Back
Hikmat Ali Khan
Hardoi241204blurImage

हरदोईः अपहरण के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लकड़ी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया था युवक

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 22, 2024 12:29:13
Sandila, Uttar Pradesh:

थाना कासिमपुर क्षेत्र में अपहरण की घटना के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ने 16 अक्टूबर 2024 को थाना कासिमपुर में तहरीर दी थी कि आरोपी ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Lucknow226003blurImage

हरदोई -कासिमपुर थाने में 25 हिस्ट्रीशीटरों ने लगाई हाज़री

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 22, 2024 12:19:35
Lucknow, Uttar Pradesh:
हरदोई-पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में थाना कासिमपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 25 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने पर बुलाकर उनको अपराध से दूर रहने व भविष्य में अपराध न करने की हिदायत दी गई।
0
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोईः अज्ञात वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान दो दोस्तों की हुई मौत

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 14, 2024 15:20:50
Sandila, Uttar Pradesh:

कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के बांसा गांव निवासी दो दोस्त रजत और करन नया गांव रोड गया थे जहां किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया है कि मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Hardoi241204blurImage

हरदोई: सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Hikmat Ali KhanHikmat Ali KhanDec 11, 2024 13:25:19
Sandila, Uttar Pradesh:
हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र के मीरनगर अजीगांव गांव निवासी मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद मोइन को सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मोहम्मद जैद ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी की थी। इस संबंध में थाना संडीला में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
0
Report