Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274801

कुशीनगरः अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो बाइक सवार की मौत, एक जिला अस्पताल में भर्ती

Jan 04, 2025 17:35:28
Khadda Khurd, Uttar Pradesh

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के चलनत्वा पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक की पहचान आनंद (22) और संजीव (25) के रूप में हुई है। वहीं घायल सूरज (25) को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Jan 26, 2026 13:15:10
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 13:10:04
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस के होटल में रोटी बनाते समय कारीगर के थूकने का वीडियो सामने आया है। होटल का एक कारीगर रोटी बेलने के बाद उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकता है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।वीडियो सामने आते ही मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने की धारा में कार्रवाई की है। मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित बादशाह होटल का है। वीडियो में दिख रहा कारीगर बादशाह मीठ होटल में तंदूर पर रोटी बनाता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है।अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। होटल संचालक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान फरमान पुत्र रफीक के रूप में हुई है। बताया गया है कि फरमान बादशाह होटल में कारीगर के रूप में काम करता था। वह होटल स्वामी का चचेरा भाई है। वहीं वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने होटल को सील करने, कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और खाद्य सुरक्षा मानकों की सख्ती से जांच की मांग की है। कई लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर के अन्य होटलों और ढाबों की भी जांच कराई जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। यह नजारा कथित तौर पर होटल में मौजूद किसी ग्राहक ने देखा और मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में गुस्सा है और होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की हरकतें सीधे तौर पर जनता की सेहत से खिलवाड़ हैं और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पष्ट किया है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Jan 26, 2026 13:05:53
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज एयरफोर्स के माइक्रोलाइट विमान के पायलटों को बचाने वालों का सम्मान, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीन जाबांजों का किया सम्मान, तीनों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक एक लाख रुपए दिए पुरस्कार, 21 जनवरी को एयरफोर्स का माइक्रोलाइट विमान क्रैश होकर तालाब में गिर गया था, जार्जटाउन के तीन युवकों ने पानी भरे तालाब में कूदकर विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला था, जार्जटाउन के पंकज सोनकर, आलोक यादव और लाल साहब निषाद ने पायलटों को बाहर निकाला था, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है, तीनों को डिप्टी सीएम ने एक एक लाख रुपए बतौर पुरस्कार भी दिए जाने की घोषणा की है।
0
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Jan 26, 2026 13:05:39
Amritsar, Punjab:ਅੱਜ 26 ਜਨਵਰੀ ਤੇ ਅਟਾਰੀ ਵਾਘਾ ਸਰਹੱਦ ਤੇ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਦੀ ਤਾਦਾਦ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੋਕ ਬੀਐਸਐਫ ਦੀ ਰਿਟਰੀਟ ਸਰਮਨੀ ਦੇਖਣ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਬੀਐਸਐਫ ਦੇ ਜਵਾਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕਰਤਵ ਦਿਖਾਏ ਗਏ ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਨਿਹੰਗ ਸਿੰਘਾਂ ਵੱਲੋਂ ਗਤਕੇ ਦੇ ਜੌਹਰ ਵੀ ਦਿਖਾਏ ਗਏ ਅਤੇ ਭੰਗੜੇ ਭੰਗੜੇ ਦੇ ਢੋਲ ਦੇ ਡੱਗੇ ਦੇ ਉੱਤੇ ਵੀ ਸਾਰੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਭੰਗੜਾ ਪਾਇਆ ਇੱਥੇ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਕਾਫੀ ਜੋਸ਼ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਦੋਂ ਅਸੀਂ ਇੱਥੇ ਆਉਂਦੇ ਹਾਂ ਤਾਂ ਸਾਡੇ ਅੰਦਰ ਬਹੁਤ ਜੋਸ਼ ਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਦੇਸ਼ ਭਗਤੀ ਤੋਂ ਉੱਤੇ ਕੁਝ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡਾ ਦੇਸ਼ ਬਹੁਤ ਤਰੱਕੀ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਸਾਨੂੰ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਰਲ ਮਿਲ ਕੇ ਰਹਿਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਕੁਝ ਯਾਤਰੀਆਂ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਬਹੁਤ ਸੋਹਣਾ ਸ਼ਹਿਰ ਹੈ ਅਤੇ ਇੱਥੇ ਆਪਸੀ ਭਾਈਚਾਰਾ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਚਾਹੇ ਕੋਈ ਹਿੰਦੂ ਮੁਸਲਿਮ ਸਿੱਖ ਇਸਾਈ ਸਭ ਇੱਥੇ ਇੱਕੋ ਜਿਹੇ ਆਪਸੀ ਭਾਈਚਾਰਾ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਹੈ।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 26, 2026 13:04:35
Kota, Rajasthan:हाट रोड स्थित निजी स्कूल की दीवार गिरी, बड़ा हादसा टला, भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के स्टेशन इलाके में हाट रोड स्थित एमबीएस कॉलोनी के एक निजी स्कूल की दीवार अचानक गिर गई। घटना के दौरान स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था उस समय बच्चों और अभिभावकों की मौजूदगी थी, लेकिन गनीमत रही कि दीवार गिरने से कुछ देर पहले ही बच्चे उस स्थान से हट चुके थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि नगर निगम द्वारा नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी कमजोर होने से करीब 12 फीट लंबी स्कूल की दीवार भरभरा कर गिर गई। सौभाग्य से हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मामले की जानकारी कोटा विकास प्राधिकरण और नगर निगम को दे दी गई है। फिलहाल मौके से मलबा हटाने का काम जारी है और क्षेत्र को सुरक्षित किया जा रहा है
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 26, 2026 13:04:22
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून | उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) पर, UCC ड्राफ़्ट कमेटी की मेंबर मन्नू गौड़ कहती हैं, "मैं इस ऐतिहासिक पहल के लिए सरकार को धन्यवाद देती हूँ, और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि मैं उस कमेटी की मेंबर हूँ जिसने UCC का ड्राफ़्ट बनाया, साथ ही उस कमेटी की भी जो नियम बनाने और लागू करने के लिए ज़िम्मेदार है... इस कोड की प्राथमिकता महिलाओं को पुरुषों के बराबर मौके देना था, चाहे वह शादी हो, प्रॉपर्टी हो, या दूसरे मामले हों... कल, UCC को लागू हुए एक साल पूरा हो जाएगा, और अब तक 4 लाख शादीशुदा जोड़ों ने इसके तहत रजिस्टर किया है... हर कोई इस यूज़र-फ़्रेंडली पोर्टल का फ़ायदा उठा सकता है, बिना बार-बार सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगाए... ये बदलाव जनता की सुविधा के लिए किए गए थे, और ज़रूरत पड़ने पर और भी बदलाव किए जा सकते हैं।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Jan 26, 2026 13:03:45
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मिट्टी घोटाले की जांच करने पहुंचे जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और उसके कई जेई को बीजेपी के रीगा विधायक बैद्यनाथ प्रसाद और ग्रामीणों ने बंधक बना लिया । ग्रामीण और बीजेपी विधायक का आरोप है कि सीतामढ़ी के सुप्पी के जमला में तटबंध मरम्मत के नाम पर अवैध तरीके से करोड़ो रुपए की मिट्टी को काटकर विभागीय अधिकारी और संवेदकों ने बेच दिया है । इस बात की शिकायत बीजेपी के रीगा विधायक वैद्यनाथ प्रसाद ने सीतामढ़ी के डीएम से की थी जिसके बाद डीएम के निर्देश पर मौके पर जल संसाधन और सीतामढ़ी के प्रशासनिक अधिकारी जांच को लेकर मौके पर पहुंचे थे । जिन्हें विधायक और ग्रामीणों के आक्रोश का सामना पड़ा । निष्पक्ष जांच का आश्वासन के बाद सभी को मुक्त किया गया।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 26, 2026 13:03:27
Ranchi, Jharkhand:AIMIM झारखंड में मजबूत करने के प्रयास कर रहा है और आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के द्वारा जान फूंकने का काम किया जा रहा है। इस फेहरिस्त में पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने अपने बेटे के साथ AIMIM में ज्वाइन किया। असदउद्दीन ओवैसी के समर्थनों ने हैदराबाद में पार्टी में शामिल होने की बात कही। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अकिल अख्तर के पार्टी में शामिल होने से झारखंड में पार्टी का कद बढ़ेगा और पार्टी भी मजबूत होगी। पाकुड़ के संथाल में पार्टी मजबूत होगी। देश भर में हाल के चुनावी नतीजों के कारण सेक्युलर पार्टियों की जमीन हिली है। संथाल परगना में मुस्लिम वोटर्स लगभग साढ़े छह लाख हैं, ऐसे में झारखंड के संथाल में AIMIM का परचम लहराने की संभावना है। निकाय चुनाव में भी पार्टी अपने सपोर्टिव कार्यकर्ताओं को सपोर्ट करेगी। बाइट: मो0 शाकिर, प्रदेश अध्यक्ष AIMIM। AIMIM ज्वाइन करने के बाद अकिल अख्तर ने कहा कि वे असदउद्दीन ओवैसी के काम और आदर्शों से प्रेरित होकर AIMIM में शामिल हुए हैं और झारखंड में पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं। इससे पहले अकिल अख्तर JMM, आजसू और समाजवादी पार्टी से होते हुए AIMIM में शामिल हुए हैं; वर्ष 2009 में वह JMM की टिकट पर विधायक भी बन चुके हैं (पाकुड़ से)।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Jan 26, 2026 13:03:03
Patran, Punjab:स्टोरी। फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संगठन पंजाब ने 26 जनवरी के कार्यक्रमों के किया बहिष्कार, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर तिरंगे को सलामी दी गई। एंकर। फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी संगठन पंजाब रजिस्टर 196 की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों के अधिकारों को लेकर आज पंजाब में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मान समान न लेने का बहिष्कार कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पद अधिकारी ने बताया स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों को पेंशन देने, चौथी पीढ़ी को मान्यता देने और सरकारी नौकरियों में कोटा बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर संघर्ष चल रहा है, जिस को लेकर उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार किया गया है। बाइट अधिकारी
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 26, 2026 13:01:55
Noida, Uttar Pradesh:DOG BARK
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 26, 2026 13:01:34
Noida, Uttar Pradesh:Quetta, Pakistan, January 26: Balochistan has effectively been transformed into Pakistan 'vast prison' and an 'even larger death cell,' the Baloch Yakjehti Committee (BYC) said while releasing its annual human rights report for 2025, according to The Balochistan Post. The report documents more than 1,200 cases of enforced disappearances and nearly 200 alleged extrajudicial killings across the province during the year. Speaking at a press conference, BYC representatives said the data presented reflected only the 'tip of the iceberg' but was sufficient to demonstrate what they described as a rapidly deteriorating human rights situation in Balochistan, The Balochistan Post reported. According to figures cited in the report, 1,223 cases of enforced disappearance were documented in 2025. Of those, 348 individuals were later released, while 832 people remain missing. The missing include at least 75 minors and 18 women. Kech district recorded the highest number of disappearances, with 339 reported cases during the year, as per The Balochistan Post. The report further documented 188 alleged extrajudicial killings. BYC stated that 75 people were killed under what it described as the state's long-standing 'kill and dump' policy. The Makran Division and Awaran district were identified as the most affected areas in this regard. BYC also highlighted what it said were daily large-scale military operations conducted across Balochistan throughout 2025. These operations, the group alleged, caused widespread harm to civilians, including women and children. The report cited the killing of 20 civilians in aerial strikes in the Zehri area of Khuzdar district. In addition, the committee reported that more than 122 peaceful protests were organised during the year to demand an end to enforced disappearances. At least 39 of these protests were allegedly dispersed by force. The report claimed that more than 400 demonstrators were arrested and dozens injured during these crackdowns. The BYC further alleged that the legal system in Balochistan was being 'used as a weapon' against human rights defenders, political activists and civil society members. It cited the use of anti-terrorism laws, the 3-MPO and Section 144 to suppress peaceful dissent. The group said five of its leaders, including central organiser Mahrang Baloch, were currently imprisoned, while other activists continued to face harassment. Concluding the press conference, BYC representatives urged the media to report on the human rights situation in Balochistan 'responsibly' and to act as a voice for the province's oppressed population.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top