
Kushinagar: भीषण आग से तीन घर राख, समाजसेवी ने की मदद
खड्डा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा विशनपुरा के कुट्टी टोले में देर रात भीषण आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे सो रहे थे और आग लगने का पता तब चला जब लपटें तेज हो गईं। किसी तरह अपनी जान बचाकर वे बाहर भागे। आग में घर की पूरी गृहस्थी, साइकिल, मोटरसाइकिल समेत सबकुछ जलकर राख हो गया। इस हादसे में पीड़ित परिवारों को बड़ा नुकसान हुआ। समाजसेवी हामिद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों की मदद की और उन्हें जरूरी सहायता प्रदान की।ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत नुकसान हो चुका था।
कुशीनगरः अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो बाइक सवार की मौत, एक जिला अस्पताल में भर्ती
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के चलनत्वा पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक की पहचान आनंद (22) और संजीव (25) के रूप में हुई है। वहीं घायल सूरज (25) को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Kushinagar - प्रधानाचार्य ने फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए का किया गमन
कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र लखुइ गांव के पकड़ियहवा टोल पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद गोपाल पर फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए गमन करने का मामला सामने आया है। यह आरोप विद्यालय समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ने लगाया है ,राजेंद्र कुशवाहा ने लिखित शिकायत देकर उच्च अधिकारियों से इस पूरे मामले पर कार्यवाही की भी मांग की है।
कुशीनगर में सर्राफा व्यापारी से 18 लाख की लूट
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। यह घटना बेधिया छपरा मोड़, लक्ष्मीगंज रोड पर हुई।
बाइक सवार बदमाशों ने नौरंगिया थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी राजन की बाइक रोकी और उसका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को पीटा और बैग में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 17 साल के नाबालिक मजदूर की मौत
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 17 साल के नाबालिक मजदूर की मौत हो गई मृतक गांव के ही टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था। कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के दरगौली गांव में शादी समारोह के दौरान टेंट हाउस के पाइप में करंट उतरने से काम कर रहे नाबालिक मजदूर नितेश की दर्दनाक मौत हो गई।