जम्मू-कश्मीर में भाजपा सांबा जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा सांबा के जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कश्मीरा सिंह पिछले 40 वर्षों से भाजपा के लिए काम कर रहे थे। उनके इस फैसले से पार्टी में हलचल मच गई है।
सांबा के सुंब ब्लॉक में बच्चे जान जोखिम में डालकर जाते हैं स्कूल
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पहाड़ी ब्लॉक सुंब में विकास की कमी स्पष्ट दिखाई दे रही है। यहां के बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जिससे शिक्षा प्राप्त करना एक चुनौती बन गया है।
रामगढ़ में ट्रक हादसा: चालक घायल, सहचालक की गई जान
सांबा जिले के रामगढ़ में एक ट्रक हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लग गया। इस हादसे में चालक घायल हो गया, जबकि सहचालक की मौत हो गई। ट्रक में आग भी लग गई।
सांबा भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विजयपुर में निकाली गई तिरंगा रैली
सांबा भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विजयपुर में तिरंगा रैली निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा भी उपस्थित रहे।
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है लेकिन देर रात की भारी बारिश का असर सुम्ब ब्लॉक में देखने को मिला। कई इलाकों में जलभराव हो गया है और नदियां तथा नाले उफान पर बह रहे हैं। इस स्थिति से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रामगढ़ में भाजपा का अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन आयोजित
भाजपा ने रामगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद उपस्थित रहे।
अगले सप्ताह से एम्स विजयपुर जम्मू में ओपीडी सेवा शुरु
एम्स विजयपुर जम्मू में अगले सप्ताह से ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। एम्स के निदेशक शक्ति गुप्ता ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
सांबा में कुएं से मिल 50 जिंदा करतूस
सांबा के बेंगलार्ड गांव में कुएं की सफाई के दौरान एक विशेष घटना सामने आई है, जिसमें 50 से अधिक जिंदा करतूस पाए गए हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिसबल व सेना के जवानों ने इन करतूसों को अपने कब्जे में ले लिया है।
सावन के पहले सोमवार पर सांबा में शिवालयों में भक्तों की भीड़
सावन माह के पहले सोमवार को सांबा जिला के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु शिव मंदिरों में माथा टेककर सुख और शांति की कामना की।
सांबा जिला के विजयपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष के आवास पर अज्ञात लोगो ने किया फायर
सांबा जिला के विजयपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष के आवास पर अज्ञात लोगो ने किया फायर।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
Mega Plantation Drive at District Court Samba
Mega Plantation Drive at District Court Samba in order to impart the awareness amongst the common masses as well to contribute for the better environment on the earth, Megha Plantation drive was organised by District Legal Services Authority Samba at District Court Complex, Samba.
सांबा के किसानों ने बिजली कटौती को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
सांबा रामगढ़ क्षेत्र के किसानो और लोगो ने बिजली की कटौती को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सांबा में कांग्रेस एसटी सैल के उप प्रधान ने दिया इस्तीफा
सांबा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि एसटी सैल के उप प्रधान ने पार्टी में गुटबाजी से प्रशान होकर इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उनके इस्तीफे से पार्टी में हलचल मच गई है।
सांबा में एक ही रात में 6 दुकानों के ताले तोड़ लाखों रूपए चोरी कर फरार हुए चोर
सांबा जिला के लिंक रोड पर एक ही रात में चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़ लाखों रूपए की चोरी कर फरार हो गया। जहां सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामगढ़ में कारगिल शहीद गुरदीप सिंह सोनी का 25वा शहीदी दिवस मनाया गया
सांबा जिला के रामगढ़ में कारगिल शहीद गुरदीप सिंह सोनी का 25वा शहीदी दिवस मनाया गया।
सांबा में प्रमुख सचिव ने लगाया जनता दरबार
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सांबा पुलिस ने सुलझाए 4 चोरी के मामले
सांबा पुलिस ने चार चोरी के मामलों का खुलासा किया। सूचना के अनुसार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 12.50 लाख रुपये और सोने के जेवरात बरामद किए गए। वहीं एसएसपी सांबा ने पत्रकार वार्ता में इस सफलता की जानकारी दी।
सांबा के वार्ड 13 में जल निकासी की समस्या पर हुआ प्रदर्शन
स्थानीय निवासियों ने वार्ड नंबर 13 में पानी की उचित निकासी न होने और नाले के अधूरे निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही लोगों ने नाले का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की।
सांबा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ आयोजन
सांबा के गांव करालिया में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। आपको बता दें कि इस शिविर में 200 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई गई है।