Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212214

दारानगर के 246वें कुप्पी युद्ध का पहला दिन: रावण सेना ने जीती

AMALI MUKTA
Oct 02, 2025 14:06:39
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh
कौशांबी जिले के दारानगर में आयोजित ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध का पहला दिन विजयदशमी पर खेला गया। इस दिन परंपरा के मुताबिक रावण की सेना की जीत होती है। लगभग ढाई सौ साल से चली आ रही यह अनोखी परंपरा आज भी लोगों को आकर्षित करती है。 कड़ा धाम के पास दारानगर मैदान में 246वां ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध धूमधाम से शुरू हुआ। विजयदशमी पर आयोजित इस सजीव युद्ध में राम और रावण की सेनाओं के 25-25 सेनानी शामिल होते हैं। दोनों दलों के योद्धा प्लास्टिक से बनी खास कुप्पियों से चार चरणों में एक-दूसरे पर वार करते हैं। हर चरण करीब 10 मिनट तक चलता है पहले दिन परंपरा के मुताबिक रावण सेना जीत दर्ज करती है। युद्ध के दौरान लक्ष्मण–मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति लीला और सती सुलोचना जैसी रामलीला की लीलाएं भी मंचित होती हैं। कुप्पी युद्ध दारानगर की रामलीला का सबसे बड़ा आकर्षण माना जाता है। अगले दिन राम की सेना की जीत होती है, जो सत्य की विजय का प्रतीक है। खास बात यह है कि युद्ध में घायल सेनानियों को रणभूमि की मिट्टी लगाई जाती है, जिसे औषधि माना जाता है। इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए दूर-दराज से लोग जुटते हैं। माना जाता है कि दारानगर कस्बे का नामकरण दारा शिकोह से जुड़ा है और उसी समय से यह परंपरा भी शुरू हुई थी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KYKaniram yadav
Oct 02, 2025 16:01:51
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले मुख्यालय पर विजयादशमी के मौके पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया गया। दशहरा मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी और आसमान आतिशबाजी की चमक से रोशन हो उठा। दशहरा मैदान पर परंपरागत तरीके से 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। इसके साथ ही 25-25 फीट ऊंचे मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों को भी अग्नि के हवाले किया गया। रावण दहन से पहले रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने माहौल को और भी खास बना दिया। वीओ – लोगों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक रावण दहन देखा। इस मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी में उत्साह नजर आया। जिले के सुसनेर , नलखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर भी 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का धूमधाम से दहन किया गया
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 02, 2025 16:00:47
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 02, 2025 16:00:34
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 02, 2025 16:00:19
Alwar, Rajasthan:अलवर शहर में आज पुरुषार्थी समाज द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में अहंकारी रावण का दहन किया गया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता और प्रशासनिक अधिकारी सहित अलवर पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी मौजूद रहे. यह पूरा कार्यक्रम पुरुषार्थी समाज द्वारा किया गया. जिसमें 70 फुट के रावण, 60 फुट का कुंभकरण और 55 फुट के मेघनाथ का आज अंत हुआ. केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव यादव ने आमजन को विजयदशमी पर शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अहंकार पर विनम्रता की सीख देता है. उन्होंने कहा कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति को सदैव विजय ही प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके संसार को धर्म, शांति व सद्भाव का संदेश दिया. हम सभी भगवान श्रीराम सत्य व मर्यादा के मार्ग का अनुसरण करके देश को शांति, भाईचारे व विकास की आगे बढाने में महती भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा की बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर हम स्वच्छता का भी काम कर सकते हैं. जिस तरीके से अलवर शहर में स्वच्छता को लेकर रेकिंग सुधरी है. उस हिसाब से अलवर की जनता को स्वच्छता की ओर ध्यान देना चाहिए. इस अवसर पर राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि दशहरे पर रावण दहन अच्छाई बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि आज यह सौभाग्य का दिन है कि आज के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती है. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना 100 वां स्थापना दिवस मना रहा है. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि उस पेड़ की इस तरह सुरक्षा कीजिए जैसे हम अपनी मां को संभालते हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया.
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 15:59:45
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 02, 2025 15:51:10
Jaipur, Rajasthan:7 अक्टूबर से 28वां लोकरंग, एक मंच पर जुटेंगे विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार 11 दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों पर दिखेगा देश की लोक संस्कृति का मनोरम स्वरूप, दस्तकारों के हुनर को मिलेगी पहचान जयपुर में कला प्रेमी एक बार फिर लोक संस्कृति के रंग में रंगने को तैयार है। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 7 से 17 अक्टूबर तक देश की लोक कलाओं को समर्पित 11 दिवसीय 28वें लोकरंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भारत की मनोरम लोक संस्कृति के सौंदर्य से सराबोर करने वाले लोकरंग में राजस्थान समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोक कलाकार अपनी लोक कलाओं की प्रस्तुति देंगे। शिल्पग्राम में सुबह 11 से रात 10 बजे तक राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगेगा। इसमें दस्तकारों की ओर से हस्तशिल्प उत्पादों की स्टॉल्स लगायी जाएगी, नृत्य व गायन प्रस्तुतियां देखने के साथ आगंतुक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे。
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 02, 2025 15:50:54
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाज़ीपुर लंका मैदान में 60 फीट ऊँचे हाईटेक रावण का धूमधाम से दहन डीएम अविनाश कुमार व एसपी डॉ. ईरज राजा ने किया रिमोट से रावण दहन 8 बजे होना था रावण दहन का कार्यक्रम, खराब मौसम के चलते 45 मिनट पहले हुआ दहन दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है-डीएम आपसी सौहार्द और भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील रावण दहन के बाद अति प्राचीन रामलीला का लंका मैदान में हुआ समापन लंका मैदान को विभिन्न सेक्टरों में बाँटकर की गई सघन निगरानी- एसपी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट एसपी ने कहा– त्योहार शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता गाजीपुर के लंका मैदान में आज परंपरा और आस्था का सबसे बड़ा उत्सव देखने को मिला। 60 फीट ऊँचे हाईटेक रावण के पुतले का हुआ दहन। हालांकि रावण दहन का कार्यक्रम रात 8 बजे होना तय था, लेकिन खराब मौसम के चलते करीब 45 मिनट पहले ही रावण का दहन कर दिया गया। डीएम अविनाश कुमार और एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने रिमोट से इस विशाल पुतले का दहन कर लोगों को असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया। डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि दशहरा केवल एक त्योहार नहीं बल्कि असत्य पर सत्य की जीत और धर्म की विजय का प्रतीक है, उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि इस पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएँ। डीएम ने इस मौके पर अपनी आध्यात्मिक अनुभूति साझा करते हुए कहा कि गाजीपुर की जनता भगवान राम में आस्था रखती है और सनातन धर्म के इस पर्व को पूरे उल्लास से मनाती है। वहीं, गाजीपुर एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अति प्राचीन रामलीला का समापन लंका मैदान में रावण दहन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हजारों की भीड़ मौजूद रही, लेकिन पुलिस और प्रशासन की पूरी तैयारी के चलते पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न हुआ। एसपी ने बताया कि लंका मैदान को अलग-अलग सेक्टरों में बांटा गया था और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। भीड़ के बाद भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी समानांतर चल रहा है और प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ हर आयोजन को सकुशल कराने के लिए कटिबद्ध है। एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने गाजीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और आने वाले पर्व भी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराए जाएंगे। बाइट- अविनाश कुमार- डीएम, गाजीपुर बाइट- डॉ ईरज राजा- एसपी गाजीपुर
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 15:50:26
Pratapgarh, Rajasthan:बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व आज प्रतापगढ़ में भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शहर के दशहरा मैदान पर रावण का पुतला दहन किया गया। इसके पहले यहां पर नगर परिषद की ओर से जोरदार आतिशबाजी की गई जिसको निहारने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर ने बताया कि इस बार दशहरे पर जलने वाले रावण को आकर्षक लुक दिया गया साथ ही नशे की बुराई को समाप्त करने के लिए रावण दहन के माध्यम से संदेश भी दिया गया। इस बार नगर परिषद की ओर से रावण के पुतले के साथ तीन फीट लंबी सिगरेट लगाई गई थी जैसे ही सिगरेट में अग्नि प्रज्वलित की गई रावण धू-धू कर जलने लगा जिससे यह संदेश गया कि नशे का अंत हमेशा खराब ही होता है। इसके पहले नगर परिषद की ओर से जोरदार आतिशबाजी की गई साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से राम रावण युद्ध का भी इफेक्ट दिखाया गया। रावण के पुतला दहन के दौरान पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रावण दहन के ईस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी अपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 02, 2025 15:48:41
Chapra, Bihar:आपसी विवाद में गाड़ी के अंदर चला गोली; एक युवक की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर, सभी युवक टॉल टैक्स पर करते थे काम, एक गाड़ी से घूमने निकले थे, पुलिस जांच में। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में गुरुवार को गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई है। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक पर घटी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहा गांव निवासी राहुल पांडे (30 वर्ष), पिता विनोद पांडे के रूप में की गई है। वहीं, घायल युवक का नाम सूरज पांडे, पिता सुधांशु पांडे बताया गया है। पुलिस के अनुसार राहुल के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूरज की पीठ में गोली लगी, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, राहुल भेल्दी टोल प्लाजा पर कर्मचारी था। गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ एक चारपहिया वाहन से घूमने निकला था। इसी दौरान जलालपुर चौक पर गाड़ी के अंदर किसी युवक गोलियां चला दीं। घटना के बाद से लोग घायल युवकों को आनन-फानन में गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि राहुल और सूरज किसी काम से जलालपुर चौक पर पहुंचे थे। तभी अचानक किसी व्यक्ति ने दोनों पर गोलियां दाग दीं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। इस मामले में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस ब्योप्ति जारी कर बताया कि हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मृतक पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे, हालांकि, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार जांच-पड़تال कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 02, 2025 15:48:26
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा के बक्सीडीपा मैदान में रामनवमी के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने आतिशबाजी का लुफ्त उठाया। मौसम ने आयोजन मंडली का काफी समय तक साथ दिया, लेकिन मंच संचालक की लापरवाही के वजह से समय पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका। बारिश होने के कारण रावण दहन नहीं हो पाया। मंच संचालक की लापरवाही के चलते मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति मूक दर्शक बनी रही। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि हमें अपने अंदर का रावण खत्म करना चाहिए। डीसी ताराचंद ने कहा कि हम तभी आगे बढ़ सकते हैं जब अपने अंदर का रावण खत्म कर सके। मौके पर एसपी सादिक अनवर रिजवी ने जिलेवासियों को बधाई दी और कहा कि हमें इसी प्रकार मिलजुलकर हमेशा पर्व मनाते रहना है。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 02, 2025 15:48:15
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 02, 2025 15:48:03
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को एक शताब्दी पूर्ण होने पर केशव विद्यापीठ जामडोली परिसर में पौधारोपण किया गया। राजस्थान प्लांटेशन बोर्ड राजस्थान की ओर से 1 लाख पौधारोपण का संकल्प लिया गया। विजयदशमी के दिन नागपुर में 1925 में डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ की स्थापना की थी। संघ की स्थापना को आज 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस पर राजस्थान प्लांटन बोर्ड की ओर से चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा के नेतृत्त्व में केशव विद्यापीठ जामडोली परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ हेमंत सेठिया और संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे। सेठिया कहा कि संघ के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्षण में आज पौधरोपण किया। संघ ने 5 प्रण किये हैं जिसमें पर्यावरण संरक्षण बहुत बड़ा कार्य है। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं उन्हें बच्चे की तरह पालना है। उनकी सुरक्षा करनी है प्लांटेशन बोर्ड से जुड़े सर्वेश्वर शर्मा ओऱ इनकी टीम अच्छा कार्य कर रही हैं। हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपभोग बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। इस मौके पर केशव विद्यापीठ के सचिव मेघसिंह ने कहा कि प्लान्टेशन बोर्ड ने हमें ट्री गार्ड भी दिए हैं जिससे पौधों की रक्षा हो पाएगी。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top