Back
Basti - आदर्श नगर में मां भगवती जागरण से भक्ति गीतों की धूम
Nagar Khas, Uttar Pradesh
आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में मां भगवती जागरण एवं भव्य भजन संध्या में भक्ति गीतों की धूम रही। गायक कलाकारों की सुंदर गीतों की प्रस्तुति तथा आकर्षक झांकियां देख पूरे पंडाल के श्रोता झूमते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद गणेश वंदना, हनुमंत अवतार, पूजन एवं आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ। फिर भक्ति गीतों का क्रम प्रारंभ हुआ, इसका सिलसिला देररात तक चलता रहा। सुंदर प्रस्तुति के जरिए खूब जलवा बिखेरा। प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा, मैया के चुनरी से भाग्य जगावल जाला, विवश और लाचार भारत कुछ तो करो सरकार,चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है सहित तमाम भक्ति गीत पेश किए गए,जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे। इस मौके पर राधा-कृष्ण,माता दुर्गा की सुंदर झांकी निकाली गई।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore
FollowJul 17, 2025 06:01:01Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-ASHOK REAX
DATE:-17.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR -लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में ध्रुवीय समीकरण बदल रहा है। नीतीश के दो करीबी नेता ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच संबंध बेहतर होते नजर आ रहे हैं। दोनों नेताओं ने बुधवार को लखीसराय के सूर्यगढ़ा में एक साथ जनसभा की। इस दौरान मंच पर अशोक चौधरी ने ललन सिंह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी ने ललन सिंह के तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि ''ललन सिंह ने बहुतों को मंत्री और विधायक बनाया है। इनके जैसा कोई अच्छा दोस्त नहीं और इनसे खराब दुश्मन नहीं। इनके छेडिएगा तो परेशान हो जाइएगा।'' मंत्री अशोक चौधरी ने कहा उन्होंने ही प्रेरित कर जेडीयू में लाया। अब इसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। सूर्यगढ़ा में हुई इस रैली में ललन सिंह बतौर क्षेत्रीय सांसद शामिल हुए। मंच पर पहुंचते ही अशोक चौधरी ने ललन सिंह के पैर छुए। फिर केंद्रीय मंत्री ने भी उनके कंधे पर हाथ रखकर स्नेह जताया।बता दें कि एक समय जदयू के दोनों प्रमुख नेताओं के बीच तीखा मनमुटाव था। सीएम नीतीश कुमार के लिए यह तस्वीर सुखद एहसास वाली हो सकती है। ललन सिंह भूमिहार जाति से आते हैं और वे करीब ढाई साल तक जदयू के अध्यक्ष भी रहे। दूसरी ओर, अशोक चौधरी महादलित समाज से आते हैं। वे कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महावीर चौधरी के बेटे हैं। ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष रहते हुए अशोक चौधरी से उनका विवाद हो गया था, जो राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में रहा था।
बाइट- अशोक चौधरी, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार।
बाइट- ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 17, 2025 06:00:28Patna, Bihar:
PatnA
पारस अस्पताल में कैदी को गोली मारी गई इसको लेकर जदयू ने कहा कि भतीजा याद है न आपके डैडी और मम्मी ही साक्षात् बिराजमान है 10 नंबर में... 2005 के पहले आपके दल के नेता बृज बिहारी प्रसाद सरेआम गोलियों से भून डाला गया था पुलिस अभिरक्षा में थे.. उस समय आपके पिता जी को राजनैतिक कोरोना हो गया था.... नीतीश कुमार के राज में अपराधी के ख़िलाफ़ मुकम्मल कार्रवाई होता है ये बिहार की जनता जानती है पारस अस्पताल में जो विभिन्न मामलों के आरोपी पर गोली चलाने की घटना वो निजी अस्पताल है उनके सिक्योरिटी गार्ड हैं... ऐसी स्थिति में जो अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देने में सफल हुए हैं निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित होगी उद्भेदन होगा लेकिन कृपा करके अपने डैडी और मम्मी से पूछ कर बता दीजिये 2005 के पहले ऐसी घटनाएँ हुई थी अपराधी लंपट गुणों को राजनैतिक संरक्षण अगर किसी ने दिया है तो वो लालू प्रसाद है...नया दौर है नया रोल मॉडल के रूप में संरक्षण दाता आप है हथकड़ी लगाए हुए व्यक्ति का नॉमिनेशन करने वाले व्यक्ति का नाम तेजस्वी यादव है...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वरीय अधिकारी CCTV फूटेज को खंगाल रहे हैं... जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी सरकार की तरफ से पुलिस को खुली छूट दी गई है... अगर एनकाउंटर करने की जरूरत होगी तो प्रशासन के द्वारा वह भी की जाएगी खुली छूट दी गई है बुलडोजर चलाने की जरूरत पड़ेगी तो उसका भी उपयोग किया जाएगा... कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है पाताल में भी छुपा हुआ होगा तो पुलिस उसे ढूंढ निकलेगी...
Byte : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता..
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 17, 2025 06:00:23Raipur, Chhattisgarh:
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में 20 साल बाद 300 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाएं शुरू की हैं। बीआरओ 125 किमी सड़क और 30 पुलों का निर्माण कर रहा है। यह कदम नक्सलवाद को समाप्त करने और क्षेत्र के निवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने की केंद्र सरकार की रणनीति का हिस्सा है। परियोजनाएं क्षेत्र में सैन्य और नागरिक गतिशीलता को बढ़ाएंगी, जो नक्सल विरोध के कारण चुनौतीपूर्ण है। सरकार ने नक्सलवाद को मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
0
Share
Report
Barhat, Bihar:
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर हमला हुआ है। घटना 16 जुलाई की है, जब सुबह 11:30 बजे आनंदी साव अपने खेत पर मौजूद थे। इसी दौरान सिंटू कुमार, घरेन्द्र कुमार, सुमन कुमार, पवन कुमार, रामरतन पांडे उर्फ ददवा पांडे और 3-4 अन्य लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे। आरोपी जबरन जमीन पर कब्जा करने लगे।विरोध करने पर सभी ने मिलकर हमला कर दिया। ददवा पांडे ने पिस्टल से फायरिंग भी की। जिसके बाद आनंदी साव और उनका परिवार किसी तरह जान बचाकर घर में छिप गए। हमलावरों ने घर के बाहर से गाली-गलौज की। उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने मोबाइल से हमले का वीडियो बना लिया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार रात 5 हमलावरों को पुलिस ने विभिन्न
3
Share
Report
Habatpur, Uttar Pradesh:
बलिया के सिकन्दरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नगर के मोहल्ला मिल्की स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास कबाड़ बीनते समय चिरैया टोल (मोहल्ला बड्ढा) निवासी गुड्डू पुत्र स्व.निजाम अंसारी की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रांसफार्मर को चारों तरफ से पैक करने की मांग की है, लोगों का कहना है कि आए दिन उसमें जानवर भी करंट की चपेट में आ जाते हैं।
0
Share
Report
Jamui, Bihar:
जमुई: वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (कोलकाता) और जमुई वन प्रमंडल की संयुक्त टीम ने बुधवार रात शहर के अतिथि पैलेस होटल में छापेमारी कर 1.9 किलोग्राम पैंगोलिन की खाल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये की बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी होटल के कमरा संख्या 206 में रुके हुए थे और यहां से किसी को डिलीवरी देने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने होटल में दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पैंगोलिन की खाल झारखंड से जमुई लाई गई थी, जिसे तस्करी के माध्यम से बाहर भेजा जाना था। गिरफ्तार किए गए ती
1
Share
Report
पिपरिया नई गल्ला मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती ने मालगाड़ी के सामने कूद कर की आत्महत्या प
RMRajendra Malviya
FollowJul 17, 2025 05:55:12Narmadapuram, Madhya Pradesh:
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भगवानदीन विश्वकर्मा ने बुधवार गुरुवार देर रात को बताया कि रेलवे स्टेशन से जानकारी मिली है 2 लोगों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है, मृतक युवक राहुल पटेल पिता कमलेश पटेल के पास ड्राइविंग लाइसेंस ओर पेनकार्ड मिला है जो बनखेड़ी थाने के ग्राम धुआवाडी का निवासी है जिससे उसकी पहचान हुई है परिजनों को सूचना दे दी गई है । प्रथम दृष्टया
0
Share
Report
PKPankaj Kumar Verma
FollowJul 17, 2025 05:47:58Chhota Nimgacchi, Jharkhand:
साहिबगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग अक्सर अपनी लापरवाही और त्रुटियों कि वजह से चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान चर्चा में हैं. डॉ रामदेव पासवान 42 वें सिविल सर्जन के रूप में 11 जुलाई को अपना योगदान किया. योगदान के साथ ही जिस प्रकार से स्वस्थ्य सेवा में सुधार कि प्रक्रिया शुरु किया वह चर्चा का विषय बन गया हैं. सिविल सर्जन जिले में हो रही भारी बारिश के बीच पहाड़ो पर पहुंचकर निरिक्षण कर रहे हैं. पहाड़ो से बहते पहाड़ी नालो को पैदल पार कर रहे हैं।और इलाज कर रहे.
9
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 17, 2025 05:31:45Kota, Rajasthan:
KOTA
नयापुरा थाना क्षेत्र में ब्रजराज कॉलोनी सिविल लाइन में विवाहित महिला शीला बैरवा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,
सुबह 5:00 करीब महिला ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त,
परिजनों को सूचना मिलने पर एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे,
ड्यूटी डॉक्टर ने किया मृत घोषित,
शव को रखवाया मोर्चरी में, परिजनों की सहमति से कराया जाएगा पोस्टमार्टम
7
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 17, 2025 05:31:38Patna, Bihar:
पटना
125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने पर जदयू बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि सबसे महंगी बिजली हम खरीदते हैं हम घोषणा नहीं अमल करते हैं मुख्यमंत्री जी ने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली देने बात कही है.. समाज की अति पिछड़ा दलित और वैसे लोग जो जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे हैं.. उन्होंने लालटेन तो हटा ही दिया था अब सरकार ने निर्णय लिया बिजली भी मुफ्त दी जाएगी... उनके परिवार के ऊपर कोई अधिभार नहीं पड़ेगा उनके बच्चे पढ़ाई भी सही रूप में कर पाएंगे...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 17, 2025 05:31:20Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़े कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यहां यह उठता है कि निजी विद्यालयों के द्वारा एक बड़ी रकम छात्रों के अभिभावकों से ली जाती है। लेकिन आलम यह है कि छात्रों को पहुंचाने वाले स्कूल बस को छात्र खुद ही धक्का देकर स्कूल पहुंचा रहे हैं। खासकर छात्र के द्वारा स्कूल बस खुद एनएच 31 पर धक्का दे रहे हैं।
भी ओ - अपने बच्चों के भविष्य के लिए लोग अपनी गाढी एवं मेहनत की कमाई बच्चों की शिक्षा के प्रति खर्च करते हैं । और इसके लिए लोगों के द्वारा अपनी हैसियत के हिसाब से निजी विद्यालयों में बच्चे का दाखिला करवाया जाता है तथा बच्चों के जान माल की सुरक्षा एवं बेहतर शिक्षा के लिए स्कूली बाहन के द्वारा बच्चों को आने-जाने की व्यवस्था की जाती है। लेकिन बेगूसराय के तिलरथ से एक निजी विद्यालय की तस्वीर सामने आई है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और अति व्यस्ततम एन एच 31 पर बच्चों से ही स्कूली वैन को धक्का दिलबाया जा रहा है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले सड़क पर यदि कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। जब अभिभावकों से पूरी रकम वसूली जाती है तो फिर बच्चों के आवागमन की व्यवस्था इतनी लचर क्यों । ऐसे कई सवाल है जो लोगों के द्वारा उठाए जा रहे हैं। हालांकि स्कूल वैन के चालक ने सफाई देते हुए कहा कि एकाएक गाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आ गई थी और इसलिए बच्चों से मदद ली जा रही थी। लेकिन अगर गाड़ी खराब हुई तो उसके लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई।
बाइट - स्कूल वैन चालक
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 17, 2025 05:31:07Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने मामूली विवाद के कारण पिता पुत्र को लोहे की रॉड से बेहरमी पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में पिता और पुत्र को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला नीमा चांदपूरा थाना क्षेत्र के बन्दूआर गांव की है। घायल पिता पुत्र की पहचान बन्दूआर गांव के रहने वाले शिवाजी सिंह और पुत्र पुष्पक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में घायल पुष्पक कुमार ने बताया है कि गांव के ही दबंगों ने रास्ते पर गाड़ी जाने से रोक दिया। तभी इसका विरोध मेरे द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने लोहे की रोड से जमकर पीटना शुरू कर दिया। जब पिटाई की खबर सुनते ही पिता बीच बचाव करने के लिए आए तो दबंगों ने मेरे पिता की साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया है कि उसे इलाके की यह दबंग व्यक्ति है और जबरन सभी लोगों के साथ मारपीट और गुंडे पर उतारू रहते हैं। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही नीमा चांदपूरा थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल पिता और पुत्र को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइट पुष्पक कुमार
बाइट पुलिस पदाधिकारी
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 17, 2025 05:30:33Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद में लगभग 10 फीट लंबा अजगर खेत में आया,,,,महिलाओं पर झपटा,,,वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में मंडोल रोड, लखारा का बंधा गांव के पास स्थित रामलाल कुमावत के खेत में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक करीब 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। खेत में घास काट रही महिलाओं के बीच अचानक अजगर ने झपट्टा मारने की कोशिश की, जिससे दहशत फैल गई।घटना की सूचना पिंटू लाल कुमावत द्वारा तत्काल वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे। खेत में मौजूद महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम ने सूझबूझ से कार्य करते हुए अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अजगर को जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर
स्कूल मर्जर के विरोध में बंद प्राथमिक विद्यालय को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
स्कूल गेट पर माला और पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि,
चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष शिवम् सिंह के नेतृत्व में हुई सभा
छात्र सभा जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा सरकार से हम स्कूलों को नह नहीं बचा पाए
हरगांव क्षेत्र के हथूरी प्राथमिक विद्यालय का पूरा मामला
6
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुरअंतर्गत ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह एआरटीओ एसपी सिंह ने अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग कीया एआरटीओ द्वारा ड्रमंडगंज में स्कूली बच्चों को ले जा रहे तीन मालवाहक वाहनों को पकड़ा गया एआरटीओ ने नियम विरुद्ध बच्चों को बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे तीनों मालवाहक वाहनों को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज कर दिया मालवाहक वाहनों पर बैठे स्कूली बच्चों को एआरटीओ ने अपने वाहन पर बैठाकर स्कूल तक छोड़ा गया परिवहन विभाग के निर्देश के बाद भी स्कूल संचालक नियम विरुद्ध मालवाहक वाहनों से बच्चों को ढोने का काम कर रहे हैं इस संबंध में एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर ड्रमंडगंज क्षेत्र में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान तीन मालवाहक वाहन स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जाते मिले।
12
Share
Report