Back
महराजगंज कोर्ट गेट पर हिंसा,पीड़ित ने कथित वकीलों पर लगाया मारपीट का आरोप
Nautanwa, Uttar Pradesh
महराजगंज में न्याय की आस लेकर पहुंचे एक पीड़ित के साथ न्यायालय परिसर के बाहर ही मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम महुअवा अड्डा निवासी सत्ते उर्फ सत्यनारायण पुत्र बालगोविन्द ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने पहले उस पर मुकदमा दर्ज कराया था,उन्हीं के साथ मौजूद कथित वकीलों ने न्यायालय गेट के बाहर उसे घेरकर बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर बुजुर्ग पीड़ित और उसके बेटे को किसी तरह बचाया।
पीड़ित के अनुसार,17 जनवरी 2026 को वह अपने पुत्र के साथ मुख्यालय स्थित न्यायालय में अपनी बात रखने पहुंचा था। इसी दौरान न्यायालय के बाहर पहले से मौजूद कुछ युवक एवं उनके अन्य साथी,जिनमें चार-पांच कथित वकील भी शामिल बताए जा रहे हैं,ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि न्यायालय परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर खुलेआम लात-घूंसों से हमला किया गया,जिससे पीड़ित घायल हो गया।
आरोपियों ने घटना का वीडियो बना रहे पीड़ित के बेटे का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया तथा उसके पास मौजूद जरूरी दस्तावेज भी फाड़कर फेंक दिए। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है,इसके बावजूद अब तक आरोपियों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली लोगों व कथित वकीलों की मिलीभगत से उसे लगातार डराया-धमकाया जा रहा है,ताकि वह न्याय की लड़ाई से पीछे हट जाए।
पीड़ित ने उच्च न्यायालय,जिला जज और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि न्यायालय की गरिमा को तार-तार करने वाली इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों,विशेषकर कथित वकीलों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।अब बड़ा सवाल यह है कि क्या न्यायालय परिसर के बाहर हुई इस मारपीट को प्रशासन गंभीरता से लेगा,या फिर दबंगों के आगे कानून एक बार फिर बेबस नजर आएगा।
अड्डा बाजार में कुछ दिन पहले हुई मारपीट की घटना में सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि जिस कथित वकील पक्ष ने बाद में मार पीट का मुकदमा दर्ज कराया,वही सत्ते उर्फ सत्यनारायण के घर पहुंचकर मारपीट करता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार,सीसीटीवी में घर के बाहर खुलेआम मारपीट और उत्पात स्पष्ट दिखाई दे रहा है,जो गंभीर आपराधिक कृत्य है। इसके बावजूद अब तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।पीड़ित का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों व कथित वकीलों की मिलीभगत से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर मुकदमा दर्ज कराया गया,जबकि वास्तविक हमलावरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने सीसीटीवी व वायरल वीडियो को साक्ष्य मानते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामला अब अड्डा बाजार की मारपीट से निकलकर न्यायालय परिसर तक पहुंच चुका है,लेकिन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई न होने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया,तो दोनों पक्षों के बीच कभी भी कोई बड़ी और अप्रिय घटना घट सकती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
कुकदूर धान केंद्र प्रबंधक पर 15 लाख के गबन का आरोप, FIR दर्ज Against Kukdoor Paddy Procurement Cente
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report