Back

प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी: कड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शुक्रवार को छात्राओं ने छात्र भाइयों की कलाई पर स्वयं से निर्मित राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लिया। सबसे पहले छात्राओं ने छात्रों को रोली चंदन का टीका लगाकर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। इसके बाद इको क्लब के बच्चों ने स्कूल परिसर में लगे पौधों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लेते हुए हरियाली बनाए रखने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामकृष्ण साहू, शिक्षिका माया सिंह, बीरेंद्र कुमार व संध्या देवी पटेल उपस्थित रहीं।
15
Report
रिपोर्ट बीरेंद्र केसरवानी/ औषधीय पौधे रोपित कर नवग्रह वाटिका का किया निर्माण
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी: वर्तमान में शासन के निर्देश पर पौधारोपण पखवाड़ा भी चल रहा है। इसी के अंतर्गत नेवादा के कंपोजिट विद्यालय पेरई में राज्य पुरस्कार शिक्षक हरिओम सिंह द्वारा सराहनीय प्रयास करते हुए विद्यालय में गठित इको क्लब टीम के सहयोग से नव ग्रहों पर आधारित नवग्रह वाटिका का निर्माण किया गया जिसमें नौ औषधि के पौधे कुश, दूब, पलाश, खैर, गूलर, पीपल, अपामार्ग, शमी व मदार के पौधे ग्रहों दिशाओं के सापेक्ष रोपित किए। इन पौधों का आयुर्वेद में बहुत बाद महत्व है।
14
Report
रिपोर्ट बीरेंद्र केसरवानी/जानवर चराने का गया किशोर गंगा में समाया, मौत
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी:कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर मल्लाही टोला का किशोर अनूप 14 साल पुत्र तेजी सोमवार को दोपहर के बाद जानवर चराने के लिए गंगा के कछार की तरफ गया हुआ था। शाम करीब पांच जब घर आने के लिए सोच रहा था उसी के पहले वह गंगा जी में नहाने लगा। नहाते नहाते वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूब गया। उसे डूबता देख खेतों में काम कर रहे लोगों ने गंगा में घुसकर उसे निकाला। मौत की सूचना पर स्वजनों में रोना पिटना मच गया।
14
Report
रिपोर्ट: बीरेंद्र केसरवानी/ बच्चों व शिक्षकों ने संचारी रोगों से रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशांबी: संचारी रोगों की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य पुरस्कार शिक्षक हरिओम सिंह की अगुवाई में एक जागरूकता रैली ग्राम स्तर पर निकाली गई जिसमें बच्चे बैनर व स्लोगन लिखे हुए तख्तियों को लेकर नारों के साथ ग्रामीणों को जागरूकता कर रहे थे। शिक्षक प्रतिमा कुमारी ने लोगों को संचारी रोगों के बचाव की जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि घरेलू छोटे छोटे उपाय कर हम इन संक्रामक बीमारियों से अपना बचाव कर सकते है। जैसे अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने दें,परिसर की साफ सुथरा रखे।रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
1
Report
Advertisement
रिपोर्ट बीरेंद्र केसरवानी/स्कूल खुलने पर रोली व चन्दन से टीका लगाकर बच्चों का शिक्षकों ने किया स्वाग
Hishampur Pershakhi Uparhar, Uttar Pradesh:
गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से बच्चों के लिए परिषदीय स्कूल खुल गए। इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में उत्साह देखा गया। कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शिक्षकों ने बच्चों को रोली व चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया। उसके बाद शिक्षण कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाबसिंह, शिक्षिका माया सिंह, रिया सेठी, संध्यदेवी पटेल व बीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की तरफ से नोडल बनकर आए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास कुमार शर्मा ने भी बच्चों का स्वागत किया।
2
Report