BASTI-डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का हुआ आयोजन, साइबर क्राइम अवेयरनेस की दी गई जानकारी
रूधौली बस्ती प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ श्री राम सहाय मेमोरियल अकादमी ग्राम थरौली थाना रूधौली जनपद बस्ती में कॉलेज के प्रबन्धक के साथ समस्त छात्र छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे इसकी जानकारी दी गई। इनके काम के बारे में भी बताया गया…जैसे अफवाहों को रोकना अफवाहों का खंडन करना सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना।
Basti - संदिग्ध परिस्थितियों में बंद पड़े विद्यालय में युवक के जलकर मरने की मिली सूचना
वाल्टर गंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के बंद विद्यालय श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद पड़े विद्यालय के कमरे में सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने एक जलती हुई लाश देखी। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई ,मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ किया तो वहां पर पहले पहचानने से इनकार कर दिया था। लाश का केवल बीच का भाग ही बचा हुआ था. बाद में एक महिला ने बताया कि लाश के पास एक चप्पल पड़ा हुआ है , जो की उसके पति का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।