Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SHAILENDRA BABU
Balrampur271201

मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा ने रूपईडीहा चेक पोस्ट का किया दौरा

SHAILENDRA BABUSHAILENDRA BABUSept 10, 2025 12:05:17
Balrampur, Uttar Pradesh:
नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील और पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक ने 10 सितंबर को रुपईडीहा चेकपोस्ट का दौरा किया। अधिकारियों ने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमा पार आने-जाने वालों की सघन जांच करने को कहा। बहराइच जिले के नेपाल सीमा क्षेत्रों में निरंतर गश्त के आदेश दिए गए हैं। सीमा क्षेत्र की थाना पुलिस को एसएसबी के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश मिले हैं। आईजी अमित पाठक के निर्देश पर देवीपाटन परिक्षेत्र के सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पैदल गश्त के साथ कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है
6
comment0
Report
Balrampur271207

Balrampur: DM ने EVM एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया

SHAILENDRA BABUSHAILENDRA BABUDec 31, 2024 10:39:13
Binoohni Kalan, Uttar Pradesh:

बलरामपुर में जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और अग्निशामक उपकरणों की व्यवस्था का जायजा लिया। DM ने सभी आवश्यक दिशानिर्देश दिए और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report
Balrampur271207

Balrampur - डीएम ने नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का किया निरीक्षण,परखी गुणवत्ता

SHAILENDRA BABUSHAILENDRA BABUDec 16, 2024 14:08:23
Ratanwa, Uttar Pradesh:

बलरामपुर, फसल बुवाई सीजन में नहरों से खेतों तक पानी की पहुंच सुनिश्चित किए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में ग्राम बिरहिनपुरवा एवं इमलिया में नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।इस दौरान डीएम ने कार्य की गुणवत्ता को परखा एवं नहर के ग्रेडिएंट का अपने समक्ष मिजरमेंट कराया.उन्होंने सिल्ट सफाई के ग्रेडिएंट को मेंटेन रखे जाने का निर्देश दिया,जिससे कि नहरों के टेल तक पानी पहुंचे।

0
comment0
Report
Balrampur271207

Balrampur- डीएम ने विकास खंड हरैया सतघरवा में गन्ना तौल केंद्र का किया निरीक्षण

SHAILENDRA BABUSHAILENDRA BABUDec 14, 2024 12:11:23
Binoohni Kalan, Uttar Pradesh:

डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड हरैया सतघरवा में गन्ना लाल केंद्र शिवपुरा बीह का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ने की तौल अपने समक्ष कराया। उन्होंने निर्देश दिया कि गन्ने की तौल पूरी पारदर्शिता से की जाए।उन्होंने तौल केंद्र पर कृषकों के लिए बैठने ,शुद्ध पेयजल आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। दुर्घटना आदि से बचाव हेतु चीनी मिल के अधिकारी को गन्ना ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाने का निर्देश दिया। 

0
comment0
Report
Advertisement
Bahraich271902

बलरामपुरः शिवपुरा में एक दिवसीय शब्द योग शिविर का आयोजन

SHAILENDRA BABUSHAILENDRA BABUDec 12, 2024 13:23:58
Shivpura, Uttar Pradesh:

विकास खंड हरैया सतघरवा के अन्तर्गत गुरुवार शिवपुरा में उमाकान्त जी महाराज पधारे। शिवपुरा में एक दिवसीय शब्द योग शिविर सतसंग और नामदान कार्यक्रम में मौजूद लगभग पचास हजार लोगों से कहा कि हाथ जोड़ कर विनय हमारी, तजो नशा, बनो शाकाहारी। हमारी जीवात्मा कर्म के अनुसार स्वर्ग या बैकुंठ में भेजी जाती है जो मनुष्य शरीर और जीवन का मतलब नहीं समझते उन्हें बहुत सजा मिलती है। देवता भी यह शरीर पाने की कामना करते हैं। व्यवस्था किसी की भी सिफारिश या दबाव से नहीं चलती, कर्म के अनुसार सजा मिलती है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top