Back
Abhimanyu Rai
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः मिलावटी शराब बनाकर अंग्रेजी ब्रांडों का स्टीकर लगाकर बिक्री करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiJan 10, 2025 18:50:29
Kauriram, Uttar Pradesh:

गगहा पुलिस टीम और आबकारी टीम ने मुखबिर के सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मिलावटी शराब बनाकर ब्रान्डेड अग्रेजी शराब कम्पनी का स्टीकर लगाकर बेचने का काम करते थे। दोनों आरोपियों की पहचान विन्ध्याचल सिंह निवासी ग्राम नगवा थाना गीडा और शेषराम निवासी मोहम्मद नगर थाना सोनहा जनपद बस्ती तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Gorakhpur277207blurImage

गोरखपुरः हत्या का प्रयास करने के आरोप पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiJan 08, 2025 16:15:56
Dhska, Uttar Pradesh:

बांसगांव थाना क्षेत्र के डीघवा पर मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर बांसगांव निवासी आयुष सिंह को गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू और राड से मार कर घायल कर दिया। इस मामले में कौड़ीराम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष पांडेय ने अपनी टीम के साथ बुधवार को बघराई निवासी गौरीशंकर यादव पुत्र उमाशंकर यादव और रमाशंकर यादव उर्फ अंगद यादव पुत्र उमाशंकर यादव को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

Gorakhpur: कौड़ीराम के सर्वोच्च किसान इंटर कॉलेज के मैदान में छात्राओं के दो गुटों में मारपीट

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiJan 05, 2025 03:15:18
Kauriram, Uttar Pradesh:

कौड़ीराम क्षेत्र के सर्वोच्च किसान इंटर कॉलेज के मैदान में छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

वीडियो में दोनों गुटों के बीच हाथापाई और हंगामा देखा गया। मामले को लेकर स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग चिंतित हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रबंधन जांच में जुट गए हैं।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः विकास खंड कौड़ीराम में तहसील प्रशासन ने गरीबों में बांटे 600 कंबल

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiJan 04, 2025 17:27:53
Kauriram, Uttar Pradesh:

विकास खंड परिसर कौड़ीराम में गुरुवार को तहसील प्रशासन द्वारा निराश्रितों और गरीबों में 600 कंबल बांसगांव के विधायक डा .विमलेश पासवान के देखरेख में वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डा. विमलेश पासवान ने कहा कि अंत्योदय की परिकल्पना धरातल पर उतरे यही हमारी सरकार का संकल्प है। प्रदेश सरकार जनता की हर समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है। कम्बल वितरण के समय उपजिलाधिकारी बांसगांव केसरी नंदन तिवारी, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, लेखपाल मुकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः चोरी के आरोप में गगहा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, साथ ही पुलिस कस्टडी में दो नाबालिग, कब्जे से 2 बोरी गेहूं बरामद

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiJan 03, 2025 15:44:56
Kauriram, Uttar Pradesh:

गगहा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दुर्गेश कुमार के तौर पर हुई है। इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी पुलिस कस्टडी में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 2 गेहूं की बोरी बरामद की गई। इस पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः नव वर्ष पर धस्की के साईं बाबा के मंदिर पर बाल भोज का आयोजन

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiJan 01, 2025 18:13:38
Kauriram, Uttar Pradesh:

नव वर्ष पर धस्की साईं बाबा के मंदिर पर बाल भोज का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 350 बच्चों ने भोजन ग्रहण किया। बांसगांव तहसील कौड़ीराम क्षेत्र के धस्की निवासी समाज सेवी विनोद गुप्ता कई वर्षों से नव वर्ष पर सांई बाबा मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों बच्चों को भोजन कराकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के लोग, मित्रगण के सहयोग और सांई बाबा के कृपा से सम्पन्न होता है।

0
Report
Gorakhpur273403blurImage

गोरखपुर कौड़ीराम कस्बे में बैंक में वैन घुसी, बड़ा हादसा टला

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 28, 2024 07:08:22
Lahidari, Uttar Pradesh:

कौड़ीराम कस्बे में जिला सहकारी बैंक में एक मारुति वैन अचानक सटर तोड़कर अंदर घुस गई। गनीमत रही कि उस समय बैंक खुला नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः कौड़ीराम स्थित डाक बंगले में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 25, 2024 14:12:02
Kauriram, Uttar Pradesh:

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को कौड़ीराम स्थित डाक बंगले में मण्डल चौपाल आयोजित की गयी। चौपाल के मुख्य अतिथि भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना देकर गांवो का विकास किया।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुर बाल मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 25, 2024 12:36:46
Kauriram, Uttar Pradesh:

गोरखपुर बाल मेला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा जी.डी. इंटर कॉलेज कौड़ीराम में मंगलवार को "बाल मेला" का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह से मेले को रंगीन बना दिया।बाल मेले में स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ, ताजे फल और मनोरंजक खेलों के स्टॉल्स लगाए गए। बाल मेले का उद्घाटन डा.डी.के. राय, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, पार्क अस्पताल ने किया. डॉ. राय ने इस आयोजन की सफलता पर बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में टीम वर्क और सामाजिक मेलजोल को बढ़ावा देते हैं।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, डेढ़ लाख की चोरी

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 22, 2024 16:24:18
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

कौड़ीराम क्षेत्र के धस्का गांव में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी। एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने घर का सारा सामान चुरा लिया। गृहस्वामी जब घर लौटे और दरवाजा खोला तो सामान गायब था। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान ले गए।

0
Report
Gorakhpur277207blurImage

गोरखपुर-कौड़ीराम में निकली जनाक्रोश रैली

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 12, 2024 10:51:04
Dhska, Uttar Pradesh:

गोरखपुर । बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के के ऊपर अत्याचार के विरुद्ध में पूरे भारत में हिंदू जनाक्रोश आंदोलन रैली निकाली जा रही है  जिसके तहत कौड़ीराम कस्बे में रैली निकाली गई। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशंभर पांडे एवं सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वर्मा के नेतृत्व में कई दर्जन व्यापारियों ने रैली में भाग लिया तथा बांग्लादेशी बाहर बाहर जाओ  के नारे लगाए गए।कस्बे के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों बंद रखी। 

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः कौड़ीराम चौराहे पर बनी रहती है जाम की स्थिति, घंटों तक फंसे रहते हैं लोग

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 07, 2024 10:41:27
Kauriram, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के कौड़ीराम चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम से मुसाफिर परेशान हैं। जाम के चलते स्कूली बच्चे, बीमार और जरूरतमंद घंटों सड़क पर फंसे रहते हैं। त्योहारों और विशेष अवसरों पर प्रशासन का गश्त लगता है, तो कुछ दिन जाम से राहत रहता है। उसके बाद स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है। सुबह के समय बच्चों के स्कूल की बसे भी जाम का शिकार हो जाती है। कभी कभी ऐसा होता है कि मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती है।

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः मन को सत्कर्म में लगाए रखो, नहीं तो मन निठल्ला होकर पाप करेगाः राघव ऋषि जी

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiDec 07, 2024 10:37:06
Dhska, Uttar Pradesh:

मन को सतत सत्कर्म में लगाए रखो नहीं तो मन निठल्ला हो कर पाप करेगा ये उदगार पूज्य राघव ऋषि जी ने कथा के तीसरे दिन कौड़ीराम कस्बे के सर्वोदय किसान इण्टर कॉलेज के प्रांगण में अपार जनसमूह को कथा सुनाते हुए कहा | जीवन में धर्म, अर्थ, काम,मोक्ष के साथ-साथ मंत्र, ग्रन्थ, कन्त व सन्त भी होने चाहिए जिससे सर्वांगीण कल्याण व विकास मिलता है | सृष्टि का नियन्त्रण करने के लिए मृत्युलोक में भगवान ने अपने सात प्रत्यक्ष ग्रह रूपी पार्षदों को नियुक्त किया है जो प्रतिक्षण मनुष्य को संचालित करते है |

0
Report
Gorakhpur273413blurImage

"मिशन शक्ति फेज-5" के तहत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की जागरूकता अभियान

Abhimanyu RaiAbhimanyu RaiNov 27, 2024 11:29:46
Badauli, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे "मिशन शक्ति फेज-5" के तहत गोरखपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में जनपद के सभी थानों ने प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभियान चलाया।

1
Report