
अमरोहा में साइबर क्राइम का बड़ा खुलासा: 12 लाख 26 हजार रुपये किये वापस
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वाराणसी, बुधवार को रोहनिया चौराहे पर गाड़ी खड़ी करके कार के अंदर मस्ती कर रहे व्यक्तियों को जब एक शख्स ने गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहा गया तो आग बबूला होकर कार सवार तीन लोग वाहन से उतर कर धमकी देने लगे. आरोप हैं कि कार सवार व्यक्तियों द्वारा यही काट डालेंगे फाड़ डालेंगे, जिसको बुलाना हो बुलाओ. वीडियो बनाते समय मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया. जब पीड़ित ने रोहनिया इंस्पेक्टर को सूचना दी तो पुलिस को आते देख वाहन सवार भाग निकले।
अक्षर तृतीया के पावन दिवस पर पारस मैत्रैय संगठना ध्दारा इच्छुरस ( गन्ने रस ) का वितरण किया गया,सन्दीप जैन ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया और इच्छुरस का महत्व जाने अजाने मे राजकुमार आदिनाथ की टिप्पणी से अन्तराय कर्म का बन्ध हुआ .जिस कारण मुनिराज आदिनाथ को 12 महीने तक आहार नही मिला , राजा श्रेयांस को पूर्व भव के आहार दान का बोध होने के उपरांत मुनिराज को इच्छुरस से आहार कराया गया जिस कारण इच्छुरस को उत्तम आहार की श्रृंखला मे रखा गया है ।