Back
Hikmat Ali Khan
Hardoi241204blurImage

हरदोईः अपर पुलिस अधीक्षक ने संडीला कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanJan 16, 2025 12:12:02
Sandila, Uttar Pradesh:

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बृहस्पतिवार को संडीला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की। ASP ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर और रजिस्टरों की जांच की गई, जिसमें ASP ने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायत के मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया|

0
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोईः असई आजमपुर गांव में फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanJan 12, 2025 12:06:24
Sandila, Uttar Pradesh:

कासिमपुर थाना क्षेत्र के असई आजमपुर गाँव में 25 वर्षीय युवक विकास ने आम के बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सीओ संडीला सतेंद्र सिंह ने बताया मृतक दो दिनों से घर से लापता था और थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था जिसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज है। मृतक की माता द्वारा तहरीर दी गई है फील्ड यूनिट द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है।

0
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोईः प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को कराया गया नष्ट

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanJan 10, 2025 16:36:52
Sandila, Uttar Pradesh:

मत्स्य विभाग हरदोई और तहसील संडीला ने पालन की जा रही थाई मांगुर तालाब पर कार्रवाई की है। थाई मांगुर एक अफ्रीकन कैट फिश है जो भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और हरित न्यायाधीकरण दिल्ली द्रारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। फिर भी अवैध तरीके से इसका पालन ओंकार अवस्थी नामक व्यक्ति द्वारा ग्राम डांडा विकास खंड भरावन में बड़े स्तर पर किया जा रहा था l

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi - चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanJan 03, 2025 11:28:05
Hardoi, Uttar Pradesh:

जनपद हरदोई के थाना सण्डीला में पूर्व प्रधान के घर चार सितंबर को एक चोरों के गिरोह ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया,यह घटना तब हुई थी जब पूर्व प्रधान उजैर अहमद परिवार सहित दिल्ली में इलाज कराने गए हुए थे। घर के मालिक ने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस को सूचना मिली कि मौलवी खेड़ा के पास एक संदिग्ध गतिविधि हो रही है , तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। 

0
Report
Hardoi241403blurImage

Hardoi: बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे भक्त, संजो बघेल ने गाए भजन

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 27, 2024 13:53:34
Sandi, Uttar Pradesh:

सांडी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कृष्ण प्रिया भवन में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में मध्य प्रदेश के जबलपुर की मशहूर आल्हा भजन गायिका संजो बघेल ने भाग लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्त संजो बघेल के भजनों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें उन्हें छप्पन भोग का भोग भी अर्पित किया गया। भक्तों ने बाबा के दरबार में श्रद्धा से शामिल होकर भक्ति का आनंद लिया।

1
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोई- घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 26, 2024 13:23:49
Sandila, Uttar Pradesh:

सण्डीला : सण्डीला थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक माह के भीतर दूसरी बाइक चोरी होने से स्थानीय लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। सकलाला महतवाना निवासी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने तहरीर में बताया कि उनकी ग्लैमर हीरो होंडा बाइक (नंबर यूपी-30 क्यू-3524) को अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर से चुरा लिया।

1
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोईः तीन घंटे के अंदर गायब बच्ची को पुलिस ने खोज निकाला, डायल 112 से गुमशुदगी की मिली थी सूचना

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 25, 2024 14:56:18
Sandila, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को 3 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस को डायल 112 पर बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली थी।

1
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोई - पुलिस पर पिटाई का आरोप, एसपी बोले आरोप निराधार

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 24, 2024 07:20:43
Sandila, Uttar Pradesh:

हरदोई , पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया रोड जाम.  ASP ने आरोप बताए निराधार, परिजनों का आरोप बकरी चोरी के आरोप में पुलिस ने की थी पिटाई .पिटाई से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या, कोतवाली शहर क्षेत्र का मामला।

1
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोईः अपहरण के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था युवक

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 22, 2024 12:29:13
Sandila, Uttar Pradesh:

थाना कासिमपुर क्षेत्र में अपहरण की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने 16 अक्टूबर 2024 को थाना कासिमपुर में तहरीर दी थी कि आरोपी ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

2
Report
Lucknow226003blurImage

हरदोई -कासिमपुर थाने में 25 हिस्ट्रीशीटरों ने लगाई हाज़री

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 22, 2024 12:19:35
Lucknow, Uttar Pradesh:
हरदोई-पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में थाना कासिमपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 25 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने पर बुलाकर उनको अपराध से दूर रहने व भविष्य में अपराध न करने की हिदायत दी गई।
1
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोईः अज्ञात वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान दो दोस्तों की हुई मौत

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 14, 2024 15:20:50
Sandila, Uttar Pradesh:

कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के बांसा गांव निवासी दो दोस्त रजत और करन नया गांव रोड गया थे जहां किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया है कि मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोई: सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 11, 2024 13:25:19
Sandila, Uttar Pradesh:
हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के मीरनगर अजीगांव गांव निवासी मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद मोइन को सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मोहम्मद जैद ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी की थी। इस संबंध में थाना संडीला में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
0
Report