Back
जालौन में तेज आंधी में कार पर गिरा पाखर का विशालकाय पेड़, चपेट में आकर कार हुई क्षतिग्रस्त
Kadaura, Uttar Pradesh
जालौन में तेज आंधी में कार पर पाखर का विशालकाय पेड़ आकर गिर गया। जहां पेड़ की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि पेड़ गिरते समय रास्ते से कोई गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नाका का है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ मोहर्रम जुलूस को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ
एंकर _हरदा जिले में मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। शहर के मुख्य बाजार घण्टाघर क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
प्रशासन की ओर से पुलिस बल के साथ-साथ ग्राम कोटवालों की भी तैनाती की गई है, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
एसडीएम को पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की मदद से भी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
Wt01 अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट,
प्रशासन ने आमजन से शांति और सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए।"हर संभव व्यवस्था की गई है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, आमजन से अपील है कि शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं।"
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिले में स्थित बाघेरी बांध छलका,हुआ लबालब,
राजसमंद, नाथद्वारा सहित आसपास से आते हैं लोग बांध को देखने,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के नाथद्वारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बाघेरी का प्रसिद्ध बांध छलक गया है और अब अपने पूरे जलस्तर पर लबालब भर चुका है। मानसून की अच्छी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक तेज़ी से बढ़ी, जिसके चलते यह नज़ारा देखने लायक बन गया। आपको बता दें कि राजसमंद, नाथद्वारा और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग बाघेरी बांध को देखने आते हैं।बांध के ओवरफ्लो होते ही क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा.एंकर.संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक को लाइसेंस मिलने के बाद अस्पताल अधीक्षक की पहल पर ब्लड डोनेट और मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है,,
करीब 7 साल के लंबे इंतजार के बाद एमबीएस अस्पताल में संचालित ब्लड बैंक को केंद्र सरकार के सीडीएसओ से लाइसेंस मिल गया है,,
2018 से इस लाइसेंस का नवीनीकरण लंबित था,,,
हर ब्लड बैंक को 5 साल में लाइसेंस नवीनीकरण करना होता है,,,
इस ब्लड बैंक का 7 साल में कई बार निरीक्षण हुआ लेकिन हर बार कमियां मिलने से रिपोर्ट निगेटिव आई गई ,,,
वर्तमान में इस ब्लड बैंक का संचालन जेके लोन अस्पताल के अधीन है,
जेके लोन अस्पताल की अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि ब्लड बैंक की ओर से नए सिरे से आवेदन किया गया था, ब्लड बैंक में लंबे समय से लाइसेंस पेंडिंग है सीडीएसओ की कई आपत्तिया थी,, नए सिरे से आवेदन के बाद रिपोर्ट के आधार पर लाइसेंस मिल गया,,
अब अटका वाला लाइसेंस मिला है ,
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
आहोर। स्थानीय पुलिस थाना परिसर में जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की अध्यक्षता में सीएलजी (सिविल लायजनिंग ग्रुप) सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्व मोहर्रम, गुरु पूर्णिमा सहित अन्य आयोजनों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपखंड अधिकारी सावरमल रेगर, वृत्ताधिकारी अनिल पुरोहित तथा थानाधिकारी करणसिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, गणमान्य नागरिक व वरिष्ठजन भी बैठक में सम्मिलित हुए।
पुलिस अधीक्षक यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्वों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता बनाए रखने में सभी की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने सभी वर्गों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की तथा यातायात नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनों को "नशा नहीं करने" की शपथ दिलवाई और नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में आज भगवान जगन्नाथ और जानकी मैया का वरमाला महोत्सव का ऐतिहासिक कार्यक्रम रात 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा. इसी क्रम में जहां भगवान जगन्नाथ रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर पहुंच चुके हैं .
वहीं आज जानकी मैया जगन्नाथ मंदिर से शाही लवाजमे के साथ रवाना हुई. यहां सबसे खूबसूरती यह रही की जानकी मैया के साथ महिला सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण पेश हुआ .जहां पहली बार 1100 महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर रूपवास मंदिर तक पहुंचेंगी. सबसे बड़ी बात यह और सामने है कि यह महिलाएं पैदल करीब 7 किलोमीटर का सफर तय कर जानकी मैया के साथ पहुंचेंगी और शाम को वरमाला महोत्सव की साक्षी भी बनेंगी.
यहां महिला श्रद्धालु चंद्रकांता गुप्ता और संतोष गुप्ता ने बताया कि पहली बार कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को साड़ियां उनकी ओर से भेंट की गई है. हम जानकी मैया के रथ के साथ-साथ रूपबास तक पहुंचेंगे और हमें बहुत अच्छा लग रहा है. खुशी महसूस हो रही है. सभी महिलाएं एक ही रंग की साड़ी में रथ के साथ चल रही है. यहां कुछ झांकियां भी इस रथ यात्रा के साथ थी. भगवान जगन्नाथ और ठाकुर जी के गीत गाते हुए बैंड बादन चल रहा था. इसके अलावा इस्कॉन के हरे राधे हरे कृष्णा की मंडली के साथ श्रद्धालु नाचते गाते जानकी मैया के साथ चल रहे थे .
पूरे शहर में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है .पुलिस व्यवस्था और .पुलिस बैंड पूर्ण रूप से साथ चल रही थी.रथ यात्रा के साथ भी पुलिस जाप्ता साथ-साथ चल रहा था.
शहर में 8 जुलाई तक यह कार्यक्रम चलेगा. 8 जुलाई को रथ वापसी के साथ भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का समापन होगा.
वॉक थ्रू__हॉप सर्कस जानकी मैया सवारी के दौरान
बाइट__धर्मेंद्र शर्मा, मंदिर महंत
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले में खंडार उपखण्ड मुख्यालय स्थित तारागढ़ दुर्ग में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने मिलकर 11 पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। समिति के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की और अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी
WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण आज गांव बौंद कलां में पहुंचेंगे
अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार के सम्मान में है कार्यक्रम
विनेश फोगाट के गृह जिले में बृजभूषण के आगमन पर किसान संगठन व खाप पंचायतें कर रही हैं विरोध
सम्मान समारोह में सांसद धर्मवीर सिंह व विधायक सुनील सामान भी आमंत्रित हैं
राजपूत महासभा द्वारा 36 बिरादरी के लोगों से आपसी भाईचारा कायम करने का आह्वान किया गया है
साथ ही विरोध करने वालों को देख लेने की भी चेतावनी दी है
बृजभूषण शरण दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से गोगा पीर ग्राउंड में पहुंचेंगे
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
0
Share
Report
:
पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में रेवाड़ी पुलिस द्वारा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है।शनिवार को निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में जिला पुलिस की नशा मुक्त टीम ने गांव ओढ़ी, रामसिंहपुरा, मोहनपुर और चांदुवास स्थित गवर्नमेंट स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नशा विरोधी अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर ब्रेकिंग
यूपी के बुलंदशहर में दबंगों ने घर में घुस की मारपीट, बीच बचाव को आई महिलाओं से की अभद्रता।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात।
पीड़ित ने दी तहरीर, पुलिस से लगाई कार्रवाई और न्याय की गुहार। पुलिस जांच में जुटी
बीबी नगर थाना क्षेत्र के आकापुर टीयाना गांव का है मामला।
0
Share
Report
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। पनवाड़ी गांव के पास रामनगर जलोदा जोड़ पर एक व्यक्ति बाइक पर बेहोश मिला। राहगीरों ने देखा तो डायल 100 को सूचना दी। पायलट संजय सूर्यवंशी और आरक्षक सुनील राजपूत तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पनवाड़ी निवासी लोकेंद्र राठौर (36) के रूप में हुई। वह बालकृष्ण राठौर के पुत्र थे। सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने मोबाइल पर बताया जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस परिजनों के बयान और घटनास्थल की जानकारी के आधार पर जांच कर रही है।
0
Share
Report