Home
Web Stories
Become a News Creator
Your local stories, Your voice
Join as Creator
Follow us on
Download App from
Advertisement
Back
Abhishek Kumar Nirala
Follow
811308
बरमसिया क्षतिग्रस्त पुल में एप्रोच पथ निर्माण में गली हुई ईंटों का प्रयोग,पदाधिकारी मौन, आपदा में अवसर तलाशते ठेकेदार और प्रशासन
Abhishek Kumar Nirala
Follow
Aug 04, 2025 03:17:21
Jhajha, Bihar:
जमुई: 2003-04 में करोड़ों की लागत से बना झाझा–बरमसिया पुल महज़ दो दिन की बारिश में ही एक हिस्से के धंस जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसा देर रात हुआ, अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। पुल क्षतिग्रस्त होने से झाझा शहर से दर्जनों गांवों का संपर्क बाधित हो गया है और लोगों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया था। एप्रोच क्षेत्र में बालू भर दिया गया था, जिसके चलते बारिश का पानी बाहर निकलने पर तेज कटाव हुआ और पुल का एक हिस्सा धंस गया। अब जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसमें भी गली हुई ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है,जो कि देख सकते हैं कि हाथों से ही टूट रहा है।जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश और बढ़
0
0
Share
Report
811307
बारिश ने मचाई तबाही,भगवाना गांव के महादलित टोले में एक दर्जन से अधिक घर ध्वस्त, 100 एकड़ से अधिक धान डूबा
Abhishek Kumar Nirala
Follow
Aug 04, 2025 03:13:43
Jamui, Bihar:
जमुई दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सदर प्रखंड के भगवाना गांव में तबाही मचा दी है। सरकार की ओर से पूर्व में चलाए गए नहर और पईन अतिक्रमण मुक्त अभियान की सच्चाई महज 48 घंटे की बारिश ने उजागर कर दी। पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने से पूरा गांव जलमग्न हो गया है। महादलित टोले में एक दर्जन से अधिक घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि अधिकांश घरों में पानी घुस गया है। करीब 100 एकड़ से अधिक धान की फसल बर्बाद हो चुकी है। हालात ऐसे हैं कि लोग घर छोड़कर सड़क पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। विडंबना यह है कि जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में तीसरे दिन यानी 60 घंटे बीत जाने के बाद भी रविवार शाम तक कोई भी पदाधिकारी हालात का जायजा लेने
0
0
Share
Report
811314
चुरेत घाट पर पुल निर्माण कर रहे ठेकेदार पर अवैध बालू खनन का आरोप, वीडियो वायरल
Abhishek Kumar Nirala
Follow
Jul 31, 2025 13:52:15
Tola Sono, Bihar:
जमुई: सोनो थाना क्षेत्र स्थित बरनार नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे कंपनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कंपनी से जुड़े लोगों को जेसीबी मशीन के जरिए नदी से अवैध तरीके से बालू खनन करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने सोनो प्रखंड अंचलाधिकारी को आवेदन देकर तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0
0
Share
Report
811303
पतरों नदी पर पुल नहीं रहने से बरदघटी गांव के ग्रामीणों की जिंदगी बनी नरक, आधा दर्जन लोगों ने प्रसूता को पकड़कर पार कराया नदी, पहुंचाया अस्पताल
Abhishek Kumar Nirala
Follow
Jul 31, 2025 13:48:20
Chakai, Bihar:
जमुई देश की आजादी के 73 साल बीत जाने के बावजूद भी चकाई प्रखंड अंतर्गत गजही पंचायत के लोगों की जिंदगी एक अदना सा पुल के अभाव में नरक बनकर रह गया है। साथ ही सरकार के विकास के दावे की पोल खोल रहा है। चकाई को चंडीगढ़ बनाने वाले स्थानीय विधायक सह वर्तमान विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार जी आंख खोल कर देख लीजिए किस तरह से एक प्रसूता महिला को सभी लोग नदी के धार से पार कर रहे बिच धार में किस तरह से सभी लोग डगमगा रहा है मानो की गंगा की तरह तेज धार चल रही हो उससे गुजरने को मजबूर है। ऐसे में तीन माह बाद विधानसभा चुनाव है और इस इलाके में वोट मांगने के लिए तो जाना ही होगा इस बार जनता जवाब जरूर देगी। दरअसल चकाई प्रखंड अंतर्गत गजही पंचायत के पतरो नदी पर गुरुवार को एक ऐसा दृश्य देखने को
0
0
Share
Report
Advertisement
811315
कोर्ट के आदेश के बाद तीन मंजिला मकान ध्वस्त, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने की कार्रवाई
Abhishek Kumar Nirala
Follow
Jul 31, 2025 13:46:24
Chandradeep, Bihar:
जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज पंचायत के सोनखार मौजा में न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से लंबित वाद संख्या–07/2009 (अखिलेशरी देवी बनाम सीताराम मिसञी) में कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, कोर्ट नाजिर कुन्दन सिन्हा व भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। इस दौरान विपक्षी सीताराम मिसञी द्वारा वादी के कब्जे की जमीन पर बनाए गए तीन मंजिला मकान के अतिक्रमित हिस्से को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई मूल दिवानी वाद संख्या–13/2005 और न्यायालय के आदेश के तहत की गई है।
0
0
Share
Report
Advertisement
Top Cities
New Delhi
Gurugram
Pune
Ahmedabad
Bengaluru
Back to top