Back
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के 29 वर्ष पूरे
Ghaziabad, Uttar Pradesh
2025 की उपलब्धियां और 2026 की नई तैयारियों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO), गाजियाबाद द्वारा अपने स्थापना के 29 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2025 में किए गए सफल कार्यों की जानकारी साझा की गई और वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित नई योजनाओं व तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी आईएफएस अनुज स्वरूप ने कहा कि गाजियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेरठ और गौतमबुद्धनगर जिलों में बढ़ती आबादी और पासपोर्ट सेवाओं की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विदेश मंत्रालय के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों जिलों के लिए अतिरिक्त स्थान (स्पेस) की मांग डिपार्टमेंट ऑफ कोस से की गई थी, जिसे अब सुनिश्चित कर लिया गया है और जल्द ही स्थान उपलब्ध होने की प्रबल संभावना है।
अनुज स्वरूप ने बताया कि वर्तमान में मेरठ जिले में केवल 2 काउंटर संचालित हैं, जहां प्रतिदिन लगभग 100 अपॉइंटमेंट दिए जा रहे हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर जिले में भी 2 काउंटर हैं, लेकिन स्थान की कमी के कारण वहां प्रतिदिन केवल 80 अपॉइंटमेंट ही संभव हो पा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही अतिरिक्त स्थान उपलब्ध होगा, काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे आम नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं और अधिक सुगमता व तेजी से मिल सकेंगी।
वर्ष 2025 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आरपीओ गाजियाबाद ने बताया कि बीते वर्ष कार्यालय द्वारा करीब 3.5 लाख पासपोर्ट सेवाएं और लगभग 11 हजार पीसीसी (Police Clearance Certificate) की सेवाएं प्रदान की गईं। यह आंकड़ा वर्ष 2024 की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत अधिक है, जो कार्यालय की कार्यक्षमता और सेवा विस्तार को दर्शाता है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यदि इसी गति से कार्य जारी रहा, तो वर्ष 2026 में पासपोर्ट सेवाओं का आंकड़ा 3.75 लाख (3,75,000) से अधिक पहुंच सकता है। इसके लिए कार्यालय स्तर पर तकनीकी सुधार, मानव संसाधन सुदृढ़ीकरण और बुनियादी ढांचे के विस्तार पर लगातार काम किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद का लक्ष्य है कि नागरिकों को पारदर्शी, त्वरित और नागरिक-केंद्रित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि विदेश यात्रा से जुड़ी औपचारिकताओं में किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी न हो।
बाइट.....अनुज स्वरूप, आरपीओ (IFS) गाजियाबाद
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report