
Lakhimpur Kheri - गैस टैंकर और ट्राली में हुई भिड़ंत, दो की मौत
मितौली थाना क्षेत्र में हुआ बडा़ हादसा, भीखमपुर नहर के पास टेढ़ेनाथ मंदिर जा रहे दर्जनों लोग से भरे ट्रैक्टर ट्राली और एलपीजी गैस टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई. ट्राली पलटने से एक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 13 लोग घायल हो गए. मृतक का नाम कैलाश कुमार बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहाँ घायलों का उपचार जारी है।
Lakhimpur kheri - रुई से भरा ट्रक पलटा , बड़ा हादसा होने से टला
थाना कोतवाली गोला क्षेत्र करनपुर मुड़िया टंकी के पास रजाई भरी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी. जिसके बाद ट्रक चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई है ।
Lakhimpur kheri - शादी का कार्ड बांटने जा रहा युवक सड़क हादसे में घायल।
गोला लखीमपुर मार्ग पर दोहपर में कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिवार में शादी थी,जिसका कार्ड बांटने जा रहा था। वह लालपुर कस्बे से गुजर रहा था , उसी समय युवक की गोला की ओर से आ रही डिजायर कार से जोरदार टक्कर हो गई। टककर में रोहित पांडे जिनकी उम्र 25 वर्ष है गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गए, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल रोहित को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ओयल भिजवाया, दुर्घटना ग्रस्त कार और बाइक पुलिस ने कब्जे में लें लिया है।
Lakhimpur kheri - कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत,मौके पर मौजूद भीड़ ने कार में सवार लोगों की कर दी पिटाई
फरधान थाना क्षेत्र के लालपुर कस्बे पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक अलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बाइक फंसने की वजह से कार आगे चलकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक और उसमे बैठी एक महिला और बच्चें की जमकर पिटाई कर दी। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को पुलिस मौके से लें जा सकी।
Lakhimpur Kheri - दस लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने थाना फरधान के सांसिया कॉलोनी निवासी संजीत को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है ।