Back
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान,DM ने बूथों का किया निरीक्षण,ड्राफ्ट मतदाता सूची पर लिया फील्ड फीडबैक
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र सदर के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली और आम नागरिकों से संवाद कर मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं का फीडबैक लिया।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 375 सदर के अंतर्गत इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट विद्यालय मैनपुर और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मैनपुर स्थित बूथ संख्या 350 से 355 तथा सिटी इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 254 से 259 तक का जायजा लिया। उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों से कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची को जनमानस के सामने पढ़कर सुनाया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद नागरिकों से संवाद कर निर्वाचक नामावली से संबंधित जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। सभी नागरिक अपने नाम की जांच जरूर करें और अगर नाम छूटा है तो समय रहते फॉर्म-6 भरें। जिलाधिकारी ने बताया कि 18, 24, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को जिले के सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पात्र नागरिक अपने नाम की जांच कर सकते हैं। नाम छूटने की स्थिति में फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने, फॉर्म-7 से अपमार्जन और फॉर्म-8 से संशोधन या स्थान परिवर्तन कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता ऑनलाइन वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। जिन मतदाताओं ने मोबाइल नंबर लिंक कर रखा है, वे ऐप के जरिए परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक साथ देख सकते हैं।
डीएम ने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं की फोटो खराब है या जिनके नाम “नो मैपिंग” की श्रेणी में हैं, वे संबंधित बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं। सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और एसडीएम स्तर के अधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
1
Report
25
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report