छाता क्षेत्र के बहरावली रजवाह के ओवरफ्लो होने से इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्होंने नहर विभाग के सक्षम कर्मचारी और आला अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह पिछले दो सप्ताह से इस समस्या से परेशान हैं। पीड़ित किसानों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस समस्या की तरफ आकर्षित कराया है।