कार और ऑटो की टक्कर के बाद आक्रोशित लोगों ने SHO की कर दी पिटाई
वाराणसी में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने बीच सड़क पर जमकर पीटा. दरअसल राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो को टक्कर लग गई. मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं थे, तो उन्होंने भीड़ से खुद के इंस्पेक्टर होने की बात बताई लेकिन लोगों ने उनकी नहीं सुनी और जमकर उनकी पिटाई कर दी.
गंगा की सफाई और भाजपा की जीत पर अस्सी घाट पर गंगा आरती
वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न भी मनाया गया। मां गंगा की आरती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ देश और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ वियतनाम से आए पर्यटक भी शामिल हुए। नारी शक्ति का सम्मान करते हुए 'नारी शक्ति वंदन' के तहत मां गंगा की आरती की गई।
वाराणसी में कूड़े में मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां, धार्मिक भावनाओं का अपमान
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग पर देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र कूड़े में पड़े मिले। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है बल्कि धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति की सच्चाई भी उजागर करती है। धर्म के नाम पर दंगे और नफरत फैलाने वालों से सवाल उठना चाहिए कि क्या उन्होंने अपने धर्म और प्रतीकों का सम्मान किया है। ऐसे कृत्य न केवल धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, बल्कि समाज को शर्मसार भी करते हैं।
गंगा तट की सफाई के लिए नमामि गंगे और वेदपाठी बटुकों ने उठाया बीड़ा
देव दीपावली के बाद गंगा तट पर फैले धार्मिक सामग्री (निर्माल्य) की सफाई के लिए नमामि गंगे अभियान ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर काम किया। रविवार को संकठा घाट से मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे पड़ी धार्मिक सामग्री, पॉलीथिन, कपड़े, चुनरी और तस्वीरें आदि को इकट्ठा कर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपा गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
नागेपुर में बाल दिवस पर फीडिंग इंडिया और लोक समिति द्वारा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित आशा सामाजिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में फीडिंग इंडिया ने 306 बच्चों को टॉफी, फ्रैंडशिप रिबन, स्केल, पेंसिल, कटर, बैग जैसे उपहार दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल यौन हिंसा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे "बाल मजदूरी बंद करो", "हमें पढ़ने दो", "बाल विवाह बंद करो" जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
बाल दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय सागरपुर में कंप्यूटर का वितरण
रोहनिया, बाल दिवस के मौके पर रोटरी क्लब बनारस साइन ने अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय सागरपुर दरेखु में 6 कंप्यूटर प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज ने कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को पेंसिल, स्टेशनरी, बिस्कुट, चॉकलेट और केक वितरित किए गए।
रोहनिया में देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन को लेकर पुलिस का पैदल गश्त, वाहनों की चेकिंग
आगामी एकादशी, देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहनिया में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है। मंगलवार देर शाम को ACP रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ जीटी रोड से मोहनसराय चौराहा होते हुए कनेरी गेट तक पैदल गश्त किया। इस दौरान मोहनसराय पुलिस चौकी के पास हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
वाराणसी में बेटी के घर आये पिता की लाठी डंडे से कर दी पिटाई, अस्पताल में गई जान
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी की साधोगंज के चिवटहिया गांव में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शाम को दारू को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। बेटी के घर आए पिता पर सोते समय लाठी-डंडों से हमला किया गया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें शिवपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। परिजनों ने बड़ागांव थाने में तहरीर दी है।
वाराणसी में समाजवादी पार्टी का पोस्टर वार, मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार
वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट पर पोस्टर लगाकर भाजपा पर निशाना साधा। यह पोस्टर बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप मामले में भाजपा आईटी सेल से जुड़े आरोपियों की ओर इशारा करता हुआ था। पोस्टर पर लिखा था, "यहां न दिखें भाजपाई... छात्राएं हैं घबराई।" इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई' पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संस्था के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना है।
नमामि गंगे ने सूर्य षष्ठी के पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया
बुधवार को सूर्य षष्ठी के पर्व के पूर्व नमामि गंगे संगठन ने काशी में राजेंद्र प्रसाद घाट से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में गंगा किनारे फैली हुई पॉलीथिन, पूजा सामग्रियां, कपड़े और अन्य गंदगी को एकत्र किया गया और कूड़ेदान में डाला गया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने हाथों में स्वच्छता स्लोगन वाली तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली और ध्वनि विस्तारक यंत्र से स्वच्छता का संदेश दिया।
वाराणसी में अभूतपूर्व भारत बन्द
भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जाति आधारित जनगणना कराने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बंद कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर भारत बंद का आयोजन किया। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के दाउदपुर चौराहे पर हुए इस कार्यक्रम में बहुजन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यहां लोगों को जाति आधारित जनगणना और EVM में धांधली के मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को बाजारवासियों का पूरा समर्थन मिला, जिसके लिए मोर्चा ने सभी का धन्यवाद किया।
दीपावली से पहले राजघाट पुल पर नमामि गंगे का गंगा स्वच्छता अभियान
दीपावली से पहले बुधवार को नमामि गंगे की ओर से राजघाट पुल पर गंगा में पूजन सामग्री और कचरा न फेंकने का अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने किया। राजेश शुक्ला ने घंटों मेहनत कर पुल से गंगा में सामग्री फेंकने आए सैकड़ों लोगों को रोका। उन्होंने लोगों से सामग्री लेकर उसे कूड़ेदान में डलवाया।
वाराणसी में 'खिलौने वाली संस्था' ने गरीब बच्चों को खिलौने बांटे, बच्चों के चेहरे पर खुशी
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में 'खिलौने वाली संस्था' ने आज गरीब बच्चों को खिलौने वितरित किए। संस्था के संस्थापक अजय श्रीवास्तव हर रविवार उन बच्चों तक खिलौने पहुंचाते हैं, जिनके परिवार उन्हें खिलौने नहीं दे सकते। सड़क किनारे झोपड़ियों में रहने वाले इन बच्चों का बचपन खिलौनों के बिना बीतता है। आज के वितरण कार्यक्रम में राकेश जी और अजय श्रीवास्तव ने मिलकर बच्चों को खिलौने देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई।
दीपावली के बाद गंगा में कचरा न डालने का नमामि गंगे ने दिया संदेश
दीपावली के बाद लोग अक्सर घर में पूजन की बची सामग्री गंगा में विसर्जित कर देते हैं। इसी को लेकर रविवार को अस्सी घाट पर नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने गंगा और उसकी सहायक नदियों में कचरा और पूजन सामग्री न डालने का संदेश देते हुए सफाई अभियान चलाया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निर्मल गंगा अभियान के तहत लोगों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।
IIVR की 26वीं शोध परामर्शदात्री समिति की बैठक
IIVR की 26वीं शोध परामर्शदात्री समिति की बैठक डॉ. के ई. लावन्दे की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में, कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेंद्र राय ने पिछले वर्ष के कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि 2023-24 में संस्थान ने 19 प्रोजेक्ट के तहत 22 परंपरागत और 6 हाइब्रिड सब्जी किस्में विकसित की हैं। इसके अलावा, 3 तकनीकों को आईसीएआर द्वारा मान्यता मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को समर्पित 109 किस्मों में से 2 किस्में, काशी सुभ्रा और काशी बौनी सेम 207, आईआईवीआर की भी शामिल हैं।
वाराणसी में मुस्लिम समुदाय के 4 लोग घायल, 200 लोगों ने थाने पर हंगामा किया
वाराणसी के रेवड़ी तालाब में एक नेपाली युवक ने सरेराह मुस्लिम समुदाय के समूह पर हमला बोल दिया। फरसा लेकर पहुंचे युवक ने समूह में खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए। युवक के अचानक हमले से मुहल्ले में हड़कंप मच गया। हमले में पांच-छह लोग घायल हुए, जिसमें चार को गहरी चोटें लगी। प्रथम दृस्टि मे हमलावर मानसिक रूप से विमार लग रहा है। भेलूपुर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हमलावर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक घंटे से नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
गंदगी के खिलाफ उठे हाथ, चमक उठा राज घाट
"स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा" की अपील करते हुए विजयदशमी के बाद राजघाट पर लोगों द्वारा विसर्जित किए। करीब चार टन निर्माल्य, कपड़े, पॉलीथिन, मूर्तियों एवं अन्य प्रदूषित कर रहे। सामग्रियों को नमामि गंगे, नगर निगम, सुबह ए बनारस क्लब एवं केआरके संस्थाओं ने बटोर कर निस्तारित किया। "हम नहीं रुकेंगे - हम स्वच्छ करेंगे" जैसे गगन भेदी उद्घोष के साथ सैकड़ो ने गंदगी न करने का संकल्प लिया। गंगा किनारे "मानव श्रृंखला" बनाकर "सबका साथ हो- गंगा साफ हो " के लक्ष्य को साध कर पर्यावरण हित की अपील की।
उमा पब्लिक स्कूल ने किया संवाददाताओं का सम्मान
वाराणसी के उमा पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव एवं संवाददाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन उपस्थित संवाददाताओं ने दीप जलाकर किया, जिसमें भाजपा जिला महामंत्री राकेश राजभर भी शामिल हुए। कार्यक्रम में छात्रों ने धुनुची नृत्य, फैंसी ड्रेस व संक्षिप्त रामायण की प्रस्तुति दी। विद्यालय निदेशक प्रतिमा सिंह और प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों और डॉ. सुनील जायसवाल को प्रशस्ति पत्र, भगवतगीता व रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।
वाराणसी के जगतपुर में क्रिकेट मैच संपन्न
वाराणसी के जगतपुर मैदान में अयोजित फ्रेंडशिप कप का फाइनल येलो आर्मी और ब्लू स्टार के टीम के बीच खेला गया जिसमें निखिल सिंह की टीम 18 रन से विजेता रही। पहले बैटिंग करते हुए येलो आर्मी की टीम ने 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पे 139 रन बनाई लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू स्टार प्रदीप सिंह की टीम 17 ओवर में 122 रन पे आल आउट हो गई दोनो टीम के खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ सानदार खेल का परिचय देते हुए क्रिकेट मैच खेला। विजेता टीम को दिलीप जयसवाल ने ट्रॉफी प्रदान किया।
वाराणसी के नाटी इमली भरत मिलाप मेले में शाम को हुई भगदड़, लाठीचार्ज
पुष्पक विमान के साथ पहुंचे यादव बंधुओं को पुलिस ने रोका, भागने में कई लोग दब गए। वाराणसी के नाटी इमली के भरत मिलाप मेले में रविवार को भगदड़ मच गई। मेले में श्रीराम के पुष्पक विमान के साथ पहुंचे यादव बंधुओं को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी। देखते ही देखते आपस में खींचतानी मच गई। इस बीच राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल के बेटे की पुलिस से बहस हो गई। तभी भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में कई लोग दब गए। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे हालात बेकाबू हो गए।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की आंचल शाखा का निर्वाचन 13 अक्टूबर 2024 को केशव सदन, भिखारीपुर में सफलतापूर्वक हुआ। निर्वाचन अधिकारी इं. संतोष कुमार मौर्य और सह-निर्वाचन अधिकारी इ. आई.पी. सिंह की देखरेख में पूर्वांचल पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस निर्वाचन में वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती और आजमगढ़ के जनपदों से पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौर गांव में दुर्गा पूजा के दौरान भव्य झांकी का आयोजन, भारी भीड़ उमड़ी
बंगलाचट्टी के गौर गांव में शिव शक्ति युवा क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा अष्टमी के दिन मां दुर्गा, कृष्ण और महाकाली की भव्य झांकी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. वंश नारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम और ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता 'डब्लू' ने फीता काटकर किया। इससे पहले, दोनों नेताओं ने दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। झांकी को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जुटी।
वाराणसी के सिद्धिदात्री मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, नवरात्रि में दर्शन का उत्सव
वाराणसी के सिद्धिदात्री मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान भक्तों की भारी भीड़ ने माता सिद्धिदात्री के दर्शन किए। यह प्राचीन मंदिर गोलघर इलाके में स्थित है, जिसका उल्लेख काशी खंड में भी मिलता है। माता सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली मानी जाती हैं, और उनके दर्शन से भक्तों को पूरे नवरात्रि का पुण्य प्राप्त होता है। पुजारी पंडित बच्चा गुरु ने इस मान्यता की पुष्टि की।
छात्राओं ने डांडिया प्रतियोगिता में जमकर मचाया धमाल
गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में मंगलवार को दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने गुजरात की गरबा कर धमाल मचा दी।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम मां सरस्वती के चित्र के समझ दीप जलाकर किया।प्रबंधक ने सभी छात्राओं को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते कहा कि ऐसे आयोजन से हमारे बीच अपनी संस्कृति का एहसास पनपता है।इसके लिए सभी को एकजुट होकर मंच साझा करना चाहिए।
खुला मां का पट, जयकारों से गुंजा पंडाल
गौर गांव (बंगलाचट्टी) पर शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में बुधवार की शाम शक्ति की अधिष्ठात्री कालरात्रि माता की स्वरूप मां दुर्गा के मंत्रों एवं नेत्र संस्कार के बाद पट खोल दिया गया।सत्तमी के दिन पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही मूर्तिकारों ने पारंपरिक विधि से माता का पट खोला। पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़े। वही पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा।