Sitapur - बुलडोजर कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया विरोध
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान लोगों ने किया विरोध , बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पक्षपात का लगाया आरोप, नाले पर बनी अवैध दुकानों को ना तोड़े जाने को लेकर लोग हुए आक्रोशित। सत्ता पक्ष के नेता की बताई जा रही है दुकाने। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा। शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सीतापुर में ठंड की दस्तक
सीतापुर:ठंड ने दी दस्तक।ठंड को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट.ADM ने देर रात रैन बसेरों और अलाव का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरने वालों से की बात जाना उनका हाल।नगर पालिका सदर क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।
सीतापुर में बुलडोजर कार्रवाई का विरोध
सीतापुर,बुलडोजर कार्रवाई के दौरान प्रशासन और स्थानीय लोगों में हुआ विवाद। लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का किया विरोध। पुलिस की मौजूदगी में विरोध करने वाले शख्स को हटाया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
Sitapur- अवैध अतिक्रमणकरियों पर चला बुलडोजर
बाबा का बुलडोजर फिर गरजा। अवैध अतिक्रमणकरियों पर चला बुलडोजर। शहर के पुराने सीतापुर में गरज रहा है बाबा का बुलडोजर। तहसील प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर मौजूद। कोतवाली क्षेत्र का मामला।
सीतापुर -पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
सीतापुर::पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश रफाकत गोली लगने से घायल। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल ,नगदी, और 2 जिंदा हथगोला बरामद। शातिर अपराधी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज। लहरपुर कोतवाली पुलिस और SOG टीम को मिली बड़ी सफलता।
सीतापुरः सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी है टक्कर
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के जशरथपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सीतापुर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम एसपी
सीतापुर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम और एसपी फरियादियों की सुनी फरियाद, संपूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़,डीएम और एसपी ने समस्याओं को सुन तत्काल निस्तारण के लिए निर्देश दिए , सदर तहसील में चल रहा है संपूर्ण समाधान दिवस।
सीतापुर में गैस सिलेंडर फटने से आग, बड़ा हादसा टला
सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ जिसके बाद घर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही घर के लोग अपनी जान बचाकर बाहर भागे जबकि गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। आग का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है।
सीतापुरः ई रिक्शा पर बैठे दर्जन भर लोग, पुलिस ने किया चालान
ई-रिक्शा में बैठेने के लिेए परमिशन 4 सवारी की है, लेकिन 15 लोग बैठे हैं। यह नजारा देखकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैरान रह गए। पुलिस ने ई रिक्शा को सीज कर दिया।
सीतापुर के शुगर मिल में काम कर रहे मजदूर की मृत्यु
सीतापुर की चीनी मिल में काम कर रहे मजदूर की मृत्यु हो गई ,लेकिन जान किस वजह से गई है इसका पता नहीं चल पाया है,परिजनों ने शव को मिल के बाहर रखकर किया प्रदर्शन , पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी. हरगांव चीनी मिल का मामला।
Sitapur - विहप कार्यकर्ताओं का हंगामा
मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ विहिप कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया। सीओ सिधौली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए है, जिसकी वजह से विहिप कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। डीजीपी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सीतापुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर के संजना में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर हमला और फायरिंग करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात हमलावरों ने मंडल अध्यक्ष के घर में घुसकर उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और उनका हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और दो गाड़ियां बरामद की हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
सीतापुर में मंडल अध्यक्ष के घर हमला
सीतापुर के थाना सन्दना क्षेत्र में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी के घर दबंगों ने हमला किया। हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई और उनकी पत्नी से मारपीट की गई। इस घटना में उनकी पत्नी का सिर फट गया और हाथ टूट गया। दबंगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। घटना के समय सुरेंद्र अवस्थी घर पर नहीं थे, वे बाला जी के दर्शन के लिए गए हुए थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।
सीतापुर में सीएम के आदेश के बावजूद सड़कों की हालत में नहीं हुआ सुधार, गड्ढों से परेशान राहगीर
सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ताहाल बनी हुई है और सीएम के आदेश के बावजूद कई सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया है। राहगीरों को इन गड्ढों के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीतापुर के रामेश्वरम धाम में 11 हजार दीयों से सजा तीर्थ, भव्य मेले का आयोजन
अयोध्या की तर्ज पर रामेश्वरम धाम में 11 हजार दीयों से तीर्थ स्थल को सजाया गया और रामकोट प्रधान द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौड़ 'गुरु' ने शिरकत की और सभी को दीपावली की बधाई दी। रामकोट थाना क्षेत्र के रामेश्वरम धाम में दीपोत्सव का यह भव्य आयोजन देखने लायक रहा।
नैमिषारण्य धाम में दीपों की रोशनी से जगमगाया, 1 लाख 51 हजार दीप जलाए गए
सीतापुर के नैमिषारण्य धाम को दीपों की रोशनी से जगमगाया गया। अयोध्या की तर्ज पर चक्रतीर्थ पर 1 लाख 51 हजार दीप जलाए गए। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर, DM अभिषेक आनंद, CDO निधि बंसल और ADM नीतीश कुमार सिंह ने चक्रतीर्थ में दीपदान किया। प्रशासन ने नैमिषारण्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे क्षेत्र में दीपावली का खास उत्सव मनाया गया।
सीतापुर में सपा नेता आज़म खान की बढ़ी मुश्किलें, रामपुर में होगी पेशी
सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए रामपुर ले जाया गया। आज़म खान वर्तमान में सीतापुर जिला जेल में बंद हैं जहां उनकी पेशी रामपुर में निर्धारित है।
सीतापुर के एक घर में घुसा मगरमच्छ
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया गांव में एक मगरमच्छ घर में घुस गया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले मगरमच्छ बाढ़ के पानी में वापस लौट गया।
सीतापुर के खेत में निकला अजगर
सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र के भिठौरा गांव में 10 फीट लंबा अजगर खेत में मिला, जिससे किसान भयभीत हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।
सीतापुर में ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद
सीतापुर में नगर कोतवाली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान 7 मोटरसाइकिलें और अन्य पार्ट्स बरामद किए हैं, जो गैंग द्वारा चुराए गए थे। यह कार्रवाई पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।
सीतापुर में भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद
सीतापुर में शहर कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम ने KIA और Swift कार में जा रही हरियाणा की शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 100 पेटी से अधिक शराब बरामद की। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
सीतापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में मजदूर की पीटकर ली गई जान
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक खेत मालिक ने मोबाइल चोरी के आरोप में अपने मजदूर की पीटकर जान ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सीतापुर के नैमिषारण्य पहुंचकर मां ललिता देवी के किए दर्शन
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने नैमिषारण्य धाम में स्थित ललिता देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य में कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए थे, जिसका काम जारी है। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है और जल्द ही कॉरिडोर का काम पूरा होगा जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
सीतापुर में लड़की की अफवाह ने मचाया बवाल, आश्रम में भारी हंगामा!
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के काल भैरव आश्रम में एक लड़की की अफवाह फैलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीणों ने आश्रम को घेर लिया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और देर रात तक हंगामा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने आश्रम में लड़की होने की झूठी अफवाह फैलाई थी, जिसके कारण यह घटना हुई।
हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों को थाने में दिलाई गई शपथ
सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर और अपराधी मानपुर थाने पहुंचे। मानपुर थानेदार दिलीप चौबे ने दिलाई अपराध न करने की शपथ। हिस्ट्रीशीटर ने शपथ में कहा कि मैं शपथ लेता हूं की अपराध नहीं करूंगा, मानपुर थाने में हाजिरी देने हिस्ट्रीशीटर पहुंचे.
सीतापुर में पूर्व मंत्री को नोटिस, छात्रा मामले में बड़ा खुलासा
सीतापुर में सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा समेत 6 लोगों को भेजी गई नोटिस। महमूदाबाद छात्रा मामले में सोशल मीडिया पर पीड़िता व परिजनों का नाम सार्वजनिक किया गया था। एसपी चक्रेश मिश्रा ने दी जानकारी।