खड्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा विशनपुरा के कुट्टी टोले में देर रात भीषण आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे सो रहे थे और आग लगने का पता तब चला जब लपटें तेज हो गईं। किसी तरह अपनी जान बचाकर वे बाहर भागे। आग में घर की पूरी गृहस्थी, साइकिल, मोटरसाइकिल समेत सबकुछ जलकर राख हो गया। इस हादसे में पीड़ित परिवारों को बड़ा नुकसान हुआ। समाजसेवी हामिद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों की मदद की और उन्हें जरूरी सहायता प्रदान की।ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।