Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satya Prakash Barnwal
Basti272151

कावड़ियों ने शिव मंदिरों पर किया जलाभिषेक

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJul 23, 2025 09:42:38
Rudhauli, Uttar Pradesh:
सावन माह की शिवरात्रि पर नगर पंचायत रुधौली के बाबा भिटेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु अयोध्या स्थित मां सरजू नदी से जल लेकर बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं। 23 जुलाई को मनाई जा रही सावन की शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन की पूजा से अखंड सौभाग्य और वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता 12 मंदिर के पुजारी पवन गिरी के अनुसार, जलाभिषेक के लिए दो शुभमुहूर्त हैं। पहला लाभ मुहूर्त सुबह 5:37 से 7:20 बजे तक और शाम 5:35 से 7:17 बजे तक है।अमृत मुहूर्त सुबह 7:20 से 9:02 बजे तक है।
14
comment0
Report
Basti272151

आरओ प्लांट खराब

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJul 23, 2025 09:14:15
Rudhauli, Uttar Pradesh:
रुधौली, बस्ती। तहसील परिसर में लगा शीतल जल का प्लांट काफी समय से खराब पड़ा है। जिससे लोगों को गर्मी के इस तपन भरे मौसम में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी जरूरत की खातिर तहसील आते है लेकिन पानी की समस्या होने के कारण हर कोई परेशान रहता है। शीतल जल का पलांट लगने से तहसील कर्मी से लेकर अधिवक्ता गण और आगन्तुक भी इसी जल को पीते थे। लेकिन ख़राब होने के कारण सभी लोग शीतल जल से वंचित है। यहां बतादें कि पूर्व सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने अपने सांसद निधि से लाखों रुपयों की लागत से शुद्ध एवं शीतल पेयजल की स्थापना तहसील प्रांगण में करवाया था। कुछ दिन ठीक ठाक चला लेकिन धीरे धीरे प्लांट में कमियां आती गयी लेकिन उस पर ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण काफी दिनों से शीतल पेयजल की मशीन खराब
14
comment0
Report
Basti272151

दो बिछड़े परिवार को मिलाने में मददगार साबित हुई रूधौली पुलिस व परामर्शदाता सुशांत पाण्डेय

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJul 03, 2025 13:12:49
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:
प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली *विजय कुमार*पिंक बूथ प्रभारी म0 उ0 नि0 सरोज माला * परामर्शदाता श्री सुशांत पांडेय के नेतृत्व में *श्री उपेंद्र धर दुबे टीम पिंक बूथ के साथ कुछ दिनों से अलग रह रहे पति-पत्नी की आपसी मतभेद को मिटाकर टूट रहे परिवार को एक जुट कराया गया। आवेदिका 1. मनीषा पुत्री संतराम ग्राम रूधौली नये गांव थाना रूधौली जनपद बस्ती पिंक बूथ सर्किल रूधौली जनपद बस्ती पर आवेदिका ने आरोप लगाते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके पति से काफी दिन से उनकी अनबन चल रही हैं जिस पर पति-पत्नी एवं उनके परिवार वालों को पिंक बूथ परिवार परामर्श केंद्र सर्किल रुधौली पर बुलाया गया था काफी समझाया बुझाया गया जिसके उपरांत दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
0
comment0
Report
Basti272151

नहर में मिली अज्ञात लाश का हुआ शिनाख्त

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJul 03, 2025 13:11:02
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:
मृतका के शव की शिनाख्त हो गई है किसी अपराध का होना नहीं पाया गया संदीप निवासी लोहरौली अव्वल को प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा लोहरौली अव्वल नहर में एक अज्ञात महिला का शव दिख रहा है सूचना पर फील्ड यूनिट एवं महिला आरक्षी के साथ मौके पर पहुंच कर स्वयं एवं गोताखोर संदीप की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया स्थानीय लोगों से शव को पहचान करने का प्रयास किया गया किंतु पहचान नहीं हो पाया महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास है शव की पहचान स्थानी लोगों एवं सोशल मीडिया तथा आसपास के थानों से संपर्क कर करने का प्रयास किया जा रहा है नहर जनपद गोंडा सिद्धार्थ नगर होते हुए थाना सोनहा रुदौली क्षेत्र एवं संत कबीर नगर को जाती है शव
0
comment0
Report
Advertisement
Basti272151

प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली द्वारा थाना स्थानीय पर आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत ताजियादारो के साथ ताजिया कर्बला ले जाने वाले मार्ग का किया गया निरीक्ष

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalJul 02, 2025 16:03:41
Rudhauli, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार दुबे द्वारा थाना रूधौली पर आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत ताजियादार के साथ ताजिया को कर्बला ले जाने वाले मार्ग का निरीक्षण दिया गया मार्ग में बिजली के तार, पानी लगने के स्थान आदि का निरीक्षण किया गया।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top