सोहागपुर में पूर्णिमा पर जारी रहा गणेश विसर्जन, श्रद्धालुओं ने निकालीं यात्रा
पूर्णिमा के अवसर पर सोहागपुर में भगवान गणेश को विदाई दी गई। श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन नर्मदा नदी में किया। विसर्जन यात्रा में श्रद्धालु ढोल और डीजे पर थिरकते हुए रेवाबनखेड़ी, ईशरपुर, माछा, सांकला और सांगाखेड़ा घाटों पर पहुंचे। बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन बनखेड़ी घाट पर किया गया। रेवाबनखेड़ी घाट पर कृत्रिम कुंड में उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे श्रद्धालुओं को नर्मदा नदी में ही विसर्जन करना पड़ा। घाट पर प्रशासनिक कर्मचारियों की अनुपस्थिति से श्रद्धालु निराश रहे।
सोहागपुर में पर्युषण पर्व के समापन पर जिनवाणी पालकी शोभायात्रा
जैन समाज ने बुधवार को दस दिवसीय पर्युषण पर्व के समापन पर जिनवाणी पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया। यह शोभायात्रा जैन चैत्यालय से भक्ति भजनों के साथ निकाली गई और नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जैन मंदिर पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य पंडित नीलेश और समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह जिनवाणी की आरती की गई।
सोहागपुर में जंगली सुअरों ने नष्ट की सोयाबीन की फसल, किसान ने मांगा मुआवजा
सोहागपुर के रघुवंशीपुरा वार्ड निवासी अशोक रघुवंशी ने अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर जंगली सुअरों द्वारा उनकी फसल नष्ट करने का मुआवजा मांगा है। आवेदन में कहा गया है कि ग्राम टूराखापा में उनकी कृषि भूमि पर सोयाबीन और धान की फसल थी, जिसमें सोयाबीन पूरी तरह नष्ट हो गई है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे जीवन यापन में संकट उत्पन्न हो गया है। किसान ने तत्काल मुआवजे की मांग की है।
सोहागपुर में फिर शुरू हुई तेज बारिश, गणेश विसर्जन पर असर
सोहागपुर में तीन दिनों की राहत के बाद मंगलवार शाम को क्षेत्र में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम 4 बजे के करीब और फिर शाम 7 बजे से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 1-2 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। तेज बारिश के कारण गणेश विसर्जन प्रभावित हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोहागपुर में श्रमदान और स्वच्छता शपथ
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोहागपुर में जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, स्कूली छात्रों और नगर परिषद के अधिकारियों ने मैन मार्केट में सफाई कर श्रमदान किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और गंदगी से बचने की अपील की। श्रमदान के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद के मंगल भवन में दिखाया गया।
सोहागपुर में नागरिक समिति को पुनर्जीवित करने का निर्णय, चौधरी राजेंद्र सिंह होंगे संरक्षक
सोहागपुर में डोल ग्यारस पर्व के दौरान बाजार बंद कराने पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल ने नागरिक समिति और डोल ग्यारस समिति के साथ मिलकर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही, चौधरी राजेंद्र सिंह के संरक्षण में नागरिक समिति को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया। नई समिति नगर की समस्याओं को उठाएगी और पुलिस प्रशासन तथा अन्य विभागों के अधिकारियों की कार्यशैली पर नजर रखेगी। अच्छे काम की सराहना और अनदेखी की आलोचना की जाएगी।
डोल ग्यारस पर पुलिस की कार्रवाई से नाराज, नगर में आक्रोश
डोल ग्यारस महोत्सव के दौरान प्रशासन की कार्रवाई को लेकर नगर में आक्रोश फैल गया। कुछ अधिकारियों ने बलपूर्वक दुकानें बंद करवाई, जिससे लोग नाराज हैं। रानी लक्ष्मीबाई मंच पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और SDM असवन राम चिरामन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि शांति समिति की बैठक में उन्हें शामिल नहीं किया गया और परंपराओं को बनाए रखने की बात की।
सोहागपुर में मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास रहा असफल
सोहागपुर के ग्राम सेमरी हरचंद में सांगाखेड़ा रोड पर रामशंकर चौधरी के मकान के सामने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो मोटरसाइकिलों में चाबी लगाने का वीडियो फुटेज सामने आया है। वीडियो में एक युवक चेहरा ढककर घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिलों के पास आया और एक मोटरसाइकिल में चाबी फंसाने लगा। चाबी न फंसने पर वह मौके से भाग गया। यह घटना 15 सितंबर की रात करीब 3 बजे की है जिसे CCTV में रिकॉर्ड किया गया है।
माखन नगर में चोरों ने चार जगह की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
बीती रात माखन नगर में चोरों ने चार जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मोटर साइकिल से आकर दुकानों के ताले तोड़े और नगदी और जेवर चुरा लिए। चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई है। शनिचरा मोहल्ला, कसेरा मोहल्ला समेत अन्य स्थानों पर चोरी की गई। इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और स्थानीय residents में आक्रोश बढ़ रहा है।
संभागायुक्त ने माखननगर और सोहागपुर पंचायतों का किया औचक निरीक्षण
संभागायुक्त ने जनपद पंचायत माखननगर और नया साकई जनपद पंचायत, सोहागपुर का औचक निरीक्षण किया। आंचलखेडा में स्कूल परिसर से झूलते हुए खुले तारों को देखकर उन्होंने उन्हें जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि नया बोरी (माखननगर) स्थित आरोग्य मंदिर में ताला लगा हुआ है क्योंकि वहां डॉक्टर की नियुक्ति नहीं है, जिससे केंद्र हमेशा बंद रहता है। साकई में आंगनवाड़ी भवन तैयार होने के बावजूद संचालन शुरू नहीं हुआ जिसे लेकर संभागायुक्त ने जल्द संचालन के निर्देश दिए।
तेज बारिश से पलकमति नदी उफान पर, जोखिम में लोग पार कर रहे नदी का रपटा
पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पलकमति नदी उफान पर आ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पर बने रपटे को पार कर रहे हैं। शाम को कई लोग मोटरसाइकिल, पैदल और अन्य वाहनों से बेधड़क इस रपटे को पार करते नजर आए।
हालांकि, सुरक्षा के लिए नगर सैनिकों की ड्यूटी यहां लगाई गई थी पर उन्होंने किसी को रोकने का प्रयास नहीं किया जो चिंताजनक है। इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।
सोहागपुर में वेयरहाउस में रखी मूंग की गुणवत्ता की जांच शुरू
सोहागपुर क्षेत्र में पिछले महीने समर्थन मूल्य पर खरीदी गई ग्रीष्मकालीन मूंग का भंडारण सरकारी और निजी वेयरहाउस में किया गया था। अब वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन इन गोदामों में रखी मूंग की गुणवत्ता की जांच कर रहा है। इसके लिए तकनीकी अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है, जो वेयरहाउस में मूंग के रखरखाव और कीट प्रबंधन की जांच करेगी। ब्लॉक के आठ खरीदी केंद्रों पर सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी गई मूंग की जांच की जा रही है।
सोहागपुर में बीएलओ की समीक्षा बैठक, मतदान केंद्रों पर सुधार के निर्देश
सोहागपुर की जनपद पंचायत सभागार में बीएलओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों पर चर्चा हुई। विधानसभा क्षेत्र 138 के सोहागपुर ब्लॉक के सभी 147 बीएलओ से उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीके सिंह ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। जिन मतदान केंद्रों पर जेंडर रेशों और ईपी रेशों में कमी पाई गई उन बीएलओ को इसे सुधारने के निर्देश दिए गए। जिला मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे और जिला निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे ने बीएलओ की समस्याओं का त्वरित समाधान किया।
तवाडेम के 9 गेटों को 7 फीट की ऊंचाई पर खोला गया, 1.08 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
तवाडेम के जिले में सक्रिय मानसून के चलते तवाडेम के 9 गेटों को 7 फीट की ऊंचाई पर खोला गया है। मंगलवार रात आठ बजे तीन गेटों को 5 फीट की ऊंचाई पर खोला गया था, और बारिश के पानी के स्तर बढ़ने के बाद सुबह 6 बजे 6 और गेटों को खोला गया। वर्तमान में 1.08 लाख क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवा नगर के एसडीओ एमपी प्रजापति के अनुसार, डेम का वर्तमान जलस्तर 1165.80 फीट है। पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
सोहागपुर में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के घर में चोरी, जांच जारी
सोहागपुर में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार विजय बलवंशी के सूने घर में चोरी हुई। रामप्रसाद वार्ड स्थित घर के दरवाजे खुले और ताले टूटे मिले। घटना की जानकारी बलवंशी की मां ने दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया। एसडीओपी संजू चौहान और थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि परिवार हैदराबाद में है। उनके लौटने पर ही चोरी का सही विवरण मिल पाएगा।
सोहागपुर में शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित
सोहागपुर के जनपद शिक्षा केंद्र में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विकासखंड श्रोत समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा, वृक्षारोपण में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और कक्षा 12वीं में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले विषय के शिक्षकों को भी पुरस्कार दिया गया।
6 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में 22 वर्षीय आरोपी को मिली मौत की सजा!
न्यायालय ने इतिहास में पहली बार एक 6 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले 22 वर्षीय आरोपी किशन उर्फ चिन्नू माछिया को मौत की सजा सुनाई है। बुधवार को न्यायालय ने रामायण की चौपाइयों का हवाला देते हुए कहा कि समाज में अपराध की बढ़ती सीमा को देखते हुए कठोर सजा जरूरी है ताकि अपराधियों में सजा का भय रहे। लोक अभियोजन अधिकारी शंकर लाल मालवीय ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे ने आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत मृत्युदंड से दंडित किया है।
न्यू राम रहीम ढावे में संचालक का शव मिला, पुलिस जांच जारी
सोहागपुर में स्टेट हाईवे 22 पर स्थित न्यू राम रहीम ढावे के संचालक राजीव दोहरे का शव मंगलवार शाम 6 बजे ढावे के अंदर मिला। ढाबा पिछले तीन दिनों से बंद था। सूचना पर एसडीओपी संजू चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
सोहागपुर में कायाकल्प कार्यों का निरीक्षण, अधिकारी ने दिए सुधार के निर्देश
सोहागपुर में प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कायाकल्प के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण मंगलवार को नितेश गर्ग ने किया। उन्होंने पूरी स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा की और मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप केरकेट्टा को फर्नीचर, सफाई, और सीपेज को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक कुत्ता भी परिसर में देखा गया, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। गर्ग ने बताया कि निरीक्षण तीन चरणों में किया जाएगा, यह प्रथम चरण है।
MP में शासकीय अस्पतालों में सुरक्षा के लिए दो समितियों का गठन
सोहागपुर में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध के बाद, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अस्पतालों में सुरक्षा समितियां गठित की जा रही हैं। इसी कड़ी में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 2 सुरक्षा समितियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी बृजेंद्र रावत, तहसीलदार अल्का एक्का, जनपद पंचायत CEO संजय अग्रवाल, CBMO डॉ. संदीप करकेट्टा, SDPO संजू चौहान, डॉक्टर रेखासिंह गौर, और स्टाफ नर्स दमयंती राजपूत ने भाग लिया।
सोहागपुर में नगर परिषद के नए सीएमओ राकेश मिश्रा ने संभाला पदभार
सोहागपुर में नगर परिषद के नए सीएमओ राकेश मिश्रा ने मंगलवार को हरदा जिले की खिड़किया नगर परिषद से स्थानांतरित होकर पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद, सीएमओ मिश्रा ने परिषद के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार नगर को स्वच्छ बनाए रखने और राजस्व के बकाया भुगतान की वसूली पर जोर दिया। साथ ही, सीएम हेल्पलाइन के शत प्रतिशत निराकरण की दिशा में भी प्रयास करने की बात की।
MP में 21 साल एक बनाया गया मृत्यु प्रमाण पत्र लेकिन अब वहा पाया गया जीवित
सोहागपुर में अक्षय कुमार की फिल्म "जॉनी एलएलबी" की कहानी जैसी घटना सामने आई है। नगर परिषद ने 21 साल पहले दो भाइयों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए, जबकि वे जीवित हैं। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। अब दोनों व्यक्ति अपनी पहचान प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में राजस्व महाअभियान 2.0, सोहागपुर में राजस्व प्रकरणों का समाधान
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेशभर में राजस्व महाअभियान 2.0 चलाया जा रहा है। जिले के विकासखंड सोहागपुर के ग्राम चिचली में भी इस अभियान के तहत ई-केवाईसी, नामांतरण, बटवारा, बटांकन और नक्शा तरमीम जैसे राजस्व प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है। कृषक नाथूराम धानक ने जिला प्रशासन नर्मदापुरम को इस महाअभियान के लिए धन्यवाद दिया है।
MP में डेंगू रोकथाम के लिए कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को तहसीलदार अलका इक्का के माध्यम से कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र में बढ़ते डेंगू के मामलों पर चिंता जताई गई। कांग्रेसियों ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और जल भराव क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने की मांग की। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो यह बीमारी महामारी का रूप ले सकती है।
MP के नया चूरना स्कूल की छुट्टी 4 बजे से पहले हुई, BRC ने की जांच की बात
नया चूरना प्राथमिक शाला में छुट्टी शुक्रवार को 4 बजे से पहले कर दी गई। स्कूल के ताले बंद थे जब मीडिया कर्मी पहुंचे और बच्चे सड़क पर घर जाते हुए मिले। छात्रों के अनुसार, शिक्षक अक्सर समय से पहले छुट्टी कर देते हैं। माखननगर बीआरसी श्याम पटेल ने मामले की जांच कराने की बात की है।
मध्य प्रदेश में स्कूल की छात्राओं ने जेल में कैदियों को राखी बांधी
सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने उप-जेल पिपरिया जाकर 147 कैदियों को राखी बांधी। इस आयोजन का उद्देश्य शैक्षणिक भ्रमण के तहत कैदियों को रक्षाबंधन का महत्व बताना और जेल विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। प्राचार्य अशोक कुमार दुबे ने कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डाला।