Back
Saurabh Varshney
Mathura281401blurImage

Mathura: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों ने किया जागरूकता कार्यक्रम

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyJan 25, 2025 13:41:53
Chhata, Uttar Pradesh:

शनिवार को छाता तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के प्रमुख महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली सजाई और दीवारों पर पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिए। गांधी इंटर कॉलेज के NCC कैडेट्स ने स्थानीय लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली जिसमें कैडेट्स ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियाँ उठाई। इस कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखने लायक था।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुराः बहरावली रजवाह के ओवरफ्लो होने से इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्न

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyJan 08, 2025 15:13:39
Chhata, Uttar Pradesh:

छाता क्षेत्र के बहरावली रजवाह के ओवरफ्लो होने से इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्होंने नहर विभाग के सक्षम कर्मचारी और आला अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह पिछले दो सप्ताह से इस समस्या से परेशान हैं। पीड़ित किसानों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस समस्या की तरफ आकर्षित कराया है।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुराः छाता तहसील में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, मिलीं 18 शिकायतें

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyJan 04, 2025 16:59:46
Chhata, Uttar Pradesh:

छाता तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह द्वारा की गई। संपूर्ण समाधान दिवस पर मौसम का असर साफ देखने को मिला जहां संबंधित विभागों के अधिकारी भी पूरी मात्रा में नहीं पहुंचे। वहीं फरियादियों की संख्या में भी काफी कमी देखने को मिली। इस संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन को कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके शीघ्र निस्तारण के आदेश संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुरा-छाता में एनएच 2 पर ईंटों से भरी ट्रॉली में पीछे से घुसा कैंटर। मौक़े पर 3 की मौत, एक घायल।

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 29, 2024 16:30:27
Chhata, Uttar Pradesh:

छाता क्षेत्र में रविवार  को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शुगर मिल के सामने ईंटों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर मथुरा की ओर जा रहा था कि तभी एक कैंटर उसमें पीछे से घुस गया इस घटना में ट्रैक्टर पर बैठे पूरन सिंह और  उमेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं कैंटर चालक प्रिंस भी मौके पर मृत्यु हो गई। इस घटना में एक धर्मेंद्र यादव भी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए केडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया और राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात सुचारू कराया।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुरा-छाता तहसील के मुख्य मार्ग पर लगा बिजली का जर्जर खम्बा

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 24, 2024 16:10:00
Chhata, Uttar Pradesh:

मथुरा जनपद की सबसे बड़ी एकमात्र आई एस ओ सर्टिफाइड तहसील छाता के मुख्य मार्ग पर लगा बिजली का जर्जर खंबा ।क्षतिग्रस्त होकर बिजली की तारों के सहारे झूल रहा है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है छाता तहसील मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों की तादाद में वादकारी व फरियादी सहित तहसील व न्यायिक कर्मचारी और अधिवक्ता आते हैं जो की आवागमन के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं  स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस जर्जर खंबे को शीघ्र बदलवाये जाने की मांग की है।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुराः छाता तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 41 शिकायातों में से एक का ही हो पाया निस्तारण

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 21, 2024 14:12:25
Chhata Rural, Uttar Pradesh:

शनिवार को छाता तहसील मुख्यालय स्थित तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस आयोजन में प्रशासन को कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो पाया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुराः सीएचसी कर्मचारियों के आवास पर चोरों ने दिनदहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 19, 2024 18:22:23
Chhata, Uttar Pradesh:

शेरगढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने कर्मचारियों के आवासों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रूपये के आभूषण और नगदी सहित कई जरूरी सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे। उनके परिजन मकान का ताला लगा कर किसी जरूरी काम से बाहर गये हुए थे। घटना का शिकार हुए पीड़ित कर्मचारियों ने छाता कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों ने घटना का शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग की है।

0
Report
Mathura281401blurImage

Mathura - छाता तहसील स्थित कर्मचारियों के आवास हुए जर्जर, स्थानीय प्रशासन हुआ बेखबर

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 17, 2024 14:20:03
Chhata, Uttar Pradesh:

छाता तहसील मुख्यालय में स्थित कर्मचारियों के आवास इन दिनों बेहद जर्ज़र हालत में हैं. इन आवासों में रहने वाले कर्मचारी भी भय के साये में रहने को मजबूर हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस समस्या से अंजान बना हुआ है, शायद वह किसी गंभीर हादसे के इंतज़ार में है। इन आवासों में रहने वाले कर्मचारियों ने इन जर्जर आवासों को हटवा कर नए आवासों का निर्माण कराने कि मांग की है।

1
Report