Back
Rajkumar Dixit
Sitapur261001blurImage

सीतापुर में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 16, 2025 14:28:49
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर तिरंगा शौर्य यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर निकली और भारत माता की जय के नारे लगाए और भारतीय सेना को सैल्यूट किया. इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कंचन प्रभा पाण्डेय महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर- भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में पहुंचे मंत्री

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 16, 2025 13:13:55
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब। हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने सेना को किया सैल्यूट। प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने तिरंगा यात्रा में हुए शामिल। एमपी के डिप्टी सीएम और सपा नेता के दिए गए बयान को लेकर बोले,ईश्वर सबको सद्बुद्धि दे। तिरंगा यात्रा में सीतापुर जिले के दोनों मंत्री शामिल रहे।
0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: आतंकी हमले से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, रिहर्सल में दिखी तैयारियां

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 07, 2025 07:14:07
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के GIC ग्राउंड में आतंकी हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया। जैसे ही सायरन बजा, दमकल और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को आपात स्थिति में कैसे सुरक्षित रहें, इसके टिप्स भी दिए गए। इस अभ्यास में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे और पूरे रिहर्सल पर नजर रखी।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किए AI बेस्ड 15 नए कोर्स

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 06, 2025 12:48:26
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 15 नए कोर्स लॉन्च किए हैं। इन कोर्सों के साथ प्लेसमेंट की गारंटी भी दी जा रही है। यह पहल खासतौर पर उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए फायदेमंद होगी जिससे उन्हें आधुनिक एजुकेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे।

0
Report
Sitapur261401blurImage

Sitapur - पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अपराधी घायल

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 05, 2025 11:47:14
Sidhauli, Uttar Pradesh:

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अंतर्जनपदीय अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश आरिफ के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, मोबाइल सहित मोटरसाइकिल बरामद की है. अपराधी पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. यह मुठभेड़ लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर भाजपा विधायक की थानेदार को फटकार

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 03, 2025 12:42:05
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर। बीजेपी विधायक की समाधान तहसील दिवस संदना एसएचओ को फटकार। डीएम एसपी के सामने लगाई जमकर फटकार। थाने में फरियाद न सुनने को लेकर भड़के विधायक। मिश्रिख विधायक रामकृष्ण बोले,थाने में बैठते हैं अपराधी। विधायक ने पुलिस पर लगाया लाखों रुपए लेने का आरोप। मिश्रित तहसील में डीएम एसपी के सामने समाधान दिवस में फटकारा बीजेपी विधायक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। मिश्रिख तहसील का मामला।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 03, 2025 08:18:33
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर डीएम और एसपी पहुंचे समाधान दिवस में। फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल सुन रहे हैं फरियादियों की फरियाद। डीएम और एसपी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्काल दिए निर्देश मिश्रिख तहसील में चल रहा है थाना समाधान दिवस।

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर कोतवाल ने हिस्ट्रीशीटरों को दी सख्त चेतावनी

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 03, 2025 07:47:10
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर कोतवाल ने लगाई हिस्ट्रीशीटरो की पाठशाला। 124 हिस्ट्रीशीटरो को थाने पर बुलाकर लगवाई हाजिरी। अपराध न करने की दी सख्त चेतावनी। सिधौली कोतवाल बलवंत शाही ने कोतवाली सिधौली में हिस्ट्रीशीटरों की पाठशाला।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - सपा सांसद आनंद भदौरिया का बयान

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 02, 2025 03:38:42
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन चौधरी के आजम खान पर दिए गए बयान पर सपा सांसद आनंद भदौरिया ने किया पलटवार। आजम साहब का जितना उत्पीड़न भारतीय जनता पार्टी ने किया है ना जिस तरीके से उनको बेकसूर मामलों में फंसा करके हमारे जनपद की जेल में जिस तरह उनके परिवार को रखा है वह कभी ऊपर वाला भी भारतीय जनता पार्टी को माफ नहीं करेगा। अब इस तरीके से जब वह जेल के अंदर हैं जो बात उन्होंने कभी बोली ही नहीं उसको लेकर के भारतीय जनता पार्टी झूठ प्रपंच में भरोसा रखती। यही उनके नेता फैलाने का काम कर रहे हैं। वह क्या बाबा साहब का सम्मान करेंगे उनके नेता ने राज्यसभा में कहा था क्या बाबा साहब भगवान है बाबा साहब का नाम लेना इतना तो भगवान का नाम लो तो सात जन्म स्वर्ग मिल जाएगा। 

1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - प्राथमिक शिक्षक संघ का जोरदार प्रदर्शन

Rajkumar DixitRajkumar DixitMay 02, 2025 03:34:04
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर में प्राथमिक शिक्षक संघ का जीआईसी मैदान पर जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में जिले भर के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र दीक्षित ने जमकर हल्ला बोल और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग की।

1
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर हाई स्कूल की 10वीं परीक्षा में अर्पित में यूपी में पाया तीसरा स्थान

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 26, 2025 06:11:37
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर हाई स्कूल परीक्षा में सीतापुर के बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज महमूदाबाद के अर्पित वर्मा ने हाई स्कूल में पाया यूपी में तीसरा स्थान अर्पित वर्मा को मिले 97. 50% अंक
1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - भाजपा विधायक ने घर पहुंच कर दी बधाई

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 25, 2025 14:30:01
Sitapur, Uttar Pradesh:

भाजपा विधायक मनीष रावत ने आईएएस बनने पर घर पर पहुंच कर दी बधाई. विधानसभा मिश्रिख के ग्राम अमजदपुर निवासी श्री पीयूष राज जी ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आई0ए0एस0 बनकर समाज व जनपद को गौरवान्वित किया. आज उनके आवास पहुंच कर शुभकामनाएं दी. इस शुभ अवसर पर श्री प्यारे लाल रावत राजीव यादव राजेन्द्र पासवान जी उपस्थित रहे।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संभाला कार्यभार

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 25, 2025 14:06:41
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के नए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण करने पर उन्होंने क्या कहा ,देखिये वीडियो -

1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, 14,500 रुपये और आभूषण बरामद

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 25, 2025 13:18:31
Sitapur, Uttar Pradesh:

पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, 14,500 रुपये और आभूषण बरामद. चोर के पास से 14 हजार 500 रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण सहित चोर के पास से तमंचा कारतूस बरामद किया गया है. बिसवा कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 19, 2025 10:14:37
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के खैराबाद के भूमिका बहुउद्देशी हॉल में अनुसूचित जाति की अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर जिला गोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के अध्यक्षता में किया गया. इसी बीच, मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कौशल किशोर और सेवता विधायक ज्ञान तिवारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी हुई जायसवाल ने मंच पर पहुंचकर ज्ञान तिवारी जी का स्वागत वंदन किया. जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला जी ने भीमराव अंबेडकर जी के इतिहास एवं देश के लिए किए गए उनके सराहनीय कार्यों को याद किया और अपने संबोधन में जनता तक पहुंचाया। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - बाबा का बुलडोजर: 20 करोड़ की नजूल जमीन पर हुई कार्रवाई

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 19, 2025 10:10:19
Sitapur, Uttar Pradesh:

अवैध कब्जेदारों पर फिर चला बाबा का बुलडोजर। नजूल की 20 बीघा जमीन तहसील प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर खाली कराई। नोटिस के बावजूद कब्जेदार जमीन नहीं खाली कर रहे थे. जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई।

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर- ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 16, 2025 11:00:51
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। दो अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार। चोरी की 9 बाइक बरामद। अलग-अलग जनपदों में चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम। दोनों लिफ्टरो पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज। रेउसा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर-अपराधियों की कोतवाली में क्लास

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 16, 2025 10:59:23
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर कोतवाल ने दो दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की लगाई क्लास। कोतवाली में बुलाकर लगवाई हाजिरी। कोतवाल नवनीत मिश्रा ने अपराधियों से कहा आप लोग अपराध करते हो घर परिवार परेशान होता है आप बताओ कोई चोर डकैत राजा हो गया हो कोतवाल ने अपराध ना करने की शपथ दिलाई। हर महीने कोतवाली में हाजिरी देने को कहा। अपराधियों ने शपथ लेकर कहा हम अपराध नहीं करेंगे। सकरन कोतवाली में दिलाई गई शपथ और लगाई गई क्लास।
0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर- छात्र सभा के जिला अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 16, 2025 10:57:30
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर फिल्म "फूले" को टैक्सफ्री की मांग को लेकर छात्र सभा पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन दिया इस मौके पर छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट में पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur- अनोखे अंदाज में मनाई अंबेडकर जयंती

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 15, 2025 07:41:09
Sitapur, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में जिला पंचायत निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पैर धुलकर अनोखे अंदाज में मनाई अंबेडकर जयंती। इस कार्य की लोगो ने बहुत सरहाना की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 15, 2025 07:19:26
Sitapur, Uttar Pradesh:

मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश नबी अहमद उर्फ शेरा गोली लगने से घायल हो गया। एस पी  सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - कौवे और सांप की लड़ाई: देखिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 14, 2025 14:03:23
Sitapur, Uttar Pradesh:

कौवा और सांप की जोरदार लड़ाई। पेड़ पर बने घोसले में जा रहा था सांप। तभी कौवे ने उसे देखा और घोसले में जाने से रोका। दोनों के बीच में जमकर हुआ संग्राम। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। तंबौर थाना क्षेत्र के बेलहा दरियाना गांव का मामला।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - भाजपा महिला मोर्चा ने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 13, 2025 03:46:50
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर मे गांव चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल ने समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल लगाकर शहर के कई वार्डों में घर घर जाकर जनसंपर्क करके सरकार के द्वारा किए गए पिछले 8 वर्षों के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया.  इस बीच भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल ने विपक्ष द्वारा की गई कई टिप्पणियोी भी तंज कस और कहां विपक्ष का काम है सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों में कमियां निकालना।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur- पत्रकार हत्याकांड में बाबा का चौंकाने वाला खुलासा

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 10, 2025 18:00:29
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में आरोपी बाबा ने  चौकाने वाला बयान दिया है। बाबा का कहना है की वह  पिछले 5 सालों से कार्य देव मंदिर में रह रहा था , वह हरिद्वार में भी रहता था बीच-बीच में ज्योतिष का कार्य भी करता था।  मंदिर में बहुत से दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं जिसमें रविंद्र बाजपेई नाम के पत्रकार भी आते थे हमारी उनकी दोस्ती हो गई।  पिछले 2 महीने एक दिन शाम को उन्होंने हमारी आपत्तिजनक वीडियो बना ली और 20 लाख की डिमांड कर ब्लैकमेल करना चालू कर दिया और हमारे साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की भी डिमांड की। बाबा ने उन्हें कुछ पैसे देने की बात कही तो उन्होंने कहा 20 लाख से काम नहीं लूंगा। ब्लैकमेल करने के कारण बाबा पत्रकार को मरने के बारे में सोच रहा था। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर पत्रकार हत्याकांड का खुलासा

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 10, 2025 10:28:51
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। बाबा शिवानंद ने सुपारी देकर कराई पत्रकार की हत्या। 4 लाख की सुपारी देकर बाबा ने शूटरों से कराई हत्या। बाबा शिवानंद नाबालिक लड़के के साथ करता था कुकर्म। पत्रकार द्वारा बाबा के कुकृत्य उजागर होने के डर से बाबा ने शूटरों को सुपारी देकर करायी हत्या। बाबा सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार। 32 हजार की नगदी बरामद। मृतक पत्रकार को गोली मारने वाले दोनों शूटर फरार। पुलिस की 6 टीमे शूटरों की तलाश में जुटी। महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला।
0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ सीतापुर की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन

Rajkumar DixitRajkumar DixitApr 08, 2025 12:55:19
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष किसी सुलोचना मौर्य के निर्देश पर इस पर जिला अध्यक्ष राजा प्रजापति के नेतृत्व में जिला इकाई के अधिकार पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने अधिकार पत्र का वितरण किया. इस मौके पर जिला महामंत्री दीप्ति शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम अफरोज अंसारी और जिला कोषाध्यक्ष सुनीता गुप्ता उपाध्यक्ष निशी यादव पूनम बाजपेई ज्योति पांडे त्रिवेंद्रम चौधरी नीलम भारती. वहीं जिला संयुक्त मंत्री सुमन शुक्ला, जिला मंत्री शिखा श्रीवास्तव, श्वेता शुक्ला, आरती मिश्रा,कोमल यादव, श्वेता श्रीवास्तव,जिला संगठन मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, प्रतिमा अर्चना, प्रचार मंत्री श्रद्धा कटिहार, दीप्ति दर्शिका दिव्या मौजूद रही।

0
Report