हरदोईः अपर पुलिस अधीक्षक ने संडीला कोतवाली का किया औचक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बृहस्पतिवार को संडीला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की। ASP ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर और रजिस्टरों की जांच की गई, जिसमें ASP ने आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायत के मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया|
हरदोईः असई आजमपुर गांव में फांसी लगाकर युवक ने दी जान
कासिमपुर थाना क्षेत्र के असई आजमपुर गाँव में 25 वर्षीय युवक विकास ने आम के बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सीओ संडीला सतेंद्र सिंह ने बताया मृतक दो दिनों से घर से लापता था और थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था जिसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज है। मृतक की माता द्वारा तहरीर दी गई है फील्ड यूनिट द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया है।
हरदोईः प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को कराया गया नष्ट
मत्स्य विभाग हरदोई और तहसील संडीला ने पालन की जा रही थाई मांगुर तालाब पर कार्रवाई की है। थाई मांगुर एक अफ्रीकन कैट फिश है जो भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और हरित न्यायाधीकरण दिल्ली द्रारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। फिर भी अवैध तरीके से इसका पालन ओंकार अवस्थी नामक व्यक्ति द्वारा ग्राम डांडा विकास खंड भरावन में बड़े स्तर पर किया जा रहा था l
Hardoi - चोरी की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
जनपद हरदोई के थाना सण्डीला में पूर्व प्रधान के घर चार सितंबर को एक चोरों के गिरोह ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया,यह घटना तब हुई थी जब पूर्व प्रधान उजैर अहमद परिवार सहित दिल्ली में इलाज कराने गए हुए थे। घर के मालिक ने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस को सूचना मिली कि मौलवी खेड़ा के पास एक संदिग्ध गतिविधि हो रही है , तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
Hardoi: बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में झूमे भक्त, संजो बघेल ने गाए भजन
सांडी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कृष्ण प्रिया भवन में बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में मध्य प्रदेश के जबलपुर की मशहूर आल्हा भजन गायिका संजो बघेल ने भाग लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्त संजो बघेल के भजनों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें उन्हें छप्पन भोग का भोग भी अर्पित किया गया। भक्तों ने बाबा के दरबार में श्रद्धा से शामिल होकर भक्ति का आनंद लिया।
हरदोई- घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
सण्डीला : सण्डीला थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। एक माह के भीतर दूसरी बाइक चोरी होने से स्थानीय लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। सकलाला महतवाना निवासी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने तहरीर में बताया कि उनकी ग्लैमर हीरो होंडा बाइक (नंबर यूपी-30 क्यू-3524) को अज्ञात चोरों ने उनके घर के बाहर से चुरा लिया।
हरदोईः तीन घंटे के अंदर गायब बच्ची को पुलिस ने खोज निकाला, डायल 112 से गुमशुदगी की मिली थी सूचना
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची को 3 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस को डायल 112 पर बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली थी।
हरदोई - पुलिस पर पिटाई का आरोप, एसपी बोले आरोप निराधार
हरदोई , पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया रोड जाम. ASP ने आरोप बताए निराधार, परिजनों का आरोप बकरी चोरी के आरोप में पुलिस ने की थी पिटाई .पिटाई से आहत होकर युवक ने की आत्महत्या, कोतवाली शहर क्षेत्र का मामला।
हरदोईः अपहरण के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था युवक
थाना कासिमपुर क्षेत्र में अपहरण की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने 16 अक्टूबर 2024 को थाना कासिमपुर में तहरीर दी थी कि आरोपी ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई -कासिमपुर थाने में 25 हिस्ट्रीशीटरों ने लगाई हाज़री
हरदोईः अज्ञात वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान दो दोस्तों की हुई मौत
कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के बांसा गांव निवासी दो दोस्त रजत और करन नया गांव रोड गया थे जहां किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया है कि मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की जा रही है।