Back
Satya Prakash Barnwal
Basti272151blurImage

बस्तीः ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 15, 2025 17:43:33
Rudhauli, Uttar Pradesh:

दबंग के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस रुधौली में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अभिनंदन के समक्ष शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि दबंग चकरोड, चकनाली, बंजर सहित अन्य सरकारी जगह पर कब्जा कर रखा है. शिकायत करने के बाद भी खाली नहीं हुआ।

0
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने संत गाडगे महाराज की धूमधाम से जयंती मनाने का किया ऐलान

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 15, 2025 14:56:25
Rudhauli, Uttar Pradesh:

ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे महाराज की 150 वीं जयंती समारोह 23 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सुरेंद्र चौधरी कनौजिया सभापति एमएलसी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि मा. राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार और माननीय योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है।

0
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः डिजिटल अरेस्ट के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 15, 2025 14:41:52
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में लोगों को जानकारी दी। लोगों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया और डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे, ये सब बताया गया। जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों का खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना आदि।

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः डीएम और एसपी ने रूधौली तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 15, 2025 14:30:12
Rudhauli, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आज तहसील दिवस के अवसर पर तहसील रूधौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को निष्पक्ष और निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

0
Report
Basti272151blurImage

Basti - आईआईटी मेंस में 98.6% अंक लाकर प्रैक्सिस विद्यापीठ विद्यालय का जयशंकर पाण्डेय किया नाम रोशन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 12, 2025 13:25:27
Rudhauli, Uttar Pradesh:

सफलता यदि संसाधन के अभाव में, संघर्ष करते हुए मिली हो तो उसे चखने का मजा दोगुना हो जाता है. साथ ही साथ एक स्वयं में विश्वाश जागृत करती है. एक किसान को अपने लहलहाते हुए खेतों को देखकर जो अभिन्न अद्वितीय अनुभूति होती है, ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक को अपने विद्यार्थी के सफलता पर खुशी होती है. ऐसी ही खुशी मिली जब विद्यापीठ के छात्र रहे जय शंकर पाण्डेय ने कल घोषित हुए IIT jee 2025 के पारीक्षा में 98.6 percentaile और फिजिक्स में 99% बिना किसी कोचिंग आदि बाहरी सहायता से सिर्फ विद्यापीठ के गुरुओं और स्वाध्याय से जिले का सर्वश्रेष अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सभी बड़े बुजुर्गों ने रोड शो में इस बालक को खूब आशीर्वाद और दुआएं दी ।

0
Report
Basti272151blurImage

Basti - रविदास जयंती पर श्रद्धालुओं ने की पूजा आराधना

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 12, 2025 04:34:51
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:

रुधौली विकासखंड के ग्राम पंचायत देउरा में देर शाम को मुख्य आयोजक प्रभुराम मास्टर ने रविदास जयंती के उपलक्ष में प्रोग्राम आयोजित कर उनके संदेशों को लोगों को बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उमाकांत चौधरी उर्फ बब्बू देश के महान संतों में समाज संत रविदास जी की आरती पढ़कर उनके संदेशों को प्रेषित किया। 

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः बीआरसी एकेडमी रूधौली में छात्रों ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 11, 2025 15:30:05
Rudhouli Kalan, Uttar Pradesh:

विद्यालय के डायरेक्टर सुनील शुक्ला ने विज्ञान प्रदर्शनी के उद्देश्य और उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा देना है। रुचि के उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने में छात्रों को संलग्न करना। छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का अन्वेषण करना और उन्हें कई विधियों से सोचने के लिए प्रेरित करना। अपनी समस्याओं के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना। व्यावहारिक अधिगम का अवसर प्राप्त करना। संचार कौशल विकसित करने में मदद करना। छात्रों के प्रस्तुति कौशल को बढ़ाना। छात्र की सोचने की शक्ति को बढ़ाएं। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना।

1
Report
Basti272151blurImage

Siddharthnagar: थाना रूधौली में डिजिटल वॉरियर कार्यशाला आयोजित

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 11, 2025 04:11:57
Rudhauli, Uttar Pradesh:

थाना रूधौली में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में डिजिटल वॉरियर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें उपनिरीक्षक एजाज अहमद, अजय कुमार भारती, जय प्रकाश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह और स्थानीय लोग जैसे अक्षय कुमार, जीत बहादुर, शीला देवी, राम लौट आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में लोगों को डिजिटल वॉरियर बनने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि डिजिटल वॉरियर्स का काम अफवाहों को रोकना, फेक न्यूज का खंडन करना और सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे जानकारी शेयर न करने के बारे में जागरूकता फैलाना होगा। साथ ही, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करने का भी आह्वान किया गया। इस पहल को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है।

1
Report
Basti272151blurImage

Siddharthnagar: संत रविदास जयंती, मेले का होगा आयोजन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 11, 2025 02:00:37
Rudhauli, Uttar Pradesh:

ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि 12 फरवरी को संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया जाएगा। यह आयोजन मुडाडीहा उर्फ भोपालपुर, सरैया, भादी, हनुमानगंज, भूसूडी उर्फ रायनगर सहित पूरे जनपद में मनाया जाएगा। प्रवीण चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया। उनकी प्रसिद्ध बाणी "जन्म से कोई ऊंच-नीच नहीं होता, व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है" आज भी समाज को प्रेरणा देती है।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - थाना समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक रुधौली ने सुनी समस्याएं

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 08, 2025 11:44:00
Rudhauli, Uttar Pradesh:

रुधौली थाना परिसर में महीने के दूसरे शनिवार को तहसीलदार रवि यादव व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता की देखरेख में फरियादियों की समस्या सुनी गई । 

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत पर रुधौली में झूमें भाजपाई

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 08, 2025 11:37:28
Rudhauli, Uttar Pradesh:

विधानसभा रूधौली अंतर्गत नगर पंचायत रुधौली के सभासद और मंडल अध्यक्ष रुधौली सुजीत सोनी के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत का जश्न मनाया। सुजीत सोनी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के जीत के उपलक्ष्य में जमकर आतिशबाजी भी की गई। दिल्ली में 27 साल बाद सुशासन की जीत हुई है।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने रूधौली थाना का किया औचक निरीक्षण

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 08, 2025 11:19:24
Rudhauli, Uttar Pradesh:

अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई तथा थाना का निरीक्षण किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह द्वारा आज दिनांक 08.02.2025 को थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को निष्पक्ष ढंग से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया. तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना रुधौली विजय कुमार दुबे का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख, मेस, मालखाना, CCTNS कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख रखाव के निर्देश दिए गए। 

1
Report
Basti272151blurImage

Basti: महिला की स्वाभाविक मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है पुलिस प्रशासन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 06, 2025 10:02:49
Rudhauli, Uttar Pradesh:

पुलिस ने DM महोदय के आदेश पर एक युवती की कब्र से लाश निकाल ली है जिससे गांव में मातम और दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष थी और वह मोहम्‍मद इस्लाम के साथ रहती थी। सूत्रों के अनुसार, मृतका गर्भवती थी और नाबालिग युवती के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। मोहम्‍मद इस्लाम पहले से ही पास्को एक्ट में जेल की सजा काट चुका है। अब सवाल उठता है कि क्या मोहम्‍मद इस्लाम ने बदला लिया या मामला कुछ और है। 31 जनवरी को युवती की लाश को बिना सूचना के दफन कर दिया गया था। अब यह देखना है कि मृतका को न्याय मिल पाता है या उसकी कहानी कब्र में दब जाएगी।

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः महाकुंभ में हुई भगदड़ की टिप्पणी पर युवक ने जताया एतराज, दबंगों ने की पिटाई

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 04, 2025 11:24:23
Rudhauli, Uttar Pradesh:

रूधौली थाना क्षेत्र के भुसुडा हनुमानगंज बाजार में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित नीतीश जयसवाल बाजार में किसी काम से गया था और वहां पर कुछ लोगों द्वारा महाकुंभ में भगदड़ को लेकर टिप्पणी की जा रही थी जिस पर युवक ने एतराज जताया। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी और मारपीट को लेकर थाने में तहरीर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस तहरीर बदलने का दबाव बना रही है। 

1
Report
Basti272151blurImage

Basti- महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज में गणतंत्र दिवस की अवसर पर हुआ सांस्कृतिक प्रोग्राम

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 28, 2025 09:20:08
Rudhauli, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत रुधौली के गांधीनगर वार्ड में स्थित महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता गन्ना इकाई समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह पिंकू ने सुबह 10:15 बजे ध्वजारोहण किया।इस मौके पर पूरा विद्यालय प्रांगण भारत माता के जयकारों से व अमर जवान शहीदों को जय घोष से गूंज गया। आज ही के दिन 75 वर्ष पूर्व देश की आजादी के बाद अमन चैन रखने के लिए बनाए गए संविधान को लागू किया गया था। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को प्रभावित कर देश के वीर शहीदों को याद किया। विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद आए हुए अतिथियों के स्वागत का किया
1
Report
Siddharthnagar272148blurImage

बस्तीः मतदाता दिवस के अवसर नायब तहसीलदार ने बच्चों को बताया वोट का महत्व

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 25, 2025 18:08:53
Burhi Gosiari, Uttar Pradesh:

प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें रूधौली तहसील पदाधिकारी गण, नायब तहसीलदार, राजस्व अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार नीरज सिंह ने वोट देने के महत्त्व को बच्चों को बताया।

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः महेश प्रताप इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल समापन समारोह में पहुंचे महेश शुक्ल

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 25, 2025 15:25:48
Rudhauli, Uttar Pradesh:

रूधौली कस्बे के महेश प्रताप इंटर कॉलेज के वार्षिक खेल समारोह समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री और प्रदेश गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। विद्यालय स्तर से जो बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं, वही देश और प्रदेश में अपना झण्डा गाड़ते हैं। हम चाहते हैं कि इस विद्यालय के बच्चे भी प्रदेश और देश में अपना नाम कमायें और विद्यालय का नाम रोशन करें। 

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः मानसिक रूप से बीमार युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 22, 2025 11:36:45
Rudhauli, Uttar Pradesh:

रूधौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुरुवार में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक के बारे में जानकारी ली। परिवार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज डॉक्टर प्रकाश मोहन बेरी के यहां से चल रहा था। युवक की पहचान संतोष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर में पिता और पुत्र ही रहते थे। अन्य तीन भाई रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर रहते थे।

2
Report
Basti272181blurImage

बस्ती-थाना रूधौली पुलिस ने सात वारंटी को किया गिरफ्तार

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 20, 2025 15:14:08
Bhanpur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन सिंह के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में  07 नफर वारंटी राजकुमार,मुकेश कुमार,गांधीनगर मदरसा रोड रूधौली, राम केवल ग्राम टिकरी, दुर्गा प्रसाद, रामचन्दर ग्राम मुड़ियार बड़डीहा,आदिल ग्राम भूसड़ी रायनगर,हेमंत महुआर को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया।

1
Report
Basti272161blurImage

BASTI-वाल्टरगंज पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 20, 2025 14:59:41
Sarnagi, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त शिव शक्ति प्रताप सिंह ग्राम बेलहरा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

1
Report
Basti272002blurImage

बस्ती-थाना रूधौली की पुलिस टीम ने 4 को किया गिरफ्तार

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 19, 2025 06:33:41
Sariya, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार के नेतृत्व में रूधौली पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत संज्ञेय अपराध घटित होने कि प्रबल संभावना को देखते हुए अन्तर्गत धारा- 170,126,135 BNSS के तहत 04 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली और एक्सयूवी कार में हुई जबरदस्त टक्कर, दो घायल

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 17, 2025 11:10:22
Rudhauli, Uttar Pradesh:

रुधौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीतेहरा चौराहे पर देर रात गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली और एक्सयूवी कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस 108 और रूधौली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अलग-अलग करवा कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - इंटर कॉलेज में प्रभारी निरीक्षक ने साइबर अपराध रोकने के लिए किया जागरूक

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 15, 2025 10:02:53
Thothia Khurd, Uttar Pradesh:

बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमाहिया गांव में स्थित जय माता रानी इंद्रावती देवी इंटर कॉलेज में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे ने सीनियर बच्चों को महिला अपराध, साइबर अपराध, सहित अन्य अपराधों के बारे में स्थित जानकारी देते हुए लोगों को इससे बचने के उपाय बताएं। ज्यादातर अपराध आधी-अधूरी जानकारी होने व डर की वजह से अनजाने में कर जाते है।

2
Report
Basti272151blurImage

Rudhouli: मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती, दुकानदारों को हिदायत

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 13, 2025 14:11:40
Rudhauli, Uttar Pradesh:

मकर संक्रांति के मौके पर रुधौली क्षेत्र में पतंग और डोरियों की बिक्री जोरों पर है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी हाल में चाइनीज मांझा और डोरियां बाजार में न बेची जाएं। यदि कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। कस्बा रुधौली और देहात क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ सख्त निर्देश भी दिए गए। हाल ही में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

1
Report
Basti272151blurImage

Rudhauli: SP के निर्देश पर 11 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 13, 2025 12:29:11
Rudhauli, Uttar Pradesh:

SP अभिनंदन के निर्देश पर रुधौली पुलिस ने अभियान चलाकर 11 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने पुलिस टीम के साथ यह कार्रवाई की।  

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में चुन्नीलाल, राम केवल, संत कुमार, कमलेश कुमार सोनी, रफी मोहम्मद उर्फ छागुर, नदीम, अनवर अली, मनीराम, सुभाष, झिनगुद उर्फ झीनमुन और गौरी शंकर शामिल हैं। गिरफ्तारी अभियान में एसआई शशि शेखर सिंह, रामभवन प्रजापति, जय प्रकाश मिश्रा, सभाजीत मिश्रा के साथ हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दुबे, रणजीत सिंह, अवधेश यादव, वृषकेतु सिंह और अनिल यादव ने अहम भूमिका निभाई।

3
Report
Basti272151blurImage

रुधौली में छात्रों ने नुक्कड़ सभा के जरिए HMPV वायरस पर जागरूकता फैलाई

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJan 13, 2025 12:25:55
Rudhauli, Uttar Pradesh:

प्रैक्सिस विद्यापीठ, रुधौली के गुरुकुल परंपरा के छात्रों ने एचएमपीवी वायरस को लेकर अनूठी पहल की। इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को वायरस के खतरे और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने बताया कि खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह HMPV वायरस का संकेत हो सकता है। उन्होंने भारत सरकार से इस वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी करने की अपील की। 

3
Report