गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही फिर सामने आई है। रूद्रपुर गांव में एक खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया और वहां से 30 हजार रुपये नकद और 5 लाख रुपये से अधिक के गहने चुरा लिए। पीड़ित परिवार 21 दिसंबर को बस्ती जिले के रमवांपुर गांव गया था और 1 जनवरी को लौटने पर चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत खजनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
गोरखपुर खजनी में बंद पड़े घर में लाखों की चोरी, तीन पीढ़ियों के गहने और नकद उड़ा ले गए चोर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पीलीभीत में बीजेपी के बरखेड़ा विधायक और ब्लाक प्रमुख में वर्चस्व की लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। एक दिन पहले बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने डीएम से मिलकर बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद पर सरकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने और अपने लोगों को टेंडर कराने के आरोप लगाए थे। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक के पक्ष में तहसील दिवस में पहुंचे और ब्लाक प्रमुख और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गंगवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। फिलहाल एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के चलनत्वा पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक की पहचान आनंद (22) और संजीव (25) के रूप में हुई है। वहीं घायल सूरज (25) को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
विकास खंड परिसर कौड़ीराम में गुरुवार को तहसील प्रशासन द्वारा निराश्रितों और गरीबों में 600 कंबल बांसगांव के विधायक डा .विमलेश पासवान के देखरेख में वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डा. विमलेश पासवान ने कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना धरातल पर उतरे यही हमारी सरकार का संकल्प है। प्रदेश सरकार जनता की हर समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है। कम्बल वितरण के समय उपजिलाधिकारी बांसगांव केसरी नंदन तिवारी, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, लेखपाल मुकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
गोरखपुरः अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने जिला महिला चिकित्सालय में गरीब और असहाय लोगों में बांटा कंबल
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने जिला महिला चिकित्सालय में गरीब और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा गोरखपुर इकाई के मंडल संयोजक संजय दुबे और जिला मीडिया प्रभारी हर्ष मिश्रा के साथ ओम उपाध्याय, सुनील पांडे, संदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
खजनी तहसील में लेखपालों को रंगे हाथों घूस लेते पकड़े जाने की बढ़ती घटनाओं को अपने खिलाफ सुनियोजित साजिश बताते हुए प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर खजनी तहसील के सभी लेखपालों और पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने साजिशन जबरन फंसाए जाने का विरोध करते हुए संघ के आह्वान पर विरोध करते हुए नारे लगाए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए जिले और प्रदेश में लगातार बढ़ रही लेखपालों को एण्टी करप्शन टीम द्वारा साजिशन फंसाए जाने के मामलों में प्रभावी कार्रवाई, नियंत्रण, अंकुश लगाने, निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।
छाता तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह द्वारा की गई। संपूर्ण समाधान दिवस पर मौसम का असर साफ देखने को मिला जहां संबंधित विभागों के अधिकारी भी पूरी मात्रा में नहीं पहुंचे। वहीं फरियादियों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिली। इस संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन को कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए।
कोकिलावन शनि धाम में नए साल के पहले शनिवार को लाखों भक्तों ने भगवान शनि देव के दर्शन किए और तेल चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने कोकिलावन की परिक्रमा लगाई।
कोसीकला के राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित एक फैक्ट्री परिसर में लगे सैकड़ों हरे पेड़ों को फैक्ट्री संचालक ने काटवा दिया है। यह सूचना जब स्थानीय लोगों को पता चली, तो उन्होंने इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी छाता से करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों हरे पेड़ों को काट दिया गया है और अब फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री परिसर में लगे अन्य हरे पेड़ों को भी कटवाने की फिराक में है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर थाने से लेकर बहादुरगंज चौराहे तक पैदल मार्च किया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी और बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की गई।
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौरीगंज में जनता से मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही कंबल वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया।