Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

लखनऊ एयरपोर्ट के एटीसी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड का शव मिला; जांच शुरू

DKDeepesh Kumar
Oct 02, 2025 11:21:20
Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल उपरकण सुरक्षा में तैनात होमगार्ड का शव मिलने से मचा हडकम्प लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में्र फॉसी से लटकता मिला शव मृतक होमगार्ड विक्रम सिंह मूलतः इटावा जनपद के थे निवासी लखनऊ के सरोजीनगर थानान्तर्गत गहरू में परिवार के साथ कर रहे थे निवास लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में एटीसी उपकरणो की सुरक्षा में थे तैनात बुधवार रात ड्यिूटी करने पहुूचे थे मृतक विक्रम सुबह की शिफ्ट में रिलीव कराने पहुॅचे होमगार्ड धर्मपाल ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुची पुलिस से परिजनो को जानकारी देते हुए शव का किया पंचनामा होमगार्ड विभाग के बड़े अधिकारी व परिजन मौके पर मौजूद होमगार्ड कमाण्डेन्ट अमरेश सिंह ने कहा कि मामले की कराई जायेगी जॉच पड़ताल मृतक आश्रित नियमावली के तहत दी जायेगी नौकरी अनुग्रह धनराशि के रूप में मृतक केपरिजनों को रूपये 5लाख की दी जाती है सहायता
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 02, 2025 14:11:48
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:25
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 14:10:11
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का सफल समापन भी झांसी मंडल पर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने झांसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारियों ने झांसी स्थित दांडी मार्च चौराहा पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 02, 2025 14:07:28
Jhajjar, Haryana:झज्जर की प्राचीन रामलीला में गुरूवार शाम आयोजित भव्य रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा सिर्फ रावण के अंत का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे भीतर और समाज में व्याप्त बुराइयों के अंत का भी अवसर है. विधायक भुक्कल ने दशहरे के शुभ अवसर पर कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र और सीएलपी लीडर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पार्टी अब “मिलकर चलो और मिलकर काम करो” की नीति पर चलेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सामाजिक कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों, ठीक वैसे ही जैसे भगवान राम ने अधर्म के प्रतीक रावण का अंत किया था. रामलीला मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन कर विजयदशमी पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए सिंदूरी मुकुटधारी हनुमान रूपी कलाकारों ने मंच पर जोरदार प्रस्तुतियां दीं. उनके नृत्य और संवाद अदायगी ने दर्शकों का मन मोह लिया. दशहरा मेले को देखने के लिए क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचे. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ.
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 02, 2025 14:06:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले के दारानगर में आयोजित ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का पहला दिन विजयदशमी पर खेला गया। इस दिन परंपरा के मुताबिक रावण की सेना की जीत होती है। लगभग ढाई सौ साल से चली आ रही यह अनोखी परंपरा आज भी लोगों को आकर्षित करती है。 कड़ा धाम के पास दारानगर मैदान में 246वां ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध धूमधाम से शुरू हुआ। विजयदशमी पर आयोजित इस सजीव युद्ध में राम और रावण की सेनाओं के 25-25 सेनानी शामिल होते हैं। दोनों दलों के योद्धा प्लास्टिक से बनी खास कुप्पियों से चार चरणों में एक-दूसरे पर वार करते हैं। हर चरण करीब 10 मिनट तक चलता है पहले दिन परंपरा के मुताबिक रावण सेना जीत दर्ज करती है। युद्ध के दौरान लक्ष्मण–मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति लीला और सती सुलोचना जैसी रामलीला की लीलाएं भी मंचित होती हैं। कुप्पी युद्ध दारानगर की रामलीला का सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है। अगले दिन राम की सेना की जीत होती है, जो सत्य की विजय का प्रतीक है। खास बात यह है कि युद्ध में घायल सेनानियों को रणभूमि की मिट्टी लगाई जाती है, जिसे औषधि माना जाता है। इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए दूर-दराज से लोग जुटते हैं। माना जाता है कि दारानगर कस्बे का नामकरण दारा शिकोह से जुड़ा है और उसी समय से यह परंपरा भी शुरू हुई थी।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top