Back
मध्यान भोजन में कीड़ा मिलने से बच्चों ने खाना को फेंका और जमकर किया हंगामा
Bhataha, Bihar
मझौलिया प्रखंड के चनायन बांध पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मलूका टोला में मध्यान भोजन में कीड़ा मिलने से बच्चों ने नाराज होकर पूरा खाना फेंक दिया,बच्चों का आरोप है कि आए दिन भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब रहती है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है,कई बच्चे मजबूरी में घर से खाना लाते हैं या टिफिन के समय घर चले जाते हैं,घटना के बाद विद्यालय परिसर में हंगामा मच गया, बच्चों ने प्रशासन से भोजन की गुणवत्ता में सुधार की मांग की है,अभिभावकों में भी नाराजगी देखी गई।
5
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
कल्याणपुर के आंबेडकर पुरम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब आवास विकास परिषद अपनी टीम और पुलिस फोर्स के साथ एक प्लॉट पर कब्जा करने पहुंची। जैसे ही बुलडोज़र चला, जमीन मालिक बताने वाले बुजुर्ग सूरज प्रसाद शुक्ला जेसीबी के आगे लेट गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने परिषद की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। बुजुर्ग का कहना है कि जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है और मामला इस समय हाईकोर्ट में विचाराधीन है। विरोध के चलते आवास विकास परिषद की टीम को बिना कब्जा लिए खाली हाथ लौटना पड़ा।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर के रेव थ्री मॉल में अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला पहुंचे अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के लिए। हजारों फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। खास बात यह रही कि अक्षय कुमार कनपुरिया अंदाज में गमछा डाले नज़र आए और फैंस के बीच खुद डग्गू के लड्डू बांटे। वहीं अरशद वारसी वकील की ड्रेस में पहुंचे तो फैंस भी वकील बनकर पहुंचे। पूरा माहौल "लव यू अक्षय" के नारों से गूंज उठा।
0
Report
Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ एक्टर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल पहुँचे। अक्षय ने मीडिया और फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय को देखने के लिए लोग बेताब थे जैसे ही अक्षय स्टेज पर आए उनका तालियों से स्वागत हुआ। वकील की ड्रेस में पहुंचे। वहीं अरशद वारसी वकील की ड्रेस में फैंस के बीच पहुंचे। सौरभ शुक्ला फॉर्मल ड्रेस में नजर आए। अक्षय-अरशद ने फैंस के बीच से सिनेमाहाल में एंट्री की। फैंस के लव यू-लव यू शोर को सुनकर अक्षय ने कहा कि थोड़ा वेट कीजिए।
4
Report
Karanpura, Jharkhand:
बीती दिनों निरसा के गोपीनाथपुर स्थित इसीएल मुगमा एरिया की GCPL ओसीपी प्रबंधन द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के घरों में दरारें पड़ गई थी जिससे आक्रोषित ग्रामीणो ने GCPL प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर काफी बबाल किया था मामले पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को DGMS की टीम ने निरसा के इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत GCPL ओसीपी पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को फटकार भी लगायी हालांकि इस दौरान DGMS के अधिकारी मीडिया से बचते हुए नजर आए।
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील और पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक ने 10 सितंबर को रुपईडीहा चेकपोस्ट का दौरा किया।
अधिकारियों ने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पार आने-जाने वालों की सघन जांच करने को कहा। बहराइच जिले के नेपाल सीमा क्षेत्रों में निरंतर गश्त के आदेश दिए गए हैं।
सीमा क्षेत्र की थाना पुलिस को एसएसबी के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश मिले हैं। आईजी अमित पाठक के निर्देश पर देवीपाटन परिक्षेत्र के सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पैदल गश्त के साथ कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है
0
Report
Majhaulia, Bihar:
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत के फारवा स्थित 55 पुल पर बना गढ्ढा खतरे को दावत दे रहा है,लगभग एक दर्जन से अधिक गांव तथा 2 प्रखंडों को जोड़ने वाली यह पुल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लगभग 60 वर्षों पूर्व बना यह पुल पूरी तरह जर्जर एवं गड्ढों में तब्दील हो गया है जान जोखिम में डालकर राहगीर आने जाने को मजबूर हैं।
4
Report
Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक मनचले को पब्लिक ने जमकर पीटा। मनचला कई दिन से छात्रा का पीछा कर रहा था और उससे छेड़छाड़ कर रहा था आज जब छात्रा अपने कॉलेज से अपने घर वापस आ रही थी तो मनचले ने उसको रास्ते में रोक कर उसका हाथ पकड़ लिया छात्रा ने इसका विरोध करते हुए शोर मचा दिय। मौके पर एकत्रित हुई पब्लिक ने मनचले को जमकर पीटा मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है पब्लिक ने मनचले की पिटाई करने के बाद उसको टीपी नगर थाना पुलिस को सौंप दिया
2
Report
Pachperwa, Uttar Pradesh:
नेपाल सीमा से सटे थानो पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। सीमावर्ती थानों में अतिरिक्त बाल की तैनाती की गई हैआवागमन पर निगरानी रखी जा रही है।
नेपाल में हुए घटनाक्रम को देखते हुए सीमावर्ती थानों के बॉर्डर इलाके में पुलिस एवं सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल अलर्ट पर है। पचपेड़वा थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया की 10 प्लाटून पीएससी की तैनाती की गई है। गैसड़ी थाना अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने बताया की एक प्लाटून पीएससी की तैनाती हुई है एवं जरवा प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल ने बताया थाना अंतर्गत डेढ प्लाटून पीएसी की तैनाती की गई है जिसे सीमा से सटे नाको पर तैनाती की जा रही है। जरवा कोयलावास बॉर्डर पर जरवा कोतवाली पुलिस व सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा संवेदनशीलता को देखते हुए संयुक्त चेकिंग किया जा रहा है,
0
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। नेशनल हाईवे पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह प्रधानमंत्री की माँ को गाली दिए जाने के मामले को लेकर धरने पर बैठ गए।
पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले का मार्ग बदलने का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफिले को रोकने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बन गई।
सीओ सिटी अमित सिंह के साथ एक कार्यकर्ता की धक्का-मुक्की हुई। पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
3
Report
Mauranipur, Uttar Pradesh:
झाँसी मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र बाजार बैंक से पैसे निकालने आये एक किशोर की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी धूं धूं कर जल उठी जिसे देख स्थानीय लोगो ओर राहगीरो द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया गया है कि नई बस्ती निबासी कनिष्क रावत अपने चाचा की इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर पैसे निकालने आया था।जहां पैसे निकालने के बाद जैसे ही स्कूटी मेला ग्राउंड के पास खड़ी कर वह पानी पीने लगा इसी दौरान स्कूटी अचानक धूं धूं कर जल उठी। जलती स्कूटी देख किशोर की आंख में आंसू आ गए और मदद की गुहार लगाने लगा शोर सुनकर ओर जलती स्कूटी देख लोग मदद के लिए दौड़े। मोके पर पुलिस भी पहुँची ओर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
6
Report
Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ की बहु चर्चित अब्दुल्ला रेजिडेंसी कॉलोनी पर आखिरकार बाबा का बुलडोजर चल ही गया। ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कॉलोनी के अवैध होने का मामला उठाया था राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के सामने कॉलोनी में हिंदुओं को प्लॉट न देने का मामला सामने आया था जिसमें बताया गया की कॉलोनी में मस्जिद बनाई गई है और हिंदुओं को वहां पर प्लाट और घर आवंटित नहीं हो सकते इसके बाद सोमेंद्र तोमर ने अधिकारियों से जांच करने की बात कही जांच में कॉलोनी अवैध मिली जिसके बाद बुलडोजर चलाया गया।
0
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
यूपी के औरैया जनपद के जिला मुख्यालय ककोर पहुंचे भारतीय किसान मजदूर दलित संगठन भारत के पदाधिकारियों ने 6 सूत्रीय समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन adm को सौंपा । इसके साथ ही साथ किसान यूनियन के साथ आए लोगों ने भी अपनी समस्याएं adm साहब को बताई , समस्याओं के निराकरण करने हेतु जांच के आदेश adm महोदय के द्वारा दिए गए ।
1
Report
SSandeep
FollowSept 10, 2025 10:27:36Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया--नगर पंचायत भटनी में पोखरी सुंदरीकरण के नाम पर बड़ा खेल का मामला
DM के सख्ती के बाद जाँच शुरू
ADM,AE,JE जाँच करने मौके पर पहुचे
स्थानीय लोगो मे आक्रोश
जाँच से लोग दिखे काफी असंतुष्ट
30 लाख रुपये पोखरी सुंदरीकरण के नाम पर हुआ है भुगतान
भुगतान के सापेक्ष मौके पर नहीं हुआ है कार्य
ग्रामीणों ने DM से की थी लिखित शिकायत
ADM प्रशासन भ्रष्टाचारीर्यों को बचाने में जुटे
भटनी नगर पंचायत के रामपुर खुरहुरिया वार्ड नंबर 07 का मामला
2
Report
Mumbai, Maharashtra:
Sanatan dharm, famous pandit, Dhirendra shastriji lays, Bageshwar dharm certain rules to be followed by devoties and people
4
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में कांग्रेस की आमसभा में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीनने का मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा ने इसे आदिवासी समाज का अपमान करार दिया, जबकि आदिवासी नेताओं ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने सभा में आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। वहीं, कांग्रेस ने इसे भाजपा का षड्यंत्र बताया। इस घटना ने छत्तीसगढ़ की सियासत को गरमा दिया है, और दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजी जारी है।
12
Report