Back

भारतीय सेना का निःशुल्क चिकित्सा शिविर: बरोटा गांव में स्वास्थ्य का नया युग!
Samba, :
सांबा जिला क सीमावर्ती रामगढ़ सीमावर्ती गांव बरोटा में भारतीय सेना ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।
14
Report
सांबा में लगातार हो रही बारिश के कर जन जीवन अस्तव्यस्त व्यापार पर भी पड़ रहा असर
Samba, :
सांबा में लगातार हो रही बारिश के बाद जन जीवन अस्तव्यस्त है लगातार बारिश होने से व्यापार पर भी पड़ रहा असर आम जनता परेशान
8
Report
BSF ने VDG को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देकर सुरक्षा को किया मजबूत!
Jammu, :
सांबा में BSF ने गांव के VDG को हथियार चलने का परीक्षण दिया ।
सांबा जिला के रामगढ़ सैक्टर के तनवर पोस्ट 13 BN BSF द्वारा रामगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थानीय लोगों को विलेज डिफेंस गार्ड (VDG) के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि सीमा सुरक्षा में उनका योगदान बढ़ाया जा सके।आपको बता दे कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तनाव की स्थिति थी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुंह तोड़ जवाब दिया था ।भले ही ऑपरेशन सिंदूर स्थगिद किया है मगर ये ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ । भारतीय सेना आपे आप को मजबूत करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के इन VDG को अत्याधुनिक हथियार चलाने, आत्मरक्षा करने, और अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा कौशल सिखाए जा रहे हैं ताकि वे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा नेटवर्क का अभिन्न अंग
0
Report
sambha-रामगढ़ में कबीर साहिब जी के 627वें प्रकाश उत्सव पर रामगढ़ में कबीर हुए भक्तों ने निकली शोभा यात्रा
Vijaypur, :
रामगढ़ में कबीर साहिब जी के 627वें प्रकाश उत्सव पर भक्तों ने भगवान कबीर का गुणगान करते हुए निकाली शोभा यात्रा।
0
Report
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में भाजपा सांबा जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Rajpur, Samba, :
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा सांबा के जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कश्मीरा सिंह पिछले 40 वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे थे। उनके इस फैसले से पार्टी में हलचल मच गई है।
0
Report