Back
Satya Prakash Barnwalधूमधाम से मनाया गया समाजसेवी मनोज चौधरी के सुपुत्र आर्यन चौधरी का जन्मदिन,गरीबों को कराया भोजन
Rudhauli, Uttar Pradesh:
बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरपतिया गांव निवासी समाजसेवी एवं व्यापारी मनोज कुमार चौधरी के सुपुत्र आर्यन चौधरी का जन्मदिन देर शाम गांव में धूमधाम से मनाया गया।
गांव के भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और जन्मदिन की खुशियां साझा कीं। उपस्थित लोगों ने आर्यन को आशीर्वाद देते हुए उसकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मिठाई व भोजन का प्रसाद भी वितरित किया गया।
समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी अक्सर गरीबों व निराश्रित लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं। कभी वृद्ध आश्रम में फल, वस्त्र व मिठाई वितरण करते हैं तो कभी जरूरतमंदों को आर्थिक मदद पहुंचाते हैं। विदेशों में व्यापार करने वाले चौधरी ने कई बार अंतिम संस्कार व ब्रह्मभोज में सहयोग किया
14
Report
कावड़ियों ने शिव मंदिरों पर किया जलाभिषेक
Rudhauli, Uttar Pradesh:
सावन माह की शिवरात्रि पर नगर पंचायत रुधौली के बाबा भिटेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु अयोध्या स्थित मां सरजू नदी से जल लेकर बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं।
23 जुलाई को मनाई जा रही सावन की शिवरात्रि को भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है। इस दिन की पूजा से अखंड सौभाग्य और वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता
12
मंदिर के पुजारी पवन गिरी के अनुसार, जलाभिषेक के लिए दो शुभमुहूर्त हैं। पहला लाभ मुहूर्त सुबह 5:37 से 7:20 बजे तक और शाम 5:35 से 7:17 बजे तक है।अमृत मुहूर्त सुबह 7:20 से 9:02 बजे तक है।
14
Report
आरओ प्लांट खराब
Rudhauli, Uttar Pradesh:
रुधौली, बस्ती। तहसील परिसर में लगा शीतल जल का प्लांट काफी समय से खराब पड़ा है। जिससे लोगों को गर्मी के इस तपन भरे मौसम में पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी जरूरत की खातिर तहसील आते है लेकिन पानी की समस्या होने के कारण हर कोई परेशान रहता है। शीतल जल का पलांट लगने से तहसील कर्मी से लेकर अधिवक्ता गण और आगन्तुक भी इसी जल को पीते थे। लेकिन ख़राब होने के कारण सभी लोग शीतल जल से वंचित है।
यहां बतादें कि पूर्व सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने अपने सांसद निधि से लाखों रुपयों की लागत से शुद्ध एवं शीतल पेयजल की स्थापना तहसील प्रांगण में करवाया था। कुछ दिन ठीक ठाक चला लेकिन धीरे धीरे
प्लांट में कमियां आती गयी लेकिन उस पर ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण काफी दिनों से शीतल पेयजल की मशीन खराब
14
Report
दो बिछड़े परिवार को मिलाने में मददगार साबित हुई रूधौली पुलिस व परामर्शदाता सुशांत पाण्डेय
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:
प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली *विजय कुमार*पिंक बूथ प्रभारी म0 उ0 नि0 सरोज माला * परामर्शदाता श्री सुशांत पांडेय के नेतृत्व में *श्री उपेंद्र धर दुबे टीम पिंक बूथ के साथ कुछ दिनों से अलग रह रहे पति-पत्नी की आपसी मतभेद को मिटाकर टूट रहे परिवार को एक जुट कराया गया।
आवेदिका 1. मनीषा पुत्री संतराम ग्राम रूधौली नये गांव थाना रूधौली जनपद बस्ती पिंक बूथ सर्किल रूधौली जनपद बस्ती पर आवेदिका ने आरोप लगाते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके पति से काफी दिन से उनकी अनबन चल रही हैं जिस पर पति-पत्नी एवं उनके परिवार वालों को पिंक बूथ परिवार परामर्श केंद्र सर्किल रुधौली पर बुलाया गया था काफी समझाया बुझाया गया जिसके उपरांत दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
0
Report
Advertisement
नहर में मिली अज्ञात लाश का हुआ शिनाख्त
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:
मृतका के शव की शिनाख्त हो गई है किसी अपराध का होना नहीं पाया गया संदीप निवासी लोहरौली अव्वल को प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा
लोहरौली अव्वल नहर में एक अज्ञात महिला का शव दिख रहा है सूचना पर फील्ड यूनिट एवं महिला आरक्षी के साथ मौके पर पहुंच कर स्वयं एवं गोताखोर संदीप की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया स्थानीय लोगों से शव को पहचान करने का प्रयास किया गया किंतु पहचान नहीं हो पाया महिला की उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास है शव की पहचान स्थानी लोगों एवं सोशल मीडिया तथा आसपास के थानों से संपर्क कर करने का प्रयास किया जा रहा है
नहर जनपद गोंडा सिद्धार्थ नगर होते हुए थाना सोनहा रुदौली क्षेत्र एवं संत कबीर नगर को जाती है
शव
0
Report