Back
सहारनपुर जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में हथियारों से हमला, डॉक्टरों के सामने पिटाई—वीडियो वायरल
NJNEENA JAIN
Jan 09, 2026 11:40:13
Saharanpur, Uttar Pradesh
सहारनपुर के SBID जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस वक्त कानून-व्यवस्था की पोल खुल गई, जब हथियारों से लैस युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि इमरजेंसी वार्ड परिसर में पुलिस की चौकी मौजूद है, इसके बावजूद हमलावर बेखौफ होकर अंदर घुसे, मारपीट की। हैरानी की बात है कि वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों ने मारपीट नहीं छुड़वाई, जबकि वीडियो बनाया गया। आरोपी आसानी से फरार हो गए, जिसका एक वीडियो अब सामने आया है। घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के पंजाबी बाग स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी सचिन बिरला पर न सिर्फ सुनियोजित तरीके से हमला किया गया, बल्कि उसे फोन कर बुलाने के बाद जान से मारने की नीयत से पीछा किया गया और आखिरकार जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टरों के सामने ही पीटा गया।
पीड़ित सचिन बिरला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 जनवरी 2026 की रात लगभग 11:30 बजे उसे राजकुमार नामक युवक ने मोबाइल फोन से देहरादून चौक, थाना जनकपुरी के पास बुलाया। जैसे ही सचिन वहां पहुंचा, उसने देखा कि मौके पर पहले से ही 5–6 युवक हथियारों के साथ मौजूद थे, जिनके हाथों में तमंचे, पिस्टल और धारदार हथियार थे।
हमलावरों को देखकर सचिन जान बचाकर भागा, क्योंकि पहले भी उसके साथ इन लोगों की गाली-गलौच और रंजिश हो चुकी थी, जिसकी शिकायत वह थाना सदर बाजार में कर चुका है। आरोप है कि इसके बाद आरोपी क्रेटा कार से उसका पीछा करते हुए सीधे सरकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।
सचिन किसी तरह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा, लेकिन हमलावर वहां भी नहीं रुके। आरोप है कि वे इमरजेंसी वार्ड में घुसकर डॉक्टरों और स्टाफ के सामने ही धारदार हथियारों से मारपीट करने लगे। इस दौरान न तो अस्पताल का स्टाफ बीच-बचाव कर पाया और न ही वार्ड परिसर में मौजूद पुलिस चौकी से कोई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
इतना ही नहीं, हमलावरों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो करीब 29 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसमें इमरजेंसी वार्ड के अंदर युवकों के बीच मारपीट साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि वार्ड में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन भी गायब हो गई, और जाते-जाते आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सचिन के अनुसार हमलावर गिरोह में सागर, काक्का, शक्ति समेत दो-तीन अज्ञात युवक शामिल थे।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और दो-तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report