Back

सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
Baskhari, Uttar Pradesh:
बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के पास सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,संदहां निवासी आकाश कुमार पुत्र अच्छेलाल मकोईया से शाम 7:30 बजे अपने घर जा रहा था कि नई बाजार ओवर ब्रिज के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी बसखारी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस में शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
15
Report
सैयद मोहिउद्दीन अशरफ व मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मांगी देश के अमन चैन की दुआ
Baskhari, Uttar Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह पर 639वे उर्स में 28 मोहर्रम को सज्जादानशीन सैयद मोहिउद्दीन अशरफ ने प्राचीन खिरका एवं छड़ी मुबारक की जायरीनों को जियारत कराया।इस दौरान सैयद मो. शारिक अशरफ ने विशेष दुआं मांगी। मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी करके देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी।इस दौरान सैयद फैजान अशरफ,सैयद खलीक अशरफ,मेराजुद्दीन किछौछवी,सैयद अजीज अशरफ,सैयद सेराज अशरफ,सैयद फहद अशरफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
14
Report
उर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था का एएसपी ने किया निरीक्षण,पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Baskhari, Uttar Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की दरगाह पर चल रहे 639 वे उर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी हरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर नीतीश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी आलापुर,क्षेत्राधिकारी भीटी ने भ्रमण कर निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए एडिशनल एसपी हरेंद्र कुमार ने विभिन्न बिन्दुओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मेले में बुर्जुग जायरीन एवं अन्य लोगों से सुरक्षा संबंधित फीडबैक प्राप्त किया तथा बसखारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
14
Report
27 मोहर्रम को सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ ने खिरका पोसी कर मांगी देश की अमन चैन की दुआ
Baskhari, Uttar Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध सुखी सांसद मखदूम अशरफ की दरगाह पर 639वे उर्स में 27 मोहर्रम को सज्जादानशीन मोहिउद्दीन अशरफ ने प्राचीन खिरका एवं छड़ी मुबारक धारण करके जायरीनों को जियारत कराया तथा रस्में गागर करते हुए देश के अमन चैन की दुआ मांगी।इस दौरान खानवादे अशरफिया के सैयद फैजान अशरफ, सैयद मेराज अशरफ,सैयद खलीक अशरफ,सैयद अकील अशरफ,सैयद सेराज अशरफ,मेराजुद्दीन किछौछवी, सैयद मिन्हाज अशरफ शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था में बसखारी निरीक्षक के साथ भारी संख्या में पुलिस पीएससी के जवान मौजूद रहे।
14
Report
Advertisement
चार दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप व विशाल भंडारे का सीओ सिटी ने किया उद्घाटन
Baskhari, Uttar Pradesh:
विश्व विख्यात सूफी संत हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ के 639वे उर्स के मौके पर दरगाह किछौछा में फ्री मेडिकल कैम्प व विशाल भंडारे का उद्घाटन सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी व बसखार निरीक्षक सन्त कुमार सिंह ने किया।फ्री मेडिकल कैम्प व विशाल भंडारे का आयोजन मौलाना सैय्यद अनीश अशरफ के सौजन्य से किया गया।इस दौरान सैय्यद अजीज अशरफ,सैय्यद नूरुद्दीन अशरफ,सैय्यद आरिफ अशरफ,सैय्यद खालिद अशरफ,सैय्यद अरशद अशरफ,आसिफ शेख,चिकित्सको की टीम में डॉ फहीम,शफीक,सूफिया,कनीज़ फातिमा,फार्मासिस्ट आबिदा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
14
Report