Back
Anurag Tiwari
Kushinagar274802blurImage

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 17 साल के नाबालिक मजदूर की मौत

Anurag TiwariAnurag TiwariNov 25, 2024 11:18:52
Khadda, Uttar Pradesh:

कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 17 साल के नाबालिक मजदूर की मौत हो गई मृतक गांव के ही टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था। कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के दरगौली गांव में शादी समारोह के दौरान टेंट हाउस के पाइप में करंट उतरने से काम कर रहे नाबालिक मजदूर नितेश की दर्दनाक मौत हो गई। 

0
Report