Back
Jitu
Jalaun285123blurImage

जालौन में चोरों ने 2 गुमटियों सहित 1 पान की दुकान को बनाया निशाना, CCTV आया सामने

JituJituOct 15, 2024 03:07:22
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में नही थम रहा चोरों का आतंक, चोरों ने 2 गुमटियों सहित 1 पान की दुकान को बनाया अपना निशाना, चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी, उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्टरी एरिया का मामला।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में हाइवे किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

JituJituOct 14, 2024 12:24:32
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में हाइवे किनारे कंबल में लिपटा हुआ अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी जान लेकर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। यह मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर-हमीरपुर हाइवे का है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में एक्सीडेंट का लाइव वीडियो आया सामने, भाजपा नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर

JituJituOct 14, 2024 10:35:11
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में हुए एक एक्सीडेंट का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता की कार ने CNG लेने टैंक पर मुड़ रही कार में टक्कर मार दी। जहां टक्कर के बाद भाजपा नेता की कार लगभग 50 मीटर तक सड़क पर घसीटती रही। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक घायल है। हादसे के बाद भाजपा नेता की गाड़ी में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के उरई-जालौन स्टेट हाईवे पर हुई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की गई जान

JituJituOct 14, 2024 10:30:48
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में मूर्ति विसर्जन करने गए 3 युवक सिंध नदी में डूबे, लोगों ने 2 को सुरक्षित निकाला बाहर

JituJituOct 14, 2024 07:45:32
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 युवक सिंध नदी में बह गए। स्थानीय लोगों ने 2 युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक तेज बहाव में बह गया। जानकारी के अनुसार, युवक सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के मना करने के बावजूद जबरन नदी में कूद गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है। यह घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के जायघा के पास हुई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में फ़ूड पॉइजिंग का मामला, बच्चे की गई जान

JituJituOct 09, 2024 12:52:25
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में सामूहिक भोज कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो को फ़ूड पॉइजिंग हुई। ईलाज के दौरान 9 वर्षीय बच्चे की जान गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सामूहिक भोज में महिलाओं बच्चों सहित करीब 70 लोगों की हालत बिगड़ने से मचा हड़कंप। हालत बिगड़ने के बाद सभी का जिला अस्पताल उरई में उपचार किया जा रहा है। बीती शाम एक ग्रामीण के द्वारा अपने घर मे आयोजित किया गया था। सूचना के बाद डीएम जालौन एसपी जालौन, सीएमओ समेत सभी अधिकारी अस्पताल में मौजूद। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला का मामला।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में करंट लगने से युवक की गई जान, घर में मचा कोहराम!

JituJituOct 09, 2024 12:47:20
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के नगवां में बिजली के खंभे से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की अचानक मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में अनियंत्रित होकर हाइवे से खाई में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 5 घायल

JituJituOct 09, 2024 12:20:12
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में चारधाम की यात्रा पर निकली श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर हाइवे से खाई में पलट गई। यह हादसा तब हुआ जब आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए। बस में 19 लोग सवार थे, जिसमें से बस चालक समते 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एट कोतवाली क्षेत्र के बिरासनी मोड़ के पास हुई, और बस चित्रकूट से उज्जैन जा रही थी।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में तेलू भोज कार्यक्रम में 70 लोग फूड पॉइज़निंग का शिकार

JituJituOct 09, 2024 03:36:10
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा में आयोजित तेलू भोज कार्यक्रम में शामिल लगभग 70 लोग फूड पॉइज़निंग का शिकार हो गए। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें पेट दर्द, उल्टी, दस्त और जी मचलाने जैसी समस्याओं के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जबकि जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, ग्रामीणों ने बचाई परिवार की जान

JituJituOct 06, 2024 02:49:26
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुरा में एक कच्चे घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। सिलेंडर फटने के बाद आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने हैंडपंप और समरसेविल पंप की मदद से आग बुझाने में काफी मेहनत की, लेकिन आग के चलते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में ऑपरेशन में दो कपड़े छोड़ने के मामले में 14 दिन बाद भी नहीं हुई जांच

JituJituOct 06, 2024 02:47:50
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के उरई नगर स्थित कान्हा हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट में दो कपड़े छोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा शिकायत करने के 14 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में CMO ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी, जिसे 5 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए थे। डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला इन्फेक्शन के कारण गंभीर हालत में है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में तेज रफ्तार ऑटो खाई में पलटा, सवारियां बाल-बाल बचीं

JituJituOct 06, 2024 02:46:07
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। चालक की लापरवाही और मानकों के विपरीत अधिक सवारियों के चलते यह हादसा हुआ, जिसमें सभी सवारियां हल्की-फुल्की चोटों के साथ बाल-बाल बच गईं। यह घटना कुठौन्द थाना क्षेत्र के औरैया-जालौन हाइवे पर नैनापुर के पास हुई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

JituJituOct 06, 2024 02:44:53
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन पुलिस ने बिजली के खंभों से विद्युत तार चुराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया और 6 चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 2 कुंतल 23 किलो चुराए गए तार, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार चोरों पर कोतवाली माधौगढ़ और थाना रामपुरा क्षेत्र में तार चोरी करने का आरोप है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन पहुंचे झांसी मंडलायुक्त विमल दुबे ने उरई तहसील का किया निरीक्षण

JituJituOct 05, 2024 02:10:31
Jalaun, Uttar Pradesh:

मंडलायुक्त झांसी, विमल दुबे, जालौन में उरई तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विभिन्न पटल और अभिलेखों की जांच की और तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों के न्यायालयों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली में तेजी लाने और राजस्व से संबंधित लंबित विवेचनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में अधिवक्ताओं ने एसडीएम के पेशकार पर गंभीर आरोप लगाकर कमिश्नर से की शिकायत

JituJituOct 05, 2024 02:08:15
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में अधिवक्ताओं ने एसडीएम के पेशकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर झांसी विमल दुबे से शिकायत की। अधिवक्ताओं ने पेशकार पर उत्पीड़न और कोर्ट के दौरान अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद, कमिश्नर ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। इस दौरान कमिश्नर ने उरई तहसील का निरीक्षण भी किया।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में बैंक के बाहर खड़ी बाइक में आग, अग्निशामक यंत्र रहे बेकार

JituJituOct 05, 2024 02:06:22
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में उरई नगर के मोहल्ला रामनगर में आर्यावर्त बैंक के बाहर खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। बाइक धू-धू कर जल गई, लेकिन बैंक में लगे अग्निशामक यंत्रों ने कोई काम नहीं किया। इस घटना ने सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया। घटनास्थल का वीडियो भी वायरल हो गया है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में शॉर्ट सर्किट से कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखो का कपड़ा जलकर खाक

JituJituOct 05, 2024 02:05:01
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के गोपालगंज में एक कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया। रिहायशी इलाके में स्थित इस गोदाम में आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जुआ माफिया ने महिला संग की मारपीट, जानिए पूरा सच!

JituJituOct 04, 2024 07:12:38
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के कोंच में एक महिला ने घर के पास जुआ खेलने से मना किया, जिसके बाद आरोपी जुआ माफिया ने महिला के साथ मारपीट की। महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आरोपी व्यक्ति नगर में जुआ और सट्टा खिलाने का काम करता है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में हुई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में नवरात्र पर देवी पंडालों की सुरक्षा: जानें क्या हैं खास तैयारियां!

JituJituOct 04, 2024 07:03:40
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में नवरात्र के महापर्व के दौरान देवी पंडालों की सुरक्षा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं पंडालों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की, जिसमें एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों का इंस्टॉलेशन शामिल है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। यह सुरक्षा व्यवस्था जालौन के जिला मुख्यालय उरई टाउन के मुख्य पूजा पंडालों पर लागू की गई है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में परचून दुकान पर छापेमारी, 6 कुंटल बारूद बरामद!

JituJituOct 04, 2024 06:55:54
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन पुलिस ने एक परचून की दुकान में छापेमारी कर बारूद बनाने की विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने करीब 6 कुंटल 22 किलो पटाखे और विस्फोटक सामग्री जब्त की। छापेमारी के दौरान आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के नगर जालौन में हुई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में दुर्गा पूजा, छठ पूजा और दीपावली को लेकर डीएम-एसपी ने की बैठक

JituJituOct 04, 2024 06:54:28
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में दुर्गा पूजा, छठ पूजा और दीपावली को लेकर डीएम और एसपी ने एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में शहर के संभ्रांत लोग, स्थानीय निवासी, नवदुर्गा पंडालों से जुड़े लोग, पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे। डीएम और एसपी ने सभी को त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। यह बैठक उरई के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में हुई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में बीच सड़क गुंडई की तस्वीर आई सामने, सिपाही की पकड़ी गिरेबान, वीडियो वायरल

JituJituOct 03, 2024 07:23:42
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में उरई कोतवाली क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 1 के पास एक युवक के साथ तीन युवकों ने बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। यह घटना मामूली विवाद के चलते हुई, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है। मारपीट के दौरान कई लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन पुलिसकर्मी तमाशाई बने रहे और हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। घटना के दौरान सिपाही को गालियां दी गई और उसका गिरेबान पकड़ लिया गया, जिससे यह स्थिति और भी बिगड़ गई।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में अवैध मिट्टी खनन अड्डे पर छापेमारी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और JCB मशीन छोड़ भागे माफिया

JituJituOct 03, 2024 05:57:23
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में डीएम के निर्देश पर अवैध मिट्टी खनन के अड्डे पर छापेमारी की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया, और अवैध खनन कर रहे माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली और जीसीबी मशीन छोड़कर भाग गए। एसडीएम ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। खनन अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, और अवैध खनन में शामिल वाहनों को जालौन कोतवाली में खड़ा कराया गया। यह मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में मजदूरी मांगने पर दंपति की पिटाई, चार दबंगों पर केस

JituJituOct 02, 2024 08:22:19
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर दंपति को मजदूरी मांगना भारी पड़ गया। चार दबंगों ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। घायल दंपति को राहगीरों ने रास्ते में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी जालौन पहुंचाया, जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल उरई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चारों दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की गई जान

JituJituOct 02, 2024 06:14:13
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र में चौरासी गुंबद के समीप एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

0
Report
Jalaun285123blurImage

जालौन में केला खरीदते समय अधेड़ व्यक्ति से 50 हजार रुपये की टप्पेवाजी

JituJituOct 02, 2024 03:27:13
Jalaun, Uttar Pradesh:

जालौन में एक अधेड़ व्यक्ति के साथ 50 हजार रुपये की टप्पेवाजी का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने स्टेट बैंक से पैसे निकालकर बाजार में केला खरीदने के दौरान अज्ञात टप्पेवाज द्वारा उसके बैग से पैसे चुरा लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है, और पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के नगर में हुई।

0
Report