Back
Rajkumar Dixit
Sitapur261001blurImage

सीतापुर में बाबा झूलेलाल का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 30, 2025 16:07:56
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के प्रेम नगर में बाबा झूलेलाल का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया,पिछले कई सालों से महिला मंडली अध्यक्ष श्रीमती अनीशा तेजवानी के नेतृत्व में कार्यक्रम मनाया जा रहा है , कार्यक्रम में बच्चों के कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए. बाबा झूलेलाल की झांकी दिखाई गई. कार्यक्रम के दौरान पूरा हिंदी समाज बड़े हर्ष उल्लास से बाबा का जन्मोत्सव मानते दिखाओ पूरे सिंधी समाज में एकता और खुशी का परचम दिखाई दिया.कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, नगर अध्यक्ष राजन गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी, जिला मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल शामिल हुए ।

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कराया भव्य सुंदरकांड पाठ

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 30, 2025 15:53:37
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के हरदोई चुंगी पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला जी के द्वारा भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन अनिल शास्त्री जी के संरक्षण में करवाया गया, कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, समाजसेवी सागर गुप्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल मौजूद रहे, बताया जा रहा है या कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार हर जिले में करवाया जा रहा है।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - 3 साल का बच्चा बरामद, पुलिस का जोरदार स्वागत हुआ

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 29, 2025 14:49:54
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर में 3 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने आंध्र प्रदेश और नासिक से जैसे ही बरामद किया और बच्चों को लेकर जैसे ही पुलिस विसबा कस्बे में पहुंची पुलिस का जोरदार फूल - मालाओं से और ढ़ोल- नगाड़ों से स्वागत किया गया. विसबा कोतवाल टीपी सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों की जमकर आम जनमानस ने तारीफ की। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - ऑपरेशन मुस्कान के तहत 3 साल का बच्चा बरामद

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 29, 2025 14:35:37
Sitapur, Uttar Pradesh:

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 3 साल का मासूम बच्चा पुलिस ने बरामद किया गया. आंध्रा और नासिक गई पुलिस की टीमों ने बच्चे को सकुशल बरामद किया गया. ढ़ोल -नगाड़ों के साथ बच्चा बरामद करने वाली पुलिस टीम का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. कोतवाल टीपी सिंह को आमजन मानस ने माला पहना कर बधाई दी. योगी की पुलिस को धन्यवाद दिया। बिसवां कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - झूले बाबा का विशाल जुलूस निकाला गया

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 29, 2025 14:30:51
Sitapur, Uttar Pradesh:

झूलेलाल मंदिर से झूले बाबा का विशाल जुलूस सिंधी समाज के द्वारा निकल गया. जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला बीजेपी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता इस जुलूस में शामिल हुए ।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - आजम खान से मिलने पहुंचे बेटे अब्दुल्ला

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 29, 2025 06:51:21
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मिलेंगे बेटे अब्दुला. ईद का समान लेकर जेल में पहुंचे, दोनों के बीच चल रही है मूलाकत।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: भू - माफिया से 6 करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 28, 2025 07:28:51
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर, भू - माफिया से 6 करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई. हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने कराई जमीन मुक्त. 4.12 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. भू- माफिया रामकुमार शुक्ला के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. भू - माफिया रामकुमार शुक्ला पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है, 41 साल से चल रहा था मुकदमा. तत्कालीन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. तहसील सदर का मामला।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur- योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम संपन्न

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 27, 2025 15:10:32
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर योगी सरकार की 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम को प्रशासन ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल महिला कार्यकर्ताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थिति रही। सफल आयोजन के लिए महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल ने प्रशासन को धन्यवाद दिया। 

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: दो दिवसीय महा रक्तदान शिविर, 625 यूनिट रक्तदान

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 24, 2025 04:06:18
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर में दो दिवसीय महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 625 यूनिट रक्तदान किया। शिविर के आयोजक आकाश अग्रवाल बजरंगी ने बताया कि रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है और यह सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: शहीद दिवस पर महा रक्तदान शिविर, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 24, 2025 04:04:23
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर में शहीद दिवस के अवसर पर संजीवन ट्रस्ट द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय शिविर में कुल 625 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता, भाजपा नेता सागर गुप्ता और कार्यक्रम आयोजक आकाश अग्रवाल बजरंगी सहित कई लोग मौजूद रहे। सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - कांग्रेस सांसद राकेश राठौर हुए जेल से रिहा

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 19, 2025 05:02:07
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर, जिला कारागार से बाहर आए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर. 30 जनवरी से जिला कारागार में बंद थे राकेश राठौर. महिला नेता ने 17 जनवरी को उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था . 11 मार्च को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अटकी थी रिहाई. मंगलवार को BNS की धारा 69 में जमानत के बाद हुई रिहाई ।

1
Report
Sitapur261125blurImage

Sitapur - राजेश शुक्ला बने भाजपा जिला अध्यक्ष

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 17, 2025 10:18:38
Dharnag, Uttar Pradesh:
सीतापुर राजेश शुक्ला दोबारा बने बीजेपी के जिला अध्यक्ष पूर्व मंत्री रमापति राम त्रिपाठी और प्रदेश महामंत्री संजय राय ने की घोषणा. भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल. भाजपा जिला कार्यालय पर हुई घोषणा.
0
Report
Misrik261141blurImage

Sitapur: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 09, 2025 04:20:18
Maholi, Uttar Pradesh:

सीतापुर में हुए ब्रेक पत्रकार हत्याकांड को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में "जंगलराज कायम है" और योगी सरकार केवल “ढोंग पीट रही है।” अजय राय ने मांग की कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर और हत्याओं का आरोप लगाते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।

1
Report
Sitapur261302blurImage

Sitapur: रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 06, 2025 07:59:49
Maholi, Uttar Pradesh:

सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में हुए ब्रेक तानी हत्याकांड का ब्रेक तानी हत्याकांड का खुलासा, पिता ही निकला हत्याराखुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि पड़ोसी से झगड़े के कारण पिता ने तानी को घर जाने से मना किया था, लेकिन तानी के न मानने पर गुस्से में आकर पिता ने ही उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: कोयला लदा ट्रक वैन पर पलटा, 1 की गई जान

Rajkumar DixitRajkumar DixitMar 05, 2025 02:58:44
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में NH-30 पर एक बड़ा हादसा हुआ। ओवरटेक के दौरान कोयले से भरा ट्रक वैन पर पलट गया, जिससे 1 व्यक्ति की जान चली गई। हादसे के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: 1 मार्च से शुरू होगी 84 कोसी परिक्रमा, जानें इसका महत्व

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 28, 2025 11:26:54
Sitapur, Uttar Pradesh:

विकास पीठाधीश अनिल शास्त्री ने 84 कोसी परिक्रमा के महत्व को बताया। यह पौराणिक परिक्रमा 1 मार्च से शुरू होगी, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होंगे।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: 1 मार्च से शुरू होगी पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा, तैयारियां पूरी

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 28, 2025 09:50:56
Sitapur, Uttar Pradesh:

नैमिषारण्य की विश्व प्रसिद्ध 84 कोसीय परिक्रमा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह 1 मार्च से शुरू होगी। परिक्रमा में व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री, हजारों साधु-संत, महामंडलेश्वर, और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। यह परिक्रमा महर्षि दधीचि से लेकर भगवान राम तक ने की थी, जिसे धार्मिक रूप से बेहद पवित्र माना जाता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई जिलों की पुलिस और पीएसी बल तैनात रहेगा।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गई

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 27, 2025 04:48:13
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और गहरे पानी में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार पांच लोगों को बाहर निकाला, जिनकी हालत गंभीर है. सभी को सीएचसी में कराया गया भर्ती. लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी के पास का पूरा मामला।

1
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur - नगर पालिका अध्यक्ष ने महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 26, 2025 15:46:05
Sitapur, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के चित्रकूट मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी और भाजपा नेता स्वास्थ्य आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा शाहिद भारी संख्या में लोग पहुंचे और भजन संध्या का आनंद उठाया। कार्यक्रम की आयोजन भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी जूही जायसवाल ने बताया सनातन धर्म को आगे ले जाने के लिए शहर में इस तरह के कार्यक्रम शहर के मंदिरों में कराई जा रहे हैं चित्रगुप्त मंदिर में भारी संख्या में लोग इस भजन संध्या में मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर जंगली नाथ बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 26, 2025 04:21:06
Sitapur, Uttar Pradesh:

यूपी के सीतापुर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु सुबह 4:00 बजे से ही मंदिरों में शिव के दर्शन के लिए शिवालियों में पहुंच गए और लंबी-लंबी का कतारों में खड़े होने के बाद शिव का जलाभिषेक किया, शहर के जंगली नाथ मंदिर में और श्याम नाथ बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर शिवालियों में उमड़ी भीड़

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 26, 2025 04:06:16
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालियों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. श्रद्धालुओं बाबा जंगली नाथ मंदिर बाबा श्याम नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया ।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी संग लिए सात फेरे

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 25, 2025 17:44:14
Sitapur, Uttar Pradesh:

Sitapur: सकरन थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती अलकमा ने हिंदू धर्म अपना लिया और अलका नाम रख लिया। युवती ने अपने प्रेमी से मंदिर में शादी कर सात फेरे लिए।

0
Report
Sitapur261001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

सीतापुर- मारपीट का वीडियो वायरल

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 25, 2025 13:23:36
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर दिनदहाड़े एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल। दबंगों ने युवक को जमकर मारा पीटा। युवक को करने वाले दबंग लोग जा चुके हैं जेल। होमगार्ड का बेटा बताया जा रहा है पीटने वाला दबंग। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला।
0
Report
Sitapur261001blurImage

सीतापुर- महाशिवरात्रि का पर्व कैसे मनाएं जानिए आचार्य योगेश मिश्रा से

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 25, 2025 11:28:15
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर, शिवरात्रि कैसे मनाएं इसको लेकर आचार्य योगेश मिश्रा ने बताया कि शिवरात्रि का पर्व महापर्व है इसमें पूजन कैसे करें , पूजन की विधि क्या होनी चाहिए, भगवान भोलेनाथ को क्या पसंद है सभी बातों को आचार्य जी ने विस्तार से बताया, आप भी सुनिए

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: रीजेंसी कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के ओरियंटेशन प्रोग्राम में प्रेस वार्ता आयोजित

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 22, 2025 14:41:15
Sitapur, Uttar Pradesh:

होटल मयूर के क्रिस्टल हॉल में रीजेंसी कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के ओरियंटेशन प्रोग्राम के तहत प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की हेड रशीदा जड़ी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि एडीएम नीतीश कुमार सिंह व उनकी पत्नी शामिल हुए। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एम.एफ. जैदी ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए रीजेंसी के कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान की सुविधाओं और लाभों की जानकारी दी गई।

0
Report
Sitapur261001blurImage

Sitapur: तेजाब फैक्ट्री में भीषण आग, मची अफरातफरी

Rajkumar DixitRajkumar DixitFeb 21, 2025 11:48:51
Sitapur, Uttar Pradesh:

सीतापुर के मलुही सराय में स्थित तेज़ाब फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी गई है।

0
Report