Back
पिपरिया नई गल्ला मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती ने मालगाड़ी के सामने कूद कर की आत्महत्या प
Narmadapuram, Madhya Pradesh
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भगवानदीन विश्वकर्मा ने बुधवार गुरुवार देर रात को बताया कि रेलवे स्टेशन से जानकारी मिली है 2 लोगों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है, मृतक युवक राहुल पटेल पिता कमलेश पटेल के पास ड्राइविंग लाइसेंस ओर पेनकार्ड मिला है जो बनखेड़ी थाने के ग्राम धुआवाडी का निवासी है जिससे उसकी पहचान हुई है परिजनों को सूचना दे दी गई है । प्रथम दृष्टया
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
पंजाब में हालात बेहद गंभीर है. ऐसे में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिन गांवों में इस समय जाना मुश्किल हो गया है, वहां पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजने के लिए ड्रोन उतार दिए हैं. सीएम भगवंत मान की अगुवाई में राज्य सरकार की ये राहत भरी पहल है. सरकार हर ज़रूरतमंद तक समय पर मदद पहुंचाने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. यह तकनीक आधारित राहत अभियान उन सैकड़ों लोगों के लिए उम्मीद बन गया है जो कई दिनों से फंसे हुए थे.
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowSept 04, 2025 10:35:020
Report
GBGovindram Bareth
FollowSept 04, 2025 10:34:51Saiki, Bihar:
स्लग/मोटरसाइकिल चोरो पर सिटी कोतवाली सारंगढ़ की बड़ी कार्यवाही।
सारंगढ़ जिले के आसपास के जिलों से चोरी किए गए 30 मोटरसाइकिल बरामद।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले व खरीदी बिक्री करने वाले कुल 06 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।
06 आरोपियों से चोरी की गई 30 मोटरसाइकिल ( रकम करीबन 18 लाख रूपये) जप्त।
अंकित देवांगन नयागंज थाना कोतवाली रायगढ़
(02) विश्वकर्मा यादव थाना डबरा जिला शक्ति।
(03) बृजेश चौहान उर्फ विशाल झारपाली थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़
(4) सीता-सिदार सारंगढ़ थाना सिटी कोतवाली
(5) गोपी सिद्धार्थ कमला नगर सारंगढ़
(6) दीपक यादव कमला नगर सारंगढ़ थाना
एंकर/ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने हेतु व चोरी में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी कामिल हक के कुशल नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।
प्रार्थी संजय सारथी सारंगढ़ के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 बी 6955 से सब्जी खरीदने सारंगढ़ सब्जी बाजार गया था सब्जी खरीद कर शाम करीबन 4.30 बजे वापस आकर देखा तो वहां पर उसकी मोटरसाइकिल नहीं था कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान जरिए मुखबिर सूचना पर आरोपी अंकित देवांगन निवासी रायगढ़, विश्वकर्मा यादव पिता राजकुमार यादव निवासी डभरा, बृजेश चौहान उर्फ विशाल उर्फ विजय पिता काशीराम चौहान निवासी सारंगढ़ व अन्य दो फरार आरोपियों के द्वारा सारंगढ़ जिला के आसपास के जिलों से करीबन 30 बाइक चोरी करना पता चला तथा जिसमे से कुछ मोटरसाइकिल को सीता -सीदार निवासी सारंगढ़ के माध्यम से सारंगढ़ क्षेत्र में बिक्री करना बताएं तथा चोरी की मोटरसाइकिल जानते हुए गोपी सिदार निवासी सारंगढ़ तथा दीपक यादव निवासी सारंगढ़ के द्वारा खरीदने पर सभी आरोपियों से कुल 30 मोटरसाइकिल रकम करीबन 18 लाख रुपए को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया बाद सभी आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
बाइट/निमिषा पांडेय एड्स.sp
0
Report
AKAnkit Kunwar
FollowSept 04, 2025 10:34:410
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 04, 2025 10:34:35Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में जांबाज पुलिस कांस्टेबल संदीप शर्मा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। चंबल मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां तिरंगे में लिपटा हुआ उनका शव देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।
इस दुखद मौके पर एसपी विकास सांगवान एएसपी मनोज शर्मा और पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने संदीप शर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी को याद किया। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि हमारे सुरक्षा बल कितनी मेहनत और बलिदान के साथ हमारी रक्षा करते हैं।
आपको बता दें कि संदीप शर्मा की मौत एक सड़क हादसे में हुई। नागौर से एक हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पेशी पर धौलपुर लाने के दौरान यह हादसा दौसा के पास हुआ। यह घटना न केवल पुलिस विभाग के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सदमा है।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि संदीप शर्मा जैसे वीर जवानों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सब ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दें और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:34:27Jodhpur, Rajasthan:
पिछले दिनों जोधपुर के लूणी कस्बे में जंगली भेड़िये ने कई लोगों को घायल कर दिया था। इसके बाद उन लोगों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया था लेकिन बताया जा रहा है की एक युवक मंगनाराम द्वारा समय पर रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाने के कारण से अब उसमें रेबीज के लक्षण दिखने लगे हैं और उस युवक को जब लूणी स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया तो वहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया लेकिन परिवार वालों ने अपनी मर्जी से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल से वापस अपने घर ले गए जहां पर युवक की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है इस मामले में जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक फतेह सिंह भाटी का कहना है कि रेबीज के लक्षण देखने के बाद में उसका कोई इलाज नहीं है लेकिन अगर परिवार वाले चाहते हैं तो वह उन्हें भर्ती करने के लिए तैयार है लेकिन जिस तरह से वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीण का परिवार काफी गरीब है और घर पर ही परिवार वाले देखभाल करने में जुटे हुए हैं बताया जा रहा है कि युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा है वही उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है इसके अलावा उसके मुंह में छाले भी पड़ चुके हैं। ऐसे में अब ग्रामीणों में इस बात को लेकर भय बैठा हुआ है कि कही उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी रेबीज नहीं हो जाए ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उस व्यक्ति के संपर्क में आए हुए तमाम लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें इलाज दिया जाए।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 04, 2025 10:34:18Karauli, Rajasthan:
दिव्यांगजन का कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - दिव्यांगजन अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के समीप विवेकानंद पार्क के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन दिव्यांगजन समिति करौली के अध्यक्ष दिवारी लाल के नेतृत्व में चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा को ज्ञापन सौंपा और सरकार पर दिव्यांगजनों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक धरना जारी रहेगा।
दिव्यांगजनों की प्रमुख मांगों में पेंशन राशि 1150 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने दिव्यांगों को अन्त्योदय राशन कार्ड में जोड़ने, दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने, सभी दिव्यांगों को स्कूटी उपलब्ध कराने, सभी दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, 48 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगों को स्कूटी, व्हीलचेयर और बैसाखी देने की मांग है।
धरना स्थल पर पहुंचे समाज कल्याण अधिकारी बबलू शर्मा ने दिव्यांगजनों से वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की, लेकिन दिव्यांगजनों ने कहा कि जब तक उनकी जायज मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:34:10Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
तहसील में लंबे समय से नायब तहसीलदार का पद खाली होने से कस्तकारों व प्रॉपर्टी डीलरों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना,
कस्तकारों ने जल्द से जल्द नायब तहसीलदार का पद भरने को लेकर की मांग,
तहसीलदार के अवकाश यां सरकारि कार्य के लिए बाहर के बाद कई बार दो से तीन दिन बंद रहता है पंजीयन कार्यालय।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 04, 2025 10:34:01Jamshedpur, Jharkhand:
महानगरों के तर्ज पर जमशेदपुर पुलिस आज से हाईटेक हो गईं है, आज जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने 33 टैंगो मोबाईल जवानों के बिच हाई स्पीड बाइक का वितरण किया है, इस मौक़े पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें, वंही एसएसपी ने सभी टैंगो जवानों को बाइक का इस्तेमाल कैसे करना है उसे ब्रिफ कर समझाया, बाइक मे सभी प्रकार के हाईटेक सिस्टम लगा हुआ है, साथ ही सभी बाइक मे जीपीएस सिस्टम भी लगा है, ताकि बाइक जंहा भी रहें उसकी सूचना जिला मुख्यालय को हो सके, एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि बड़ी गाड़ियों से गली मे या फिर भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे पुलिस को पहुँचने मे दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था, मगर अब हाई स्पीड बाइक से पुलिस भीड़ भाड़ हो या फिर गलियों मे पुलिस को पहुँचने मे कम समय लगेगा, जिससे कोई भी घटना मे पुलिस समय पर मौक़े पर पहुंच कर त्वरित करवाई कर सकेगी, साथ ही भगते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने मे हाई स्पीड बाइक कारगर साबित होगी, वंही एसएसपी ने हाई स्पीड बाइक मुहैया करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय को धन्यवाद भी दिया है।
बाईट....पीयूष पांडे, एसएसपी, जमशेदपुर।
0
Report
GSGajendra Sinha
FollowSept 04, 2025 10:33:52Koderma, Jharkhand:
कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह पंचायत के ग्राम नवादा में बीती रात एक मैगजीन हाउस के गार्ड की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान पुरनाडीह पंचायत के नवादा गांव निवासी 65 वर्षीय कैलास दास के रूप में की गई है। मामले की जानकारी देते हुए मृतक के बहु ने बताया कि बुधवार की रात वे लोग करमा का पर्व मनाने के पश्चात अपने ससुर को खाना खिलाकर ड्यूटी के लिए उक्त मैगजीन हाउस भेज दिए। उन्होंने बताया कि मैगजीन हाउस की चाभी वाहन चलाने वाले चालक धनबाद निवासी श्याम कुमार के पास थी। कैलाद दास ने श्याम से चाभी लेकर उक्त मैगजीन हाउस चले गए। इधर रात के करीब 10 बजे श्याम मैगजीन हाउस पहुंचा और कैलास दास को आवाज लगाई। कई बार आवाज लगाने के पश्चात भी जब कैलास दास के द्वारा जवाब नहीं मिला। काफी सेर बाद जब श्याम सिंह गेट खोला तो, श्याम ने गुस्से में आकर कैलाश दास के साथ जमकर मारपीट की और कैलाश दास की हत्या कर मैगजीन गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटनास्थल से ईंट के टुकड़े भी मिले हैं जिससे ही हत्या करने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल नवालशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार घटना स्थल पहुच गए है और मामले की छानबीन कर रहे है। वही मैगजीन के संचालक रूपक सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर श्याम सिंह खाली पड़े विस्फोटक वाहन को लेकर फरार हो गया है।
बाइट :- मृतक की बहू
बाइट :- रूपक सिंह, मैगजीन संचालक
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 04, 2025 10:33:44Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ में एसडीआर 415 सड़क को लेकर ग्रामीण में आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सद् बुद्धि यज्ञ
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 75 किलोमीटर लंबी धार्मिक कोरिडोर की एमडीआर 415 सड़क सांवलोदा पिरोहितान, बठोठ, चुड़ोली गांवों एवं कई ढाणियों से गुजरने वाली सड़क का मार्ग बदलकर दिशा बदलने के फैसले से ग्रामीणों में बड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है। गांवों के सैकड़ों लोगों ने पहले आक्रोशित सभाएं की साथ में चिपका आन्दोलन करके सरकार के शासन प्रशासन को इस फैसले का कड़ा विरोध जताकर पहले ही चेता दिया। आज सांवलोदा पिरोहितान व बठोठ की महिलाएं एवं पुरुषों ने लोठजी धार्मिक स्मारक पर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।चुड़ोली के हरिराम बाबा मंदिर पर भी शासन प्रशासन एवं नेताओं की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में आहुति देकर सरकार प्रशासन को फिर से चेताया की क्या पता इस वजह से ही नेता उनकी फरियाद सुनें। ग्रामीणों ने बताया कि
धार्मिक कोरिडोर सड़क के मार्ग को यथावत रखने के लिए ग्रामीणों की आक्रोश सभाएं, चिपको आन्दोलन चल रहा प्रदर्शन भी जारी है। कई दिनों से चल रहे इन अनुठे प्रदर्शनों पर कोई भी जनप्रतिनिधि एव शासन प्रशासन लोगों की सुध लेने नहीं पंहुचा। इससे नाराज लोगों ने नेताओं की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। तमाम लोगों ने यज्ञ में आहुति डाली और सरकार प्रशासन व नेताओं का ध्यान सड़क का बदला हुआ मार्ग को वापस लाने की ओर आकृष्ट किया। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सड़क मामले को लेकर धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद महाराज, सांसद अमराराम और लक्ष्मणगढ़ विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिलेंगा। हमारी सड़क की मांगों को पुरा नहीं किया तो आन्दोलन युनिक तरिकों से उग्र किया जायेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीण मौजूद थे।
बाइट 1 नेमीचंद बिजारणियां ग्रामीण बठोठ
बाइट 2 सुगनचंद पारिक ग्रामीण बठोठ
बाइट 3 बिमला देवी, ग्रामीण बठोठ
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 04, 2025 10:33:33Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपको बता दें कि बुधवार को सोनारी थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के बाद गुरुवार को दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. तभी गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए इनोवा सवार अपराधियों ने उन पर हमला किया और बैग छीन लिया. जाते- जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महज 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी लूट की वारदात से शहरवासियों में भय का माहौल है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है.
बाईट..... साकेत अग्रवाल, पीड़ित।
बाईट.....मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी, बिस्टुपुर, जमशेदपुर।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowSept 04, 2025 10:33:26Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम क्षेत्र से है। सासाराम में परिवहन विभाग के द्वारा सघन वाहन चेक अभियान चलाया गया। इस दौरान कई गाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया। बता दे कि शहर में इन दोनों जाम की स्थिति है। ऐसे में परिवहन विभाग सक्रिय हुई है तथा समाहरणालय के समक्ष वाहनों की जांच शुरू की गई है। वैसे वाहन चालक, जिसके पास संबंधित कागजात नहीं है। साथ हु बाइक सवार अगर हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें जुर्माना लगाया जा रहा है। क्योंकि सड़कों पर काफी संख्या में वाहन चल रही है और सीमित संख्या में परिवहन विभाग के अधिकारी तथा कर्मी है। ऐसे में सड़क पर गुजर रही। तमाम वाहनों की जांच नहीं हो पा रही। जिसको लेकर कुछ वाहन चालक नाराज भी देखें। उनका कहना है कि सभी वाहनो की जांच नहीं हो रही। वाहनों के जांच में अनियमितता का भी आरोप लगाया जा रहा है। मीटर यान निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट तथा जरूरी दस्तावेज के चलने वाले वाहन चालकों से जुर्माना लगाया जा रहा है।
बाइट-- रंजन कुमार (बाइक सवार)
बाइट -- गुड्डू कुमार (मोटर यान निरीक्षक)
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowSept 04, 2025 10:33:17Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार सदर थाना क्षेत्र के दुगिला ग्राम के मजदूर विनोद उरांव की मौत एक ट्रैक्टर और चेचिस की सीधी टक्कर में शहर के कीनामाड़ क्षेत्र में बुधवार की शाम हो गयी थी । इस दुर्घटना में एक महिला रश्मि कुमारी भी घायल हो गयी थी. दोनो ही नगर पंचायत के द्वारा शहर में कचरा उठाने वाली एजेंसी (एमएलबीसीपीएल, रांची) के ट्रैक्टर में बतौर मजदूर के काम करते थे. बुधवार की शाम विनोद उरांव का शव सदर अस्पताल में लाया गया था।। शाम में पोस्टमार्टम नहीं होने एवं घायल को रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने सदर अस्पताल परिसर में नारेबाजी की थी । गुरूवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया इसके बाद ग्रामीण धर्मपुर मोड़ पर शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया ।।ग्रामीण सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को दूर करने, समय पर एंबुलेंस उपलब्ध कराने एवं इस घटना में एजेंसी की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे थे ।। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो मौके पर पहुंचे उन्होने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को भरसक समझाने का प्रयास किया ।। लेकिन ग्रामीण नहीं माने इसके बाद ग्रामीण शव के साथ तकरीबन दो किलोमीटर पैदल चल कर शहर के मुख्य पथ से नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया । ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं घायल महिला का समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे । वही नगर प्रशासक राजीव रंजन ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तत्काल 50 हजार रूपये उपलब्ध कराये । उन्होने कहा कि कागजी कार्रवाई करने के बाद प्रावधानों के अनुसार शेष राशि का भुगतान किया जायेगा । उन्होने मृतक के एक आश्रित को नौकरी देने की भी बात कही आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया. शव ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया गया ।
बाइट:-फूलदेव उरांव ग्रामीण
बाइट:-राजीव रंजन, नगर प्रशासक,लातेहार
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 10:33:08Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
देव झुलनी ग्यारस पर कस्बे के नेवरा गांव में ठाकुर जी को रेवाड़ी से गांव के तालाब पर लेजाकर की पूजा अर्चना,
महिलाएं पुरुष में बच्चों ने गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो के भजन कीर्तन के साथ परिवार में सुख शांति की कामना की।
0
Report