Back
Saurabh Varshney
Mathura281401blurImage

मथुराः छाता तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 41 शिकायातों में से एक का ही हो पाया निस्तारण

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 21, 2024 14:12:25
Chhata Rural, Uttar Pradesh:

शनिवार को छाता तहसील मुख्यालय स्थित तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस आयोजन में प्रशासन को कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो पाया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

0
Report
Mathura281401blurImage

मथुराः सीएचसी कर्मचारियों के आवास पर चोरों ने दिनदहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 19, 2024 18:22:23
Chhata, Uttar Pradesh:

शेरगढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने कर्मचारियों के आवासों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रूपये के आभूषण और नगदी सहित कई जरूरी सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे। उनके परिजन मकान का ताला लगा कर किसी जरूरी काम से बाहर गये हुए थे। घटना का शिकार हुए पीड़ित कर्मचारियों ने छाता कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों ने घटना का शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग की है।

0
Report
Mathura281401blurImage

Mathura - छाता तहसील स्थित कर्मचारियों के आवास हुए जर्जर, स्थानीय प्रशासन हुआ बेखबर

Saurabh VarshneySaurabh VarshneyDec 17, 2024 14:20:03
Chhata, Uttar Pradesh:

छाता तहसील मुख्यालय में स्थित कर्मचारियों के आवास इन दिनों बेहद जर्ज़र हालत में हैं. इन आवासों में रहने वाले कर्मचारी भी भय के साये में रहने को मजबूर हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस समस्या से अंजान बना हुआ है, शायद वह किसी गंभीर हादसे के इंतज़ार में है। इन आवासों में रहने वाले कर्मचारियों ने इन जर्जर आवासों को हटवा कर नए आवासों का निर्माण कराने कि मांग की है।

1
Report