Back
मुजफ्फरनगर में न्यू ईयर पार्टी के लिए पेडल क्लिप चोरी: 4 गिरफ्तार
AMAnkit Mittal
Jan 01, 2026 15:01:09
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
न्यू ईयर पार्टी के लिए चोरी
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की मंसूरपुर थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन बदमाशो ने जहाँ 28 दिसंबर की रात डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर ( रेलवे ट्रैक ) से पेडल क्लिप चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। जब चौथा अभियुक्त चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी है।
बरहाल घटना को अंजाम देने के बाद इन शातिर बदमाशों ने ट्रैक्टर टोली से चोरी के माल को खेत के बीच में ठिकाने लगा दिया था घटना की सूचना पर मंसूरपुर थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत धारा 303 (2) बीएनएस व 150 रेलवे एक्ट मैं मुकदमा दर्ज कर जब आरोपियों की घर पकड़ शुरू की तो 31 दिसंबर की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने माल बेचने जा रहे इन तीन शातिर अभियुक्त मोहित, रोहित और निशु के साथ-साथ माल खरीदने वाले कबाडड्डी प्रवीण को भी दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 बेगराजपुर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने रेलवे ट्रैक से चोरी किए गए 326 पेंडल क्लिप, एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली, अवैध तमंचे कारतूस और चाकू भी बरामद किए हैं।
पुलिस गिरफ़्त मे आई इन शातिर अभियुक्तों ने जहां पूछताछ में बताया है कि न्यू ईयर पार्टी के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी जिसके चलते उन्होंने रेलवे ट्रैक से पैंडल क्लिप चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। जिसके चलते इस चोरी के माल को बेचकर ये लोग न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे थे but इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आये इन अभियुक्तों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है ये शातिर अभियुक्त पहले भी आसपास के जनपदों में रेलवे ट्रैक से पेडल क्लिप चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिसका इतिहास खंगाल में मुजफ्फरनगर पुलिस जुट गई है।
जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 28/12 और 31/12 को कुछ रेलवे के जो क्लिप होते हैं। जिन्हें पेडोल कहते हैं। वह चोरी करने का प्रयास किया गया। उसके बाद चोरी भी की गई। उसके बाद जो टोली होती है ट्रैक्टर की उसमें ले जाते हुए तीन बदमाश पकड़े गए उसके बाद जो कबाड्डी जहां पर यह बेचते थे। वह भी पकड़ा गया। तीन बदमाश मोहित, रोहित,निशु यह तीनों सक्रिय रूप से इसमें भाग ले रहे थे। जो जड़ौदा मंसूरपुर के रहने वाले हैं। साथ ही साथ इसमें जो प्रवीण उर्फ भूरा नाम का भोराखुर्द भोराकला का रहने वाले हैं। यह कबाड्डी था। इससे पहले भी पूछताछ से संज्ञान में आया है। इसने तीन-चार साल पहले भी इस तरह का सामान खरीदा था। जिसके आधार पर नए वर्ष की पार्टी के लिए इस तरह की चोरी आपस में बात करके। मनाने के लिए नयेवर्ष की पार्टी के लिए इस तरह की चोरी घटना उसके बाद माल बेचकर पैसा कमा करके पार्टी करने का विचार आया जिसके आधार पर नए वर्ष के पूर्व दिनों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया। जिससे रेलवे ट्रैक निश्चित तौर पर डिस्टर्ब हो सकता था। लेकिन पुलिस एक टिपॉप के आधार पर इन्हें गिरफ्तार करती है। इनके पास से 326 पंडोल क्लिप एक महिंद्रा ट्रैक्टर, अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए गए हैं। इनमें जो अनावृत्व कैश हैं। कहीं अनवर हो रहे हैं। मेरठ के चार कैश हैं। इसी प्रकार से मंसूरपुर के दो कैश टोटल 6 कैश इन पर वर्कआउट हो रहे हैं। और उन्होंने पूछताछ से स्वीकार किया है। इस तरह की घटना पीछे इनका इंटेंशन वही नववर्ष की पार्टी मनाना तथा आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए इस तरह का इन्होंने अपराध किया है। और यह जानकारी इनको अवश्य थी। इससे रेलवे ट्रैक डिस्टर्ब हो सकता है। इसलिए इस पर रेलवे ट्रैक की धारा 150 भी लगाई गई है। जो की एक शातिर ,गंभीर अपराध है। निश्चित तौर से वैधानिक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेजने कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इन्होंने यह बात स्वीकार किया कि इससे पहले भी उन्होंने कहीं चोरी की है।या तो सूचित नहीं हुआ पुलिस को या इससे पहले उसे घटना की कोई एफआईआर नहीं की गई है। क्योंकि सूचना नहीं मिली थी लेकिन इन्होंने तीन चार घटना चोरी की इससे पहले भी की है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
VSVaibhav Sharma
FollowJan 01, 2026 16:30:42Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में बढ़ती थंड और कोहरे को देखते जिला विद्यालय निरीक्षक ने फिर से स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी है। अब 12वी तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद रहेंगे
0
Report
NZNaveen Zee
FollowJan 01, 2026 16:30:360
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJan 01, 2026 16:16:590
Report
RKRupesh Kumar
FollowJan 01, 2026 16:16:500
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJan 01, 2026 16:16:390
Report
AGAbhishek Gour
FollowJan 01, 2026 16:15:570
Report
VSVaibhav Sharma
FollowJan 01, 2026 16:15:240
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
FollowJan 01, 2026 16:15:140
Report
0
Report