Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

क्या बेगूसराय के स्कूल बस में बच्चों की जान खतरे में है?

JCJitendra Chaudhary
Jul 17, 2025 05:31:20
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़े कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यहां यह उठता है कि निजी विद्यालयों के द्वारा एक बड़ी रकम छात्रों के अभिभावकों से ली जाती है। लेकिन आलम यह है कि छात्रों को पहुंचाने वाले स्कूल बस को छात्र खुद ही धक्का देकर स्कूल पहुंचा रहे हैं। खासकर छात्र के द्वारा स्कूल बस खुद एनएच 31 पर धक्का दे रहे हैं। भी ओ - अपने बच्चों के भविष्य के लिए लोग अपनी गाढी एवं मेहनत की कमाई बच्चों की शिक्षा के प्रति खर्च करते हैं । और इसके लिए लोगों के द्वारा अपनी हैसियत के हिसाब से निजी विद्यालयों में बच्चे का दाखिला करवाया जाता है तथा बच्चों के जान माल की सुरक्षा एवं बेहतर शिक्षा के लिए स्कूली बाहन के द्वारा बच्चों को आने-जाने की व्यवस्था की जाती है। लेकिन बेगूसराय के तिलरथ से एक निजी विद्यालय की तस्वीर सामने आई है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है और अति व्यस्ततम एन एच 31 पर बच्चों से ही स्कूली वैन को धक्का दिलबाया जा रहा है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर बच्चों की जान से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले सड़क पर यदि कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। जब अभिभावकों से पूरी रकम वसूली जाती है तो फिर बच्चों के आवागमन की व्यवस्था इतनी लचर क्यों । ऐसे कई सवाल है जो लोगों के द्वारा उठाए जा रहे हैं। हालांकि स्कूल वैन के चालक ने सफाई देते हुए कहा कि एकाएक गाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आ गई थी और इसलिए बच्चों से मदद ली जा रही थी। लेकिन अगर गाड़ी खराब हुई तो उसके लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था क्यों नहीं की गई। बाइट - स्कूल वैन चालक
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top