Back
Mayank Kumar Kashyap
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi: श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर रामघाट पर गंगा सफाई अभियान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 22, 2025 14:03:41
Haldwani, Uttar Pradesh:

श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर नमामि गंगे ने बुधवार को रामघाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर गंगा तट की सफाई की गई और श्रीराम के प्रकृति-प्रेम एवं पर्यावरण चेतना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे और रामलला की तस्वीर के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई। रामघाट का गंगा किनारा स्वच्छता से चमक उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। श्रीराम के भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया और लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

1
Report
Gorakhpur273401blurImage

हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वितरित किए गए टैबलेट: 319 छात्रों को मिला टैबलेट

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 20, 2025 16:52:10
Haldwani, Uttar Pradesh:

भदवर स्थित हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हाल ही में विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कुल 319 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए. जिनमें से कॉलेज ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट, स्कूल ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट और हिम्स पैरामेडिकल को 117 टैबलेट प्रदान किए गए. यह वितरण स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया गया था. जिसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीक से सशक्त करना है। 

1
Report
Varanasi221311blurImage

Varanasi - काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर , श्रद्धालुओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 20, 2025 11:27:54
Rajatalab, Uttar Pradesh:

 श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के नारे गूंज रहे है . नमामि गंगे ने कुंभ स्नान के पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गंगा द्वार पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाकर मां गंगा की आरती उतारी.  राष्ट्रीय नदी गंगा की निर्मलता हेतु राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उपस्थित जनसमूह स्वयं भी जागरूक हुए और लोगों को भी जागरूक किया. स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा जैसे नारों से गंगा द्वार का दिव्य आध्यात्मिक परिसर गूंजता रहा. गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला जागरुक करते हुए नजर आएं।

1
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर काशी में आरती और प्रार्थना

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 11, 2025 06:06:05
Varanasi, Uttar Pradesh:

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने के अवसर पर, काशी के आदि केशव मंदिर में विशेष पूजा और आरती की गई। यह आयोजन प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ दिन पर नमामि गंगे संगठन द्वारा किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भगवान श्री रामलला के चित्र के साथ पूजा आयोजित की गई। आदि केशव मंदिर के महंत पंडित विनय कुमार त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना करवाई।

1
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: गंगा के तट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 09, 2025 07:19:15
Varanasi, Uttar Pradesh:

गुरुवार को नमामि गंगे अभियान ने गंगा के तट की स्वच्छता के लिए दशाश्वमेध से राजेंद्र प्रसाद घाट तक जन जागरण किया। इस दौरान लाउडस्पीकर से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में विसर्जित सामग्रियों को समेटकर नगर निगम को सुपुर्द किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा स्नान और घाटों पर घूम रहे लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

1
Report
Varanasi221001blurImage

Varanasi: ढोलापुर में गरीबों को कंबल वितरित

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 07, 2025 13:19:47
Varanasi, Uttar Pradesh:

राजातालाब तहसील के ग्राम पंचायत ढोलापुर में मंगलवार को ग्राम प्रधान अजय दुबे द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा के पूर्व जिला महा मंत्री उदयभान सिंह उदल रहे। इस अवसर पर गरीबों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जिससे लोग काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान अजय दुबे ने बताया कि इस समय ठंड बहुत पड़ रही है और गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे वे ठिठुर रहे हैं।

1
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसीः बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, खर्च से ज्यादा आ रहा है बिल

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 03, 2025 17:54:39
Varanasi, Uttar Pradesh:

बिजली उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं। घर, दुकान और औद्योगिक इकाइयों में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं हुआ है, जितनी खपत मीटर दिखाता है। रोहनिया क्षेत्र के देल्हना निवासी सियाराम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिजली निगम बिल इतना अधिक भेज रहा है कि आदमी परेशान हो जा रहा है। बिल में एरियर के नाम पर हजार रुपये जुड़कर आ रहे हैं। लिखित शिकायत बिजली निगम मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शांति मणि त्रिपाठी के नाम से 2 किलो वाट का कनेक्शन है। बिजली बिल गड़बड़ होने के कारण तीन बार मीटर बदले जा चुके हैं।

2
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसीः मिर्जामुराद के पाही गांव में मनायी गयी सावित्री बाई फुले की जयंती, कार्यक्रम के बाद निकाली गयी रैली

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapJan 03, 2025 16:44:06
Varanasi, Uttar Pradesh:

मिर्जामुराद क्षेत्र के पाही गांव में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि माता सावित्री फुले देश की प्रथम महिला शिक्षिका थी और महिला शिक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने उपेक्षित, गरीब और पिछड़े लोगों को बताया कि अपने समाज को आगे बढ़ाना है, तो इसके लिए सबसे पहले शिक्षित बनना होगा और परिवार की महिलाओं को शिक्षा देना होगा। महिलाएं शिक्षित होंगी तो हमारा परिवार, समाज और देश तरक्की करेगा। इसके बाद कार्यक्रम संचालक सरोजा के नेतृत्व में रैली निकाली गई।

1
Report
Varanasi221011blurImage

Varanasi: नमामि गंगे ने वर्ष के अंतिम दिन 'गंगा की पुकार' का किया आह्वान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapDec 31, 2024 10:06:16
Deura, Uttar Pradesh:

वर्ष के अंतिम दिन मंगलवार को नमामि गंगे ने गंगा पार स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाते हुए नए साल में 'गंगा की पुकार' सुनने का आह्वान किया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट के सामने गंगापार जाकर, काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता और संरक्षण के लिए एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2025 तक गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाना था।

1
Report
Varanasi221011blurImage

Varanasi - देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा के लिए विश्वनाथ धाम में संकल्पित हुए लोग

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapDec 29, 2024 08:22:31
Delhana, Uttar Pradesh:

भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट रविवार को 'स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा' के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा 'एक घाट चलो चले मोदी के साथ' अभियान के क्रम में नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के साथ सदानीरा के निर्मलीकरण का संकल्प लिया। हाथों में राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उपस्थित जनसमूह ने सभी से गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में जन जागरण के पश्चात जान्हवी के तट की सफाई भी की गई । 

1
Report
Gorakhpur273401blurImage

वाराणसी -मानव श्रृंखला बनाकर गंगा जल संरक्षण का दिया संदेश

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 29, 2024 06:39:03
Haldwani, Uttar Pradesh:

देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट शुक्रवार को स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा.नमामि गंगे और टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर मानव श्रृंखला बनाकर गंगा जल संरक्षण का संदेश दिया. दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार तक स्वच्छता के लिए पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान सदस्यों ने गंगा किनारे पड़ी गंदगी को बटोर कर कूड़ेदान के सुपुर्द किया।   

2
Report
Varanasi221011blurImage

रोहनिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 28, 2024 13:29:17
Mohansarai, Uttar Pradesh:

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत पंडितपुर हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया ,जिससे देल्हना निवासी मनोज कुमार कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में लेकर घायल मनोज को अवलेशपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उक्त घायल का इलाज चल रहा है।

1
Report
Varanasi221011blurImage

कार और ऑटो की टक्कर के बाद आक्रोशित लोगों ने SHO की कर दी पिटाई

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 24, 2024 08:20:19
Deura, Uttar Pradesh:

वाराणसी में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने बीच सड़क पर जमकर पीटा. दरअसल राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो को टक्कर लग गई. मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं थे, तो उन्होंने भीड़ से खुद के इंस्पेक्टर होने की बात बताई लेकिन लोगों ने उनकी नहीं सुनी और जमकर उनकी पिटाई कर दी. 

1
Report
Varanasi221311blurImage

गंगा की सफाई और भाजपा की जीत पर अस्सी घाट पर गंगा आरती

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 24, 2024 06:43:25
Kashipur, Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न भी मनाया गया। मां गंगा की आरती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ देश और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ वियतनाम से आए पर्यटक भी शामिल हुए। नारी शक्ति का सम्मान करते हुए 'नारी शक्ति वंदन' के तहत मां गंगा की आरती की गई।

1
Report
Gorakhpur273401blurImage

वाराणसी में कूड़े में मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां, धार्मिक भावनाओं का अपमान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 17, 2024 10:48:38
Haldwani, Uttar Pradesh:

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग पर देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र कूड़े में पड़े मिले। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है बल्कि धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति की सच्चाई भी उजागर करती है। धर्म के नाम पर दंगे और नफरत फैलाने वालों से सवाल उठना चाहिए कि क्या उन्होंने अपने धर्म और प्रतीकों का सम्मान किया है। ऐसे कृत्य न केवल धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, बल्कि समाज को शर्मसार भी करते हैं।

2
Report
Gorakhpur273401blurImage

गंगा तट की सफाई के लिए नमामि गंगे और वेदपाठी बटुकों ने उठाया बीड़ा

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 17, 2024 10:07:11
Haldwani, Uttar Pradesh:

देव दीपावली के बाद गंगा तट पर फैले धार्मिक सामग्री (निर्माल्य) की सफाई के लिए नमामि गंगे अभियान ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर काम किया। रविवार को संकठा घाट से मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे पड़ी धार्मिक सामग्री, पॉलीथिन, कपड़े, चुनरी और तस्वीरें आदि को इकट्ठा कर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपा गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।

2
Report
Gorakhpur273401blurImage

नागेपुर में बाल दिवस पर फीडिंग इंडिया और लोक समिति द्वारा कार्यक्रम

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 14, 2024 14:08:21
Haldwani, Uttar Pradesh:

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित आशा सामाजिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में फीडिंग इंडिया ने 306 बच्चों को टॉफी, फ्रैंडशिप रिबन, स्केल, पेंसिल, कटर, बैग जैसे उपहार दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल यौन हिंसा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे "बाल मजदूरी बंद करो", "हमें पढ़ने दो", "बाल विवाह बंद करो" जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

2
Report
Gorakhpur273401blurImage

बाल दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय सागरपुर में कंप्यूटर का वितरण

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 14, 2024 13:47:22
Haldwani, Uttar Pradesh:

रोहनिया, बाल दिवस के मौके पर रोटरी क्लब बनारस साइन ने अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय सागरपुर दरेखु में 6 कंप्यूटर प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज ने कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को पेंसिल, स्टेशनरी, बिस्कुट, चॉकलेट और केक वितरित किए गए।

1
Report
Gorakhpur273401blurImage

रोहनिया में देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन को लेकर पुलिस का पैदल गश्त, वाहनों की चेकिंग

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 13, 2024 13:02:45
Haldwani, Uttar Pradesh:

आगामी एकादशी, देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहनिया में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है। मंगलवार देर शाम को ACP रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ जीटी रोड से मोहनसराय चौराहा होते हुए कनेरी गेट तक पैदल गश्त किया। इस दौरान मोहनसराय पुलिस चौकी के पास हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

2
Report
Varanasi221011blurImage

वाराणसी में बेटी के घर आये पिता की लाठी डंडे से कर दी पिटाई, अस्पताल में गई जान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 12, 2024 16:02:06
Dhanpalpur, Uttar Pradesh:

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी की साधोगंज के चिवटहिया गांव में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शाम को दारू को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। बेटी के घर आए पिता पर सोते समय लाठी-डंडों से हमला किया गया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें शिवपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। परिजनों ने बड़ागांव थाने में तहरीर दी है।

1
Report
blurImage

वाराणसी में समाजवादी पार्टी का पोस्टर वार, मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 11, 2024 15:32:21
:

वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट पर पोस्टर लगाकर भाजपा पर निशाना साधा। यह पोस्टर बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप मामले में भाजपा आईटी सेल से जुड़े आरोपियों की ओर इशारा करता हुआ था। पोस्टर पर लिखा था, "यहां न दिखें भाजपाई... छात्राएं हैं घबराई।" इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई' पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।

1
Report
Varanasi221001blurImage

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 06, 2024 16:12:39
Varanasi, Uttar Pradesh:

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संस्था के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना है।

1
Report
Varanasi221001blurImage

नमामि गंगे ने सूर्य षष्ठी के पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapNov 06, 2024 16:06:45
Varanasi, Uttar Pradesh:

बुधवार को सूर्य षष्ठी के पर्व के पूर्व नमामि गंगे संगठन ने काशी में राजेंद्र प्रसाद घाट से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में गंगा किनारे फैली हुई पॉलीथिन, पूजा सामग्रियां, कपड़े और अन्य गंदगी को एकत्र किया गया और कूड़ेदान में डाला गया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने हाथों में स्वच्छता स्लोगन वाली तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली और ध्वनि विस्तारक यंत्र से स्वच्छता का संदेश दिया।

1
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में अभूतपूर्व भारत बन्द

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapOct 31, 2024 05:38:58
Varanasi, Uttar Pradesh:

भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जाति आधारित जनगणना कराने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बंद कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर भारत बंद का आयोजन किया। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के दाउदपुर चौराहे पर हुए इस कार्यक्रम में बहुजन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यहां लोगों को जाति आधारित जनगणना और EVM में धांधली के मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को बाजारवासियों का पूरा समर्थन मिला, जिसके लिए मोर्चा ने सभी का धन्यवाद किया।

1
Report
Varanasi221001blurImage

दीपावली से पहले राजघाट पुल पर नमामि गंगे का गंगा स्वच्छता अभियान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapOct 30, 2024 16:46:45
Varanasi, Uttar Pradesh:

दीपावली से पहले बुधवार को नमामि गंगे की ओर से राजघाट पुल पर गंगा में पूजन सामग्री और कचरा न फेंकने का अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने किया। राजेश शुक्ला ने घंटों मेहनत कर पुल से गंगा में सामग्री फेंकने आए सैकड़ों लोगों को रोका। उन्होंने लोगों से सामग्री लेकर उसे कूड़ेदान में डलवाया।

1
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में 'खिलौने वाली संस्था' ने गरीब बच्चों को खिलौने बांटे, बच्चों के चेहरे पर खुशी

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapOct 28, 2024 01:45:29
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में 'खिलौने वाली संस्था' ने आज गरीब बच्चों को खिलौने वितरित किए। संस्था के संस्थापक अजय श्रीवास्तव हर रविवार उन बच्चों तक खिलौने पहुंचाते हैं, जिनके परिवार उन्हें खिलौने नहीं दे सकते। सड़क किनारे झोपड़ियों में रहने वाले इन बच्चों का बचपन खिलौनों के बिना बीतता है। आज के वितरण कार्यक्रम में राकेश जी और अजय श्रीवास्तव ने मिलकर बच्चों को खिलौने देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई।

1
Report