Back

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
Kanpur, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ स्थानीय तहसील कार्यालय में आज शनिवार को अपर जिलाअधिकारी अमिताभ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर कुल 34 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
तहसील समाधान दिवस पर राजस्व की 15, पुलिस 06, विकास विभाग 05, पूर्ति विभाग 05, समाज कल्याण 02 तथा अन्य विभागों से संबंधित 01 शिकायती पत्र पंजीकृत किए गए। जिनमें राजस्व विभाग के 05 और समाज कल्याण विभाग का एक शिकायती पत्र मौके पर निस्तारित कर दिया गया।
14
Report
26 किमी लंबी तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया
Kanpur, Uttar Pradesh:
गंजमुरादाबाद। अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के बलिदान दिवस के मौके पर सुलतानपुर से चंदिकाखेड़ा तक 26 किमी लंबी तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया।
विकास खंड क्षेत्र के गांव चिंगरपुरवा निवासी युवा लोधी नेता और राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला मंत्री गुरु सहाय लोधी के नेतृत्व में निकाली गई विशाल बाइक तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे शुरु हुई, जोकि सबसे पहले हरदोई उन्नाव मार्ग पर ग्राम सुल्तानपुर स्थित अमर शहीद कैलाश यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद यह यात्रा बांगरमऊ होते हुए फतेहपुर चौरासी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। बाद में उनकी जन्मस्थली चंदिकाखेड़ा पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
15
Report
नगर पालिका बोर्ड के डेढ़ दर्जन से अधिक सभासदों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को तीन अलग-अलग शिकायती पत्र सौंपे
Kanpur, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ नगर पालिका बोर्ड के डेढ़ दर्जन से अधिक सभासदों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को तीन अलग-अलग शिकायती पत्र सौंपे। इन अर्जियों में पालिका प्रशासन पर बोर्ड के प्रस्ताव के बगैर गृहकर और जलकर में तीन गुना इजाफा करने और आर्यन ग्रुप संस्था के जरिए सफाई संसाधनों का फर्जी तरीके से धन आहरित करने तथा जलकल की पाइपलाइन बिछाने में पालिका के धन का बंदरबांट करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
14
Report
खेतों में लहलहा रही ढैचा मूंग और उड़द के पौधों को हल से पलटकर किसान खेतों में हरी खाद बना रहे हैं
Kanpur, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ उन्नाव में खेतों में लहलहा रही ढैचा मूंग और उड़द के पौधों को हल से पलटकर किसान खेतों में हरी खाद बना रहे हैं कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस प्रक्रिया से प्रति हेक्टेयर खेत को हरी खाद और नाइट्रोजन मिलती है जो आलू सहित अन्य फसलों के लिए फायदेमंद है क्षेत्र के ग्राम कपूर पुर हसनापुर महमदाबाद कलवारी आयातनगर चोहोलिया मोहलिया ब्योलीइस्लामाबाद रोशनाबाद गोपालपुर लहरापुर देवरिया देवखरी आदि गांव के मनोज दिनेश रमेश रामचंद्र आदि किसान ढौचा मूंग और उड़द बीज खेतों में जुलाई के आरंभ में बोते हैं अगस्त में तैयार हो जाती है इसके बाद खेतों से जुताई कर पलट दी जाती है
15
Report
Advertisement
क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। गंगा का जलस्तर कम होने से क्षेत्र के कई गांवों को राहत मिली है
Kanpur, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ उन्नाव
क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। गंगा का जलस्तर कम होने से क्षेत्र के कई गांवों को राहत मिली है। पिछले दिनों नयापुरवा, मल्हन पुरवा, भिखार पुरवा, कुशाल पुरवा और धन्ना पुरवा सहित कई गांवों को तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्ग जलमग्न हो गए थे।
रुस्तमपुर से खैरागाड़ा का संपर्क मार्ग भी बाढ़ से प्रभावित था। पानी सड़क पार कर उम्मरपुर की ओर बह रहा था। धन्ना पुरवा और कुशाल पुरवा के सरकारी विद्यालयों में पानी भर जाने से शिक्षण कार्य रुक गया था। खैरुद्दीन पुर की गौशाला में भी बाढ़ का पानी भर गया था।
स्थानीय निवासी राजनारायण अवस्थी, नीरज अवस्थी, शिवलाल, सविता, सुरेश कुशवाहा और अवधेश दीक्षित ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने से लोगों और पशुओं को राहत मिली है। हालांकि, पानी कम होने के बाद
15
Report