौराहा के पास गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर बने पुलिया के समीप नगर पंचायत चौरीचौरा द्वारा निरंतर कचरा डंप किए जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद टाउन एरिया से लाया गया कचरा जबरन इस स्थान पर फेंका जा रहा है, जिससे न केवल दुर्गंध फैल रही है, बल्कि बरसात के दिनों में पुलिया जाम हो जाने से खेतों में पानी भरने की आशंका भी गहरा गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि निषाद चौराहा के इर्द-गिर्द घनी आबादी है और लोगों को बदबू और गंदगी से लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा पुलिया का जाम होना खेतों में जलभराव का कारण बन सकता है, जिससे फसलें बर्बाद हो सकती हैं। यह
0
Report
Advertisement
Gorakhpur: चौरीचौरा में पर्यावरण दिवस पर तहसील परिसर में जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण का लिया संकल्प
Motiram Adda, Uttar Pradesh:
चौरीचौरा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुरुवार को समृद्धि फाउंडेशन ट्रस्ट और तहसील के अधिवक्ताओं ने मिलकर तहसील परिसर में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में तहसीलदार निशा श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस दौरान पर्यावरण बचाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी अविनाश मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.पी. यादव, अजीत निषाद, रन्धेश निषाद, रमेश यादव, सुभाष पासवान सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
0
Report