गोरखपुरः हॉस्पिटल है सील फिर भी आर रहा बिल, मालिक ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के राघोपट्टी गांव में रहने वाले डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनका कृष्णा हॉस्पिटल 10 जनवरी 2023 से सील है, लेकिन हाल ही में उन्हें बिजली विभाग ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये का बिल थमा दिया। 2020 में बिजली का कनेक्शन लिया था और 2021 में एक लाख तिहत्तर हजार तीन सौ सत्तर रुपये का बिल आया। बिजली विभाग के कैंप में कर्मचारियों ने 29,000 रुपये जमा करने पर जीरो बैलेंस का आश्वासन दिया था। मैंने वह राशि जमा कर दिया।
गोरखपुरः मनबढ़ों ने बोलेरो को किया आग के हवाले, बोलेरो मालिक ने पुलिस से की शिकायत
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैराबाद डुडी निवासी लालजी निषाद के घर से थोड़ी दूर नहर के उस पार मकान के बरामदे में खड़ी बोलेरो गाड़ी को कुछ मनबढ़ो ने रात के लगभग 10.30 बजे के आस-पास आग लगा दिया। बोलेरो पुरी तरह जल कर खाक हो गई। इस संबंध में गाड़ी मालिक लालजी निषाद ने गांव के ही अमन सोनकर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
Gorakhpur - हत्या के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना झंगहा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत ,पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 7 दिसंबर 2024 को पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने वादी मुकदमा पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने चाकू और लाठी-डंडों से पीड़ित पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गोरखपुरः हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ताल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। मामला 23 मार्च 2024 का है जब मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने वादी मुकदमा पर जानलेवा हमला किया था। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं जिसके आधार पर थाना रामगढ़ताल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।