Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101

रोपवे को चंसारी पंचायत ने नहीं दी थी एनओसी विधायक बताए उन्हें किस माध्यम से मिली है जानकारी

Jul 22, 2025 07:58:24
Kullu, Himachal Pradesh
खराहल घाटी के ग्रामीण गंगा राम ने कहा कि उन्होंने भी साल 2024 और 2025 में चंसारी पंचायत में आरटीआई लगाई थी और रोपवे से संबंधित जानकारी मांगी थी। लेकिन आरटीआई में उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि पंचायत के द्वारा इस रोपवे निर्माण के लिए कोई भी एनओसी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा कहा गया कि साल 2018 में चंसारी पंचायत के द्वारा रोपवे निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। अगर विधायक के द्वारा यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से ली गई है।
21
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 22, 2025 13:02:21
Jhansi, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज उरई रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की धरपकड़ की गई । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । इस प्रकार जांच के दौरान कुल 208 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल रु. 130275/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया | जाँच के दौरान स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गयी तथा महिला कोच, दिव्यांग कोच से अनधिकृत यात्रियों को शिफ्ट भी किया गया
4
Report
Jul 22, 2025 13:01:47
Wardha, Maharashtra:
वर्ध्यात मोतीबिंदू विरहित शिबिरात नागरिकांची गैरसोय झाल्याने परतले नागरिक घराच्या रस्त्याने अँकर - वर्ध्याच्या सेवाग्राम येथे चरखाभवन येथे मोतीबिंदू विरहित शिबिरात नागरिकांची सकाळपासून गैरसोय होत असल्याने नागरिकांनी या कार्यक्रमाला पाठ दाखविली असून मंडपातून अर्ध्या पेक्षा नागरिकांची संख्या परतीच्या दिशेने घरी जात आहेय... उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आरोग्य मंत्री,हे अजून पर्यंत पोहचले नाही.. मंत्री आले नसल्याने आम्ही सकाळी 9 वाजतापासून आले आहेय..सोय केली नाही अशी प्रतिक्रिया नागरिकांनी दिली आहेय
5
Report
Jul 22, 2025 12:49:54
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
Up News - उन्नाव में मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के बाहर पटाखा बनाते समय अचानक हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवचरण पुत्र विजय (उम्र करीब 55 वर्ष), निवासी ग्राम पारा थाना मौरावां के रूप में हुई है। पटाखा निर्माण घटना की सूचना मिलते ही थाना मौरावां पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया पुलिस जाँच में जुटी।
19
Report
Jul 22, 2025 12:31:49
Wardha, Maharashtra:
अँकर - वर्ध्याच्या चरखा सभागृहात दोन लाख मोती बिंदू रुग्णाच्या तपासणीचे लक्ष जाहीर करण्यात आले होते. पण आता येथे तपसणीसाठी जमलेल्या नागरिकांची प्रचंड गैरसोय झाल्याने संताप व्यक्त होत आहे. चक्क आरोग्य व्यवस्थेसह नियोजन करणाऱ्या प्रशासनावर आशा सेविकाच संतापल्या आहे. आशा सेविकांना टार्गेट देण्यात आले होते. आशा सेविकांनी नागरिकांना पटवून शिबीर स्थळी आणले पण ढिसाळ नियोजनामुळे गैरसोय झाल्याचे चित्र आहे. यावर संताप व्यक्त झाला आहेय.
6
Report
Jul 22, 2025 11:48:11
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में अधिकारी भले ही सरकारी गोदामों पर खाद होने का दावा कर रहे हो मगर यहां की तस्वीरें कुछ और ही व्यां कर रही है। हमारी टीम कस्बा बिलसंडा की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर किसानों के बीच पहुंची। जहां के क्षेत्रीय किसानों का आरोप है उनके पास खेती अधिक है खाद कम मात्रा में दी जा रही है। फसलों की अच्छी उपज के लिए बाजार से अधिक रेट में खाद खरीदनी पड़ेगी। वहीं किसानों ने पुरानी खाद देने का आरोप लगाया है। गोदाम के योगेंद्र सिंह कहते है खाद पर्याप्त है सभी को दी जा रही है।
16
Report
Jul 22, 2025 11:48:09
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड मंगलवार को खत्म हुई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने चैतन्य को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया। ईडी ने 18 जुलाई को चैतन्य को भिलाई स्थित उनके आवास से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में 2500 करोड़ रुपये की अवैध कमाई का खुलासा हुआ है।
14
Report
Jul 22, 2025 11:19:06
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडे जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित के नेतृत्व में किसानों की खराब होती हालत को लेकर और बुवाई के समय खाद उपलब्ध न होना और कालाबाजारी की जाना के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा है। शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि पूरे प्रदेश में खरीफ की फसल की बुवाई चल रही है इसके लिए किसानों को यूरिया और पानी की अधिक आवश्यकता होती है।
15
Report
Jul 22, 2025 11:14:44
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़।बेसहारा पशुओं के लिए मसीहा बना गौरक्षा प्रकोष्ठ।सड़क किनारे तड़प रही गाय का इलाज कराने के लिए आगे आए गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री अमित सिंह (रज्जू) और जिला अध्यक्ष मनोज सिंह (पिंटू)।मौके पर पहुंचकर पशुपालन विभाग से तत्काल संपर्क करके पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर बुलवाया।मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम को लीड कर रहे अनिकेत सिंह ने तुरंत गाय का इलाज करके गाय को दिया नया जीवनदान।गाय का इलाज करवाने के बाद प्रदेश महामंत्री और जिला अध्यक्ष ने नगर पालिका ईओ को कॉल करके मामले से अवगत कराया और गाय को तत्काल गौशाला में रखवाने की बात कही।मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका ईओ राकेश कुमार ने नगर पालिका टीम को मौके पर भेज कर गाय को गौशाला में भिजवाए।
20
Report
Jul 22, 2025 11:08:32
Hanswar, Uttar Pradesh:
हंसवर ग्राम सभा केसरी खाकी बाबा राम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे सर्वजन आवाज पार्टी कि संगठन की मजबूती तथा पार्टी के विस्तार को लेकर एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरिजेश मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक का आयोजन बाबा मनीराम यादव द्वारा किया। बैठक के दौरान पार्टी के प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा किया गया। साथ ही भारी संख्या में नए सदस्यों को भी पार्टी में जोड़ा गया। बैठक में जिला महासचिव विजय यादव, जिला सचिव घनश्याम भास्कर, पवन यादव मोहम्मद लतीफ, मनता देव,ी कुश यादव के साथ-साथ भारी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद रहे।
13
Report
Jul 22, 2025 10:47:38
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। थाना पट्टी क्षेत्र के छह वांछित फरार अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये सभी आरोपी हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट, मारपीट व धमकी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त हैं।इनाम घोषित अपराधियों में सुशील सिंह (ब्लॉक प्रमुख), संतोष सिंह, ओम सिंह, अजय सिंह उर्फ टक्कू, शिवम पाण्डेय और विपिन पाण्डेय शामिल हैं। इन पर विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अराजकता के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
18
Report
SSandeep
Jul 22, 2025 10:47:30
Deoria, Uttar Pradesh:
गौरीबाजार पुलिस ने बीते 16 जुलाई को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुए लूट का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को अरेस्ट कर जेल भेजा है तो वहीं एक अभियुक्त फरार है।पुलिस ने लूट के तेईस हजार आठ सौ रुपया भी बरामद किया है साथ ही घटना में प्रयोग बाईक भी बरामद हुई है।बीते 16 जुलाई को रिलायंस के पास गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक महिला अपने पति के इलाज के लिए जा रही थी तो तीन अज्ञात बाइक सवरों ने महिला से बैग छीन कर फरार हो गए थे।
15
Report
Jul 22, 2025 10:42:45
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। आपरेशन लंगड़ा अभियान में पुलिस का शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी । प्रतापगढ़ एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में जिले में दहशत फैलाने वालों शातिर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चल रहा है अभियान। सीओ सिटी शिवनरायन वैश् के सफल पर्यवेक्षण में हो रही अपराधियों पर लगातार कार्यवाही से अपराध करने वालों के छूट रहे पसीने। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत भदोही जंगल के पास हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों के पैर में लगी गोली। घायल अभियुक शहनाज, उबैद उल्ला को पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 5 बकरियां 2 तमंचा, जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद। बाइट --सीओ सिटी शिव नारायण वैश
23
Report
Jul 22, 2025 10:41:29
Chak Panday, Uttar Pradesh:
मधुबन। नगर पंचायत क्षेत्र के दुबारी मोड़ पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा हुआ। हाथों में तख्तियां और नारे लिखी हुई पट्टियों के साथ कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। मार्च की अगुआई जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व विधायक अमरेश चंद पाण्डेय तथा वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र यादव ने की। कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राजेश अग्रवाल को सौंपा। जि
21
Report
Jul 22, 2025 10:35:48
Chak Panday, Uttar Pradesh:
मधुबन। तहसील मधुबन में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) के रूप में नवागत एसडीएम दीपक सिंह ने मंगलवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद तहसील के समस्त कर्मी व अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त किया। वहीं एसडीएम प्रशासनिक राजेश अग्रवाल ने नए न्यायिक एसडीएम दीपक सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। और अपनी मधुर गीतों के माध्यम से समा बांधी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी गीत व शायरी संबोधन के माध्यम से नए अधिकारी का स्वागत किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने तहसील प्रशासन की कार्य
14
Report
Jul 22, 2025 10:33:22
Anupshahar, Uttar Pradesh:
आज अनूपशहर के अम्बकेश्वर महादेव मंदिर का दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग और अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं CCTV कैमरे और सुरक्षा बल तैनात कर सुरक्षा को पुख्ता किया गया है।मंदिर परिसर में साफ-सफाई और मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था है कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है मंदिर में हरिद्वार और ब्रजघाट से आए कांवड़िये जलाभिषेक कर रहे हैं
10
Report
Advertisement
Back to top