Back
Satyendr Kumar Singh
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur Kheri - गैस टैंकर और ट्राली में हुई भिड़ंत, दो की मौत

SKSatyendr Kumar SinghJan 29, 2025 12:46:19
Behajam, Uttar Pradesh:

मितौली थाना क्षेत्र में हुआ बडा़ हादसा, भीखमपुर नहर के पास टेढ़ेनाथ मंदिर जा रहे दर्जनों लोग से भरे ट्रैक्टर ट्राली और एलपीजी गैस टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई. ट्राली पलटने से एक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 13 लोग घायल हो गए. मृतक का नाम कैलाश कुमार बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहाँ घायलों का उपचार जारी है। 

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur kheri - रुई से भरा ट्रक पलटा , बड़ा हादसा होने से टला

SKSatyendr Kumar SinghJan 17, 2025 04:06:39
Behajam, Uttar Pradesh:

थाना कोतवाली गोला क्षेत्र करनपुर मुड़िया टंकी के पास रजाई भरी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी. जिसके बाद ट्रक चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई है ।

0
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur kheri - शादी का कार्ड बांटने जा रहा युवक सड़क हादसे में घायल।

SKSatyendr Kumar SinghJan 06, 2025 12:50:56
Behajam, Uttar Pradesh:

गोला लखीमपुर मार्ग पर दोहपर में कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिवार में शादी थी,जिसका  कार्ड बांटने जा रहा था। वह लालपुर कस्बे से गुजर रहा था , उसी समय युवक की गोला की ओर से आ रही डिजायर कार से जोरदार टक्कर हो गई। टककर में रोहित पांडे जिनकी उम्र 25 वर्ष है गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग आ गए, सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल रोहित को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ओयल भिजवाया, दुर्घटना ग्रस्त कार और बाइक पुलिस ने कब्जे में लें लिया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur kheri - कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत,मौके पर मौजूद भीड़ ने कार में सवार लोगों की कर दी पिटाई

SKSatyendr Kumar SinghJan 02, 2025 06:10:19
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान थाना क्षेत्र के लालपुर कस्बे पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक अलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बाइक फंसने की वजह से कार आगे चलकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक और उसमे बैठी एक महिला और बच्चें की जमकर पिटाई कर दी। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को पुलिस मौके से लें जा सकी।

1
Report
Advertisement
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur Kheri - दस लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार

SKSatyendr Kumar SinghDec 30, 2024 11:16:11
Behajam, Uttar Pradesh:

 पुलिस ने थाना फरधान के सांसिया कॉलोनी निवासी संजीत को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है ।

0
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur Kheri: गन्ना पड़े में आग, चौकीदार ने भागकर बचाई जान

SKSatyendr Kumar SinghDec 30, 2024 10:57:46
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान थाना क्षेत्र के गांव फरधान में हरगांव चीनीमिल के गन्ना पड़े में एक व्यक्ति ने आग लगा दी। घटना के समय चौकीदार वहीं मौजूद था, जिसने छप्पर के नीचे से भागकर अपनी जान बचाई। आग लगाने की वजह कांटा बाबू से हुए विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः कौरय्या मुफरत गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला घायल

SKSatyendr Kumar SinghDec 22, 2024 15:13:45
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान थाना क्षेत्र के कौरय्या मुफरत गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरी - फरधान गांव में अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगी आग

SKSatyendr Kumar SinghDec 22, 2024 13:15:50
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान गांव में देर शाम करीब चार बजे अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में आग लग गई। गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी पुत्र रामनरेश का खेत गांव के रामजीवन पुत्र रामसागर ने ठेके पर पर लेकर गन्ना बौया था। खेत में पौधा गन्ने की फसल खड़ी थी। रविवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप लें लिया तब ग्रामीणों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की मेहनत से आसपास किसानों की फसल बच गई। 

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpur Kheri - सिकटिहा गांव में माइनर कट जाने से कई एकड़ फसले पानी में डूबी

SKSatyendr Kumar SinghDec 21, 2024 13:33:49
Behajam, Uttar Pradesh:

सिंचाई विभाग के अफसरों की मनमानी से सिकटिहा गांव के किसानों की कई एकड़ फसलें डूबकर हुई जलमग्न। तीन दिनों से माइनर कटने से करीब 50 बीघे से ज्यादा गन्ना, गेंहू और सरसों की फसलें जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। माइनर का पानी ग्रामीणों के घर में घुसने लगा है।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः तीन घरों से पैंतालीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी

SKSatyendr Kumar SinghDec 17, 2024 15:17:33
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान थाना क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में एक ही रात में दो बंद पड़े मकानों समेत तीन घरों से पैंतालीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले के जांच में जुटी है।

0
Report
Lakhimpur Kheri262701

Lakhimpur Kheri: बढ़ने लगा ठंड का प्रकोप, घने कोहरे के चलते अलर्ट जारी

SKSatyendr Kumar SinghDec 15, 2024 03:17:30
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी जिले में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। शाम होते ही तापमान गिरने लगता है और ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं। कोहरे और शीतलहर के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले के अधिकांश इलाके कोहरे की चादर में ढके हुए हैं। प्रशासन ने घने कोहरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

0
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः बम्हनियारपुर स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया

SKSatyendr Kumar SinghDec 14, 2024 13:09:13
Behajam, Uttar Pradesh:

कंपोजिट स्कूल बम्हनियारपुर को पीएम श्री योजना में चयनित होने से शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि रामशंकर राज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना स्वागत गीत से किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम शंकर राज के द्वारा सभी अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक राज किशोर वर्मा ने पीएम श्री विद्यालय की खूबियां तथा सुविधा बताईं।

0
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः फरधान पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SKSatyendr Kumar SinghDec 14, 2024 12:35:36
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया अंडू निवासी सतीश कुमार पर जान से मार देने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सतीश कुमार को लखीमपुर गोला मार्ग पर छाउछ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा

SKSatyendr Kumar SinghDec 13, 2024 14:36:35
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान थाना क्षेत्र की लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर नेपाल से शाहजहांपुर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। दुकान बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरी - बारात से घर वापस जा रहे , दूल्हे के चचेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

SKSatyendr Kumar SinghDec 11, 2024 13:48:49
Behajam, Uttar Pradesh:

 फरधान थाना क्षेत्र के लखीमपुर बेहजम मार्ग पर पुलिस पिकेट लीलाकुआं के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई ,जिससे कार सवार दूल्हे के चचेरे भाई मोहित 22 वर्ष की मृत्यु हो गई। जबकि कार चालक आशीष कुमार मामूली रूप से घायल हुआ है, घटना मंगलवार की देर रात की है। पुलिस के मुताबिक कार चालक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मारी है ।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरी-पुलिस ने पैदल गस्त कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग

SKSatyendr Kumar SinghDec 10, 2024 14:23:54
Behajam, Uttar Pradesh:

बेहजम। थाना फरधान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ लीलाकुआँ कस्बे में बेहजम लखीमपुर मार्ग पर पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया। वहीं सड़क से निकल रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालको को  आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

Behajam - बच्चों ने जिला रैली में किया प्रतिभाग अलग ड्रेस कोड में दिखे बच्चें

SKSatyendr Kumar SinghDec 06, 2024 12:27:56
Behajam, Uttar Pradesh:

आज खीरी जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने विकास खण्ड बेहजम के बच्चों के पूरी यूनिफार्म  में आने के लिए प्रशंसा की। बेहजम के बच्चें खेलकूद प्रतियोगिता में एक अलग ड्रेस में पहुंचे और रैली निकाली। जिसकी खेल कूद प्रतियोगिता में आए अतिथियों ने जमकर सराहना की।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpuri kheri - स्पार्किंग से लगी छप्पर वाली दुकान में आग,हुआ हजारों का नुकसान

SKSatyendr Kumar SinghDec 06, 2024 11:55:36
Behajam, Uttar Pradesh:

 फरधान थाना क्षेत्र के धौरहरा खुर्द गांव के सड़क किनारे छप्परनुमा कोल्ड ड्रिंक दुकान में बिजली की स्पार्किंग से आग लग गई। जिससे साढ़े सात हजार की नगदी समेत, एक बाइक, एक फ्रिज समेत हजारों का सामान जल गया।

1
Report
Lakhimpur Kheri262701

Lakhimpur: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज का फर्श पर लेटने का वीडियो वायरल

SKSatyendr Kumar SinghDec 03, 2024 05:51:43
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के कुंभी ब्लॉक के सिकंदराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मरीज का फर्श पर लेटे होने का वीडियो वायरल हुआ है। डॉक्टर एसडी गोस्वामी ने बताया कि सुबह 11 बजे मरीज को देखकर उसे रेफर कर दिया था लेकिन मरीज नशे में था और कई घंटे तक अस्पताल की फर्श पर लेटा रहा जबकि डॉक्टर ने उसे बार-बार उठने के लिए कहा।

0
Report
Lakhimpur Kheri262701

Lakhimpur: फरधान पुलिस ने चार वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

SKSatyendr Kumar SinghDec 02, 2024 12:04:02
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर के थाना फरधान की पुलिस ने चार वारण्टी अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय कुमार और कैलाश कुमार वर्मा, दोनों निवासी पकरिया, उमेश निवासी गोहरियापुरवा और सर्वेश कुमार निवासी गोहरियापुरवा थाना फरधान, जिला खीरी शामिल हैं। पुलिस टीम ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया है।

34
Report
Lakhimpur Kheri261501

Lakhimpuri kheri -पसगवां पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक को किया गिरफ्तार

SKSatyendr Kumar SinghDec 02, 2024 12:02:04
Behajam, Uttar Pradesh:

कोतवाली पसगवां पुलिस ने एक युवक धर्मेन्द्र कुमार को अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम मुबारक़पुर को जेल भेज दिया है।

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खीरीः पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

SKSatyendr Kumar SinghDec 01, 2024 13:55:03
Behajam, Uttar Pradesh:

फरधान पुलिस ने मारपीट में करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनका चालान करके जेल भेज दिया. इन आरोपियों की पहचान हिमांशू, शैलेन्द्र, छैल बिहारी और कमल किशोर के रूप में हुई है.

1
Report
Lakhimpur Kheri261501

मकान मालिक गए थे वृंदावन चोरों ने घर का ताला तोड़कर की चोरी 'नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला'

SKSatyendr Kumar SinghNov 30, 2024 11:26:25
Behajam, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी-नीमगांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर निवासी संजय शर्मा के बंद पड़े घर में बीती रात चोरों ने चोरी कर ली है. जिसमें नगदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया है,संजय परिवार सहित वृंदावन धाम दर्शन करने गए थे. शुक्रवार को बीती रात को चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और कमरों का ताला तोड़कर चोरी को दिया अंजाम,चोरी में नगदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया, नीमगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहजम के गांव गौहर पुर का है।

2
Report
Lakhimpur Kheri261501

लखीमपुर खारीः घर में लगी आग से सामान जल कर हुआ राख, आग की लपटों में आए कई घर

SKSatyendr Kumar SinghNov 29, 2024 13:37:39
Behajam, Uttar Pradesh:

ग्राम पंचायत धौरहराखुर्द निवासी सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया है. सुबह स्कूल खाना बनाने चली गई थी. सुनीता ने बताया सुबह दस बजे अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद जब तक घर पहुंची आग में सारा सामान जल चुका था. आग की चपेट में पड़ोस के पांच मकान जल गए. आग लगने से सुनीता देवी की बीस हजार की नगदी समेत घरेलू सामान जल गया. वहीं पड़ोसी मुन्नी देवी के यहां घर में रखा सारा घरेलू सामान समेत दस हजार रुपये की नगदी जल गई. तीसरे मनोज कुमार के घर में सारा सामान और पंद्रह हजार की नगदी जल गई.

35
Report
Lakhimpur Kheri261501

खीरी जिले में घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार हुई धीमी मौसम में बढ़ी गलन

SKSatyendr Kumar SinghNov 29, 2024 07:18:32
Behajam, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी- मौसम के बदले मिजाज के बीच शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने के कारण सुबह पीलीभीत बस्ती मार्ग पर वाहन रेंगते दिखे। सभी वाहन चालक हेडलाइट चालू करके ड्राइविंग करते नजर आए। क्षेत्र के लोगों ने प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की मांग की है। दुर्घटना की आशंका के चलते लोग धीमी गति से वाहन चला रहे थे। कोहरा छाया रहने और सर्द हवा चलने से ठिठुरन भी बढ़ गई है। तापमान में भी काफ़ी गिरावट आई है।

2
Report