Back
Samirkumar
Gorakhpur273202blurImage

Gorakhpur - आठ साल में आई ऐतिहासिक बदलाव की कहानी

SamirkumarSamirkumarApr 08, 2025 10:32:34
Ramnagar Karjaha, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष सफलतम पूरा होने पर मंगलवार को चौरी चौरा विधायक ई. सरवन के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक से बाइक रैली निकली. जो नई बाजार, माईधीया ,भोपा बाजार, फुटहवा ईनार होते हुए मोतीराम में समाप्त हुआ। विधायक ई.सरवन निषाद ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीब, शोषित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास का जो नारा है उसको साकार किया जा रहा है। प्रदेश के आठ वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं और गांव गरीब किसान नौजवान सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur - शहीद सूरज चौधरी के परिवार से मिले सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी

SamirkumarSamirkumarApr 01, 2025 10:02:28
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा के ग्राम फुलवरिया कुर्मी टोला निवासी शहीद सूरज चौधरी के घर पहुंचकर सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद के बड़े भाई, सेवानिवृत्त चंदन चौधरी से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष श्रवण यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रभान और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 20 मार्च को जम्मू-कश्मीर के लेह में सामान शिफ्टिंग के दौरान सेना का वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें सैनिक सूरज चौधरी शहीद हो गए थे। उनके बलिदान को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

Gorakhpur - तरकुलहा धाम में कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ माँ दुर्गा सप्तशती पाठ

SamirkumarSamirkumarMar 31, 2025 14:31:19
Araji Mataoni, Uttar Pradesh:

रामनवमी महा पर्व के प्रथम दिन मां तरकुलहा देवी मंदिर पर मां तरकुलहा देवी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कलश स्थापना तथा नव दिवसीय दुर्गा सप्तशती पाठ तथा फलहार एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के मुख्य गेट से गोरखपुर,देवरिया मार्ग तक निशुल्क यात्रा की व्यवस्था किया गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार माँ तरकुलही देवी धाम में चैत्र रामनवमी एवं शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माँ तरकुलही देवी धाम व्यापार मंडल एवं ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष कलश स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ दोपहर मल्हार भोग वितरण एवं स्वयं कल भजन संकीर्तन का कार्यक्रम चलता रहता

है।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - एनएचआई और पुलिस की मौजूदगी में चला "अतिक्रमण हटाओ अभियान "

SamirkumarSamirkumarMar 21, 2025 09:38:43
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

बाघागाड़ा क्षेत्र में फोरलेन की दोनों पटरियों और बाघागाड़ा पुल के नीचे अंडरपास में किए गए अवैध अतिक्रमण को गुरुवार को प्रशासन ने हटा दिया। लगातार लग रहे जाम और आवागमन बाधित होने की समस्या को देखते हुए एनएचआई 28 के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया, जो करीब दो घंटे तक चला। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद फोरलेन और अंडरपास दोनों मार्गों पर यातायात सुचारु हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिली। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एनएचआई और पुलिस बल के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - एनएचआई और पुलिस की मौजूदगी में चला "अतिक्रमण हटाओ अभियान "

SamirkumarSamirkumarMar 20, 2025 05:18:46
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर सहजनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत तेनुआ टोल प्लाजा के आसपास फोरलेन की दोनों पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुधवार को हटा दिया गया। टेनुआ टोल प्लाजा के आसपास अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी,जिससे यातायात बाधित होता था और पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एनएचआई 28 के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया, जो करीब दो घंटे तक चला। NHAI की टीम भी रही मौजूद अभियान के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश त्रिपाठी, शिव सिंह (इंचार्ज), अमित विश्वकर्मा, मशीनटिंनेंस मैनेजर आनंद मिश्रा और NHAI की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - जिलाधिकारी के आदेश पर NH-28 फोरलेन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी

SamirkumarSamirkumarMar 18, 2025 06:34:09
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

एम्स थाना क्षेत्र के माड़ापार फोरलेन (NH-28) पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी और मशीनों की मदद से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानें,कटरे और अन्य अवैध निर्माण तोड़े जा रहे हैं। गौरतलब है कि दो साल पहले भी NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट कराया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने फिर से अवैध कब्जा कर लिया था।

0
Report
Gorakhpur273211blurImage

Gorakhpur - एसपी सिटी ने मोबाइल वितरण करके दिया होली गिफ्ट

SamirkumarSamirkumarMar 12, 2025 11:04:52
Bhainsa Urph Bankata, Uttar Pradesh:

 गोरखपुर पुलिस ने 43 लाख के 260 गुम हुए मोबाइल बरामद कर पुलिस लाइन में उनके मालिकों को सौंपे, सितंबर 2023 से अब तक 1.72 करोड़ रुपये के 1032 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं, सबसे ज्यादा 52 मोबाइल शाहपुर क्षेत्र से मिले, जबकि पीपीगंज से सबसे कम 1 मोबाइल बरामद हुआ, मोबाइल रिकवरी में सीसीटीएनएस सेल की अहम भूमिका रही, गुम हुए मोबाइल की रिकवरी के लिए भारत सरकार के सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिससे बरामद होने पर पुलिस मोबाइल वापस कर सके।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

Gorakhpur- निःशुल्क जागरूकता शिविर का आयोजन

SamirkumarSamirkumarMar 03, 2025 15:36:13
Devi Pur, Uttar Pradesh:

 उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एस०सी०एस०पी० योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 03 मार्च 2025 को सरदारनगर, चौरीचौरा में किया गया। इसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि हरेन्द्र यादव (प्रतिनिधि,ब्लॉक प्रमुख) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ए०के० पाल (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी) ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान व पी०एम० सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी दी। बैंक प्रबंधक ने ऋण लेने में सावधानियों पर चर्चा की। सभी अतिथियों ने सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur- मां गंगा मैरेज हाल में भव्य पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न

SamirkumarSamirkumarMar 03, 2025 04:15:33
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चौरीचौरा द्वारा 2 मार्च को मां गंगा मैरेज हाल,अमडिहा रोड में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष योगेंद्र मौर्य ने की,जबकि मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी गुप्ता,चंद्रभान तिवारी,उमाशंकर शुक्ल,घनश्याम यादव,अवधेश दूबे,जेपी कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जेपी यादव व रामसिंह गौतम ने किया। अतिथियों व पत्रकारों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य से बहिष्कार, विधेयक वापसी की माँग

SamirkumarSamirkumarFeb 25, 2025 10:46:30
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य से बहिष्कार, विधेयक वापसी की माँग. बार एसोसिएशन चौरीचौरा ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 25 फरवरी 2025 को न्यायिक कार्य से बहिष्कार कर अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 की पूरी तरह वापसी की माँग की. बैठक की अध्यक्षता रामप्यारे यादव एडवोकेट ने की. जिसमें अधिवक्ताओं ने विधेयक को अधिवक्ता हितों के खिलाफ बताते हुए सरकार की आलोचना की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विधेयक वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur - रेलवे स्टेशन पर महाशिवरात्रि स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

SamirkumarSamirkumarFeb 24, 2025 13:44:17
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने महाकुंभ-2025 के तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी, आरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ पैदल गश्त की गई. भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और सुगम आवागमन के निर्देश दिए गए. स्टेशन मास्टर को प्लेटफार्म परिवर्तन न करने की हिदायत दी गई ताकि अव्यवस्था न हो. सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धालुओं से नम्र व्यवहार और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur: मेहदावल से अंजलि निषाद को ओबीसी पार्टी ने दिया टिकट

SamirkumarSamirkumarFeb 22, 2025 17:07:26
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद की पत्नी अंजलि निषाद को मेहदावल विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

उन्होंने कहा कि धर्मात्मा निषाद का सपना विधानसभा पहुंचकर जनता की सेवा करना था जिसे अब उनकी पत्नी पूरा करेंगी। साथ ही, निषाद की आत्महत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। पार्टी ने ओबीसी, एससी, एसटी समाज से अंजलि निषाद को समर्थन देने की अपील की है।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

Gorakhpur - ग्राम पंचायत की भूमि पैमाइश व सीमांकन की मांग

SamirkumarSamirkumarFeb 20, 2025 05:17:22
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh:

चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के डुमरी खास के ग्राम प्रधान अच्छेलाल साहू ने बुधवार को एसडीएम रोहित कुमार मौर्य को पत्र सौंपकर ग्राम सभा की भूमि की पैमाइश व सीमांकन की मांग की. उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 3,656 आबादी भूमि है, जबकि गाटा संख्या 3,658 बाजार विस्तार के नाम से दर्ज है. इन दोनों की पैमाइश कर सीमांकन किया जाना आवश्यक है, इस पर एसडीएम ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मौके पर ग्राम प्रधान अच्छेलाल साहू के साथ राम अवतार मौर्य, धनराज मौर्य, सुभाष यादव, तन्नू यादव,समेत कई लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

गोरखपुरः ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, विकास कार्यों पर की गई चर्चा

SamirkumarSamirkumarFeb 18, 2025 15:25:04
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh:

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें खंड विकास अधिकारी श्यामलाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम जायसवाल, सचिव,सहायक विकास अधिकारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। गरीबों को आवास का लाभ दिलाने के लिए सर्वे में सावधानी बरतने की मांग, जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर, कूड़ा आरआरसी केंद्र पर ही फेंकने की अपील, प्लास्टिक कचरा एकत्र करने की योजना, पशुओं के संरक्षण से कृषि सुधार की बात, 289 कार्यों को स्वीकृति और नाली सफाई के लिए मनरेगा का उपयोग करने की मांग की गई।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

गोरखपुरः कामायनी एक्सप्रेस और काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, GRP ने की गहन जांच

SamirkumarSamirkumarFeb 18, 2025 15:16:13
Jangl Ram Lakhan, Uttar Pradesh:

प्रयागराज नियंत्रण कक्ष से मंगलवार को सूचना मिली कि कामायनी एक्सप्रेस और काशी एक्सप्रेस में विस्फोटक रखा गया है। इस खबर के बाद रेलवे पुलिस सतर्क हो गई और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देश पर औड़िहार और बलिया रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को रोककर तलाशी ली गई। GRP, जिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की मदद से ट्रेनों की बोगियों, सीटों, टॉयलेट और लगेज डिब्बों की गहन जांच की गई।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

Gorakhpur: नदी में डूबे युवक की तलाश जारी, विधायक ने परिजनों को दिलाया भरोसा

SamirkumarSamirkumarFeb 15, 2025 10:13:50
Sardarnagar, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा विधानसभा के सधना निवासी युवक शुक्रवार को मछली पकड़ते समय नदी में डूब गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर विधायक NDRF टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द शव बरामद करने के निर्देश दिए। डूबने की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विधायक ने परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर झंगहा थानेदार जयंत भी मौजूद रहे।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur - झंगहा क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये

SamirkumarSamirkumarJan 20, 2025 04:31:36
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:

पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के बाजार टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में और ग्राम प्रधान राम बेलास यादव के सौजन्य से 1000 विकलांग, विधवा, वृद्ध और असहाय लोगों में कंबल वितरित किए गए । 

0
Report
Gorakhpur273203blurImage

Gorakhpur - नकली शराब गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की बड़ी कार्रवाई

SamirkumarSamirkumarJan 18, 2025 08:52:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

थाना झंगहा पुलिस ने नकली और जहरीली शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गिरोह का सरगना रामानन्द जायसवाल है, जो अपने साथियों  के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता था. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मु.अ.सं. 36/2025 पंजीकृत किया गया है, सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से संगठित अपराध पर अंकुश लगेगा।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

गोरखपुर-गैंगस्टर एक्ट के तहत चार पहिया वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

SamirkumarSamirkumarJan 17, 2025 18:12:50
Chauri Chaura, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संगठित अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरी चौरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त प्रिंस जायसवाल को चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। प्रिंस जायसवाल पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन के बैनामे से संबंधित आरोप हैं। इस मामले में थाना चौरी चौरा में अभियोग पंजीकृत था।
0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Gorakhpur: चौरी चौरा में भूमाफियाओं के आतंक से मलमलिया के किसान परेशान

SamirkumarSamirkumarJan 03, 2025 05:55:00
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:

तहसील दिवस में शिकायत के बावजूद भूमाफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्राम मलमलिया में भूमाफियाओं पर किसानों की गेहूं और सरसों की फसल को ट्रैक्टर से जोतने का आरोप है। करीब 40 साल पहले क्षेत्र के किसानों ने मजीठिया परिवार से जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर 214 एकड़ जमीन सीलिंग के तहत निकाली गई लेकिन बची हुई 53 एकड़ जमीन जो किसानों की थी, को कथित तौर पर मजीठिया परिवार ने फर्जी तरीके से भूमाफियाओं के नाम रजिस्ट्री करवा दिया। किसान परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

0
Report
Gorakhpur273202blurImage

Gorakhpur - फैक्ट्री और अवैध ईंट भट्टों के प्रदूषण की शिकायत, तहसीलदार को सौंपा पत्रक

SamirkumarSamirkumarDec 30, 2024 13:24:00
Devi Pur, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के स्थानीय निवासी दिनेश यादव ने तहसीलदार को पत्रक देकर अवगत कराया है, कि फुटहवा इनार के पास स्थित भूजा लाई की फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और राख राहगीरों और छात्रों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है।फैक्ट्री मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित हो रही है,इसके अलावा, ग्राम सभा अवधपुर में संचालित दो ईंट भट्टों के बारे में भी शिकायत की गई है।ये भट्टे सरकारी सीलिंग की भूमि पर अवैध रूप से संचालित हैं।इनसे निकलने वाला प्रदूषण आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।

0
Report
Gorakhpur273002blurImage

Gorakhpur - रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश

SamirkumarSamirkumarDec 27, 2024 11:28:23
Vahrampur, Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर,संदीप कुमार मीना (IPS) के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे,विनोद कुमार (PPS)के पर्वेक्षण में जीआरपी थाना गोरखपुर की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बालिग और एक विधि का उल्लंघन करने वाला नाबालिग शामिल है। इनके पास से चोरी के 44 मोबाइल, एक देशी तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, और एक रामपुरिया चाकू बरामद किए गए हैं। 

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

Chauri Chaura: भाजपा कार्यकर्ता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

SamirkumarSamirkumarDec 25, 2024 06:54:19
Chauri Chaura, Uttar Pradesh:

चौरीचौरा के वार्ड नं 10 रामनगर राघोपुर निवासी और भाजपा IT कार्यकर्ता संदीप विश्वकर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक वर्ष पहले रहस्यमय हालात में उनका भाई अरविंद लापता हो गया था जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है। अब दूसरे भाई को मिली धमकी से पूरा परिवार डर गया है। संदीप विश्वकर्मा ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 दिसंबर की शाम चार बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और जमीन संबंधी पैरवी न करने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

गोरखपुर:गैंगस्टर एक्ट के तहत 1.25 करोड़ की संपत्ति जब्त

SamirkumarSamirkumarDec 23, 2024 16:03:55
Mahdewa Jungle, Uttar Pradesh:
गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना झंगहा क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच अभियुक्तों की लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के तहत कार्रवाई की गई। जब्तीकरण की यह कार्रवाई तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा के निर्देशन में पुलिस बल और राजस्व टीम की मौजूदगी में की गई
0
Report
Gorakhpur273201blurImage

गोरखपुरः हॉस्पिटल है सील फिर भी आर रहा बिल, मालिक ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

SamirkumarSamirkumarDec 21, 2024 16:44:18
Chauri Chaura, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्लॉक के राघोपट्टी गांव में रहने वाले डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनका कृष्णा हॉस्पिटल 10 जनवरी 2023 से सील है, लेकिन हाल ही में उन्हें बिजली विभाग ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये का बिल थमा दिया। 2020 में बिजली का कनेक्शन लिया था और 2021 में एक लाख तिहत्तर हजार तीन सौ सत्तर रुपये का बिल आया। बिजली विभाग के कैंप में कर्मचारियों ने 29,000 रुपये जमा करने पर जीरो बैलेंस का आश्वासन दिया था। मैंने वह राशि जमा कर दिया।

0
Report
Gorakhpur273201blurImage

गोरखपुरः मनबढ़ों ने बोलेरो को किया आग के हवाले, बोलेरो मालिक ने पुलिस से की शिकायत

SamirkumarSamirkumarDec 15, 2024 11:31:31
Chauri Chaura, Uttar Pradesh:

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैराबाद डुडी निवासी लालजी निषाद के घर से थोड़ी दूर नहर के उस पार मकान के बरामदे में खड़ी बोलेरो गाड़ी को कुछ मनबढ़ो ने रात के लगभग 10.30 बजे के आस-पास आग लगा दिया। बोलेरो पुरी तरह जल कर खाक हो गई। इस संबंध में गाड़ी मालिक लालजी निषाद ने गांव के ही अमन सोनकर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

0
Report