Back

सीतापुर ज्ञापन देने का रिकॉर्ड
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर::आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने बनाया रिकॉर्ड प्रशासन को ज्ञापन देने का बनाया रिकॉर्ड समाजसेवी नवल किशोर मिश्रा जन समस्याओं को लेकर देते हैं ज्ञापन कई बड़ी समस्याओं को किया निस्तारित।
0
Report
सीतापुर प्लाईवुड फैक्ट्री में यूरिया बरामद केस दर्ज..
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर।
प्लाईवुड फैक्ट्री में बरामद हुई 17 बोरी यूरिया। किसानों की यूरिया का इस्तेमाल कर रहा था फैक्ट्री मालिक। हिंदुस्तान टेबल टॉक के मालिक असलम पर हुआ केस दर्ज। पुलिस ने असलम को लिया हिरासत में पूछताछ जारी। एसडीम लहरपुर आकांक्षा गौतम ने छापा मार कर की कार्रवाई। तंबौर थाना क्षेत्र का मामला।
12
Report
हरदोई प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.
Sitapur, Uttar Pradesh:
हरदोई सुरसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुरवा में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षिकाओं और बच्चों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रधानाध्यापिका संध्या रानी ने झंडा फहराया। उसके बाद विद्यालय की शिक्षिकाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाया। बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। इस मौके पर विद्यालय में प्रधानाध्यापिका संध्या रानी सहायक अध्यापिका नीतू सिंह शिक्षामित्र दीपमाला मौजूद रही।
14
Report
सीतापुर बीजेपी की मिश्रिख और महमूदाबाद उपचुनाव पर बोले राजेश शुक्ला
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर:: मिश्रिख और महमूदाबाद नगर पालिका में हुए उपचुनाव में मिश्रिख में बीजेपी की जीत और महमूदाबाद में बीजेपी की करारी हार कर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने जी मीडिया से खास बातचीत बोले मिश्रिख सीट की जीत पर बोले या जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और हमारी पढ़ी-लिखी प्रत्याशी की जीत है जो जनता के बीच गई उसने अपनी बात रखी हमारी प्रत्याशी कुछ जनता जनार्दन ने आशीर्वाद दिया मैं कह सकता हूं यह जीत प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी की है नैमिषारण्य में कॉरिडोर बनाकर जो विकास किया है इस पर जनता ने मोहर लगाई है वही महमूदाबाद की हार पर बोले निश्चित रूप से जो रिजल्ट आया है हमें स्वीकारना पड़ेगा हमारे यहां एक जो प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है उस चयन की प्रक्रिया से प्रत्याशी घोषित हुआ था हम नहीं मजबूत रूप से लड़ पाए।
14
Report
Advertisement
सीतापुर भाजपा विधायक रामकृष्ण का सपा पर पड़ा हमला
Jasrathpur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
बीजेपी विधायक रामकृष्ण भार्गव का सपा पर हमला
" यह उपचुनाव महर्षि दधीच की धरती का चुनाव है"
भारी अंतर से BJP चुनाव जीत रही है-BJP विधायक
सपा को अगर डर लग रहा तो अपने घर पर बैठे-BJP विधायक
सपाइयों को जनता पूछ नहीं रही-BJP विधायक
गुंडई के दम पर सपा चुनाव जीतना चाहती है-BJP विधायक
14
Report