Back
मालवाहक वाहनों से स्कूली बच्चों को ले जा रहे तीन वाहनों को एआरटीओ ने पकड़कर किया सीज
Mirzapur, Uttar Pradesh
जनपद मिर्जापुरअंतर्गत ड्रमंडगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह एआरटीओ एसपी सिंह ने अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग कीया एआरटीओ द्वारा ड्रमंडगंज में स्कूली बच्चों को ले जा रहे तीन मालवाहक वाहनों को पकड़ा गया एआरटीओ ने नियम विरुद्ध बच्चों को बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे तीनों मालवाहक वाहनों को ड्रमंडगंज थाना परिसर में खड़ा करवाते हुए सीज कर दिया मालवाहक वाहनों पर बैठे स्कूली बच्चों को एआरटीओ ने अपने वाहन पर बैठाकर स्कूल तक छोड़ा गया परिवहन विभाग के निर्देश के बाद भी स्कूल संचालक नियम विरुद्ध मालवाहक वाहनों से बच्चों को ढोने का काम कर रहे हैं इस संबंध में एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर ड्रमंडगंज क्षेत्र में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई इस दौरान तीन मालवाहक वाहन स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जाते मिले।
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowJul 17, 2025 11:05:56Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट
अलवर जिले के बगड़ तिराया पुलिस थाना अंतर्गत एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है.
पीड़िता हिन्दू है, जिसने 11 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी की थी. आरोपी रोज इस विवाहिता को परेशान करते थे. जिसकी शिकायत पुलिस को की गई. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कारवाही नहीं की. अगर कारवाही हो जाती, तो निश्चित ये दुष्कर्म की घटना को रोका जा सकता था. पीड़िता को 11 दिन तक बंधक बनाकर नशा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है .वह न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही है. इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को भी पत्र लिखा गया है.
पीड़िता ने बताया कि वह हिन्दू समाज से है. जिसने एक मुस्लिम लड़के से कोर्ट मैरिज की थी. महिला ने जरीए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया था कि 24 अप्रैल 2025 को वह रात 9 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. तभी एक बोलेरो वहां पर आई और मुझे गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए.उस गाड़ी में इकबाल मूवीन और आरिफ था .उसके बाद वह बगड़ धर्म कांटा पर ले गए .जहां साथ साजिद शौकीन सहित तीन जने और मिले ।वहां से हुए मुझे पनियाला मोड़ ले गए और मुझे वहां बंधक बनाकर रखा और मदहोशी की दवा देकर मेरे साथ 11 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. जब भी मैं शोर मचाने की कोशिश करती तो सभी मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस देते. कनपटी पर कट्टा लगाकर धमकी देते. शोर मचाया और किसी को बताया तो तेरी हत्या करके शव को यही फेंक जाएंगे.
11 दिन बाद वहां से जैसे तैसे में उनके चंगुल से बच कर निकली और अपने घर आई. मैंने अपने पति को बताया तो बगड़ तिराहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.
फिर जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया गया .
अब भी आरोपी पक्ष धमकी दे रहे हैं कि इस मुकदमे को वापस ले ले और 300000 ले ले . नहीं तो जान से मार देंगे. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम सहित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
उन्होंने बताया कि हो सकता है कि हिन्दू लड़की होने के कारण मेरे साथ ये सब किया जा रहा है. मेरे पति को परेशान कर धमकी दी जा रही है.
रामगढ़ के डीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि इस संबंध में काफी हद तक जांच पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी. आरोपो को लेकर उन्होंने कहा कि सभी आरोप गलत हैं .और इतनी लेट मुकदमा दर्ज क्यों कराया यह तो वही बता सकते हैं.जब विवाहिता घर से गई तो उनके परिजनों ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी. उन्होंने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्वतंत्र गवाहों के बयान लिए गए हैं.
बाइट__गैंगरेप पीड़िता
बाइट__डॉ तेज पाल सिंह , कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक अलवर
(तीन अफसरों के साथ)
बाइट__सुनील शर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़,जांच अधिकारी
0
Share
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 17, 2025 11:05:18Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा गांव में तलाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की दो बच्चे रिशव कुमार और राजकुमार दोनो नहाने के लिए तालाब में गया था जिसमें डूबने से दोनो बच्चे की मौत हो गई। परिवार बालो के द्वारा कल से ही दोनो बच्चे की तलाश की जा रही थी। आज दोनो बच्चे का शव तालाब में तैरता हुआ मिला जिसके बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनो बच्चे का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगङिया भेज दिया है।
BYTE
ब्रजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 11:05:04Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - नगर पंचायत का एक ऐसा मुहल्ला , गड्ढे का पानी पीने को मजबूर।
एंकर - खूँटी नगर पंचायत में एक ऐसा मुहल्ला जहाँ के मुहल्ले वासी गड्ढे का पानी पीने को मजबूर हैं। जो कि पिपराटोली टोंगरी टोली मुहल्ला में लगभग दस पंद्रह मजदछर गरीब परिवार रहते हैं। यहाँ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत फटा पाईप का पानी जो गड्ढा में जमा हो जाता है। जिस पानी को ग्रामीण खाना बनाने पीने और नहाने धोने के लिए उपयोग करते हैं। जब भी सप्लाई पानी छोड़ा जाता है तब पानी टोंगलीटोली मुहल्ले के एक छोटे-से गड्ढे में जमा हो जाता है। जिस पानी का उपयोग दैनंदिन जीवन में ग्रामीण मुहल्लेवासी प्रतिदिन करते हैं।
ग्रामीण बतलाते हैं कि मुहल्ले में ये गढ्ढा ही पानी व्यवस्था का एक मात्र सहारा है। जिससे नहाने धोने खाना बनाने के लिए और पानी पीने के लिए उपयोग करते हैं।यहाँ पानी न मिले तो दूसरे मुहल्ले में जाकर तालाब व अन्य मुहल्ले से जाकर पानी प्रबंध करते हैं।
टुंगरीटोली पिपराटोली रीना कुमारी ने बताई कि हमारे मुहल्ले में पानी का कोई व्यवस्था नहीं है। न यहां पानी का सुविधा है और न ही लेटरिन बाथरूम का सुविधा है इसलिए इसी गड्ढा का पानी से कटड़ा धोना नहाने और खाना बनाने का उपयोग करते हैं।
रुबी देवी ने बतायी कि यहीं पर नहाना धोना सब कुछ करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में काफी समस्या हो जाती है। हम लोग जाए तो जाए कहांँ। गर्मी के दिनों में काफी समस्या हो जाती है । कई बार बोले इसके बावजूद भी हम लोगों के लिए पानी की कोई सुविधा नहीं मिली है।
सोमईत देवी ने बताई कि यहां 12 से 15 घरका मुहल्ला है। हम लोगों के लिए कोई व्यवस्था हो जाता तो गरीब ग्रामीणों के लिए काफी सुविधा होती।
बाईट - रीना कुमारी , मुहल्लेवासी टोंगरीटोली।
बाईट - सोमइत देवी, मुहल्लेवासी टोंगरीटोली।
बाईट - रुबी देवी, मुहल्लेवासी टोंगरीटोली।
बता दें कि विगत 6 वर्षों से दीनदयाल उपाध्याय शहरी जलापूर्ति योजना का काम चल रहा है। लेकिन जो काम 18 माह में पूरा होना था वह काम अच्छा वर्षों के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। और जब काम चल भी रहा है तो जगह-जगह पाइप में लिंकेज हुआ है यहां से पानी बर्बाद होता रहा है। वहीं लिंकेज पानी गड्ढों में जमा हो जाता है तो ग्रामीण क्षेत्रों सका उपयोग करते हैं।
वाक् थ्रू - ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 17, 2025 11:04:26Purnia, Bihar:
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आज पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के अलग-अलग इलाके में उन्होंने 100 करोड़ से अधिक के लागत से कई मुख्य सड़कों का शिलान्यास किया। धमदाहा में मंत्री नितिन नवीन और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने धमदाहा बनमनखी मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि धमदाहा से बनमनखी तक दो विधानसभा को जोड़ने वाली 25 किलोमीटर लंबी यह सड़क करीब 78 करोड़ की लागत से 7 मीटर चौड़ी बनने जा रही है। इससे इस इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी । वहीं मंत्री नितिन नवीन और बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी से काझी तक करीब 23 करोड रुपए से 7 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का भी शिलान्यास किया।
बाईट -- नितिन नवीन ,पथ निर्माण मंत्री
0
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 17, 2025 11:03:33Chatra, Jharkhand:
चोरी के कम्प्यूटर सेट के साथ एक चोर गिरफ्तार, दो फरार
जंगल में बनाई गई सुरंग में छुपा रखा था चोरी का सामान
चतरा : कुन्दा थाना क्षेत्र के मेड़वाडीह जंगल में एक सुरंग से पुलिस ने स्कूल से चोरी किए गए कंप्यूटर के पांच सेट समेत कई सामान बरामद किए हैं। मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। इसी टीम ने कार्रवाई करते हुए जंगल में बनी सुरंग से चोरी गया सामान बरामद किया।बरामद समान 5 कंप्यूटर सेट,5 मॉनिटर,5 एक्साइड बैट्री,5 की-बोर्ड 5 माउस,1 प्रिंटर,1 यूपीए 1, स्टेबलाइजर शामिल है। पुलिस के अनुसार, यह चोरी 14 जुलाई की रात मेड़वाडीह उच्च विद्यालय में ताला तोड़कर की गई थी। चोरों ने स्कूल से पांच कंप्यूटर सेट चुरा लिए थे। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बाइट : सुमित अग्रवाल, एसपी चतरा।
1
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 17, 2025 11:03:25Araria, Bihar:
RAVI KUMAR / ARARIA
ARREST
ANCHOR: अररिया पुलिस ने कांस्टेबल परीक्षा में एक मुन्ना-भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी कल हुई है और आज एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अररिया के अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भागलपुर के कैंडीडेट जय कुमार की जगह सुल्तानगंज निवासी राजेश कुमार एग्जाम दे रहा था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो अपने दोस्त के बदले एग्जाम दे रहा था. एसपी ने बताया कि जांच में यह पता चल सकेगा कि सही मायने में वो अपने दोस्त की जगह एग्जाम दे रहा था या फिर इसके पीछे कोई सिंडिकेट काम कर रहा है.
बाइट
अंजनी कुमार,एसपी ,अररिया
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 17, 2025 11:03:15Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - तालाब में डूबने से मृत तीन बच्चियों के परिवारों को मोहनिया विधायक की उपस्थिति में दिया गया चार-चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि।
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की हुई मौत मामले में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा मृत बच्चियों के तीनों परिवारों को गुरुवार की दोपहर चार-चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि दिया गया। साथ ही उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य बंधाए रखने को लेकर ढांढस बंधाया। मंगलवार की दोपहर बकरी चराने के दौरान पांच बच्चियां तालाब में नहाने के लिए गई थी जिसमें तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया था। जिन बच्ची की मौत हुई थी उसमें मोहनिया प्रखंड के सकरौली गांव के जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्र उषा कुमारी, भोरिक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी बताई गई है।
मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सकरौली गांव में तीन बच्चियों की तालाब में डूब कर मौत हुई थी जिस मामले में मोहनिया विधायक की उपस्थिति में तीनों बच्चियों के परिवारों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया सकरौली गांव में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हुई थी। घटना हृदय विदारक थी। जानकारी मिलने के बाद तुरंत प्रक्रिया करते हुए तीनों बच्चियों के परिवारों को आपदा विभाग की तरफ से चार-चार लाख रुपए का आर्थिक सहायता राशि दिलाया गया है ।
बाइट - संगीता कुमारी - विधायक मोहनिया
बाइट - राकेश कुमार सिंह - एसडीएम मोहनिया
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 17, 2025 11:02:55Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र के सुरपुरी गांव में एक किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। 45 वर्षीय शोभालाल गुर्जर मंगलवार को खेत में मक्का फसल में खाद डाल रहे थे, तभी उन्हें किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। बेहोशी की हालत में उन्हें पहले चित्तौड़गढ़ के निजी अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही तबीयत और बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा।
बाइट - कैलाश ......... परिजन
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 17, 2025 11:02:42Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
सादुलपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध,
कॉलोनीवासियों में फूटा आक्रोश
महिलाओं ने जताया रोष
“मर सकते हैं लेकिन स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे”
सादुलपुर _नगर के चूरू रोड स्थित एक कॉलोनी में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलोनीवासियों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के उनके घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शन में पुरुषों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाओं का आक्रोश सबसे अधिक देखने को मिला। एक महिला ने साफ शब्दों में चेतावनी दी, "मर सकते हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे।"
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की बिलिंग में गड़बड़ी और अधिक खर्च का खतरा है। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जबरन मीटर लगाए गए तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे।प्रदर्शन में सुखवीर सहारण, इंद्रपाल पूनिया,राजेश, और कई अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित रहे। लोगों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले न तो किसी को सूचित किया गया और न ही लोगों की राय ली गई। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अचानक आकर घरों में स्मार्ट मीटर लगाना सीधी जबरदस्ती है, जिसे वे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे।
बाइट : सुमित्रा पूनिया
बाइट : भतेरी देवी (चश्मा लग रखी है)
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 17, 2025 11:01:36Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी दो सगे मासूम भाइयों की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है एक तरफा प्रेम के चलते आरोपी ने दोनों बच्चों की गला रेतकर जंगल में फेंक दिया था पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि 16 जुलाई को प्रार्थीया पूजा ढकारिया ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके 6 वर्षीय बेटा दिव्यांश और 09 वर्षीय बेटा मयंक 15 जुलाई शाम करीब 5:00 बजे से कहीं गुम हो गए हैं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी इसी बीच पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक ऑटो में दोनों बच्चे जाते दिखाई दिए जिसकी शिनाख्त कर पुलिस ने जब ऑटो वाले से पूछा तो उसने बताया कि 15 जुलाई की शाम लगभग 5:30 बजे मयंक और दिव्यांश के स्कूल आने के बाद उसने नगर के घसियारी चौक में से इन दोनों बच्चों को साइकिल दिलवाने की लालच में जनता नगर ले गया जहां उसका दोस्त शुभम से मिला है जिसकी मोटरसाइकिल बैठालकर यह दोनों बच्चों को आम आधार अम्बामाई के जंगल में ले गया जहां रात भी लगभग 8:30 बजे धारदार चाकू से दिव्यांश और मयंक की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को नाली में और पत्थर में छुपा देने की बात कही पुलिस ने मौके में पहुंचकर दोनों को पंचनामा कार्रवाई के लिए भेज दिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया हत्या का प्रमुख कारण आरोपी भोजराम बेलवंशी जो महिला से एक तरफा प्यार करता था और उसका घर में कई बार आना-जाना भी लगा रहता था प्रार्थी महिला अपने पति से अलग रहती थी और दोनों बच्चे उसके साथ रहती थी और आरोपी भोज रामग बेलवंशी महिला पर गलत नियत रखता था और बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए उसने इस हत्या कांड को अंजाम दिया था
बाइट सुनील मेहता पुलिस अधीक्षक सिवनी
4
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 17, 2025 11:00:48Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 17 जून,अरेस्ट ,रिपोर्ट सतीश तंबोली
____
24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई: कबीरधाम जिले के ग्राम खैरवार में एक नाबालिक बालिका की हुई थी निर्मम हत्या, करीबी रिश्तेदार ही निकला हत्यारा, जमीनी विवाद के चलते पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात गंजाम
_____
एंकर
कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के गांव में घटित एक नाबालिग बालिका की नृशंस हत्या की गुत्थी को कबीरधाम पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया है। सुनसान घर में खून से सनी लाश मिलने की खबर से पूरे गांव और क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। यह एक अंधा कत्ल था, जिसमें शुरूआती तौर पर कोई ठोस सुराग नहीं था, परंतु पुलिस की जांच ने इस जघन्य कृत्य के दोषी को बेनकाब कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वाड और तकनीकी विश्लेषण इकाई को तत्काल सक्रिय किया गया, वहीं स्थानीय पुलिस बल को हर संभावित पहलू पर काम करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या गांव के ही आरोपी राजीव घृतलहरे जो मृतिका के रिश्तेदार भी है द्वारा की गई। आरोपी का पीड़िता के पिता से लंबे समय से भूमि विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते इस परिवार से रंजिश रखता था ,लेकिन इसके अतिरिक्त वह नाबालिग बालिका पर पूर्व से ही गंदी नजर रखता था। इसलिए आरोपी अक्सर बहाने से आसपास मंडराता था और बालिका की गतिविधियों पर नजर रखता था। और अवसर की तलाश में रहता था घटना वाले दिन बालिका घर में अकेली है। जब उसे यकीन हो गया कि उसके परिवार के सदस्य घर पर नहीं हैं, तो वह घर भीतर घुसा। उसने बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन विरोध और भागने पर उसने उसे खींचकर कोठार के पास ले गया और वहां रखे सब्बल से बालिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी आदतन जुआरी और शराब का आदि था, वारदात के समय भी शराब के नशे में था, घटना के बाद वह फरार हो गया,
घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों दिशाओं में नाकेबंदी कर दी और संभावित संदिग्धों की तलाश शुरू की। पूछताछ और साक्ष्यों के विश्लेषण के दौरान आरोपी की पहचान हुई और उसे हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके मेमोरेंडम कथन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना पांडातराई में अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 103(2), 332(1) बीएनएस और धारा 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
बाइट_धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक कवर्धा
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 17, 2025 11:00:36Alirajpur, Madhya Pradesh:
जोबट में राजस्व और कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी का खाद दुकान को किया सील, बाजार मूल्य से अधिक मूल्य में बेच रहा था खाद
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के जोबट में कृषि और राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी की दुकान को किया सील, 10 किसानों से साढे ₹450 प्रति खाद की बोरी के हिसाब से पैसा ले रखा था, जबकि सरकारी रेट 266 रुपए है, विभाग ने दुकान को सील कर दिया है, विभाग मैं दुकान से डायरी भी बरामद की
बाईट - दिलीप रावत कृषि विभाग इंस्पेक्टर
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 17, 2025 11:00:29Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1707ZMP _RJN _TABLET _R
एंकर। राजनांदगांव में नशे के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं और इनके पास से भारी मात्रा में नाइट्रोटेन टेबलेट बरामद की गई है।
राजनांदगांव पुलिस की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए 1400 नाइट्रोटेन टेबलेट के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उड़ीसा से राजनांदगांव में आकर नशे की गोलियां बेचने का काम कर रहे थे।
इससे दो दिन पहले ही पुलिस ने सिंधी कॉलोनी निवासी एक युवक को भी नाइट्रोटेन टेबलेट के साथ पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद इस गिरोह का खुलासा हुआ।
पुलिस का कहना है कि ये गोलियां खासकर शहर के युवाओं में नशे के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थीं। शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के साथ-साथ अब नाइट्रोटेन टैबलेट भी युवाओं की लत बन चुकी है।
इस नशे की लत का असर समाज पर साफ दिख रहा है। आए दिन शहर में युवाओं के बीच मारपीट, झगड़े और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। राजनादगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले पकड़े गए आरोपी नील गीडवानी और रविकांत राजपूत की निशान देही पर इन आरोपियों को पकड़ा है।इनसे और भी पूछताछ की जा रही है ताकि मामले में और भी खुलासे हो सके।
पुलिस का कहना है कि अब इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी की जा रही
हमने तीन आरोपियों को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। ये लंबे समय से यहां नशे की गोलियां सप्लाई कर रहे थे। इस गिरोह से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है।
बाइट राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 17, 2025 11:00:19Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला -डबल मर्डर से सनसनी ।
घुघरी थाना के सलवाह चौकी अंतगर्त घुरघुटी ग्राम मे हुआ डबल मर्डर ।
एक युवक ने दो लोगो की हत्या । कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या । आरोपी ने पड़ोसी और और एक अन्य की हत्या ।
आरोपी का नाम बताया जा रहा महेश मरावी ।
मृतक के नाम बताये जा रहे राजकुमार और हरियों बाई ।
घुघरी थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सलवाह अंतर्गत ग्राम पंचायत घोरेघाट के पोषक ग्राम घुरघुटी का है मामला ।
आरोपी पुलिस हिरासत में ।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर ।
0
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 17, 2025 10:58:23Budhera, Madhya Pradesh:
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में प्राइमरी स्कूल के ननिहाल बच्चे हाथों में छतरी लेकर स्कूल भवन के बाहर खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करते दिखे. यह वीडियो शेयर जिले के सरोदा गांव का है.स्कूल भवन की छत गिरने के कारण ननिहाल बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है. चाहे उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सरकार और प्रशासन अनदेखी का शिकार यह प्राइमरी स्कूल अब सरकार और प्रशासन से खुद के लिए नवीन भवन की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा है. बीते दो दिनों से वीडियो वायरल होने के बाद भी सरकार और प्रशासन ने इस ओर ध्यान तक देना उचित नहीं समझा.और प्रशासन लगातार शिक्षकों की लापरवाही पर नोटिस या कार्रवाई करने में व्यस्त बना हुआ है.
4
Share
Report