In village of Bodoland Territorial Region (BTR), the people of Garmara Gaon has decided not to cast their vote. They have hung posters on the tree stating “No Vote No Road, Don't shy away from asking your vote, the poster is a classic example of a developed Assam”. The voters will not cast their votes in the third phase of Kokrajhar Lok Sabha constituency.

Voters boycotted election in the third phase for Kokrajhar constituency
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
हजारा थाना क्षेत्र में सुतिया नाले से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ खेत में पहुंच गया। मगरमच्छ को त मे देख किसान के होश उड़ गए। मामले की सूचना किसान के द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर पकड़ लिया। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद किसान ने राहत की सांस ली। वुधवार को मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आज शहर के आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर की चारों दिशाओं की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर बांड ओवर की कार्रवाई की गई। साथ ही थाना चिंतामण, थाना चिमनगंज थाना नागझिरी, थाना नानाखेडा की टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा और समझाइश दी। इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब बंदी लागू होने के बाद काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। अभी यह दुकान नई लगी है इसीलिए कुछ मार्गों पर जाम लगने की बात भी सामने आई थी। इन शिकायतों को लेकर हमने आबकारी विभाग को पहले ही अवगत करवा दिया था लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। अब एक्साइस कमिश्नर से बात की है उन्हें निर्देशित किया है कि इस तरह का कृत्य अब फिर से न हो।
पीलीभीत में अलग अलग जगहों पर सड़क हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई तो वहीं 6 लोग घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहला हादसा कोतवाली बीसलपुर के सीओ ऑफिस के पास का है यहां दो बाइको की भिड़ंत में करन नाम के युवक की मृत्यु हो गई.वहीं दूसरा हादसा थाना बिलसंडा के ईटगांव बमरौली रोड पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को ट्रक ने रौद दिया जिसमें बाइक सवार बाबूराम की दर्दनाक मृत्यु हो गई.वहीं बीसलपुर CHC के डॉ आजम का कहना है दो लोगों की मृत्यु हुई है 6 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
उन्नाव, मधुमक्खियों का आतंक. खेत पर काम क़र रहे परिवार पर मधुमक्खियों ने बोला हमला. मधुमक्खियों के काटने से दम्पत्ति समेत बेटी घायल,चीख पुकार सुनकर आस- पास काम क़र रहे लोग मौके से भागे. घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे कराया गया भर्ती. घायलों में रामसुमेर, पत्नी आँकी और बेटी शैलू हुई घायल. अचलगंज थाना क्षेत्र के बच्चू खेड़ा गाँव का मामला।
उन्नाव, सऊदी हुकूमत के खिलाफ़ शिया समुदाय ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन. सऊदी अरब में जन्नतुल बक़ी में मुसलमानों के आख़िरी नबी की बेटी जनाबे फातिमा जहर की मज़ार को तुड़वा दिया था. जिसको लेकर दोबारा मज़ार की तामीर कराने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. उन्नाव शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना रज़ा अब्बास ने ज्ञापन सौंप कर दी जानकारी।