Back
Jaloos-e-Aza Budgam 6th Muhurram
Patwav,
Thousands of Hussaini mourners participated in Jaloos-e-Aza at Budgam Kashmir to pay tribute to Martyrs Of Karbala and the procession was taken out under the banner of Anjuman-e-Sharia Shian Jammu Kashmir
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी श्री गहोई वैश्य पंचायत वैश्य समाज की भारतवर्ष में सबसे प्रतिष्ठित पंचायत है। गहोई वैश्य समाज विभिन्न व्यवसायों में लिप्त है एवं व्यापार के माध्यम से देश को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है लंबे समय से यह समाज देश हित में कार्य करता आया है। व्यापारी वर्ग ने विपत्ति के समय लोगों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं चाहे वह कोरोना काल हो या किसी व्यक्ति विशेष पर कोई समस्या आन पड़ी हो, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी व्यापारी वर्ग आर्थिक सहयोग करता आया है। इसी कारण श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंचों को सर्व समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। संघर्ष सेवा समिति जनपद और आसपास के क्षेत्रों में धरातल स्तर पर समाजसेवा का कार्य कर रही है। समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी जो श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच भी हैं
0
Share
Report
रिपोर्टर रामबाबश्रीवास सिराथू तहसील के सुजातपुर बम्हरौली गांव में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम जोर पर
Andhawa, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के सुजातपुर बम्हरौली गांव में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम जोर पकड़ा रहा है। हालांकि इसके निर्माण के लिए तय की गई मियाद पूरी हो चुकी है। अब रेलवे ने भी अपने इस काम में तेजी दिखाई है जिसके अंतर्गत रेलवे क्रासिंग के ऊपर बनने वाले साइड लोहे की वाल आदि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बस इस क्रेन से उठाकर रखने की जरूरत की है। इस ओवरब्रिज के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी मोहर्रम की 7 तारीख पर हजारों की तादात में लोगों ने आलम मुबारक में हिस्सा लिया इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के हकीक़दतमनो कुरैश नगर इमाम बाड़े से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम जुलूस ए परचम आलम मुबारक निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे ये जुलूस परंपरागत तरीके से जमीयतुल कुरैश द्वारा निकाला गया जुलूस-ए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम कुरैश नगर इमाम बाड़े से जुलूस हजारों लोगों के हुजूम के साथ कपूर टेकरी काली माई एबट मार्केट सदर बाजार कैट होता हुआ बटटा चौराहा से थाना होता हुआ वापसी इमामबाड़े में सलातो सलाम के साथ जरूर संपन्न हुआ जुलूस ए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम आलम मुबारक में जगह-जगह लोगों ने छबील लगाकर लंगर तकसीम किया शरबत बिस्कुट चाय वेज बिरियानी खीर आदि चीज वितरण की गई l
0
Share
Report
Ratanpur Jhingha, Uttar Pradesh:
जिगनिहवा में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मृतका पूनम के पिता तीरथ निवासी इमलिया, थाना त्रिलोकपुर सिद्दार्थनगर की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता तीरथ का आरोप है कि उसके बेटी पूनम का विवाह करीब पांच वर्ष पहले ग्राम पंचायत जिगनिहवा में वंश राज पुत चांद कुमार के साथ हुआ था। दो बेटे एक चार वर्ष और एक आठ माह का है। परिवार के लोग अक्सर बेटी को प्रताड़ित करते रहते थें। उनकी बेटी की मौत संदिग्ध है। उन्होंने परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक बलजीत कुमार राव ने बताया कि मृतका ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था ऐसी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर गई तो शव बरामद में रखा था
0
Share
Report
Seoni Malwa, Madhya Pradesh:
सिवनी मालवा तहसील के ग्राम पंचायत सामरधा के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांगडीघड़ाई की शासकीय प्राथमिक शाला में प्रवेश उत्सव के बाद से ही ताला लटका हुआ है। स्कूल बंद होने से गांव के नन्हें बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया लगभग 15 दिनों से स्कूल का ताला नहीं खुला है स्कूल में पदस्थ शिक्षक की अनुपस्थिति के चलते यह स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि प्रदेशभर में बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया था।
0
Share
Report
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:
प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली *विजय कुमार*पिंक बूथ प्रभारी म0 उ0 नि0 सरोज माला * परामर्शदाता श्री सुशांत पांडेय के नेतृत्व में *श्री उपेंद्र धर दुबे टीम पिंक बूथ के साथ कुछ दिनों से अलग रह रहे पति-पत्नी की आपसी मतभेद को मिटाकर टूट रहे परिवार को एक जुट कराया गया।
आवेदिका 1. मनीषा पुत्री संतराम ग्राम रूधौली नये गांव थाना रूधौली जनपद बस्ती पिंक बूथ सर्किल रूधौली जनपद बस्ती पर आवेदिका ने आरोप लगाते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके पति से काफी दिन से उनकी अनबन चल रही हैं जिस पर पति-पत्नी एवं उनके परिवार वालों को पिंक बूथ परिवार परामर्श केंद्र सर्किल रुधौली पर बुलाया गया था काफी समझाया बुझाया गया जिसके उपरांत दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
0
Share
Report
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:
मृतका के शव की शिनाख्त हो गई है किसी अपराध का होना नहीं पाया गया संदीप निवासी लोहरौली अव्वल को प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा
लोहरौली अव्वल नहर में एक अज्ञात महिला का शव दिख रहा है सूचना पर फील्ड यूनिट एवं महिला आरक्षी के साथ मौके पर पहुंच कर स्वयं एवं गोताखोर संदीप की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया स्थानीय लोगों से शव को पहचान करने का प्रयास किया गया किंतु पहचान नहीं हो पाया महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास है शव की पहचान स्थानी लोगों एवं सोशल मीडिया तथा आसपास के थानों से संपर्क कर करने का प्रयास किया जा रहा है
नहर जनपद गोंडा सिद्धार्थ नगर होते हुए थाना सोनहा रुदौली क्षेत्र एवं संत कबीर नगर को जाती है
शव
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में बिलसंडा के राजकीय बीज भंडार पर बीजेपी विधायक विवेक कुमार वर्मा ने पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया। गोदाम प्रभारी जसवंत सिंह सहित कई लोगों विधायक को गुलगस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। विधायक ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया साथ ही किसानों को तिली,ज्वार बाजरा,के बीज की मिनी किटें निःशुल्क वितरण की। इस मौके पर गोदाम प्रभारी जसवंत सिंह,पूर्व प्रभारी निर्भान सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र से आए पुरुष और महिला किसानों ने भाग लिया।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के निरसा बिरला ढाल स्थित शराब दुकान का धनबाद से आई टीम ने ऑडिट किया आपको बता दें कि बीते दिनों झारखंड सरकार द्वारा आदेश दिया गया था कि राज्य की सभी शराब दुकान अगले आदेश तक बंद रहेंगे इसी आलोक में गुरुवार को धनबाद से आई टीम के द्वारा निरसा के बिरला ढाल स्थित शराब दुकान का ऑडिट किया गया जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड सरकार एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर राज्य के सभी शराब दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है जिन शराब दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है उस दूकान में रखें हुए माल का मिलान करके उसकी रिपोर्ट सरकार एवं वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी और जब तक उनका आदेश नहीं आता है तब तक वह दुकान बंद रहेंगे।
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई ने आज शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था और सरकारी विद्यालयों के बंद किए जाने के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित और प्रदेश उपाध्यक्ष (OBC विभाग) शिवा पाल के नेतृत्व में किया गया। गांधी भवन से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकली पदयात्रा ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी व जूनियर स्तर के 5000 से अधिक विद्यालयों को मर्ज (विलय) करने की प्रक्रिया थी, जिसे कांग्रेस ने गरीबों के शिक्षा के अधिकार पर हमला करार दिया।जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने कहा भाजपा सरकार गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर करना चाहती है।
0
Share
Report