Back
बस्ती: प्राइमरी स्कूलो में बढ़ रहा रील बनाने का चस्का, परशुरामपुर डांस के बाद अब कुदरहा के स्कूल में बनी रील वायरल, बीएसए ने बैठाई जांच!
Basti, Uttar Pradesh
कुदरहा ब्लॉक के बेड़ारी एहतमाली प्राइमरी स्कूल में कुछ युवकों द्वारा अश्लील और आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अनूप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, और जांच के बाद इस लापरवाही के लिए प्रधानाध्यापक पर गाज गिर सकती है। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
8
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
RSRavikant Sahu
FollowJul 17, 2025 12:31:55Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- नगर भवन में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान को लेकर जिला स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह के अलावा डीडीसी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। उपायुक्त ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा अगर पंचायत में महिलाएं सशक्त होंगी तो जिले में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। जिले के विकास में महिलाओं की भूमिका पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
आगामी सावन माह की शिव तेरस को ध्यान में रखते हुए एसपीआरओ डॉ. तेजवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने भारी पुलिस बल के साथ छोटी काशी अनूपशहर के गंगा घाटों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पीएसी बल और गोताखोरों से भी मुलाकात कर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि श्रावण माह में भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हेतु पूरी सतर्कता बरती जा रही है
4
Share
Report
Pachperwa, Uttar Pradesh:
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय नारी जागरण संगोष्ठी का मशाल यात्रा के साथ समापन हुआ। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता बहिनों ने भाग लिया। शिविर समापन के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय नारी जागरण शिविर आयोजित करने का संकल्प उभरा। जिला स्तरीय नारी जागरण श्रृंखला का प्रथम शिविर लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित किया जाएगा। इस पावन संकल्प की प्रेरणादायी मशाल देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी एवं श्रीमती शेफाली पांड्या के कर कमलों से लखीमपुर खीरी जिले के स्वयंसेवक भाइयों-बहनों को सौंपी गई। जिस नारी जागरण अभियान का श्रीगणेश परम वंदनीया माताजी के संकल्पों से हुआ उस अभियान में सक्रिय, अग्रणी हजारों नारियों हिस्सा लिया।
9
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
शुक्रवार और शनिवार को होगा ब्लॉक सादाबाद में दिव्यांग शिविर का आयोजन
सादाबाद। शुक्रवार और शनिवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन होगा रामकिशन एडीओ पंचायत और खंड विकाश अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शिविर में क्षेत्र के सभी दिव्यांग अधिक से अधिक पहुंचे। उन्हें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी ,श्रवण यंत्र, छड़ी,ब्लाइंड चश्मा आदि का वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम दो दिन चलेगा क्षेत्र के सभी दिव्यांग अधिक संख्या में पहुंचे और उनका परीक्षण कर उन्हें दिव्यांग सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।
8
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर क्षेत्र बिहारीपुरा श्मशान घाट रोड काली जी के मंदिर के पास की है सक्सेना ट्रेडर्स के सामने बिजली का खंबा पूरी तरह नीचे से गल चुका है जिससे कि बड़ा हादसा हो सकता है आपको बता दें कि बिजली विभाग की लापरवाही बढ़ती जा रही है इस लापरवाही को देखते हैं बरसात के मौसम चल रहा है इससे कोई बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है इस बिजली के गले हुए नीचे से खंबा कभी भी टूट कर किसी को हादसे से का शिकार बन सकता है।
12
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
जल शक्ति विभाग के द्वारा शहरी इलाकों में पानी के बिल को लेकर नया टैरिफ जारी किया गया है। जिसके तहत अब 20 किलो लीटर पानी खर्च करने पर उपभोक्ता को 540 रुपए का भुगतान करना होगा। ऐसे में पानी के नए टैरिफ को लेकर कुल्लू शहर में भी लोग परेशान है। वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पानी के मीटर की कोई रीडिंग नहीं ली गई और ऑफिस में बैठकर इन बिलों को जारी किया गया।
4
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। बिसावर कस्बा में आज विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया।सबसे अधिक शिकायत गलत रीडिंग,मीटर खराब होने की थी साथ ही बिजली ओवरलोड की समस्या सामने आई। बताया कि ट्रिपिंग बहुत होती है बारिश होती ही बिजली चली जाती है पिछले महीने आंधी आने से 8 से 10 दिन बिजली आपूर्ति बंद रही थी। पीने के पानी को भी तरस गए थे।कैंप में डेढ़ लाख रुपये और 60 से अधिक शिकायत प्राप्त हुई विधायक प्रदीप कुमारउर्फ गुड्डू चौधरी ,ईशान चौधरी और अधिशासी अभियंता अमित कुमार मौजूद रहे ।
6
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में पति और ससुर सहित कई लोगों पर मारपीट का महिला ने आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पर थाने से पीड़िता को भगाने का आरोप लगा है। महिला ने मामले की एसपी से शिकायत करने की बात कही है। दरअसल मामला दियूरिया थाना क्षेत्र के मुड़िया ताल्लुक पसगवां का है जहां की रहने बाली पीड़िता रजविंदर कौर ने अपने पति व ससुर पर उसे और उसके बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता का कहना है डॉयल 112 पुलिस बुलाने पर उसे मदद मिली घटना स्थल से बचाकर लाई। आरोप है थाने में तहरीर देने गई तो उसे पुलिस ने भाग दिया।
0
Share
Report
SSandeep
FollowJul 17, 2025 09:11:47Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में भीषण विद्युत कटौती को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का पुतला फूंका... आक्रोशीत समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिन हो या रात जिले में भीषण विद्युत कटौती चल रही है जिससे आम जनता परेशान है इसलिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का पुतला फूंका और सरकार को चेतावनी दी कि बिजली व्यवस्था को ठीक करें नहीं तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा
14
Share
Report
Kulgam, :
Fayaz Jamal Bhat // kulgam
9th Pencak Silat Championship 2025 Begins in District Kulgam
Over 200 athletes from across the district participate
MLA Kulgam Mohammad Yousuf Tarigami inaugurates the championship
The 9th District Pencak Silat Championship is being held once again in district Kulgam, attracting athletes from across the region. The championship is being organized at Ashiya Ali Academy, Kanipora Kulgam, and was inaugurated by MLA Kulgam, Mohammad Yousuf Tarigami,
6
Share
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मुहम्मदाबाद गोहना: अवैध असलहे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी पहले भी पिस्टल के साथ हो चुका है गिरफ्तार
10
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम,में आयोजित “अखिल भारतीय महिला प्राइज मनी हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 “ में सम्मिलित होकर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दद्दा ध्यानचंद की पावन भूमि पर ऐसे आयोजनों से न केवल खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि उनकी गौरवशाली विरासत को सहेजने का भी कार्य होता है। इस अवसर पर झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा,जनप्रतिनिधि गण, मंडल आयुक्त झाँसी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।
1
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
निरसा के इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत खुदिया स्थित सेंट्रल पुल साइडिंग के मुख्य द्वार के समक्ष मजदूरों ने BCKU के बैनर तले वेतन-पीएफ सहित अन्य मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और परिचालन ठप कर दिया जानकारी देते हुए मजदूरों ने बताया कि बीते 2 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है साथ ही जब से वह कार्य कर रहे हैं तब से पीएफ भी समय समय पर नहीं मिलता है जब वेतन के विषय में एजेंट से पूछा गया तो एजेंट का कहना था कि मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है जब ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार का कहना था कि अब मेरा कांटेक्ट कंपनी से खत्म हो चुका है इसीलिए मैं वेतन नहीं दे सकता इसीलिए जब तक हमारे वेतन एवं पीएफ के भुगतान का फैसला नहीं हो जाता है तब तक हम लोग यूं ही बैठे रहेंगे।
0
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में ज्योति बैक्वेट हाल में आज से आरंभ हो रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकालकर इंदिरा चौक स्थित श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल एवं दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। यहां आध्यात्मिक विद्यालय हनुमत धाम नरबर नरौरा जिला बुलंदशहर से आए कथा वाचक आचार्य धर्मेंद्र महाराज अपने श्री मुख से कथा का प्रवचन करेंगे। मुख्य यजमान दीपक शर्मा ने बताया कि कथा दोपहर तीन बजे से आरंभ होकर शाम सात बजे तक चलेगी।
6
Share
Report