Back
मुहम्मदाबाद गोहना: असलहा समेत दो गिरफ्तार
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh
मुहम्मदाबाद गोहना: अवैध असलहे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी पहले भी पिस्टल के साथ हो चुका है गिरफ्तार
14
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Nirsa, Jharkhand:
निरसा के पाण्ड्रा मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निरसा पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के पति अमर शहीद सुशांतो सेनगुप्ता का 69 वां जन्म उत्सव समारोह उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया,,तत्पश्चात निरसा पाण्ड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण तथा मरीजो के बीच फल वितरण किया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चिरकुंडा डब्लू बाउरी , गौतम सेनगुप्ता ,अनिल यादव ,मनोज सिंह , संजय महतो , आकाश सेनगुप्ता,अरविंद सिन्हा , सीमंतो मंडल , सुरजीत चंद्र एवं सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
1
Share
Report
Kondagaon, Chhattisgarh:
कोण्डागांव की लेखा नेताम ने नोएडा में 16-20 जुलाई तक आयोजित 54वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में -52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 41वीं वाहिनी आईटीबीपी से प्रशिक्षित लेखा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का गौरव बढ़ाया। बंधापारा निवासी लेखा की इस उपलब्धि में प्रशिक्षक उदय सिंह यादव और नारायण सोरेन का योगदान अहम रहा। डीआईजी संजीव रोलबा और सेनानी नरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आईटीबीपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में युवाओं को खेल और अनुशासन की दिशा में
1
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बंद होने से अधिकतर बच्चे शिक्षा छोड़ दे रहे हैं -तारकेश्वर शाही। कई नवयुवक जो शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं पिछले कई वर्षों से बीटीसी बेड और टेट परीक्षा पास करके उनके रोजगार का अवसर भी अब सरकार समाप्त कर रही है। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी और भ्रष्टाचार बढ़ेगा और धीरे-धीरे अपराध भी बढ़ने लगेगा। सरकार को इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए तारकेश्वर शाही
1
Share
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 19, 2025 13:03:33Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर क्षेत्र के ग्राम देहगुड से छोटा महादेव भोपाली के लिए ताप्ती का जल लेकर कावड यात्रा निकाली है। ग्राम की सुख समृद्धि के लिए कावड यात्रा निकाली हैं ।
2
Share
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 19, 2025 13:00:24Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर नगर के सर्प मित्र गुणवंत बर्डे ने शनिवार को नगर क्षेत्र में कोबरा साप का सुरक्षित रेस्क्यू किया है।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद:झरिया के इंदिरा चौक के समीप सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे शुक्रवार देर रात एक बार फिर भू-धंसान हुई और सड़क के किनारे खड़ी एक पुरानी 407 गाड़ी अचानक तेज आवाज के साथ जमीन के अंदर समा गई. भू-धंसान की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया. साथ ही जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.मौके पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
5
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
बुंदेलखंड सेवा मंडल झांसी द्वारा LVM झाँसी परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण मंडल के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहे झांसी नगर परिषद सांसद अनुराग शर्मा एवं आयुर्वेद सभी सदस्य गण उपस्थित रहे अत्यंत हर्ष का विषय है कि बुंदेलखंड सेवा मंडल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर सकारात्मक पहल कर रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
9
Share
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
नेशनल हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में ड्रोन से भी कावड़ रूट की निगरानी कराई जा रही है। कई अन्य मार्ग पर भी ड्रोन सक्रिय हैं। डीएम एवं एसपी के निरीक्षण के दौरान मंडी धनोरा की सीओ अंजलि कटारिया एवं गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान भी मौजूद रहे।
8
Share
Report
Bongam, :
"Statehood is our right, not a favour!" Sakeena Itoo
NC leader demands immediate restoration of full statehood for Jammu & Kashmir, calling it a matter of dignity and democracy.
Should J&K be given its full statehood back?
1
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर सरवरी में जिला कुल्लू सहकार सभा समिति के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सहकारी सभाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। अधिवेशन में उपस्थित सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी जिला कुल्लू सहकार संघ की नई टीम के बारे में चर्चा हुई है और किस तरह से सहकारी सभाओं को मजबूत किया जा सके। इसके बारे में भी आगामी समय में कार्य किए जाएंगे।
1
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेल मंडल प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मंडल द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंडल के खैरार-भीमसेन खंड के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अकोना से रागौल के मध्य नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत 13.64 किलोमीटर खंड का वैधानिक निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विपिन कुमार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना ने मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ अकोना स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन मास्टर कक्ष तथा सिग्नल एंड टेलीकॉम रुम का निरीक्षण किया गया।
1
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
Up News- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पोनी रोड नीलम स्वीट हाउस के पास
स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़। छात्रा बनी झांसी की रानी बरसाए युवक पर थप्पड़ युवक की बीच रोड पर पीटा। युवक बैटरी रिक्शा पर पानी सप्लाई करता है। लड़की का आरोप है की रास्ते में छेड़ता है और गली भी देता है। युवक ब्रह्म नगर स्तिथ साईमंदिर के साई फिल्टर वाटर प्लांट में नौकरी करता है। छात्रा ने युवक पर बरसाए थप्पड़ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
1
Share
Report
विग्रहपुर प्राथमिक विद्यालय के बंद चापाकल की मरम्मत नहीं होने से परेशानी, दूर से रसोईयां ला रही पानी
Madhuban, Uttar Pradesh:
फतेहपुर मंडाव अंतर्गत ग्राम सभा दुबारी के विग्रहपुर प्राथमिक विद्यालय के बंद चापाकल की मरम्मत नहीं कराए जाने से परेशानी हो रही है। मध्याह्न भोजन पकाने व बर्तन धोने के लिए दुर से पानी लाना पड़ता है । रसोईया कई बार प्रधानाध्यापिका से शिकायत की लेकिन अभी तक चापाकल की मरम्मत नहीं हो सकी है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चे दूसरी जगह से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय में पीने के लिए आरो भी लगाया गया है वह भी खराब पड़ा हुआ है
शिक्षक अपने घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं। जबकि मध्याह्न भोज
3
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार सुबह 10 बजे तहसील दिवस लगाया गया, जिसमें एडीएम सत्यप्रिय सिंह व एसडीएम राजेश अग्रवाल ने लोगों की जनसमस्याए सुनी। समाधान दिवस में 78 शिकायते आई जिसमें से अधिकारियों ने 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। वहीं 3 मामलों में तुरंत मौके पर गठित पुलिस व राजस्व की टीम भेजी गई। आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और उनकी शिकायतें संबंधित अफसरों को सौंप कर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकतर शिकायतें जमीन संबंधी रही। समाधान दि
1
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा के बड़ा पुरवा में शुक्रवार कि देर रात एक विवाहिता ने अपने कमरे में पंखे के हुक में रस्सी का फंदा बना कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार सतीश चौहान पुत्र गुड्डू चौहान दो माह पूर्व बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र के सहावलपुर निवासी रीता पुत्री राधेश्याम चौहान से प्रेम विवाह किया था। दोनो हंसी खुशी जिंदगी गुजार रहे थे। शुक्रवार कि देर शाम परिवार के साथ भोजन करने के उपरांत रीता अपने कमरे में चली गई। देर रात गये जब उसके कमरे में गया तो अंदर का नज़ारा द
6
Share
Report