अंबेडकर नगरः 4 दिन पहले लापता हुई नाबालिग का तालाब में मिला शव
बसखारी थाना क्षेत्र के कौड़ाही से 4 दिन पूर्व गायब बालिका का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया है। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। 18 जनवरी को लालजी तिवारी ने राम अशीष निषाद के खिलाफ 17 वर्षीय को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बालिका के घर के पीछे स्थित तालाब से उसका शव बरामद किया। सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Ambedkar Nagar - सड़क पर घूम रहे आवारा पशु दुर्घटना को दे रहे दावत, प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अंतर्गत बसखारी चौराहे पर आवारा पशु सड़क पर घूम रहे है.सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है, जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है.प्रदेश सरकार द्वारा सभी विकास खण्डों में अस्थाई पशु आश्रय स्थल बनवाया गया है,जहां उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. जिस पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है,परंतु सड़क पर घूम रहे आवारा पशु सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है,सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से बाजार वासियों को कब निजात मिलेगी ये किसी को नहीं पता।
अंबेडकरनगर-सड़क किनारे तालाब की जमीन पर लगी भूमाफियाओं की नजर,उपजिलाधिकारी के निर्देश पर रुका अवैध कब्जा
आंबेडकर नगरः कोटा चयन में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
रामनगर विकासखण्ड के सरफुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को हुए कोटे के चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पुनः निष्पक्ष कोटा चयन के लिए खुली बैठक कराने की मांग की है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कोटे के चयन में अधिकारियों पर जातिवाद और धांधली करने का आरोप लगाते हुए कोटे के चुनाव को निरस्त करने की मांग की।