Back
Satya Prakash Barnwal
Basti272151blurImage

Basti - बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 14, 2025 12:41:41
Rudhauli, Uttar Pradesh:

बस्ती जनपद के रूधौली क्षेत्र में भी उनकी जन्म और जयंती को अंबेडकर व बौद्ध अनुयायियों ने बेहद धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई।शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में उनकी स्मृति में कार्यक्रम रखे गए हैं और प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। ।इस अवसर पर नरखोरिया,हनुमानगंज,रौना सुरवार,भरौली, अरदा,भितेहरा,भादी,आदि जगहों पर भव्य बाइक रैली निकाली गई। जिसमें क्षेत्र भर के अंबेडकर व बौद्ध अनुयायियों ने शिरकत की। रैली में तथागत गौतम बुद्ध एवं संविधान शिल्पकार डाक्टर बाबा साहब अंबेडकर की जीवंत झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।अंबेडकर युवा वाहिनी के संरक्षक अक्षय कुमार ने शानदार के लिए रैली के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0
Report
Basti272151blurImage

Basti- 17 अपराधियों की गिरफ्तारी, पुलिस का बड़ा अभियान!

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 13, 2025 06:24:18
Rudhauli, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती अभिनंदन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के निकट पर्यवेक्षण में,प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 17 अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। स्थानीय लोगों की माने तो महुआ बीनने को लेकर दो पक्षों में मारपीट जबकि कुछ जगहों पर मारपीट की आशंका को लेकर भी हुई थी। जिसमें अजय कुमार आदित्य,विद्यासागर, रीता यादव,सुंदरी ग्राम मुगरहा,वही दूसरी तरफ रविंद्र पाण्डेय,शशि,राजेंद्र,संदीप,प्रियंका,मालती,सनी चौबे,अमरनाथ,रामभूषण,सुभाष, आदि को भेजा गया

0
Report
Basti272151blurImage

Basti - पुलिस की मीटिंग में जुलूस और DJ नियमों पर हुआ बड़ा फैसला

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 11, 2025 15:29:04
Rudhauli, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार द्वारा थाना रुधौली क्षेत्र के आयोजकों एवं DJ मालिकों के साथ थाना रूधौली पर पीस कमेटी की मीटिंग की गई. मीटिंग में जुलूस,प्रभात फेरी,मेला लगने के संबंध में सभी आयोजकों से वार्ता किया गया. जुलूस निकालने का रूट, डीजे की संख्या एवं आवाज मानक के अनुसार बजाने हेतु बताया गया. अंबेडकर सुरक्षा समित के सदस्यों व आयोजक,DJ मालिक ने शपथ लिया कि वह निर्धारित रूट व समय पर ही जुलूस निकालेंगे ,DJ का संख्या मानक के अनुसार साउंड,उच्च अधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश को पूर्णतया पालन करेंगे. यातायात को सुचारु रुप से चालू रखने हेतु पुलिस का सहयोग मांगा है। 

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - रुधौली में समाजसेवी ने दिए 4 कैमरे और प्रोजेक्टर

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 11, 2025 06:09:44
Rudhauli, Uttar Pradesh:
बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ग्राम पिपरपातिया थाना रूधौली जनपद बस्ती के सहयोग से उनके प्रतिनिधि गिरिजाशंकर गौड़ द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे को चार कैमरा,एक प्रोजेक्टर,हार्ड डिस्क सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाया। प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे ने बताया कि डीजीपी महोदय के आदेश क्रम में रुधौली थाना के बाहर नाकाबंदी योजना के तहत बैरिकेडिंग, नाकाबंदी हेतु ड्रम, बालू भरे टीले आदि को बनवाकर गौ तस्कर, व अन्य अपराधियों को रोकने हेतु कार्य कराया जा रहा है। समाज से मनोज कुमार चौधरी के प्रतिनिधि गिरजा शंकर गौड़ ने बताया कि नगर पंचायत रुधौली सहित अन्य जगहों पर कैमरा,सोलरलाइट, प्रोजेक्टर थाना परिसर का सुंदरीकरण,जरूरतमंदों की आर्थिक व शारीरिक मदद किया जा रहा है।
1
Report
Basti272151blurImage

Basti - रुधौली में बच्चों ने साइबर जागरूकता टेस्ट में दिखाई प्रतिभा

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 08, 2025 06:43:18
Rudhauli, Uttar Pradesh:

प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे ने क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को बुलाकर कराया टेस्ट, प्रैक्सिस विद्यापीठ,जवाहर नवोदय विद्यालय, बीआरसी एकेडमी,सहित अन्य बच्चों ने किया प्रतिभाग. बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर बच्चों से कराया जा रहा है साइबर जागरूकता टेस्ट. लोगों को पहले किया गया था जागरूक. पुलिस और आम जनता में आपसी समन्वय बनाने के लिए लगातार विजय कुमार दुबे द्वारा किया जा रहा है प्रयास. साइबर जागरूकता अभियान को लेकर लगभग 100 बच्चों ने लिया प्रतिभाग. काॅपी पेपर बांटकर लिया जा रहा है टेस्ट. रूधौली थाना परिसर सभागार सहित अन्य जगहों पर लगे पोस्टर बैनर से आईजी बस्ती भी थे प्रभावित।

0
Report
Basti272151blurImage

Basti - महिलाओं के लिए सशक्तिकरण: मिशन शक्ति फेज-5 का आयोजन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 06, 2025 15:02:36
Rudhauli, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश की आदेश के क्रम में दिनांक 06.04.2025 को क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार थाना रूधौली के उपस्थिति में  आचल गोंड महिला किरण सरोज द्वारा सरघाट मंदिर, दुर्गा माता मंदिर , समय माता मंदिर पचारी कला, कढ़ई चैत रामनवमी की अंतिम दिवस पर आयोजित मेले में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज- 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न प्रकार के पंपलेट विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे - 1090, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड आदि जानकारी दी गई।

0
Report
Basti272151blurImage

Basti - भीषण अग्निकांड में जल गई किसानों की 200 बीघा गेहूँ की फसल

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalApr 04, 2025 11:02:56
Rudhauli, Uttar Pradesh:

भीषण अग्निकांड में जल गई किसानों की 200 बीघा गेहूँ की फसल. सूत्रों की माने तो भूषा बनाने वाली मशीन की चिंगारी से आग लगी है.पछुवा पवन के चलते आग ने जमकर तांडव मचाया है. इस नुकसान से किसानों के चेहरे पर मायूसी च गई है. किसानों की सूचना पर रूधौली पुलिस व फायर बिग्रेड कीटीम पहुँच गई. प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय दुबे,अपनी पुलिस फोर्स के साथ गेहूँ की फसल मे लगी आग बुझाने में जुट गए. मौके पर फायर ब्रिगेड की मात्र एक गाड़ी ही मौजूद रही. पूरा मामला रूधौली थाना क्षेत्र के तिगोडिया,घनघटा, अंदेवरा गाँव के किसानों से जुड़ा है। 

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - निराश्रितों के सहारा बने समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी, बांटा ठंडा व फल

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 23, 2025 15:41:52
Rudhauli, Uttar Pradesh:

भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी,पत्नी चांदनी व जिलापंचायत सदस्य राजेंद्र ने बांटा फल. गरीबों को वस्त्र व मीठा मिलने पर खिले चेहरे,जताया आभार और आशीर्वाद भी दिया। बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं ने वस्त्र पाने के बाद दिया आशीर्वाद,बोले बेटा बहु छोड़े तो मसीहा बने मनोज चौधरी, एक माह के भीतर वस्त्र,फल, मीठा,राशन मिलने पर हुए प्रसन्न,गले लगाकर बुजुर्ग हुए भावुक, बुजुर्ग पुरुषों को टीशर्ट शर्ट पैंट,और महिला को साड़ी सेट देकर जाना खान पान रहने का हाल, भविष्य में भीषण गर्मी को देखते और भी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएंगे , इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी गिरिजाशंकर गौड़,संजय कुमार,गोविंद चौधरी, आदि मौजूद रहे। 

1
Report
Basti272151blurImage

Basti- पुलिस बल द्वारा आगामी त्यौहार दृष्टिगत किया गया लाठी ड्रिल

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 07, 2025 16:54:53
Rudhauli, Uttar Pradesh:

 जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार मय पुलिस बल के द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत लाठी ड्रिल का अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यकतानुसार कार्रवाई के नियम बताए गए तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा डेमो दे कर सभी पहलू पर बताया गया। ताकि जनता में सुरक्षा कि भावना बनाए रखने हेतु व अराजक तत्वों/उपद्रवियों में भय का माहौल बना रहे। लोगों को त्यौहार शांति पूर्वक मनाने हेतु अपील किया गया।

2
Report
Basti272151blurImage

Basti- दुर्गा के मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा,कराया गया नामकरण

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 07, 2025 16:42:44
Rudhauli, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत रुदौली के महादेव सिंह रोड पर स्थित विगत कई वर्ष पुरानी मंदिर एवं मूर्ति का जीर्णोद्धार करवाया गया। ऐसे में वृंदावन धाम से पधारे आचार्य आलोक आनंद जी महाराज द्वारा पूजा पाठ कराकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई इसकी उपरांत देवी का नाम मां अष्टभुजी विजया भवानी रखा गया। इसके बाद भक्तों ने जयकारे लगाकर उदघोष से पूरा मंदिर परिसर भर दिया। मंदिर के संस्थापक लालचंद सोनी व उनके पुत्र समाजसेवी राजकुमार सोनी ने बताया कि कल शाम भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है कृपया सभी श्रद्धालु पधारे।
1
Report
Basti272151blurImage

Basti- सभापति विधानपरिषद सुरेन्द्र चौधरी कन्नौजिया का आलॅ इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 07, 2025 16:35:51
Rudhauli, Uttar Pradesh:

 भाजपा के विधानपरिषद सदस्य व सभापति विधानपरिषद मा.सुरेन्द्र चौधरी कन्नौजिया का बस्ती आगमन पर आल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी कन्नौजिया के अगुवाई में मूडघाट के पास उनका भब्य स्वागत किया गया । स्वागत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृव में देश और प्रदेश लगातार विकास कर रहा है।इस मौके पर विपिन चौधरी, नवीन चौधरी,मंजय कनौजिया ,सजय कुमार,रामदीन चौधरी अखिलेश कनौजिया साजिद अली सरामरजीत नौशाद अली रत्नेश कुमार प्रतीक चौधरी सहित आदि लोग शामिल रहे।सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए है।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - बीआरसी एकेडमी विद्यालय में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 07, 2025 16:31:34
Rudhauli, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत रूधौली के लोहिया नगर वार्ड नंबर 3 में स्थित बीआरसी एकेडमी में विद्यालय के फाऊंडेशन डे के अवसर पर शुक्रवार को छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा मातृ –पितृ .पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड एवं विद्यालय की निदेशक सुनील शुक्ला के माता-पिता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया । विद्यालयके निदेशकने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अपने माता-पिता का सम्मान करने और उनके योगदान को समझने के लिए प्रेरित करना है । ऐसे कार्यक्रम होने से अन्य लोगों में प्रेरणा प्राप्त होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने कहा किमाता-पिता ही पृथ्वी पर ईश्वर की साक्षात रूप हैं।

1
Report
Basti272151blurImage

Siddharthnagar: रुधौली में महादेवी दुर्गा की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, कलश यात्रा निकाली गई

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 02, 2025 13:42:50
Rudhauli, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत रुधौली के महादेव सिंह रोड पर स्थित पुराने मंदिर में महादेवी दुर्गा की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी। इससे पहले नगर की महिलाओं ने भारी संख्या में पहुंचकर कलश यात्रा को सफल बनाया। आज शाम से वृंदावन धाम से पधारे आलोक आनंद जी महाराज कथा के माध्यम से भक्तों को आध्यात्मिक प्रवचन देंगे।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - नगर पंचायत रुधौली महादेव सिंह रोड पर कल निकलेगी कलश यात्रा

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 01, 2025 15:59:49
Rudhauli, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत रुधौली महादेव सिंह रोड पर कल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कई वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया ,मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा। कलश यात्रा के उपरांत होगा सात दिवसीय हनुमंत कथा, वृंदावन धाम से आएंगे संत, आचार्य दुर्गा प्रसाद मिश्र की देखरेख में निकलेगा कलश यात्रा श्रद्धालुओं से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। 

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - NHPC कैंप में स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लम्बी जीवन जीने की बताई गई कला

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalMar 01, 2025 15:52:15
Rudhauli, Uttar Pradesh:

माटी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार अपनी कैंप लगाकर लोगों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। रूधौली के प्रैक्सिस विद्यापीठ में आज 1 मार्च को विद्यालय कैंपस में माटी संयोजक आसिफ आजमी द्वारा मुख्य अतिथि तहसीलदार रूधौली डॉ रवि यादव को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर हार्ट डिजीज,बाल रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग,सांस सम्बन्धी,अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद रहे। स्वस्थ नागरिक उन्नत राष्ट्र का प्रतीक है,स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए।ये बस्ती के लिए सौभाग्य की बात है कि माटी और एनएचपीसी ने इस दिशा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के रूप में महत्वपूर्ण पहल की।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - नगर पंचायत रुधौली स्थित भीटेश्वर नाथ मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 26, 2025 10:50:48
Rudhauli, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत रुधौली स्थित भीटेश्वर नाथ मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रूधौली पुलिस,प्रहरी समेत राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद रही. सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की लंबी कतार सुबह 3 बजे से ही लगनी शुरू हो गई थी. सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहे,भीड़ को देखते हुए चोरों व स्नेचरों से बचाव रखने हेतु लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा था. साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे लगातार लोगों को जागरूक कर रहे थे. कतारबद्ध होने से श्रद्धालुओं की विशेष सुविधा मिल रही थी. पूजा करने में भी आसानी हो रही थी.प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने भी अपने परिवार सहित पूजा-अर्चना की और स्थानीय लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की। 

1
Report
Basti272161blurImage

बस्तीः डिजिटल अरेस्ट के बारे में पुलिस ने दी जानकारी

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 16, 2025 17:02:46
Sarnagi, Uttar Pradesh:

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में लोगों को जानकारी दी। लोगों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया और डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे, ये सब बताया गया। जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों का खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना आदि।

1
Report
Basti272150blurImage

बस्तीः ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने संत गाडगे महाराज की धूमधाम से जयंती मनाने का किया ऐलान

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 16, 2025 17:01:10
Madhwapur, Uttar Pradesh:

ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीन चौधरी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे महाराज की 150 वीं जयंती समारोह 23 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सुरेंद्र चौधरी कनौजिया सभापति एमएलसी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि मा. राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार और माननीय योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है।

1
Report
Basti272124blurImage

बस्तीः ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 16, 2025 17:00:17
Hajjanjote, Uttar Pradesh:

दबंग के खिलाफ दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस रुधौली में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता अभिनंदन के समक्ष शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि दबंग चकरोड, चकनाली, बंजर सहित अन्य सरकारी जगह पर कब्जा कर रखा है. शिकायत करने के बाद भी खाली नहीं हुआ।

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः डीएम और एसपी ने रूधौली तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 15, 2025 14:30:12
Rudhauli, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा आज तहसील दिवस के अवसर पर तहसील रूधौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को निष्पक्ष और निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - आईआईटी मेंस में 98.6% अंक लाकर प्रैक्सिस विद्यापीठ विद्यालय का जयशंकर पाण्डेय किया नाम रोशन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 12, 2025 13:25:27
Rudhauli, Uttar Pradesh:

सफलता यदि संसाधन के अभाव में, संघर्ष करते हुए मिली हो तो उसे चखने का मजा दोगुना हो जाता है. साथ ही साथ एक स्वयं में विश्वाश जागृत करती है. एक किसान को अपने लहलहाते हुए खेतों को देखकर जो अभिन्न अद्वितीय अनुभूति होती है, ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक को अपने विद्यार्थी के सफलता पर खुशी होती है. ऐसी ही खुशी मिली जब विद्यापीठ के छात्र रहे जय शंकर पाण्डेय ने कल घोषित हुए IIT jee 2025 के पारीक्षा में 98.6 percentaile और फिजिक्स में 99% बिना किसी कोचिंग आदि बाहरी सहायता से सिर्फ विद्यापीठ के गुरुओं और स्वाध्याय से जिले का सर्वश्रेष अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. सभी बड़े बुजुर्गों ने रोड शो में इस बालक को खूब आशीर्वाद और दुआएं दी ।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - रविदास जयंती पर श्रद्धालुओं ने की पूजा आराधना

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 12, 2025 04:34:51
Bisun Purwa, Uttar Pradesh:

रुधौली विकासखंड के ग्राम पंचायत देउरा में देर शाम को मुख्य आयोजक प्रभुराम मास्टर ने रविदास जयंती के उपलक्ष में प्रोग्राम आयोजित कर उनके संदेशों को लोगों को बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उमाकांत चौधरी उर्फ बब्बू देश के महान संतों में समाज संत रविदास जी की आरती पढ़कर उनके संदेशों को प्रेषित किया। 

1
Report
Basti272151blurImage

बस्तीः बीआरसी एकेडमी रूधौली में छात्रों ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 11, 2025 15:30:05
Rudhouli Kalan, Uttar Pradesh:

विद्यालय के डायरेक्टर सुनील शुक्ला ने विज्ञान प्रदर्शनी के उद्देश्य और उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुचि को बढ़ावा देना है। रुचि के उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने में छात्रों को संलग्न करना। छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का अन्वेषण करना और उन्हें कई विधियों से सोचने के लिए प्रेरित करना। अपनी समस्याओं के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना। व्यावहारिक अधिगम का अवसर प्राप्त करना। संचार कौशल विकसित करने में मदद करना। छात्रों के प्रस्तुति कौशल को बढ़ाना। छात्र की सोचने की शक्ति को बढ़ाएं। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना।

1
Report
Basti272151blurImage

Siddharthnagar: थाना रूधौली में डिजिटल वॉरियर कार्यशाला आयोजित

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 11, 2025 04:11:57
Rudhauli, Uttar Pradesh:

थाना रूधौली में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में डिजिटल वॉरियर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें उपनिरीक्षक एजाज अहमद, अजय कुमार भारती, जय प्रकाश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह और स्थानीय लोग जैसे अक्षय कुमार, जीत बहादुर, शीला देवी, राम लौट आदि मौजूद रहे। कार्यशाला में लोगों को डिजिटल वॉरियर बनने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि डिजिटल वॉरियर्स का काम अफवाहों को रोकना, फेक न्यूज का खंडन करना और सोशल मीडिया पर बिना जांचे-परखे जानकारी शेयर न करने के बारे में जागरूकता फैलाना होगा। साथ ही, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करने का भी आह्वान किया गया। इस पहल को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है।

1
Report
Basti272151blurImage

Siddharthnagar: संत रविदास जयंती, मेले का होगा आयोजन

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 11, 2025 02:00:37
Rudhauli, Uttar Pradesh:

ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि 12 फरवरी को संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया जाएगा। यह आयोजन मुडाडीहा उर्फ भोपालपुर, सरैया, भादी, हनुमानगंज, भूसूडी उर्फ रायनगर सहित पूरे जनपद में मनाया जाएगा। प्रवीण चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया। उनकी प्रसिद्ध बाणी "जन्म से कोई ऊंच-नीच नहीं होता, व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है" आज भी समाज को प्रेरणा देती है।

1
Report
Basti272151blurImage

Basti - थाना समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक रुधौली ने सुनी समस्याएं

Satya Prakash BarnwalSatya Prakash BarnwalFeb 08, 2025 11:44:00
Rudhauli, Uttar Pradesh:

रुधौली थाना परिसर में महीने के दूसरे शनिवार को तहसीलदार रवि यादव व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता की देखरेख में फरियादियों की समस्या सुनी गई । 

1
Report