
Sitapur: साध्वी प्राची ने कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी और प्रयागराज हादसे पर उठाए सवाल
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस के एक सांसद की बलात्कार के मामले में गिरफ्तारी को देश के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने सवाल किया कि "बेटी हूं, लड़ सकती हूं" का नारा देने वाली प्रियंका गांधी इस मामले पर चुप क्यों हैं? क्या वह पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे आएंगी? साध्वी प्राची ने प्रयागराज हादसे पर भी दुख जताया और कहा कि इस घटना के लिए अफसरशाही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संवेदनशील है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना की जानकारी ले रहे थे। लेकिन, जब सरकारें अफसरशाही के भरोसे चलती हैं तो ऐसे ही परिणाम सामने आते हैं।
Sitapur - कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने किया आत्मसमर्पण
सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने दुष्कर्म के मामले में किया पुलिस को आत्मसमर्पण, बोले अदालत पर मुझे पूरा भरोसा है।
Sitapur: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने दुष्कर्म मामले में किया आत्मसमर्पण
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी होने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया है। उनकी हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद उन्होंने घर से आत्मसमर्पण किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांसद को हिरासत में लिया। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से संबंधित है।
Sitapur: जिला पंचायत बोर्ड बैठक में 83 करोड़ का बजट पास
सीतापुर जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 83 करोड़ का बजट पास किया गया। बैठक में 79 में से 71 सदस्य पहुंचे। सदस्यों ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। बजट पास होने से जिले में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
Sitapur: कारागार राज्य मंत्री ने किया ध्वजारोहण
सीतापुर में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने पुलिस लाइन पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने भव्य परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर DM और SP भी मौजूद रहे।
Sitapur: नजूल की 5 करोड़ की जमीन से अवैध कब्जा हटाया
सीतापुर में टीम अभिषेक आनंद के निर्देश पर तहसीलदार सदर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 5 करोड़ की नजूल की जमीन से अवैध कब्जेदारों को हटाया गया है। कई सालों से इन लोगों ने नजूल की जमीन पर कब्जा कर रखा था। सदर तहसीलदार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने नगर पालिका के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की।
Sitapur- डीएम के निर्देश पर बुलडोजर करवाई
डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश के बाद तहसीलदार सदर वीके सिंह ने तहसील प्रशासन के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई। नजूल की 5 करोड़ की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया। डीएम अभिषेक आनंद की कार्यवाही से हड़कंप जिले में हड़कंप मच गया।
सीतापुरः कांग्रेस सांसद पर लगे रेप के आरोप पर बोली उनकी पत्नी, 'मेरे पति निर्दोष हैं'
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर लगे रेप के आरोप पर उनकी पत्नी नीलम राठौर ने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है और न्याय मिलेगा। पुलिस ने सांसद के घर पर नोटिस दिया है।
Sitapur: कुंभ में मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाने पर विकास हिंदू का बयान
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के अध्यक्ष विकास हिंदू ने कुंभ में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने के मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों को सनातन धर्म के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमेशा आपत्ति रहती है। विकास हिंदू ने प्रियंका गांधी के बयान पर कहा कि जब उनके लोग हज पर जाते हैं या मोहर्रम का जुलूस निकालते हैं, तब कोई सवाल नहीं उठाया जाता। लेकिन जब हिंदू रामनवमी या अन्य धार्मिक यात्राएं निकालते हैं तो यह लोग टिप्पणी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपने दिमाग और DNA की जांच करवानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है।
सीतापुरः डंपर और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग, बाइक सवार की मौत
सिधौली कोतवाली क्षेत्र के NH-24 पर एक डंपर और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। टक्कर के बाद डंपर जल गया।
Sitapur: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने लगाया वित्त मंत्री की गाड़ी पर टक्कर का आरोप
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की एस्कॉर्ट गाड़ी पर पीछे से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रयागराज के कुंभ मेले के बारे में बात करते हुए कहा कि कुंभ हमारी आस्थाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे किसी राजनीतिक दल ने नहीं बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुंभ का राजनीतिक इस्तेमाल करने का प्रयास कर रही है, जो दुखद है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि कुंभ सदियों से होता आ रहा है और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने सीतापुर सांसद राकेश राठौर के साथ मिलकर 'सीतापुर अगेंस्ट करप्शन' नाम से एक अभियान शुरू करने की भी घोषणा की।
सीतापुर - ग्रामीणों ने चोर को पीट - पीट कर मार डाला
सीतापुर में घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला . चोर और ग्रामीण के बीच फायरिंग हुई, एक ग्रामीण मारपीट में घायल हो गया पूरा मामला सकरात थाना क्षेत्र का है ।
Sitapur - सीडीओ निधि बंसल की पहल
सीतापुर सीडीओ निधि बंसल ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को ब्रांड नाम दिया है ,नैमिष नारी उड़ान नाम से उत्पादों की जिले में मार्केटिंग की जाएगी. इससे ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी।
Sitapur - ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सीडीओ की पहल
सीतापुर नैमिष नारी की उड़ान ब्रांड नाम से समूह की महिलाएं उत्पादों की करेगी बिक्री . समूह की महिलाओं के द्वारा अलग-अलग तरह के बनाए गए हैं उत्पाद. सीडीओ निधि बंसल ने उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए नैमिष नारी की उड़ान नाम से उत्पादों की बिक्री के लिए लोगों से की अपील. ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सीडीओ की पहल ।
सीतापुरः नैमिष नारी उड़ान का सहयोग करेगी महिला शिक्षक संघ
नैमिष नारी की उड़ान ब्रांड का महिला शिक्षक संघ सहयोग करेगी। इसको लेकर महिला शिक्षक संघ की शिक्षिकाएं सीडीओ निधि बंसल से मिली। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष राधा प्रजापति महामंत्री दीप्ति शुक्ला प्रचार मंत्री श्रद्धा कटिहार संगठन मंत्री दीप्ति किरण सहित तमाम शिक्षिकाएं सहयोग करेंगी।
सीतापुरः बादाम समझकर खा लिया जेट्रोफा का फल, 8 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
खैराबाद थाना क्षेत्र के अहमदनगर में 8 बच्चों ने जेट्रोफा का फल बादाम समझकर खा लिया जिससे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चों की अचानक तबीयत खराब होते देख परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है।
Sitapur - छात्र सभा के जिला अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला
सीतापुर से छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी पर हमला बोला है और नसीहत दी है।
Sitapur: चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए चांदी के जेवरात
सीतापुर के थंगांव पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस की इस सफलता के लिए खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का पुरस्कार दिया गया है। यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
Sitapur: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और चांदी के जेवरात बरामद
सीतापुर के थानगांव पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी का सामान और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अलग-अलग जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सीतापुर मिश्रिख सांसद प्रतिनिधि ने सड़क की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
सीतापुर के मछरेहटा ब्लॉक के भूड़पुरवा गांव में आरसीसी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। मिश्रिख सांसद अशोक रावत के प्रतिनिधि राजकुमार सोनी ने सड़क की जांच की। सड़क को तोड़कर देखा गया तो पता चला कि यह केवल मिट्टी पर ही बनाई गई थी। इस मामले में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार की आशंका जताई गई है।
Sitapur - जिला पंचायत बोर्ड बैठक में हंगामा ,निर्माण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता की चेतावनी
Sitapur - आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष का बयान
सीतापुर आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है . कि सहारा पीड़ितों का जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए ,नहीं तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा .दिल्ली में नवल किशोर मिश्रा ने योगी सरकार से अपील की है की शहर पीड़ितों का भुगतान कराया जाए ।
Sitapur - जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर के अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप
जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत सदस्यों की हुई बैठक। जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने अधिशासी अभियंता मुर्दाबाद केे नारे लगाए सदस्यों ने जिले के जिला पंचायत के अधिशाषी अभियंता संजय शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप। संजय शर्मा के खिलाफ नारेबाज़ी की। अधिशासी अभियंता संजय शर्मा को हटाने का ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित। जिला पंचायत के 76 सदस्यों ने अध्यक्ष श्रद्धा सागर का किया समर्थन, विपक्ष में महज 3 सदस्य रहे।
सीतापुरः नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ने सैकड़ों लोगों को दिया कंबल
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर आज तहसील सभागार पहुंचे और सैकड़ों गरीबों को कंबल बांटा। इस दौरान मंत्री ने एसडीएम अभिनव यादव और तहसीलदार वीके सिंह की भी काफी सराहना की। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
सीतापुर नगर विकास मंत्री ने गरीबों को बांटे कंबल
सीतापुर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने तहसील सभागार में बांटे कंबल। एसडीएम अभिनव यादव और तहसीलदार वी के सिंह ने वितरित किये कंबल।
सीतापुरः एसपी ने बुजुर्ग महिला को दिया कंबल, बोलें- आपके काम आएगा माता जी
सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्र ने खैराबाद थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को कंबल दिया और कहा कि यह कंबल आपके काम आएगा माताजी। महिला कंबल लेकर एसपी सहित खैराबाद थाना प्रभारी अनिल सिंह को आशीर्वाद दिया।