Back
Reetesh Sahu
Hoshangabad461771blurImage

सतपुड़ा में पर्यटकों को चार बाघ दिखे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नजारा

Reetesh SahuReetesh SahuOct 21, 2024 12:49:02
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में रविवार सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को एक बाघिन T62 और उसके तीन वयस्क शावकों को एक साथ देखने का मौका मिला। हल्की बारिश में ये चार टाइगर जिप्सियों के रास्ते पर बैठे नजर आए, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। कुछ ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में शरदोत्सव समिति ने आयोजित किया रक्तदाता सम्मान समारोह

Reetesh SahuReetesh SahuOct 19, 2024 03:28:15
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में शरदोत्सव समिति द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं, पूर्व सैनिकों और क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व त्योहारों में नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहने के लिए एसडीओपी संजू चौहान और थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर को भी मंच से सम्मानित किया गया।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

इटारसी में किसानों के साथ पुलिस की मारपीट पर कार्यवाही की मांग

Reetesh SahuReetesh SahuOct 17, 2024 01:38:49
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में राष्ट्रीय रेवा सेवा भक्त मंडल ने नर्मदापुरम कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मामला 10 अक्टूबर 2024 का है, जब इटारसी डबल लॉक पर खाद वितरण के दौरान पुलिसकर्मियों ने किसानों के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना से किसानों में भारी आक्रोश है। सोहागपुर के अनुविभागीय अधिकारी ने कलेक्टर से घटना की निष्पक्ष जांच करने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में दशहरा पर RSS का भव्य पथ संचलन

Reetesh SahuReetesh SahuOct 13, 2024 04:37:49
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में दशहरा विजयदशमी पर्व पर आरएसएस ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भव्य पथ संचलन निकाला। इस पथ संचलन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया, जबकि नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। पथ संचलन का समापन देनवा गार्डन में हुआ।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

दशहरे पर मढ़ई में पर्यटकों को बाघ के दर्शन, खास बना सफारी का दिन

Reetesh SahuReetesh SahuOct 13, 2024 03:32:55
Sohagpur, Madhya Pradesh:

दशहरे के दिन मढ़ई के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों का दिन खास बन गया। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ के दर्शन हुए, जिसे उन्होंने माता दुर्गा की सवारी के रूप में देखा। पर्यटकों ने बताया कि जैसे ही वे सफारी के दौरान जंगल में पहुंचे, अचानक एक बाघ झाड़ियों से निकलकर उनकी जिप्सी के आगे-आगे चलने लगा। इस नजारे को देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हो गए। एक अन्य जिप्सी में बैठे पर्यटक ने इस दृश्य को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में भगवान राघवेंद्र की भव्य बारात निकाली गई

Reetesh SahuReetesh SahuOct 10, 2024 01:48:48
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में मंगलवार को श्रीराम नाट्य समिति के द्वारा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राघवेंद्र की भव्य बारात निकाली गई। मातापुरा वार्ड स्थित बड़े मंदिर के सामने हरिशंकर सराठे के निवास से बारात प्रारंभ हुई। बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जनकपुरी गांधी चौक मंच पर पहुंची। वहां भगवान राघवेंद्र का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। वैवाहिक गीतों और गारी के बीच यह संस्कार समिति के वयोवृद्ध मार्गदर्शक सलमा और पंडित अरविंद सहरिया द्वारा संपन्न किया गया।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

ग्राम छेड़का में वनरक्षक निवास भवन का भूमि पूजन संपन्न

Reetesh SahuReetesh SahuOct 10, 2024 01:46:10
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागड़ा बफर वन क्षेत्र के ग्राम छेड़का में बुधवार को कक्ष क्रमांक PF 270 में वनरक्षक निवास के भवन का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की उपसंचालक पूजा नागले की उपस्थिति रही। वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार बारस्कर, उप परिक्षेत्र कामती का स्टाफ और ग्राम छेड़का के स्टे होम संचालक सहित कई ग्रामीण भी इस अवसर पर मौजूद थे।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन, पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Reetesh SahuReetesh SahuOct 07, 2024 15:35:32
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 1 से 7 अक्टूबर तक आयोजित वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन सोमवार को बागड़ा वफर कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल और एसटीआर के डिप्टी डारेक्टर अंकित जामोद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। रेंजर विजय वारसकर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

पिपरिया विधायक ने बचाई छात्रा की जान, कराया अस्पताल में इलाज

Reetesh SahuReetesh SahuOct 07, 2024 09:51:44
Sohagpur, Madhya Pradesh:

माखननगर में एक छात्रा को स्कूल जाते समय एक युवक ने लिफ्ट दी, लेकिन स्कूल के पास न रुकने पर छात्रा ने बाइक से छलांग लगा दी। घायल छात्रा को पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने देखा और तुरंत अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। विधायक ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली और कार्रवाई शुरू कर दी।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

MP में जामा मस्जिद कमेटी पर अनियमितताओं का आरोप, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

Reetesh SahuReetesh SahuOct 05, 2024 02:53:48
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में जुमे की विशेष नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने जामा मस्जिद कमेटी पर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। समाजजनों ने कमेटी को बर्खास्त करने की मांग की, यह आरोप लगाते हुए कि कमेटी मस्जिद का संचालन नियमों के विपरीत कर रही है और इमाम को तनख्वाह देने में परेशानी पैदा कर रही है। ज्ञापन में बताया गया कि मस्जिद की सालाना आय लगभग 30 लाख रुपए है, और समाज ने पिछले 40 साल का हिसाब मांगा है, साथ ही नई कमेटी के चुनाव की मांग भी की है।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

MP में हत्याकांड के प्रयास में दोषी को 7 साल कारावास की सजा

Reetesh SahuReetesh SahuOct 05, 2024 02:44:51
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे की अदालत ने हत्याकांड के प्रयास के एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। आरोपी युवक को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत दोषी पाया गया। उसे 7 साल का कठोर कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। घटना 21 दिसंबर 2021 की है, जब रामगोपाल ठाकुर गाय चराकर लौट रहे थे। राजेश ठाकुर के खेत के पास आरोपी ने धारदार हथियार से उनके सिर पर वार किया, जिससे पांच जगह चोट आई। पीड़ित ने बाद में परिजनों के साथ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

नवरात्रि त्योहार को लेकर पुलिस ने बनाए सहायता केंद्र

Reetesh SahuReetesh SahuOct 04, 2024 03:32:35
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर थाना पुलिस द्वारा नगर के श्री रामचौक क्षेत्र व शोभापुर चौकी क्षेत्र में नागरिकों की सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है। इन सहायता केंद्रों से नवरात्र के दौरान होने वाली घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी। पुलिस सहायता केंद्र में SDOP एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस थाने का नंबर भी अंकित किया गया। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान शाम के समय जिन जगहों पर अधिक भीड़ होती है उन जगहों पर पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

सनफ्लावर स्कूल के बच्चों ने किया स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक

Reetesh SahuReetesh SahuOct 03, 2024 14:49:35
Sohagpur, Madhya Pradesh:

समाचार सारांश:सोहागपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत, नगर के सनफ्लावर स्कूल आफ एक्सीलेंस के छात्रों ने गुरुवार को मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने की बात की और नागरिकों से अपील की कि वे पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) असवन राम चिरामन ने छात्रों की सराहना की और स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में शरदोत्सव समिति शरद पूर्णिमा पर रक्तदाताओं का सम्मान करेगी

Reetesh SahuReetesh SahuOct 03, 2024 04:42:18
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में शरदोत्सव समिति द्वारा 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदाताओं और प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्टेट बैंक के सामने रेलवे स्टेशन रोड पर होगा। बुधवार को हुई बैठक में प्रदीप देवलिया को इस वर्ष का अध्यक्ष चुना गया। आयोजन समिति के संयोजक पवन सिंह चौहान ने बताया कि इस समारोह में रक्तदाताओं और क्षेत्र की प्रतिभाओं का विशेष सम्मान किया जाएगा।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

नगर परिषद में 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े का सफल समापन, छात्राओं और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया

Reetesh SahuReetesh SahuOct 02, 2024 13:01:59
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में नगर परिषद ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े का समापन किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय कन्या शाला की विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल ने सम्मानित किया। अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में, नगर परिषद अध्यक्ष और कर्मचारियों ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत अटल पार्क में पौधारोपण किया।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

टेकापार में वन्य प्राणी संरक्षण पर जागरूकता रैली का आयोजन

Reetesh SahuReetesh SahuOct 02, 2024 11:58:18
Sohagpur, Madhya Pradesh:

ग्राम टेकापार में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए वन्य प्राणी संरक्षण के अंतर्गत जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में वन विभाग के अमले ने छात्रों को वन्य जीवों के संरक्षण और उनकी महत्वता के बारे में जानकारी दी। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्राम के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश फैलाया। कार्यक्रम में वन रक्षक दुष्यंत मीणा, राजकुमार कुमरे, रमाकांत श्रोती, नारायण पटेल और नरेंद्र परते सहित स्कूल स्टाफ और छात्रों ने भाग लिया।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

MP में ट्रेन से उतारकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को 10 साल की सजा

Reetesh SahuReetesh SahuOct 01, 2024 15:46:50
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे की अदालत ने एक दुष्कर्म मामले में आरोपी को 10 साल के सश्रम कारावास और 5000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। घटना 2 सितंबर 2022 की रात करीब 1:30 बजे हुई थी। आरोपी ने भोपाल से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में यात्रा कर रही युवती को सोहागपुर स्टेशन पर उतारा और पलकमती नदी रेलवे पुल के पास ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर पुलिस थाने में आगामी नवरात्र त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Reetesh SahuReetesh SahuOct 01, 2024 15:41:26
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर पुलिस थाने में नवरात्रि त्यौहार को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने पंडालों के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया बताई। एसडीओपी संजू चौहान ने पंडालों में निरीक्षण हेतु डायरी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में गरबा, देवी प्रतिमा विसर्जन और दशहरा महोत्सव की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

1
Report
Hoshangabad461881blurImage

आज से खुलें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट, पर्यटको को फूल माला पहनाकर किया स्वागत

Reetesh SahuReetesh SahuOct 01, 2024 10:07:14
Suplai, Madhya Pradesh:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिए आज से खुले। जंगल सफारी पर आने वाले पर्यटकों को तिलक फूल माला से स्वागत कर मढ़ई में प्रवेश कराया गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट बारिश शुरू होते ही 30 जून में बंद हो गए थे। तब से आम लोगों को पार्क के अंदर जाने पर रोक लगी थी। आज एक अक्टूबर से फिर से यह गेट खुले। पर्यटकों को भी शासन की ओर से बड़ी राहत दी गई है। इस बार किसी भी प्रकार का किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है। जंगल सफारी के लिए पर्यटको से कोई अतिरिक्त व्यय नहीं होगा। 

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुला, 1 अक्टूबर से शुरू होगी जंगल सफारी

Reetesh SahuReetesh SahuOct 01, 2024 02:20:03
Sohagpur, Madhya Pradesh:

मानसून के चलते 1 जून से बंद किए गए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के द्वार अब 1 अक्टूबर से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। अब पर्यटक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले ने बताया कि 1 अक्टूबर से मढ़ई और चूरना के गेट जंगल सफारी के लिए खुलेंगे। इस दिन जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया जाएगा। इसके अलावा, पर्यटक कोर एरिया में जंगल सफारी के साथ-साथ बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सोहागपुर में छात्रावासों का पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Reetesh SahuReetesh SahuSept 30, 2024 01:59:15
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने रविवार को क्षेत्र के छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी और बाल अपराधों के बारे में विस्तार से बताया गया। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि SDOP संजू चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने शासकीय कन्या छात्रावास सेमरी हरचंद, शासकीय जनजातीय कन्या आश्रम खापा, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कामती रंगपुर और शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सोहागपुर का भ्रमण किया।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

सेमरी हरचंद में युवती द्वारा जान लिए जाने पर चक्का जाम, लोगों का प्रदर्शन

Reetesh SahuReetesh SahuSept 29, 2024 15:15:08
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में एक 19 वर्षीय युवती द्वारा खुद की जान लेने के मामले में स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे 22 पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने नोट में नामित युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की। थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैं। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। लोगों की मांग है कि दोषी युवक पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न, विभागों की प्रगति पर हुई चर्चा

Reetesh SahuReetesh SahuSept 29, 2024 10:21:12
Sohagpur, Madhya Pradesh:

शनिवार को नगर के जनपद पंचायत सभागार में जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों ने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। जनपद सदस्यों ने वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी, सीईओ संजय अग्रवाल, और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

पुलिस ने सोहागपुर के स्कूलों का निरीक्षण, स्टाफ वेरिफिकेशन के निर्देश

Reetesh SahuReetesh SahuSept 29, 2024 03:32:59
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सोहागपुर थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक शाला तिलक वार्ड, सेंट पैट्रिक स्कूल, सेमीरिटर्न स्कूल, ज्ञान सागर इंटरनेशनल स्कूल, और अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने स्कूल स्टाफ और वाहन चालकों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए। शोभापुर में जैनित स्कूल, नवीन कॉन्वेंट, और शासकीय माध्यमिक कन्या शाला सहित अन्य स्कूलों की भी जांच की गई।

2
Report
Hoshangabad461771blurImage

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र परसापानी में वन अमले को दिखा टाइगर

Reetesh SahuReetesh SahuSept 28, 2024 14:36:50
Sohagpur, Madhya Pradesh:

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र परसापानी में वन अमले को हाल ही में एक टाइगर दिखाई दिया, जो उनकी गाड़ी के आगे दो-तीन किलोमीटर तक चला। मानसून के कारण कोर एरिया में जंगल सफारी बंद है, लेकिन बफर क्षेत्र में दिन और रात की सफारी जारी है। टाइगर के मूवमेंट बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिससे परसापानी में टाइगर देखने का अनुभव और रोमांचक बन गया है।

1
Report
Hoshangabad461771blurImage

मातापुरा वार्ड में नवरात्रि की तैयारियों के लिए पार्षद का सीएमओ को आवेदन

Reetesh SahuReetesh SahuSept 28, 2024 14:27:10
Sohagpur, Madhya Pradesh:

मातापुरा वार्ड के पार्षद भास्कर मांझी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन देकर नवरात्रि से पूर्व खेड़ापति मंदिर के मुख्य मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और अवरुद्ध मार्गों को सुचारु करने की मांग की है। उन्होंने उल्लेख किया कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह 4 बजे से रात तक पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचते हैं। पार्षद ने अनुरोध किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नालियों की नियमित सफाई और सड़क किनारे पेड़ों की डालियों को हटाना आवश्यक है।

1
Report