लहरपुर कोतवाली में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए वर्ष 2022 से 2023 के 430 मामलों में बरामद की गई 6,620 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया। उप जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा गठित की गई टीम नायब तहसीलदार अरुण कुमार आबकारी निरीक्षक अमित कुमार कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह के द्वारा उक्त अवैध शराब को माल खाने से निकालकर गठित टीम के समक्ष नष्ट कर दिया गया।
सीतापुरः लहरपुर कोतवाली में 6,620 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया गया नष्ट
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बिसवां सीतापुर में बिसवां लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कमलेन्द्र बाजपेयी और सचिव पद पर सत्यप्रकाश सिंह निर्वाचित हुए हैं। 2025 के वार्षिक कार्यकारिणी चुनाव का मतदान बड़ी गहमागहमी के बीच हुआ। चुनाव अधिकारी लालजी वर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी ललित प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में 124 अधिवक्ताओं में से 121 ने वोट डाला। कमलेन्द्र बाजपेयी ने अध्यक्ष पद के लिए 64 वोट प्राप्त कर 7 वोटों से जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार रस्तोगी को 57 वोट मिले।
कर्नलगंज नगर में आज भाजपाइयों ने बड़े ही धूम-धाम के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्म दिवस मनाया। नगर के संतोषी माता मंदिर परिसर में भाजपाइयों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक सुशासन पदयात्रा निकाली जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए हुजूरपुर मोड तक पहुंची। इसमें शामिल लोगों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय और अटल जी अमर रहे की जमकर नारे लगाए।
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में महिला और पुरुष सहित करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शिकायत के आधार पर कोतवाली सासनी पुलिस ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी भर्ती कराकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है। कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
पीलीभीत में पंजाब के 3 आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पुलिस के सर्च ऑपरेशन में बड़ा खुलासा हुआ है। पूरनपुर थाना के आसाम हाईवे पर हर जी होटल में तीनों आरोपी 20 दिसंबर के रात फर्जी आधार कार्ड पर रुके थे। दूसरे दिन 21 तारीख को रात में इन्होंने चेक आउट किया था। SP अविनाश पांडे ने बताया कि आतंकी फर्जी आईडियां लगाई जो बलिया की थी। CCTV फुटेज में 5 लोग होटल में जाते दिख रहे हैं। इसमें 3 आतंकी हैं जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
कस्बा रुरा में मिश्रा मार्केट के सामने एक युवक ने बुजुर्ग महिला की सब्जी बेचने वाले ठेले को पलटा दिया। दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को थाने ले गई।
सर्दी को देखते हुए नगर निगम झांसी ने चौराहे के पास पुल के नीचे अस्थाई रैन बसेरा बनाया है। रैन बसेरे में ब्लैंकेट रजाई आदि गद्दे का पूर्ण रूप से इंतजाम किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को 3 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस को डायल 112 पर बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली थी।
तहसील इगलास के लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के परिसर में महाराजा सूरजमल के 216 वें बलिदान दिवस पर आयोजित विशाल जाट सम्मेलन वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल की वीरता का गुणगान किया। सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़े। इस दौरान जाट समुदाय के लोगों ने एक साथ आवाज उठाई कि इगलास तहसील को मिनी छपरौली कहा जाता है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की प्रतिमा लगना जरूरी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटपरगंज से युवक राजबीर सिंह पुत्र हिमांशू सिंह को नशीले पर्दाथ के साथ किया गिरफ्तार . थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि युवक को मुखबिर सूचना पर पटपरगंज पास से एक किलो नशीले पर्दाथ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है . युवक पर एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है,जानकारी थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने दी है।
जनपद हाथरस पुलिस अधीक्षक के चिरंजीव नाथ सिंहा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए कोतवाली सासनी पुलिस ने हनुमान चौकी से मडराक स्टेशन के बीच लूट की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है , मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हुआ है.घायल हालत में अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा दो खोका कारतूस एक जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।