बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कार दुर्घटना के चलते 2 लोग गंभीर रूप से घायल
जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर से कार टकराने से भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र की है।
जालौन पुलिस ने 20 हजार के इनामी गैंगस्टर नंदराम राजपूत को गिरफ्तार किया
जालौन पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर नंदराम राजपूत को गिरफ्तार किया है। नंदराम गैंगस्टर एक्ट सहित 3 मुकदमों में वांछित था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र का है।
जालौन मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर से हुई अभद्रता
जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर से अभद्रता का मामला सामने आया है। 19 अगस्त को कॉलेज के एक लिपिक ने महिला डॉक्टर के हॉस्टल रूम में घुसकर अभद्रता की। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, और कॉलेज प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज कैम्पस की है।
जालौन में 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखा, ग्रामीणों में दहशत
जालौन में एट कस्बे के पास नहर के किनारे 8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मगरमच्छ कई बकरियों को अपना शिकार बना चुका है। दहशत में आए ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया।
जालौन में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की गई जान
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में ग्राम अंडा के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। अमीटा गांव से कोंच जा रहे तीन लोगों की बाइक को कार ने टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुस गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जालौन में प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की गई जान, डॉक्टरों पर आरोप
जालौन के कोच नगर स्थित जे पी एस प्राइवेट अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रसव के लिए भर्ती की गई एक महिला और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने 6 घंटे तक भर्ती रखने के बाद भी महिला को समय पर रेफर नहीं किया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। समय पर इलाज न मिलने से जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गई। परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जालौन में अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को दिया अंजाम
उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राहिया में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी में रखे 25 हजार रुपये, सोने की बाली और बर्तन चोरी कर लिए। हैरान करने वाली बात यह रही कि घर के सदस्य सोते रहे और चोर चोरी करके आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जालौन में छत गिरने से एक परिवार के 4 लोग मलबे में दबे
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलहुआ में एक मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। दमकल और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित किया, जबकि पिता और पुत्री घायल हैं।
जालौन में CMO का विवादित बयान, भ्रष्टाचार को बताया 'मोबिल आयल'
जालौन के सीएमओ एनडी शर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। एक निजी अस्पताल संचालक ने उन पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया। इसके बाद सीएमओ का एक विवादित बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार को 'मोबिल आयल' बताया। उन्होंने कहा कि बिना इसके गाड़ी फड़फड़ाने लगेगी, चाहे वह मर्सिडीज ही क्यों न हो। वीडियो वायरल होने पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
जालौन में छत गिरने से दो की गई जान वहीं CM योगी ने इस मामले को लिया संज्ञान
जालौन में छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। दो घायलों को झांसी रेफर किया गया। घर की क्षति के लिए 1.2 लाख रुपये अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
जालौन में होटल गार्ड ने ससुराली पक्ष के युवक से सड़क पर मारपीट
जालौन में होटल सुरक्षा गार्ड ने ससुराल पक्ष के युवक से की मारपीट। घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुई। पारिवारिक विवाद के चलते गार्ड ससुराल गया था। लौटते समय सड़क पर युवक से भिड़ंत हुई। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
जालौन में वायरल वीडियो का CMO ने किया खुलासा बोले AI से बनाया गया फर्जी वीडियो
जालौन में वायरल वीडियो मामले में CMO एन.डी. शर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल संचालक और दलाल के खिलाफ कार्रवाई से नाराज होकर किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फर्जी वीडियो बनाया है। CMO ने स्पष्ट किया कि वीडियो में उनकी आवाज नहीं है और यह किसी अराजक तत्व द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाया गया है। उन्होंने कहा कि वे योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे।
जालौन में एक बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को दिया गया उम्रकैद और 1 लाख जुर्माना की सजा
जालौन के माधौगढ़ में 27 अगस्त 2023 को हरेंद्र नामक युवक ने 6 वर्षीय बच्ची को रात में घर से उठा ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। जिला न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने सुनवाई के बाद दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही, एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया।
जालौन में दो घरों से लाखों की ज्वेलरी और नकदी हुई चोरी
जालौन के ग्राम कहटा में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी चुरा ली। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर जांच शुरू की है।
जालौन में स्कूली वैन खाई में पलटी जिसके चलते 15 बच्चे हुए घायल
जालौन में तेज रफ्तार स्कूली वैन खाई में पलट गई, जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों में 7 की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वैन में डेफफोडिल किड्स एकेडमी के 26 बच्चे सवार थे। वैन की फिटनेस की जांच न होने के चलते हादसा हुआ। हादसा कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास हुआ।
जालौन में पुलिस-मुठभेड़ के चलते 4 बदमाश हुए गिरफ्तार
जालौन पुलिस ने अंतर्राज्यीय बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मार दी, जबकि एक अन्य फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार बदमाशों को बोलेरो कार से मदद दे रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने 1 अगस्त को सर्राफा व्यापारी से लूट की थी। उनके पास से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, 1 बोलेरो कार, 1 बाइक, 32,500 रुपये और ज्वेलरी बरामद की गई।
जालौन पुलिस ने गैंगस्टर दिनेश प्रताप की डेढ़ करोड़ की सम्पति को किया कुर्क
जालौन के शिक्षक विपिन उपाध्याय ने बदल दी प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा की तस्वीर
जालौन के प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में तैनात शिक्षक विपिन उपाध्याय ने अपनी मेहनत से स्कूल की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने स्मार्ट क्लासरूम से लेकर स्कूल के कमरों को होटल जैसे रूप में बदल दिया है। विपिन उपाध्याय ने न केवल बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार किया है, बल्कि उन्हें मानवीय दृष्टिकोण भी सिखाया है। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बदलाव को ट्वीट किया है।
जालौन में श्मशान घाट को जाने वाला रास्ता दलदल में हुआ तब्दील
जालौन में होटलों में गलत गतिबिधियों की सूचना पर CO ने पुलिस बल के साथ की छापेमारी
जालौन में घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला किशोर हुआ लापता
जालौन में क़ावड़ियों से लदी बस पलटी वहीं 6 हुए घायल
जालौन के हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी क़ावड़ियों से भरी बस, हादसे में 6 क़ावड़िये घायल हो गए। उज्जैन से अयोध्या जा रहे 44 क़ावड़ियों को लेकर चल रही बस का नियंत्रण खो गया, जिससे बस पलट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जालौन में विधवा भाभी की जान लेने के मामले में देवर को दिया गया 10 साल कारावास
जालौन में विधवा भाभी की जान लेने वाले देवर को 10 साल कारावास और 25,000 का जुर्माना सुनाया गया। जिला कोर्ट ने उसे गैर इरादतन हत्या का दोषी माना। 27 फरवरी 2018 को जमीन बंटवारे को लेकर भाभी की जान ले ली गई थी।
जालौन में पुलिस चौकी के पास निकला दस फिट लम्बा अजगर
जालौन में खंडहर की दीवार गिरने से बच्ची की गई जान
जालौन जिले में स्कूल से लौट रही 7 वर्षीय बच्ची पर खंडहर की दीवार गिर गई। ग्रामीणों ने बच्ची को दीवार के नीचे से काफी मुश्किल से निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़गुआ में यह दुर्घटना घटित हुई।
जालौन में संभावित बाड़ के चलते डीएम-एसपी ने किया गंभीर स्थितिका निरीक्षण
जालौन में डीएम और एसपी ने बेतवा नदी किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया। राजघाट और माताटीला बांध से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है। डीएम ने कहा कि अभी बाढ़ की स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन खतरा होने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर लिया जाएगा। 82 बाढ़ चौकियों को अलर्ट किया गया है।