Back
दूदू ट्रक स्टैंड व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने की सहभागित
दूदू, राजस्थान
दूदू के मौजमाबाद रोड स्थित श्री राम गार्डन में आज आयोजित दूदू ट्रक स्टैंड व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दूदू विधायक और राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें उचित सेवाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान डॉ प्रेमचंद बैरवा ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। करनैलगंज क्षेत्र के प्राचीन व ऐतिहासिक दुखहरण नाथ मंदिर में कजरी तीज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर श्रद्धालु परंपरागत रूप से सरयू नदी से जल भरकर मंदिर तक पैदल यात्रा करते हुए पहुँचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।
सुबह से ही सरयू तट पर जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी समूहों में बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुँचे।
0
Report
Keot Kachha Sani, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा। हरितालिका तीज के त्योहार पर सुहागीन महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना की। इस दौरान आसपास के सभी शिव मंदिरों में सुहागीन महिलाओं की भीड़ लगी रही।
क्षेत्र के भौवापार स्थित मुंजेश्वरनाथ शिव मंदिर में हरितालिका तीज को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ मंगलवार को देखी गई। जहां महिलाओं ने अपने पति के लंबी आयु के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की बेलपत्र फूल फल मिष्ठान अक्षत अर्पित कर
4
Report
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:मझौलिया प. च. थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 निवासी मकसूद आलम ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों द्वारा भैंस चोरी कर लेने का आवेदन दिया है उन्होंने आवेदन में लिखा है कि रात्रि करीब 2:00 बजे मेरा काला रंग का 6 माह का गाभिन भैंस दरवाजा पर बंधा हुआ था तभी भैंस का बच्चा के चिल्लाने पर मेरा नींद टूटा मैं घर से निकलकर देखा कि एक पिकअप से पांच छ अज्ञात आदमी भैंस को लेकर भाग रहे हैं इसका पीछा किया तो देखा कि पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर 22 जी सी 0420 लिखा हुआ था।
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी श्री झूलेलाल मंदिर, सिंधी समाज, झोकन बाग, सिविल लाइन्स द्वारा आयोजित 9 दिवसीय भगवान श्री झूलेलाल नवरात्रा महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हो रहा है। महोत्सव के नववें दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा अपनी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा सहित उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वडोदरा (गुजरात) के सुप्रसिद्ध कलाकार क़ासिम क़व्वाल ने भगवान श्री झूलेलाल के भक्ति गीतों की अद्भुत प्रस्तुति दी। उनके मधुर स्वरों और दमदार धुनों पर सभी श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर प्रांगण “लाल साईं की फौज, मचाएगी मौज” के जयघोष से गूंज उठा।
7
Report
Kanker, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां एक भालू शिव मंदिर में घंटी बजाते नजर आया। यह वीडियो पुलिस लाइन क्षेत्र के शिव मंदिर का है, जो देर रात कैमरे में कैद हुआ। भालू को घंटी बजाते देख लोग हैरान हैं और इसे शिव भक्ति से जोड़ रहे हैं। कांकेर के जंगलों में भालुओं का आना-जाना आम है, लेकिन मंदिर में इस तरह की घटना ने सभी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसे "शिव भक्त भालू" कहकर सराह रहे हैं।
7
Report
SSandeep
FollowAug 26, 2025 11:21:02Deoria, Uttar Pradesh:
दरअसल, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने गोरखपुर में ओवरब्रिज के नीचे बने एक मजार की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। आरोप है कि साल 1993 में जिस जमीन को बंजर भूमि बताया गया था, उसे बाद में मजार और कब्रिस्तान के नाम पर स्थानांतरित कर दिया गया।
विधायक की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ गया और अब धमकी दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।
जिला प्रशासन ने मजार से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
5
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गाली गलौज गुत्थम गुत्थी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आई। यहां दोनों से वार्ता की जा रही है। वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीनों की फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियां कर बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्राम सिंगररा निवासी विनोद राय किसी कार्य से कलेक्ट्रेट गया था। वही सुनील साहू अपने जमीन की चल रहे मुकदमे की पैरवी करने गए। दोनों पक्ष आमने सामने आने पर गाली गलौज होने लगी, देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवाबाद थाना पुलिस ने मामले को शान्त कराते हुए दोनों थाने बुला ले आई।
6
Report
Bhana Chak, Bihar:
मझौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव वार्ड नम्बर 7 निवासी अजय मुखिया ने थाना में एक आवेदन देकर अपने पत्नी मीना देवी पर प्रेमी के साथ तीन बच्चों को भगा लेने का आरोप लगाया है,आवेदन में अजय मुखिया ने लिखा है कि मैं एक गरीब और मजदूर आदमी हूँ रोज के तरह मैं अपने घर से गांव में मजदूरी करने चला गया जब घर वापस लौटा तो देखा कि मेरी पत्नी और तीनों बच्चे घर फरार है,मैने अपने पत्नी और बच्चे को ससुराल से लेकर हर रिस्तेदारी में खोजबीन किया लेकिन मेरी पत्नी और बच्चे को कोई अता पता नही चल पाया है।
7
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी । दो मुस्लिम समाज की सगी बहनों ने हिंदू समाज के युवकों से की मंदिर में शादी कर ली । पूरा मामला थाना पढ़ुआ इलाके के बैरिया निवासी रुखसाना का प्रेम प्रसंग गांव के ही सर्वेश मौर्य से था जबकि उसकी बहन जास्मिन का रामप्रवेश मौर्य से प्रेम प्रसंग था, अब शादी होने के बाद रूखसाना का नाम रूबी मौर्य और जस्मीन का नाम चांदनी मौर्य रख दिया गया, मंदिर में धूम धाम से शादी हुई इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, दोनों प्रेमियों ने मांग में सिंदूर भर कर शादी की रश्म निभाई।
10
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
भिलाई में जेके फाउंडेशन, डायमंड क्लब और वनबंधु द्वारा आयोजित ब्यूटी कार्निवल व तीज महोत्सव में पूजा यादव ने तीज क्वीन का ताज जीता। मोनिका भारद्वाज और पूजा भास्करन क्रमशः फर्स्ट व सेकंड रनरअप रहीं। 27 प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरा, जिसमें 13 ने टैलेंट राउंड में नृत्य, संवाद और भरतनाट्यम से सबको मंत्रमुग्ध किया। जूरी में डॉ. नेहा गुप्ता व सारू दुबे शामिल थीं। विधायक रिकेश सेन ने तीज व्रत के लिए करेला वितरण की सराहना की। आयोजन में समाजसेवियों व उद्यमियों का विशेष सहयोग रहा।
12
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा में भारी बारिश ने तबाही मचा दी। तेज जलप्रवाह में एक वाहन बहने लगा, लेकिन एक मजबूत पेड़ ने उसे थाम लिया, जिससे यात्रियों की जान बच गई। स्थानीय निवासियों और बचाव टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित निकाला। यह दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सोचिए, यदि पेड़ों को विकास के नाम पर काटा जाता रहा, तो भविष्य में ऐसी आपदाओं से कौन बचाएगा? पेड़ न केवल पर्यावरण संतुलन बनाते हैं, बल्कि जीवन रक्षक भी साबित होते हैं। यह वीडियो हमें वनों की रक्षा
14
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र में बाढ़ का पानी घटने के बाद भी समस्याएं बनी हुई है जैसे घरों और फसलों को हुए नुकसान जल निकासी की समस्या और दूषित पानी के कारण बीमारियों का खतरा नदी का पानी आमतौर पर बाढ़ के बाद धीमी गति से मुख्य नदियों में वापस लौटता है और इसी दौरान यह पीछे छूटे मलवा और कचरा भी अपने साथ ले जाता है जिससे स्थानीय स्तर पर नई परेशानियां पैदा होती हैं मलबे को हटाने और सड़कों को साफ करने की आवश्यकता है ताकि लोगों की आवाजाही आसान हो सके खेतों में पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों की आजीविका प्रभावित हुई है दूषित पानी और जल जमाव के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है।
14
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में सोमवार की शाम बस्ती में चूड़ी की दुकान में स्मैक का धंधा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया।
12
Report
Chandapa, Uttar Pradesh:
हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक चोरी की वारदात सामने आई है। चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली गांव में लोगों को पहले यह सूचना मिली कि गांव के ऊपर ड्रोन जैसी चीज उड़ रही है। इस पर ग्रामीण काफी संख्या में लाठी डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। इसकी सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान बदमाशों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने यहां पर टीटू पुत्र कैलाश सिंह के घर में चोरी की। रात करीब 1 बजे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घर में रखे जेवर और 72 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। बदमाशों ने वारदात से पहले घर के तीन कुत्तों को बेहोश कर दिया। चोर एक भैंस भी ले जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने कुछ दूर पर उसे छुड़ा लिया।
14
Report