
हरैया ग्राम पंचायत में लोडर से हुई चकमार्ग की पटाई,बीडीओ ने कहा श्रमदान घोषित होगा कार्य
बसखारी में नगर पंचायत ने शुरू कराई नाली की सफाई,लगभग 20 वर्ष बाद हो रही इस नाली की सफाई
अवैध डग्गामार बसों पर चला प्रशासन का चाबुक,एक दर्जन से ऊपर डग्गामार बसें थाने में खड़ी
दरगाह इस्लामी गेट तिराहा बना अवैध ई-रिक्शा स्टैंड,दुकानदारों सहित राहगीरों को हो रही समस्या
मोहर्रम व उर्स मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, उपजिलाधिकारी ने ताजियादारो को दिए निर्देश
UP - युवती का गर्भपात कराने वाली महिला चिकित्सक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दरगाह में चल रहे सैकड़ों अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टोर,स्वास्थ्य विभाग की बरस रही कृपा
दरगाह कर्बला मैदान से पुलिस व प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण,सैकड़ो दुकानों पर चला बुलडोजर
UP News: खलिहान की जमीन पर बोरिंग का महिलाओं ने किया विरोध, काम रुका
अशरफपुर किछौछा के डिहवा इलाके में जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कार्य शुरू होने से पहले ही विवाद हो गया। जब बोरिंग मशीन खलिहान की जमीन पर पहुंची, तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना था कि खलिहान की भूमि पर गलत तरीके से काम किया जा रहा है। उनके विरोध के चलते काम को तुरंत रोकना पड़ा। बाद में नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने कहा कि जमीन की नापजोख (पैमाइश) के बाद ही बोरिंग का काम कराया जाएगा।
बसखारी पुलिस में एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
UP News: बसखारी में चौथे बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन, सैकड़ों भक्तों ने लिया प्रसाद
बसखारी के पश्चिमी चौराहे पर ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने पंचमुखी बजरंगबली के चित्र पर दीप जलाकर की। भंडारे में बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल, लालमन यादव, रमेश रावत, सुभाष गुप्ता, अमरनाथ सोन, विनीत सोनी, सुभाष तिवारी, चंद्रेश निषाद और धीरज सहित कई लोग व्यवस्था में लगे रहे। इस भक्ति आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्तिभाव से मंगल का पर्व मनाया।
UP News - लेखपाल को 10 हजार रूपए घूस लेते एन्टी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
जलालपुर तहसील में कार्यरत एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जलालपुर तहसील की बसिया निवासी इंदु देवी की शिकायत पर एन्टी करप्शन टीम ने जलालपुर तहसील के पास से लेखपाल अरुण कुमार यादव को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर बसखारी थाने आई, जहां टीम ने लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इस सम्बन्ध में बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लेखपाल को जेल भेज दिया गया।
जमीनी विवाद: दो बहनों में हुई भयानक मारपीट, चार घायल!
बसखारी में सोलर पैनल की वायरिंग में आग, लोगों में हड़कम्प!
महिलाओं की सशक्तिकरण बैठक: बीडीओ ने दी स्किल डेवलपमेंट की सलाह!
Ambedkar Nagar - किछौछा में तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहरम
बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत किछौछा तालाब में डूबकर 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टांडा से गोताखोरों की टीम बुलाकर तालाब में डूबे युवक के शव को ढूंढना शुरू कर दिया।पुलिस व गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम लगभग 7:30 बजे तालाब में डूबे अफजालुद्दीन उर्फ मोटू पुत्र निजामुद्दीन कुरैशी का शव बाहर निकल गया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Ambedkar Nagar: स्वामी प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत, संविधान सम्मान यात्रा में शामिल हुए
बसखारी टांडा रोड स्थित सम्राट अशोक नगर में रविवार शाम 6:30 बजे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने रजनीश मौर्य के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। स्वामी प्रसाद मौर्य "संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा" के तहत एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकरनगर पहुंचे थे। जिले में उनके स्वागत के लिए करीब एक दर्जन स्थानों पर कार्यक्रम और नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ambedkar nagar - बसखारी पुलिस की छापेमारी, अनैतिक देह व्यापार में 3 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार
बसखारी पुलिस ने शाने अवेध होटल में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार के तहत 3 युवती व 5 युवकों को गिरफ्तार किया, दोपहर लगभग 2बजे सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान 3 अलग-अलग कमरों से 3 युवती व 3 युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गये। तलाशी के दौरान होटल रजिस्टर, नशीली दवा,6 मोबाइल फोन एक टैबलेट व 21,970 रूपए बरामद किया गया। पुलिस ने होटल मालिक व मैनेजर सहित पकड़े गए युवक युवतियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Ambedkar nagar - बसखारी होटल में छापेमारी: 3 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार
बसखारी पुलिस ने अवैध होटल में छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार के तहत 3 युवती व 5 युवकों को गिरफ्तार किया, दोपहर करीब 2 सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में पुलिस ने होटल में छापेमारी की. इस दौरान 3 अलग-अलग कमरों से युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गये तलाशी के दौरान होटल रजिस्टर, नशीली दवा,6 मोबाइल फोन,एक टैबलेट व 21,970 रुपया बरामद किया गया. पुलिस में होटल मालिक व मैनेजर सहित पकड़े गए युवक युवतियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया।
भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर भगाही में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत गई. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. जलालपुर थानाक्षेत्र के मालूकपुर चौबे का पुरा निवासी (32)श्रद्धा विश्वकर्मा अपनी बहन (24) सरिता विश्वकर्मा के साथ स्कूटी से मसड़ा मौसी के घर से बरियावन जा रही थी, कि गलत दिशा से आ रही अपाची ने स्कूटी में टक्कर मार दी. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
Ambedkar Nagar: अरूसा आजमपुर में बुद्ध पूर्णिमा पर अंबेडकर मेले का आयोजन
अरूसा आजमपुर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. अंबेडकर समाज उत्थान संगठन के तहत अंबेडकर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गंगाराम गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत, सावित्री देवी और दिवाकर वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन रामकृपाल बौद्ध ने किया। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया। वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा करते हुए उन्हें अपनाने की सलाह दी।
Ambedkar Nagar: बसखारी-जलालपुर मार्ग पर ट्रांसफार्मर में लगी आग, रातभर बिजली गुल
विद्युत उपकेंद्र मकोईया के अंतर्गत बसखारी-जलालपुर मार्ग पर कोल्ड स्टोर के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार रात करीब 11:30 बजे अचानक तेज आग की लपटों के साथ जलने लगा. इससे इलाके की बिजली पूरी रात गुल रही और लोगों को बिना पंखे के गर्मी में रात गुजारनी पड़ी. 2 दिन पहले भी यह ट्रांसफार्मर खराब हुआ था जिसे रविवार शाम ही ठीक किया गया था. लेकिन रात में फिर जलने से लोग काफी नाराज और परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है.
Ambedkar Nagar - 14 वर्षीय लड़की के अपहरण का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा,लड़की सकुशल बरामद
बसखारी पुलिस ने 14 वर्षीय लड़की के अपहरण मामले का 12 घंटे में खुलासा करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. बसखारी सोनार गली निवासी प्रदीप कुमार की पुत्री सेजल सोनी बृहस्पतिवार को सुबह घर से पढ़ने के लिए निकली थी. वापस घर न आने पर परिजनों ने काफी तलाश के बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया,पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, वहीं एक आरोपी फरार है।