Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः कौरय्या मुफरत गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला घायल

Dec 22, 2024 15:13:45
Behajam, Uttar Pradesh

फरधान थाना क्षेत्र के कौरय्या मुफरत गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 09, 2025 03:54:55
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:इकदिल। ज्ञानचंद जैन वैद्य इंटर कॉलेज में फीस को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा कर दिया। छात्राओं का आरोप था कि उनसे एडमिशन के समय ही 650 रुपये फीस के तौर पर ले लिए गए थे, लेकिन अब स्कूल प्रशासन की ओर से 170 रुपये और परीक्षा शुल्क के नाम पर मांगे जा रहे हैं। इसी को लेकर छात्राओं ने पहले स्कूल में विरोध जताया और बाद में थाने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पूछा कि उन्हें दोबारा फीस क्यों देनी पड़ रही है, तो साफ जवाब नहीं दिया गया। एडमिशन के दौरान उन्हें बताया गया था कि पूरे सत्र की फीस जमा हो चुकी है। अब अचानक से 170 रुपये परीक्षा शुल्क मांगना गलत है। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक कमलेश पांडे थाने पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और पूरी स्थिति को स्पष्ट किया।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 09, 2025 03:49:07
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा, कलेक्टर जन्मेजय महोबे का औचक निरीक्षण — जिला अस्पताल में मचा हड़कंप! मरीजों से सीधे संवाद कर कलेक्टर ने जानी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत। निर्माण एजेंसी की धीमी रफ्तार पर जताई कड़ी नाराज़गी — बोले, “समय पर पूरा हो काम, नहीं तो कार्रवाई तय।” डॉक्टर्स को दिए सख्त निर्देश — “समय पर पहुंचे, सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।” साफ-सफाई और सभी मेडिकल उपकरणों को 100% फंक्शनल रखने के निर्देश। सोनोग्राफी कक्ष में रिपोर्ट में देरी पर फटकार — तत्काल रिपोर्ट देने के आदेश। शिशु वार्ड का निरीक्षण कर वेंटिलेटर बढ़ाने और प्रशिक्षित स्टाफ की भर्ती का निर्देश। एनआरसी में माताओं और बच्चों से संवाद — पोषण और मनोरंजन व्यवस्था सुधारने पर जोर। कहा — “हर मरीज को मिले गुणवत्तापूर्ण इलाज, किसी को न हो परेशानी।” निरीक्षण में सिविल सर्जन डॉ. एस. कुजुर सहित स्वास्थ्य अमला रहा मौजूद।
3
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 09, 2025 03:48:33
Jaunpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की याद ताजा कर दी। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों का पता चलने के बाद हैरान कर देने वाला फैसला लिया — उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से तहसील कोर्ट में करा दी। यह अनोखा विवाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है。 मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम शिवपुर गांव का है। गांव निवासी ज्ञानचंद्र गौतम की शादी वर्ष 2021 में हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से हुई थी। शुरूआती दिनों में दांपत्य जीवन सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद रवीना की मुलाकात उसी गांव के प्रदीप कुमार से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में फैल गई। परिवारवालों ने जब रवीना को मोबाइल पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया, तो उसे समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह प्रदीप के प्यार में इतनी डूबी थी कि परिवार की बात मानने को तैयार नहीं हुई। पति ने जब उसके प्रेमी के साथ कुछ आपत्तिजनक फोटो देखे, तो मामला और बिगड़ गया। रवीना ने प्रेमी से मिलने-जुलने पर किसी भी तरह की रोकटोक बर्दाश्त न करने और यहां तक कि खुदकुशी करने की धमकी दे डाली। स्थिति जब पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई, तो पति ज्ञानचंद्र ने बड़ा फैसला लिया। उसने पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील परिसर में दोनों की विधिवत शादी करा दी। परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने लिखित समझौते के तहत विवाह विच्छेद कर लिया। रवीना अब अपने प्रेमी प्रदीप के साथ उसके घर चली गई है। ज्ञानचंद्र ने बताया कि उसने मान-सम्मान बचाने और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया। रवीना का तीन साल का बेटा अब पिता के पास रहेगा, जिसकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी पति ने ली है। यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। लोग इसे “वास्तविक हम दिल दे चुके सनम” की कहानी बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे समाज के बदलते रिश्तों की हकीकत के रूप में देख रहे हैं। बाईट- ज्ञानचंद पीड़ित पति बाईट-बाईट पिता बाईट परिजन
1
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 09, 2025 03:48:13
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:सड़कों की पड़ताल के लिए जी मीडिया की टीम जनपद दर जनपद घूम रही है। मुजफ्फरनगर की सड़कों की पड़ताल जी मीडिया द्वारा की गई तो सड़कों में गड्ढे ही नहीं बल्कि सड़कों पर तालाब भी मिले। मुजफ्फरनगर की कुछ सड़के ऐसी है जो पिछले दो से तीन साल से नहीं बनी और उसमें पानी भर जाने के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गई है इतना ही नहीं उन सड़कों पर बड़े-बड़े घास भी उगे है. रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार की लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान उन सड़कों की ओर नहीं है. मुजफ्फरनगर में जी मीडिया की टीम सड़कों की पड़ताल करने के लिए परिक्रमा मार्ग पर पहुंची तो श्री राम कॉलेज के निकट की सड़क तालाब में तब्दील मिली उससे आगे चरण सिंह चौक पर जब टीम ने पड़ताल की तो वहां पर सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्डो में सड़के मिलीं इन सड़कों को विभागों द्वारा ना तो बनाया जा रहा है ना ही इन्हें गड्ढा मुक्त किया जा रहा है साथ ही आसपास के रहने वाले लोग इन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अपने घरों से निकला हुआ सीमेंट रेत का मलवा सड़क पर डाल रहे हैं.जिससे की ये सड़के गड्ढा मुक्त हो सके. साथ ही सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हादसों की स्थिति भी बनी हुई है. रहागिरो का कहना है कि इन रोडो पर बड़े-बड़े स्कूल पडते है. और छोटे छोटे बच्चे भी जाते है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. वॉक थूरू =सड़क बनी तालाब वाले रोड से वॉक थूरू =टूटी सड़को के पास से
4
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 09, 2025 03:47:44
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कवरेज कर रहे एक निजी चैनल के पत्रकार पर एक दूध डेयरी संचालक भाईयों ने जानलेवा हमला कर दिया । जिस हमले में पत्रकार गम्भीर रूप से घायल हो गया , इस दौरान मौके पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गयी । वहीं पत्रकार ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई , मारपीट की यह पूरी घटना पास में लगे हुये CCTV कैमरे में कैद हो गयी । पत्रकार पर हुये हमले को लेकर प्रेसक्लब के सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है ,जिसके बाद शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लेते हुये आरोपी दूध डेयरी संचालक भाईयों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
1
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 09, 2025 03:47:31
:सीएम योगी ने 10 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश जारी किए थे । ऐसे में मेरठ में इस जमीन की हकीकत क्या है यह जानने के लिए ऐसी मीडिया की टीम मेरठ के सभी जगह का मौका मुआयना करने पहुंची तो मेरठ में के चले सड़कों पर गड्ढे नजर आए। तस्वीरों में जो सड़क आप देख रहे हैं यह मेरठ की शिवाजी रोड है जो मेरठ की कचहरी और प्रमुख बाजार बोराणा गेट को जोड़ती है। ऐसे में इस सड़क पर हर और बड़े-बड़े गड्ढे नजर आए जिन्हें चलते राहगीर और व्यापारियों को भी यहां पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज़ी मीडिया की टीम ने जब व्यापारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क पर घंटे की वजह से ही हेलो की परेशान है लेकिन अब इन्हें यहां के मेयर और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आश्वासन दिया है कि आपसे कुछ दिनों बाद की सड़क बननी शुरू हो जाएगी।
4
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 09, 2025 03:47:19
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह टोना अस्पताल — आस्था या अंधविश्वास?”फर्रुखाबाद के खुदागंज के पास एक छोटा सा मंदिर… और उसी के आंगन में चलता है एक अनोखा “टोना हॉस्पिटल”. यहां इलाज विज्ञान की नहीं, बल्कि भगवान की मर्जी से होता है।डॉक्टर राजेंद्र खुद को एमबीबीएस नहीं, बल्कि “पोस्ट ग्रेजुएट बाबा” कहते हैं। दावा है कि जो बीमारी दुनिया के मेडिकल साइंस में नहीं है, उसका इलाज यहां होता है—उसका नाम है “टोना”. यह बीमारी, जिनके लिए वैज्ञानिक तर्क नहीं, लेकिन गांवों के लोगों की आस्था गहरी है।गांव के लोग दो शब्द जानते हैं—टोना और टोटका. और बाबा के मुताबिक “टोना” कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि एक अजीब बीमारी है। इलाज भी अनोखा—दवा की जगह पान खिलाया जाता है, और बताया जाता है कि पान खाते ही बीमारी “बाहर” आ जाती है। कभी वो बीमारी एक रेशमी धागे में दिखाई देती है, जिसमें उल्लू के नाखून बंधे होते हैं—लोग कहते हैं, जिन धागों में नाखून नहीं, वो बीमारी और भी भयंकर हो जाती है।यह दावा सुनने में हैरान करता है। बाबा का कहना है, “हम डॉक्टर नहीं, पर भगवान ने हमें शक्ति दी है। एमबीबीएस डॉक्टर भी हमारे पास आते हैं.” वहीं, मेडिकल साइंस की भाषा में ऐसा कोई रोग नहीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है—“टोना जैसी कोई बीमारी मेडिकल लाइन में दर्ज नहीं। अगर ऐसा कुछ किया जा रहा है, तो जांच जरूर होगी.”यह कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि उस सोच की है जो आज भी विज्ञान के सामने आस्था को तरजीह देती है। जहां लोग आधुनिक अस्पतालों से लौटकर मंदिर में इलाज ढूंढते हैं, वहां सवाल उठता है—क्या ये श्रद्धा है, अनुभव है, या अंधविश्वास की परछाई?विज्ञान सवाल पूछता है, और आस्था जवाब देने से इंकार करती है। और इन दोनों के बीच कहीं खड़ा है समाज—जो हर बार चमत्कार ढूंढता है, लेकिन कारण नहीं। यह उस मानसिकता की कहानी है जो आज भी आधुनिक चिकित्सा पर नहीं, अदृश्य शक्तियों पर भरोसा रखना पसंद करती है। जहां अस्पताल के टेस्ट रिपोर्ट से ज्यादा वजन रखता है किसी बाबा का आशीर्वाद। विज्ञान कहता है—हर बीमारी का कारण होता है, और आस्था कहती है—हर इलाज में ईश्वर का वरदान छिपा है।सवाल यह है कि जब दर्द बढ़ता है तो इंसान मंदिर जाता है या अस्पताल— और जवाब में छिपा है इस समाज की असली सोच。 बाइट-- कांति मरीज बाइट--मुकेश मरीज बाइट--राजेन्द्र मरीज बाइट--नन्हे यादव मरीज बाइट--विजय बाबा का फार्मासिस्ट बाइट--राजेन्द्र बाबा बाइट-- डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
4
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 09, 2025 03:47:05
Mau, Uttar Pradesh:मऊ पुलिस ने मंटू सिंह हत्याकांड में शामिल विवेक गोड़ को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान विवेक के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है. बताते चलें कि छठ के दिन बाजार से खरीदारी कर लौट रहे राजेश नामक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक राजेश भी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. त्योहार के दिन हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. राजेश उर्फ मंटू सिंह मऊ जिले के थाना रानीपुर क्षेत्र के पीरुआ गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने घटना की जांच के दौरान रेकी करने वाले तीन लोगों को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपियों की तलाश जारी थी. रविवार (9 नवंबर) की भोर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर दोनों फरार आरोपियों को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी विवेक गौड़ के पैर में गोली लग गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा आरोपी मृत्युंजय राजभर खेतों में भागने की कोशिश में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
3
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 09, 2025 03:46:50
Bihar:STRONG ROOM के बाहर गड़बड़ी का आरोप लगा RJD ने वीडियो किया वायरल, जिला प्रशासन ने किया खंडन एंकर : समस्तीपुर काॅलेज स्थित स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर बेवकास्टिंग के दौरान एनआईसी अधिकारी व बीएसएनएल अधिकारियों द्वारा जांच करने और टेक्निकल फाॅल्ट दूर करने करने लिये शनिवार को कार्य किये जा रहे थे। इसकी सारी फूटेज बेवकास्टिंग के माध्यम से काॅलेज के बाहर अभिकर्त्ता कक्ष में डिस्प्ले पर हो रही थी। इस दौरान किसी अभिकर्त्ता ने इसकी मोबाईल से रिकार्डिंग कर मोहिउद्दीननगर विधानसभा स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगा सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद इस वीडियो को राजद के आफिसियल फेसबुक और एक्स अकाउंट पर भी शेयर कर दिया गया। गड़बड़ी की अफवाह पर आनन-फानन में मोहिउद्दीननगर से राजद प्रत्याशी एज्या यादव भी समस्तीपुर काॅलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंच गयी। हालांकि वहां पहुंचने पर उन्हें संतुष्टि हुई की यहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। एनआईसी के अधिकारियों ने बताया की टेक्निकल फाॅल्ट को दूर किया जा रहा था। मोहिउद्दीननगर प्रत्याशी को किसी अभिकर्त्ता के वीडियो के कारण भ्रम हो गया था। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद वह रवाना हो गयी। इसको लेकर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने खंडन करते हुए प्रेस रिलीज जारी की है।
3
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 09, 2025 03:46:32
4
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 09, 2025 03:46:24
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा: विचाराधीन बंदी के फरार होने के मामले में जेल प्रहरी को किया गया बर्खास्त. शातिर ठगी धोखाधड़ी के आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचू, को नवागढ़ पुलिस ने 28/10/2025 को जेल दाखिल किया था. इलाज के लिए आरोपी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती किया गया था. ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी भुनेश्वर सिंह पैकरा की लापरवाही से बंदी हुआ फरार. कल 8 नवंबर को जेल पहरी को चकमा देकर हुआ था फरार. फरार होने के बाद जेल प्रशासन में मचा हड़कंप. मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रतिवेदन भेजा गया था. जाँच में प्रहरी की गंभीर लापरवाही पाई गई. कार्रवाई करते हुए प्रहरी को सेवा से पृथक (बर्खास्त) किया गया. खोमेश मंडावी जेल अधीक्षक बिलासपुर ने किया बर्खास्त आदेश जारी. फरार बंदी की तलाश में पुलिस टीमों की तैनाती, जांच जारी.
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top