Back
Abhishek Kumar Nirala
Jamui811307blurImage

सिकंदरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaAug 25, 2024 01:21:44
Jamui, Bihar:

जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के BPSC शिक्षक से वेतन भुगतान के लिए उपस्थिति विवरण भेजने के एवज में पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सिकंदरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भारतेंदु कुमार के कार्यालय का है। वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को निर्देश दिया जिन्होंने शिक्षक से पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है।

1
Report
Jamui811307blurImage

जमुई जिले में युवक की गई जान: पुलिस ने बेटे, पत्नी और बहु को किया गिरफ्तार

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaAug 11, 2024 17:37:30
Jamui, Bihar:

जमुई जिले में जमीन को लेकर बटिया थानाक्षेत्र के नैयाडीह गांव में शुक्रवार को 45 वर्षीय के युवक के हुई हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वारदात में शामिल बेटे, पत्नी और बहु को तकनीकी अनुसंधान और मानवीय आसूचना के आधार पर बटिया और पैरामटियाना के बीच एक गांव से गिरफ्तार किया।

0
Report
Jamui811308blurImage

हनी ट्रैप से अपहरण: जमुई में रवि चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaAug 03, 2024 06:43:10
Jhajha, Bihar:

जमुई में हनी ट्रैप के जरिए थार वाहन के साथ 2 व्यवसायियों के अपहरण मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रवि चौधरी को बोड़वा गांव से गिरफ्तार किया। SDPO राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 22 जुलाई को मछिंद्रा जखराज स्थान मंदिर के पास कुख्यात अपराधी गिरोह धर्मा पासवान व रवि चौधरी ने 2 व्यवसायियों को गिरोह की महिला सदस्य द्वारा हनी ट्रैप के जरिए बुलाया। हथियार के बल पर अपहरण कर थार वाहन सहित दोनों को फिरौती के लिए ले जाया गया। अपहरण की योजना पटना में बैठकर बनाई गई थी।

0
Report
Jamui811307blurImage

जमुई में गिरोह का भंडाफोड़, 1 लाख रुपए नकद बरामद

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaAug 01, 2024 14:01:23
Jamui, Bihar:

जमुई में पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया जो टावर लगाने, पैसे डबल करने, और सोना का सिक्का देने का झांसा देकर लोगों को लूटपाट का शिकार बनाता था। गिरोह के सदस्यों के पास से 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आठ सदस्यों में एक रिटायर्ड और एक कार्यरत होम गार्ड जवान भी शामिल हैं।

0
Report
Jamui811307blurImage

जमुई में पोस्टमैन ने ग्रामीणों से की 2 करोड़ की धोखाधड़ी

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaJul 31, 2024 12:56:26
Jamui, Bihar:

जमुई के सदर प्रखंड के सोनपे गांव में एक पोस्टमैन द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बालाडीह गांव निवासी राजेन्द्र यादव ने पैसा जमा करने के नाम पर ग्रामीणों से लगभग दो करोड़ रुपये ठग लिए। पहले लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें अपना शिकार बनाया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ग्रामीणों ने टाउन थाने पहुंचकर कार्रवाई और अपने पैसे वापस पाने की मांग की है।

0
Report
Jamui811307blurImage

जमुई डीएम की कार्रवाई के चलते एक दिन में तीन प्रखंड कार्यालय के अधिकारी निलंबित

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaJul 31, 2024 12:49:32
Jamui, Bihar:

जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने एक दिन में तीन प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कार्यालय में देर से आने और कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई।

0
Report
Jamui811307blurImage

जमुई अस्पताल में जुगाड़ के चलते कार्टून से हो रहा फ्रैक्चर का इलाज

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaJul 30, 2024 17:53:33
Jamui, Bihar:

जमुई, बिहार में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। सदर अस्पताल में एक मरीज के टूटे हुए हाथ-पैर का इलाज प्लास्टर के बजाय कागज के कार्टून से किया जा रहा है। वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी सोनी सिंह झाझा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें पहले झाझा रेफरल अस्पताल और फिर जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया। यहाँ उचित चिकित्सा सामग्री के अभाव में जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले से अनजान होने का दावा कर रहा है।

0
Report
Jamui811307blurImage

जमुई में ब्लड चढ़ाने के दौरान प्रसूता की गई जान वहीं परिजनों ने किया हंगामा

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaJul 22, 2024 16:08:28
Jamui, Bihar:

जमुई जिले में लछुआड़ थाना क्षेत्र की एक महिला को प्रसव के बाद खून की कमी के कारण सिकंदरा पीएचसी से जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से बिचौलियों द्वारा उसे वरदान इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में ब्लड चढ़ाने के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल के कर्मचारियों के भाग जाने के कारण उचित इलाज न मिलने से महिला की जान चली गई। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

0
Report
Jamui811307blurImage

जमुई में एलआईसी ऑफिस के गार्ड सहित दो लोग भारी मात्रा में हाथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार

Abhishek Kumar NiralaAbhishek Kumar NiralaJul 20, 2024 13:12:04
Jamui, Bihar:

जमुई पुलिस ने सूचना के आधार पर भारी मात्रा में कारतूस, 2 पिस्टल व एक बंदूक सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान खगड़िया के बख्तियारपुर निवासी प्रियांक सिंह और दूसरे युवक की पहचान जमुई के न्यू टोला निवासी नीरज कुमार उर्फ अनंत के रूप में हुई है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि यह गिरफ्तारी कार्यवाही के अंतर्गत की गई है और दोनों युवकों पर अवैध अस्त्रों के प्राप्ति का मामला दर्ज किया गया है।

0
Report