
हरदोईः तीन घंटे के अंदर गायब बच्ची को पुलिस ने खोज निकाला, डायल 112 से गुमशुदगी की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को 3 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस को डायल 112 पर बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली थी।
Hardoi- हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के मामले में मुकदमा दर्ज
थाना संडीला क्षेत्र के रसूलपुर मीतो निवासी सर्वेन्द्र कुमार गौतम पर सोशल मीडिया के जरिए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा है। पुलिस को इस संबंध में दिनांक 24 जनवरी को सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह की तहरीर पर थाना संडीला में सर्वेन्द्र कुमार गौतम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बीएनएस व 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
हरदोईः महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
थाना संडीला पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाना संडीला में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुन्नू और दीपू सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरदोईः अपर पुलिस अधीक्षक ने संडीला कोतवाली का किया औचक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बृहस्पतिवार को संडीला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की। ASP ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर और रजिस्टरों की जांच की गई, जिसमें ASP ने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायत के मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया|
हरदोईः असई आजमपुर गांव में फांसी लगाकर युवक ने दी जान
कासिमपुर थाना क्षेत्र के असई आजमपुर गाँव में 25 वर्षीय युवक विकास ने आम के बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सीओ संडीला सतेंद्र सिंह ने बताया मृतक दो दिनों से घर से लापता था और थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था जिसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज है। मृतक की माता द्वारा तहरीर दी गई है फील्ड यूनिट द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है।