विकास खंड परिसर कौड़ीराम में गुरुवार को तहसील प्रशासन द्वारा निराश्रितों और गरीबों में 600 कंबल बांसगांव के विधायक डा .विमलेश पासवान के देखरेख में वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डा. विमलेश पासवान ने कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना धरातल पर उतरे यही हमारी सरकार का संकल्प है। प्रदेश सरकार जनता की हर समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है। कम्बल वितरण के समय उपजिलाधिकारी बांसगांव केसरी नंदन तिवारी, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, लेखपाल मुकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।