Back
SHAILENDRA BABU
Balrampur271201blurImage

Balrampur: चार बोटा जंगली खैर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

SHAILENDRA BABUSHAILENDRA BABUDec 12, 2024 01:58:01
Balrampur, Uttar Pradesh:

सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बरहवा रेंज की टीम द्वारा एक्सयूवी गाड़ी में लदी चार बोटा जंगली खैर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी बरहवा रेंज राकेश पाठक ने बताया कि बुधवार की भोर में तेंदुआ नगर बीट से 2 पेड खैर के 4 बोटे कर में लादकर अभियुक्त विकास यादव निवासी लालपुर धौरीकला थाना हरैया जा रहा था जिसे हरैया तुलसीपुर सड़क पर परसपुर कमदा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई कार को रेंज परिसर में लाकर सीज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।

0
Report