Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Reetesh Sahu
Hoshangabad461771

भारी बारिश के चलते ग्राम खाड़ादेवरी के नाले में आई बाढ़, रस्सी बांधकर नाला पार कर रहे ग्रामीण, वीडियो

Reetesh SahuReetesh SahuJul 08, 2025 09:40:13
Sohagpur, Madhya Pradesh:
सोहागपुर क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से भारी बारिश का दौर निरंतर जारी है। जिसे ब्लॉक के सभी नदी नाले जलमग्न हो गए हैं। सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम खाड़ादेवरी मैं गांव के बीच से बहने वाले नाले में अचानक बाड़ आ गई। जिस गांव वाले इस रस्सी बांधकर पार कर रहे हैं जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मंगलवार दोपहर 2:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुए यह वीडियो जिसमें देखा जा रहा है कि ग्रामीण रस्सी बांधकर बच्चों एवं बुजुर्गों को नाला पार कर रहे हैं।
20
comment0
Report
Hoshangabad461771

कलेक्टर सोनिया मीणा ने ग्राम पंचायत जमुनिया का किया दौरा, शासकीय शाला और आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण

Reetesh SahuReetesh SahuJul 03, 2025 13:22:04
Sohagpur, Madhya Pradesh:
कलेक्टर सोनिया मीना ने आज गुरुवार सोहागपुर की ग्राम पंचायत जमुनिया पहुंचकर शासकीय शाला और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी की कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें टॉफियां भी वितरित कीं। बच्चों ने एक स्वर में “मैडम थैंक्यू” बोलकर कलेक्टर का अभिवादन किया। इसके अलावा कलेक्टर ने ग्राम जमनिया के पंचायत भवन में ग्रामीणों से एवं ग्राम के सरपंच सचिव से चर्चा की इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायका, आशा कार्यकर्ता, पीएचई विभा
0
comment0
Report
Hoshangabad461771

माखन नगर में भीषण सड़क हादसा टवेरा और तूफान गाड़ी में हुई भीषण टक्कर नौ लोग गंभीर रूप से घायल

Reetesh SahuReetesh SahuJul 02, 2025 04:14:10
Sohagpur, Madhya Pradesh:
*नर्मदापुरम ब्रेकिंग* - माखननगर में सुमित्रा पब्लिक स्कूल के पास हुआ सड़क हादसा। - तूफान गाड़ी और स्विफ्ट कार की आमने-सामने से हुई भिड़ंत। - हादसे में 9 लोग हुए घायल जिनमे से 5 लोगों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल किया रेफर। - बाकी 4 लोगों का माखननगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज जारी। - सेमरी निवासी तूफान गाड़ी में सवार लोग ट्रैन मिलाने जा रहे थे इटारसी उसी दौरान हुआ हादसा।
0
comment0
Report
Hoshangabad461771

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में पर्यटन 1 अक्टूबर तक हुआ बंद, बफर क्षेत्र में जारी रहेगा पर्यटन

Reetesh SahuReetesh SahuJul 01, 2025 17:22:16
Sohagpur, Madhya Pradesh:
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया मढ़ई के प्रवेश द्वार 3 माह के लिए बंद हो गए। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सहायक संचालक अंकित जामोद ने मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा विदेशी सैलानियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष जहां 4230 विदेशी श्रद्धालु जंगल सफारी करने के लिए पहुंचे थे तो वही इस वर्ष इनकी संख्या बढ़कर 5911 हो गई। इस वर्ष देसी विदेशी मिलाकर कुल 39221 पर्यटक मढ़ई पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मढ़ई के प्रवेश द्वार अब 1 अक्टूबर को खोल
1
comment0
Report
Advertisement
Hoshangabad461771

सोहागपुर के जनपद शिक्षा केन्द्र में गणित पढ़ाने वाले 42 माध्यमिक शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

Reetesh SahuReetesh SahuJul 01, 2025 17:20:38
Sohagpur, Madhya Pradesh:
केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के अनुसार एनसीपी 2020 कक्षा 1 से कक्षा 8 तक गणित विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से मंगलवार जनपद शिक्षा केंद्र में दिया गया। बीआरसी राकेश रघुवंशी ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया कि एनसीईआरटी को पुस्तकों में पाठ्यक्रम में बदलाव हुआ है। नई शिक्षा नीति के तहत ब्लाक के 42 माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत गणित विज्ञान सामाजिक तीनों विषय पर दो - दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना था जिसमे विज्ञान विषय का शुक्रवार और शनिवार को प्
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top