Lakhimpur Kheri - सिकटिहा गांव में माइनर कट जाने से कई एकड़ फसले पानी में डूबी
सिंचाई विभाग के अफसरों की मनमानी से सिकटिहा गांव के किसानों की कई एकड़ फसलें डूबकर हुई जलमग्न। तीन दिनों से माइनर कटने से करीब 50 बीघे से ज्यादा गन्ना, गेंहू और सरसों की फसलें जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। माइनर का पानी ग्रामीणों के घर में घुसने लगा है।
लखीमपुर खीरीः तीन घरों से पैंतालीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी
फरधान थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में एक ही रात में दो बंद पड़े मकानों समेत तीन घरों से पैंतालीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
Lakhimpur Kheri: बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप, घने कोहरे के चलते अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी जिले में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। शाम होते ही तापमान गिरने लगता है और ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं। कोहरे और शीतलहर के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले के अधिकांश इलाके कोहरे की चादर में ढके हुए हैं। प्रशासन ने घने कोहरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
लखीमपुर खीरीः बम्हनियारपुर स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया
कंपोजिट स्कूल बम्हनियारपुर को पीएम श्री योजना में चयनित होने से शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि रामशंकर राज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना स्वागत गीत से किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम शंकर राज के द्वारा सभी अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक राज किशोर वर्मा ने पीएम श्री विद्यालय की खूबियां तथा सुविधा बताईं।
लखीमपुर खीरीः फरधान पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरधान थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया अंडू निवासी सतीश कुमार पर जान से मार देने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सतीश कुमार को लखीमपुर गोला मार्ग पर छाउछ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।
लखीमपुर खीरीः अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा
फरधान थाना क्षेत्र की लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर नेपाल से शाहजहांपुर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। दुकान बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।
लखीमपुर खीरी - बारात से घर वापस जा रहे , दूल्हे के चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
फरधान थाना क्षेत्र के लखीमपुर बेहजम मार्ग पर पुलिस पिकेट लीलाकुआं के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई ,जिससे कार सवार दूल्हे के चचेरे भाई मोहित 22 वर्ष की मृत्यु हो गई। जबकि कार चालक आशीष कुमार मामूली रूप से घायल हुआ है, घटना मंगलवार की देर रात की है। पुलिस के मुताबिक कार चालक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मारी है ।
लखीमपुर खीरी-पुलिस ने पैदल गस्त कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग
बेहजम। थाना फरधान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ लीलाकुआँ कस्बे में बेहजम लखीमपुर मार्ग पर पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया। वहीं सड़क से निकल रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालको को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
Behajam - बच्चों ने जिला रैली में किया प्रतिभाग अलग ड्रेस कोड में दिखे बच्चें
आज खीरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने विकास खण्ड बेहजम के बच्चों के पूरी यूनिफार्म में आने के लिए प्रशंसा की। बेहजम के बच्चें खेलकूद प्रतियोगिता में एक अलग ड्रेस में पहुंचे और रैली निकाली। जिसकी खेल कूद प्रतियोगिता में आए अतिथियों ने जमकर सराहना की।
Lakhimpuri kheri - स्पार्किंग से लगी छप्पर वाली दुकान में आग,हुआ हजारों का नुकसान
फरधान थाना क्षेत्र के धौरहरा खुर्द गांव के सड़क किनारे छप्परनुमा कोल्ड ड्रिंक दुकान में बिजली की स्पार्किंग से आग लग गई। जिससे साढ़े सात हजार की नगदी समेत, एक बाइक, एक फ्रिज समेत हजारों का सामान जल गया।
Lakhimpur: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज का फर्श पर लेटने का वीडियो वायरल
लखीमपुर खीरी के कुंभी ब्लॉक के सिकंदराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मरीज का फर्श पर लेटे होने का वीडियो वायरल हुआ है। डॉक्टर एसडी गोस्वामी ने बताया कि सुबह 11 बजे मरीज को देखकर उसे रेफर कर दिया था लेकिन मरीज नशे में था और कई घंटे तक अस्पताल की फर्श पर लेटा रहा जबकि डॉक्टर ने उसे बार-बार उठने के लिए कहा।
Lakhimpur: फरधान पुलिस ने चार वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखीमपुर के थाना फरधान की पुलिस ने चार वारण्टी अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय कुमार और कैलाश कुमार वर्मा, दोनों निवासी पकरिया, उमेश निवासी गोहरियापुरवा और सर्वेश कुमार निवासी गोहरियापुरवा थाना फरधान, जिला खीरी शामिल हैं। पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया है।
Lakhimpuri kheri -पसगवां पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक को किया गिरफ्तार
कोतवाली पसगवां पुलिस ने एक युवक धर्मेन्द्र कुमार को अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मुबारक़पुर को जेल भेज दिया है।
लखीमपुर खीरीः पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फरधान पुलिस ने मारपीट में करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनका चालान करके जेल भेज दिया. इन आरोपियों की पहचान हिमांशू, शैलेन्द्र, छैल बिहारी और कमल किशोर के रूप में हुई है.
मकान मालिक गए थे वृंदावन चोरों ने घर का ताला तोड़कर की चोरी 'नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला'
लखीमपुर खीरी-नीमगांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर निवासी संजय शर्मा के बंद पड़े घर में बीती रात चोरों ने चोरी कर ली है. जिसमें नगदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया है,संजय परिवार सहित वृंदावन धाम दर्शन करने गए थे. शुक्रवार को बीती रात को चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और कमरों का ताला तोड़कर चोरी को दिया अंजाम,चोरी में नगदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया, नीमगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहजम के गांव गौहर पुर का है।
लखीमपुर खारीः घर में लगी आग से सामान जल कर हुआ राख, आग की लपटों में आए कई घर
ग्राम पंचायत धौरहराखुर्द निवासी सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया है. सुबह स्कूल खाना बनाने चली गई थी. सुनीता ने बताया सुबह दस बजे अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद जब तक घर पहुंची आग में सारा सामान जल चुका था. आग की चपेट में पड़ोस के पांच मकान जल गए. आग लगने से सुनीता देवी की बीस हजार की नगदी समेत घरेलू सामान जल गया. वहीं पड़ोसी मुन्नी देवी के यहां घर में रखा सारा घरेलू सामान समेत दस हजार रुपये की नगदी जल गई. तीसरे मनोज कुमार के घर में सारा सामान और पंद्रह हजार की नगदी जल गई.
खीरी जिले में घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार हुई धीमी मौसम में बढ़ी गलन
लखीमपुर खीरी- मौसम के बदले मिजाज के बीच शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने के कारण सुबह पीलीभीत बस्ती मार्ग पर वाहन रेंगते दिखे। सभी वाहन चालक हेडलाइट चालू करके ड्राइविंग करते नजर आए। क्षेत्र के लोगों ने प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है। दुर्घटना की आशंका के चलते लोग धीमी गति से वाहन चला रहे थे। कोहरा छाया रहने और सर्द हवा चलने से ठिठुरन भी बढ़ गई है। तापमान में भी काफ़ी गिरावट आई है।