Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277303

ब्लॉक प्रमुख के प्रयास से 200 मीटर लम्बे शहीद पथ का हुआ निर्माण

Sept 01, 2025 13:43:20
Sikandarpur, Uttar Pradesh
सेना के जवान को 24 साल बाद मिला सम्मान क्षेत्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण सम्मान समारोह में, सेना के शहीद जवान गुलाब चंद प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम सभा सिसोटार के जमलापुर में अभयनारायण तिवारी के दरवाजे से बसन्त श्रीवास्तव के दरवाजे तक (इंटरलॉकिंग सड़क) एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया।अपने दिए गए बयान में ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी ने कहा कि उनका परिवार शुरू से ही शहीदों का सम्मान करता आया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है, लेकिन फिर भी उन्होंने शहीद पथ का निर्माण करवाया। अगर वे दोबारा ब्लॉक प्रमुख बनते हैं तो शहीद के नाम पर एक गेट का भी निर्माण करवाएंगे।इस दौरान, आयोजक सुमन्त तिवारी ने अतिथियों को फूलमाला व अंगवस्त्रम से सम्मानित कि
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 05, 2025 17:59:31
Sikaria, Bihar:
सासाराम – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित राजनीतिक एकजुटता रैली में प्रदेश की वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। यह रैली समाजवादी नेता जगदेव प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई थी। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “यह सरकार अब खटारा हो चुकी है और अपनी उम्र पूरी कर चुकी है। नीतीश जी पर अब उम्र हावी हो गई है। वह अब बिहार को संभालने लायक नहीं रह गए हैं।” तेजस्वी ने दावा किया कि भाजपा भी नीतीश कुमार को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। वह पूरी तरह दलदल में फंस चुके हैं, और भाजपा उनसे चुन-चुन कर।
3
comment0
Report
Sept 05, 2025 17:48:18
Chak Tawarif, Bilanda, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में दिनांक 04.09.2025 की रात्रि 11.30 बजे पूर्वी बाईपास बहद क्षेत्र थरियांव से 02 अभियुक्तों 1.मोहम्मद हसन पुत्र अली हसन निवासी निविया खेड़ा थाना सजेती जनपद कानपुर नगर उम्र 40 वर्ष व 2.जावेद अख्तर उर्फ चिकना पुत्र रहीस उर्फ नत्थू निवासी निविया खेड़ा थाना सजेती जनपद कानपुर नगर, उम्र 45 वर्ष को चोरी की मोटर साइकिल व मु0अ0सं0 260/2025
4
comment0
Report
Sept 05, 2025 17:47:08
Etawah, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर/इटावा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जसवंतनगर चौराहे पर उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मंत्री ने एबीवीपी पदाधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणी कर छात्र संगठन का अपमान किया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए ऐसी टिप्पणी ओछी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने मांग की कि मंत्री राजभर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा सरकार उन्हें तत्काल पद से बर्खास्त करे। इस
6
comment0
Report
Sept 05, 2025 17:44:31
Deoria, Uttar Pradesh:
गौरीबाजार क्षेत्र स्थित ककवल स्थित श्री भगवान दत्त महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रबंधक सविता सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने नाटक, नृत्य व भाषण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रमाशंकर यादव की पुस्तक गोविंद बल्लभ पंत भारतीय राजनीति के महानायक का विमोचन किया गया। संचालन नीतू व काजल पांडेय ने किया। मौके पर महेन्द्र नाथ सिंह, डॉ. पूनम राय उपस्थित रहे।
2
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:57:07
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन झाँसी मंडल के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी लिया। निरीक्षण की शुरुआत कंट्रोल रूम से हुई, जहाँ उन्होंने समयपालनता सुनिश्चित करने तथा संरक्षित ढंग से ट्रेन संचालन करने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाजनक यात्रा भारतीय रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री कुमार ने मानसून को आवश्यक सावधानियों को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने रेल मदद पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि इससे हम अपने ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएँ प्रदान कर पाएंगे।
15
comment0
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Sept 05, 2025 14:56:55
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव में पुलिया पर रेलिंग न होने से भैंस गिर गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते रेलिंग लगाई जाती तो यह घटना टल सकती थी।
14
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:56:37
Nuh, Haryana:
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना की पंजाबी कॉलोनी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी शॉप में दो बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट करने की कोशिश की। जैसे ही आरोपियों ने कट्टा निकाला वैसे ही दुकानदार सचेत हो गया और आरोपियों से भीड़ गया। उसी दौरान आरोपियों ने दुकानदार के सिर पर कट्टे के बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान घायल दुकानदार ने एक युवक को पकड़ लिया तथा युवक भागने में कामयाब हो गया। लोगों ने पहुंचाया अस्पताल आरोपी युवक दुकानदार की पकड़ से छूट नहीं सका और देखते-देखते वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद भीड़ ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने
14
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:56:19
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी शहर कोतवाली क्षेत्र में निकला ईद मिलादुन्नबी 2025 जुलूस अमन और भाईचारे का पैग़ाम लेकर सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं पूरे शहर का एक जगह मिनर्वा पर जुलूस इकट्ठा हुआ । इस जुलूस म पुलिस प्रशासन का बहुत सहयोग रहा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और पुष्प बरसा भी की गई।
15
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:55:49
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी।पुनपुन नदी घाट पर निर्माणाधीन केबल सस्पेंशन ब्रिज(लक्ष्मण झूला) का सीएम नीतीश कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया।5 सितम्बर 2025 में पितृपक्ष मेले के शुभारंभ से एक दिन पूर्व यह लोगों के बीच में है।सस्पेंशन ब्रिज 82.99 करोड़ की लागत से बना है। यह 320 मीटर लंबा और 11.50 मीटर चौड़ा है। इसके ऊपर दोपहिया और हल्के फोर व्हीलर्स वाहन चलेंगे।सस्पेंशन ब्रिज के शुभारंभ होने पर मौके पर मौजूद स्थानीय मधुसूदन सिंह,मनीष कुमार,ओम सिंह,सुनील ठाकुर, सुरेश पासवान, मंटू कुमार,अनिल कुमार ने सीएम को धन्यवाद किया।
14
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:55:35
Vijaypur, :
सांबा से सुंब जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन के बाद सड़क के बीचों बीच मालवा होने से लोगो को गाड़ियां के वजाहें पैदल चलना मुश्किलात आ रही है लोगो ने सड़क से मलवा हटाने की मांग की है
15
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:07:58
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार नगर थाना अंतर्गत गोईरी निवासी कुसुम लता कई बार उच्च अधिकारियों के यहां शिकायत करने के बाद भी न्याय के लिए भटक रही दिनांक 4-9-2025 को उप जिलाधिकारी बस्ती के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की और न्याय न मिलने पर धरने की बात कही उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी भूमि हीन कुसुमलता को लेखपाल और प्रधान के पट्टा नहीं दिया जा रहा बल्कि प्रताड़ित किया जा रहा है
14
comment0
Report
Sept 05, 2025 14:06:50
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी बुंदेलखंड दृष्टिहीन एवं दिव्यांग कल्याण संस्थान का प्रतिनिधिमंडल अपनी कुछ समस्याओं को लेकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचा। जहाँ समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप से प्रतिनिधिमंडल की कई विषयों पर व्यापक रूप से चर्चा हुई प्रतिनिधिमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुंदेलखंड में दृष्टिहीन एवं दिव्यांग लोगों के लिए धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में हम लोग अगरबत्तियां बनाकर जीवन यापन का प्रयास कर रहे हैं परंतु 15 वर्षों से दिव्यांगों के रहने की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिस हेतु दिव्यांग कल्याण संस्थान ने कई जगह प्रयास किया लेकिन अभी तक कहीं सफलता हाथ नहीं लगी। डॉ० संदीप ने दिव्यांग कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द आवास हेतु समुचित सहायता का आश्वासन दिया ।
15
comment0
Report
Sept 05, 2025 13:41:18
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जश्न ए आमद ए रसूल ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए मोहम्मदी पुलिया नंबर 9 बड़ी शान और शौकत के साथ परचम निकल गया और जुलूस में सभी मोहम्मदी के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते हुए जुलूस को आगे बढ़ाया गया झांसी शहर के हाफिज उलामाओ और जुलूस से मोहम्मदी में बड़ी संख्या में सभी लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा हर जगा पुलिस मौजूद रही।
15
comment0
Report
Sept 05, 2025 13:37:26
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के बिलसंडा में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जगह जगह फूलों की वारिस कर लोगों का इस्तकबाल किया गया। आपको बतादे आज हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश पर मस्जिदों,घरों और गलियों को रंग बिरंगी लाइटों व फ्लावर से सजाया गया। इस मौके पर जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया कई जगहों पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर ठंडा पानी,शर्बत,मिठाईया,फ्रूट बांटी। सुरक्षा की दृष्टि से एसओ सिद्धांत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
15
comment0
Report
Sept 05, 2025 13:35:50
Mumbai, Maharashtra:
Pandit Dhirendra shastriji meets Delhi C. M. Rekha Guptaji, famous sanatan preacher Dhirendra shastriji's in a meeting
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top