
Ambedkar nagar - बसखारी में डॉ अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा
Ambedkar Nagar- बच्चों को किताब ढोते देख अभिभावकों में आक्रोश, क्या है सच्चाई?
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बसखारी के सामने स्थित विद्यालय में बच्चे साइकिल पर किताब ढोते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि जिन बच्चों को अभिभावक विद्यालय पढ़ने के लिए भेजते हैं उन्हें स्कूल से बच्चे किताब ढोता देखकर अभिभावकों में काफी आक्रोश है।सरकार द्वारा विद्यालयों तक किताब पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा ठेकेदारों को टेंडर दिया जाता है अब सवाल यह उठता है कि जब ठेकेदार को विद्यालय तक किताब पहुंचना है तो बच्चे आखिर किताब क्यों ढो रहे हैं ? एबीएसए के के सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
Ambedkar Nagar- सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण,अधीक्षक को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Ambedkar Nagar- डीएम व एसपी ने फीता काटकर किया हंगामा वॉटर वर्ल्ड का उद्घाटन
Ambedkar Nagar - सिद्धेश्वर धाम से निकली कलश यात्रा,सात दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ
सिद्धपीठ सिद्धेश्वर धाम मोतिगरपुर में सात दिवसीय श्रीराम कथा एवं कलश यात्रा कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा सिद्धेश्वर धाम से बसखारी बाजार गायत्री मंदिर होते हुए पुन: महिलाएं सिर पर कलश रखकर भक्ति में जयकारा लगाती हुए सिद्धेश्वर धाम पहुंची । कलश यात्रा में काशी,अयोध्या,चित्रकूट से आये हुए सिद्ध संतों द्वारा विश्व शांति एवं लोक कल्याण के लिए एक यज्ञ का अनुष्ठान भी प्रतिदिन किया जायेगा। कलश यात्रा में काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Ambedkar Nagar - अशरफपुर में 20 साल पुरानी दुकानों पर चला अतिक्रमण हटाने का बुलडोजर
Ambedkar Nagar - श्रीराम जन्मोत्सव पर बसखारी में निकली भव्य शोभायात्रा,महिलाओं ने की पुष्पवर्षा
ambedkarnagar-ग्रामीण सहकारी समिति बसखारी पर शुरू हुई गेहूं खरीद
Ambedkar nagar - शराब ठेके के विरोध में महिलाओं ने मार्ग जामकर किया प्रदर्शन
बसखारी जलालपुर मार्ग अन्तर्गत किछौछा तिराहे पर देसी शराब की दुकान खुलने का विरोध करते हुए महिलाओं ने मार्ग जामकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण बसखारी जलालपुर मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा. जिससे यातायात प्रभावित हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बूझाकर मार्ग खुलवाया. निरीक्षक संत कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी बात आबकारी विभाग तक पहुंचायेंगे काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाओं ने मार्ग से बांस बल्ली हटाकर जाम खोल दिया जिससे यातायात व्यवस्था शुरू हुई।
Ambedkar Nagar - नव दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ के समापन पर विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
बसखारी डिवहारे बाबा पर नव दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ गुरुवार को हवन के साथ संपन्न हुआ. श्री रूद्र महायज्ञ के समापन पर शाम को रामलीला मैदान में आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. देर शाम हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. नव दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ में दिन में यज्ञ व पूजन का कार्यक्रम चलता था तथा रात में रासलीला का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में आयोजक समिति अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,विकास मोदनवाल,लल्लन सोनी,सहित अन्य लोगों ने योगदान दिया।
Ambedkar Nagar - अलविदा जुम्मा की नमाज के पूर्व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
रमजान के दौरान आखिरी जुम्मे की नमाज के पूर्व बृहस्पतिवार शाम को पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडे,नगर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य,नायक तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव व निरीक्षक संत कुमार सिंह के मौजूदगी में बसखारी थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल व पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने नगर वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील किया। इस दौरान पुलिस ने वर्दी के ऊपर बॉडी प्रोटेक्टर व हेलमेट लगाकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया।
Ambedkar Nagar - अज्ञात कारणों से लगी आग में दो बीघा गेहूं की फसल जल का राख
टाण्डा तहसील अन्तर्गत दायमपुर में बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 11:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण किसान शैलेंद्र पांडे की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। तेज पछुआ हवाओं के कारण थोड़ी ही देर में आग बेकाबू हो गयी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह अगल-बगल के किसानों की फसल को बचाया। वहीं विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि गेहूं की फसल तैयार है और तेज पछुवा हवा चल रही है, इसलिए विद्युत सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी।
AMBEDKARNAGAR-सड़क किनारे बेशकीमती भूमि पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा,पीड़ित परेशान
Lucknow: कई मामलों में वांछित आरोपी गिरफ्तार
बसखारी थाना क्षेत्र के दौलतपुर महमूदपुर निवासी सतीराम प्रजापति (21) को पुलिस ने मसड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। निरीक्षक संत कुमार सिंह की टीम ने उसे उस समय पकड़ा जब वह भागने की फिराक में था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर दुष्कर्म समेत आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।
Ambedkar Nagar: रमजान के पवित्र माह में रोजा इफ्तार कराना है पुनीत कार्य:राममूर्ति वर्मा
Ambedkar Nagar - होली व जुमे की नमाज को लेकर डीएम व एसपी ने पुलिस के साथ किया फ्लैग मार्च
AMBEDKAR NAGAR-बीती रात मारपीट के दौरान गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
Ambedkar Nagar- गायत्री मंदिर के पास गोली चलने से मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
तहसीलदार के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने से उठा कूड़ा
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के सामने लगे कूड़े का ढेर. तहसीलदार निखिलेश कुमार के निर्देश पर हटाया गया. बीते दिनों मैसर्स जेके इंफ्रा फर्म को ब्लैकलिस्टेड होने पर अध्यक्ष व ईओ के बीच विवाद के बाद शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामने कूड़े का ढेर लगा दिया गया था उक्त मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार को रविवार को भेज कर नगर पंचायत कार्यालय के सामने से जेसीबी लगाकर कूड़ा उठाया तथा पानी डलवाकर साफ कराया जिससे नगर वासियों ने राहत की सांस लिया है।
Ambedkar nagar - संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात निजी अस्पताल में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
बसखारी थानाक्षेत्र अंतर्गत हरैया में शिव ऑर्थो केयर क्लिनिक पर संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. सूचना पर पहुंची डायल 112 ने एंबुलेंस से शव को सीएचसी बसखारी भेजवाया. मृतक सूर्य प्रताप पुत्र रामसागर निवासी अरियौना कोतवाली अकबरपुर हरैया अस्पताल की देखरेख करता था. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल संचालक डॉ रामसागर महामाया मेडिकल कॉलेज सदरपुर टाण्डा में कार्यरत है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Ambedkar Nagar: जे.के. इंफ्रा ब्लैकलिस्टेड, चेयरमैन ने किया धरना
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में आउटसोर्सिंग कर्मियों की आपूर्ति करने वाली फर्म जे.के. इंफ्रा को डीएम के आदेश पर ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। सभासद विनोद भारती की शिकायत पर हुई जांच में फर्म पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद ईओ संजय जैसवार ने डीएम के निर्देश पर फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश जारी किया। इस कार्रवाई के विरोध में चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने सभासदों के साथ ईओ कार्यालय के बाहर धरना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ईओ को कार्यालय से बाहर निकालकर DM के पास भेजा।
Ambedkar Nagar - शिव मंदिर पर हुआ महाशिवरात्रि मेले का आयोजन,उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हरैया शिव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। मेले के दौरान दूर दराज के लोगों के साथ स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मेले में जमकर खरीदारी किया। जहां लोगों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया वहीं बच्चों ने मेले का आनन्द उठाया।मेले में आयोजकों द्वारा भव्य कीर्तन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। हरैया शिव मंदिर पर शाम 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलता है मेले में प्रकाश की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान ने लाईट व जनरेटर लगवाया था।
Ambedkar Nagar - 16 वर्षीय किशोरी ने पानी टंकी से कूदकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम
बसखारी थानाक्षेत्र अंतर्गत किछौछा में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पानी टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लिया. नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा पानी टंकी से 16 वर्षीय अनीषा पुत्री किशनलाल के कूदकर आत्महत्या करने की सूचना से कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या के कारण का पता लगाना शुरू किया. इसी बीच मृतका की मां ने प्रार्थना पत्र देकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इन्कार किया. जिस पर पुलिस ने मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों द्वारा शव का महादेवा घाट टाण्डा पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
AMBEDKARNAGAR-राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर एंबुलेंस व डीसीएम में आमने-सामने की टक्कर, बाल-बाल बचे लोग
राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस व डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कोई घायल नहीं हुआ, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे हटवाकर जाम खुलवाया। बसखारी थानाक्षेत्र अंतर्गत कोतूपुर के पास से एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0813 मरीज लेकर सीएचसी बसखारी आ रही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम यूपी 65 बीटी 3155 की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये ,एम्बुलेंस में बैठे मरीजों को दूसरे एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया।
AMBEDKARNAGAR-महाकुंभ में रोडवेज बस जानेे से यात्री परेशान, आवागमन में हो रही समस्या
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोडवेज बसों के जाने के कारण यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बुधवार दोपहर को रोडवेज पर परिवहन निगम की सरकारी बस का इंतजार कर रहे यात्री काफी परेशान दिखाई दिये, लोगों ने बताया कि ज्यादातर बसें महाकुंभ प्रयागराज में चली गई हैं जिसके कारण फैजाबाद,लखनऊ व कानपुर जाने के लिए बड़ी समस्या हो रही है । घंटों इंतजार के बाद इक्का-दुक्का बस सड़क पर नजर आती है जिसका फायदा प्राइवेट डग्गामार बस उठा रही हैं और यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रही हैं।
Ambedkar Nagar - बस चालक अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
श्रद्धालुओं के बस चालक मुकेश तिवारी का अपहरण कर 60 हजार रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हजारीबाग झारखंड से श्रद्धालुओं की बस महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करके वापस बनारस जा रहे थे. पुलिस ने तत्काल 140(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करके फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ सीतावती ,प्रभान्शु कृष्ण नसीरपुर पीपरपुर थाना आलापुर व इमरान सरावां थाना आलापुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।