
Varanasi - नमामि गंगे का सफाई अभियान: विश्व धरोहर दिवस पर गंगा तट को किया स्वच्छ
Varanasi - भदवर अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
वाराणसी, भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गुरुवार रात परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया।परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन ने सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवा लिया। चिकित्सकों की लापरवाही से युवक की मौत हुई। परिजनों के शोर और हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं, अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उपचार में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई। उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह आरोप निराधार है। अस्पताल की ओर से युवक के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई है।
Varanasi - दुष्कर्म मामले में नया मोड़, युवती के आरोपों पर सबूतों की बौछार
वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म मामले ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया, एक युवती द्वारा 23 लोगों पर नशीला पदार्थ खिलाकर 6 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा लालपुर पांडेपुर थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले ने देश भर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने इस खबर की आड़ में जमकर योगी सरकार पर निशाना भी साधा था, लेकिन आज गिरफ्तार किए गए युवकों के परिजनों ने युवती के आरोपों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के सामने सबूतों की बौछार लगा दी. इन सबूतों के सामने आने के बाद अब पुलिस कमिश्नर ने तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों की एसआईटी गठित कर 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने की बात कही है।पुलिस कमिश्नर को परिजनों ने दिखाए सबूत गुरुवार सुबह से सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किए हैं।
Varanasi - देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय : धर्मेंद्र सिंह
वाराणसी, सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के हाथी बरनी इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह रहे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि देश के नवनिर्माण में गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय है। नि:संदेह, आप सभी के आशीर्वाद से ही देश और प्रदेश नवनिर्माण के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है।
Varanasi - संकट मोचन पुलिस चौकी में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
वाराणसी संकट मोचन पुलिस चौकी में दस दिन पहले एक युवक की चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी द्वारा लाठी से पिटाई करने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर डीसीपी काशी ने एसीपी भेलूपुर डाक्टर ईशान सोनी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए है। पिछले दो दिन पहले नरिया मारुति गेस्ट हाउस के पास चंदौली के रहने वाले हॉस्टल में रहने वाले लड़कों के दो गुटों में मारपीट हुई थी।मारपीट की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संकट मोचन मौके पर पहुंचकर मारपीट करने वालों को चौकी पर लाए थे। आरोप है कि चौकी पर लाने के बाद चौकी प्रभारी ने पूछताछ के दौरान बाल पकड़ कर लाठी से पिटाई किए थे।पिटाई करते समय किसी ने वीडियो बना लिया था।आरोप है कि चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों से पैसा लेकर किसी के खिलाफ कारवाई नहीं किए।
Varanasi - वाराणसी में महंगाई के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
Varanasi - आस्था के रंग से सराबोर हुआ परिक्रमा पथ
महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व प्रारंभ होने वाले पंचक्रोश यात्रा में शिवभक्तों का खास उत्साह देखने को मिला. मंगलवार देर रात को शिवभक्तों का जत्था गंगा स्नान के बाद मणिकर्णिका घाट स्थित चकरपुष्कर्णी कुंड से संकल्प लेकर अस्सी घाट की ओर बढ़े. भाल पर भष्म की त्रिपुंड लगाए, नंगे पांव, मार्ग पर्यंत डमरू नाद, हर-हर महादेव शम्भू काशी विश्वनाथ गङ्गे आदि शिव भजनों का गान करते हुए प्रत्येक श्रद्धालु आस्था के रंग में सराबोर अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जा रहा था. सम्पूर्ण यात्रा मार्ग में महोत्सव का स्वरूप देखने को मिला।
Varanasi: सारनाथ में पुलिस मुठभेड़, बदमाश घायल
वाराणसी के सारनाथ इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार कि तड़के मुठभेड़ हुई जिसमें आजमगढ़ निवासी 22 वर्षीय आरोपी विशाल भारती को गोली लगी। आरोपी पर चोरी, नकबजनी और 25 आर्म्स एक्ट समेत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक बाइक और तमंचा बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सारनाथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
Varanasi: फूड डिलीवरी बॉय से मारपीट, विरोध करने पर दूसरे युवक को भी पीटा
वाराणसी के रोहनिया-अकेलवा मार्ग स्थित एक अपार्टमेंट के पास दर्जनों लोगों ने फूड डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की। आरोप है कि कुछ लोगों ने ऑनलाइन ऑर्डर कर खाद्य सामग्री मंगाई, लेकिन खाने में नुस्ख निकालकर विवाद करने लगे। जब डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसने वही सामान लाया है जो ऑर्डर किया गया था, तो भीड़ ने उसका मोबाइल और पैसा छीन लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान, एक अज्ञात चार पहिया वाहन सवार व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो भीड़ ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। शोर मचने पर स्थानीय लोग बाहर आए, तो आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मारपीट में शामिल एक आरोपी समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Varanasi: महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में ट्रैफिक जाम, प्रशासन ने की व्यवस्थाएं
महाकुंभ से स्नान के बाद बनारस में पलट प्रवाह के चलते ट्रैफिक मैनेजमेंट की हर व्यवस्था चुनौतीपूर्ण साबित हुई। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के नहान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली जिससे वाराणसी हाईवे से प्रयागराज तक दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम इतना ज्यादा था कि लोग सड़क के किनारे रजाई और गद्दे लेकर सोते हुए नजर आए। मौनी अमावस्या के बाद प्रशासन ने जगह-जगह पर वेरीगेटिंग और रूट डाइवर्जन की व्यवस्था की, जिससे गाड़ियों को निकाला गया। आगे की जानकारी वीडियो में देखी जा सकती है।
Varanasi: काशी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर धर्म नगरी काशी में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा गंगा किनारे पूरी आन-बान-शान के साथ फहराया गया। 76वें गणतंत्र के मौके पर सिंधिया घाट पर 'सोने की चिड़िया करती है बसेरा' और 'मर्यादा है इस देश की पहचान है गंगा' जैसे गीत गूंजते रहे। इस दौरान 'भारत माता की जय', 'जय हिंद', 'वंदे मातरम' और आजादी के तराने भी गाए गए। नमामि गंगे और महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों ने तिरंगा लेकर मां गंगा की आरती उतारी। राष्ट्रगान के बाद नागरिकों ने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया।
Varanasi: श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर रामघाट पर गंगा सफाई अभियान
श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर नमामि गंगे ने बुधवार को रामघाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर गंगा तट की सफाई की गई और श्रीराम के प्रकृति-प्रेम एवं पर्यावरण चेतना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे और रामलला की तस्वीर के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई। रामघाट का गंगा किनारा स्वच्छता से चमक उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। श्रीराम के भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया और लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वितरित किए गए टैबलेट: 319 छात्रों को मिला टैबलेट
भदवर स्थित हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हाल ही में विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कुल 319 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए. जिनमें से कॉलेज ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट, स्कूल ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट और हिम्स पैरामेडिकल को 117 टैबलेट प्रदान किए गए. यह वितरण स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया गया था. जिसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीक से सशक्त करना है।
Varanasi - काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर , श्रद्धालुओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के नारे गूंज रहे है . नमामि गंगे ने कुंभ स्नान के पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गंगा द्वार पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाकर मां गंगा की आरती उतारी. राष्ट्रीय नदी गंगा की निर्मलता हेतु राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उपस्थित जनसमूह स्वयं भी जागरूक हुए और लोगों को भी जागरूक किया. स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा जैसे नारों से गंगा द्वार का दिव्य आध्यात्मिक परिसर गूंजता रहा. गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला जागरुक करते हुए नजर आएं।
Varanasi: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर काशी में आरती और प्रार्थना
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने के अवसर पर, काशी के आदि केशव मंदिर में विशेष पूजा और आरती की गई। यह आयोजन प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ दिन पर नमामि गंगे संगठन द्वारा किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भगवान श्री रामलला के चित्र के साथ पूजा आयोजित की गई। आदि केशव मंदिर के महंत पंडित विनय कुमार त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना करवाई।
Varanasi: गंगा के तट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान
गुरुवार को नमामि गंगे अभियान ने गंगा के तट की स्वच्छता के लिए दशाश्वमेध से राजेंद्र प्रसाद घाट तक जन जागरण किया। इस दौरान लाउडस्पीकर से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में विसर्जित सामग्रियों को समेटकर नगर निगम को सुपुर्द किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा स्नान और घाटों पर घूम रहे लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
Varanasi: ढोलापुर में गरीबों को कंबल वितरित
राजातालाब तहसील के ग्राम पंचायत ढोलापुर में मंगलवार को ग्राम प्रधान अजय दुबे द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा के पूर्व जिला महा मंत्री उदयभान सिंह उदल रहे। इस अवसर पर गरीबों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जिससे लोग काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान अजय दुबे ने बताया कि इस समय ठंड बहुत पड़ रही है और गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे वे ठिठुर रहे हैं।
वाराणसीः बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, खर्च से ज्यादा आ रहा है बिल
बिजली उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं। घर, दुकान और औद्योगिक इकाइयों में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं हुआ है, जितनी खपत मीटर दिखाता है। रोहनिया क्षेत्र के देल्हना निवासी सियाराम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिजली निगम बिल इतना अधिक भेज रहा है कि आदमी परेशान हो जा रहा है। बिल में एरियर के नाम पर हजार रुपये जुड़कर आ रहे हैं। लिखित शिकायत बिजली निगम मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शांति मणि त्रिपाठी के नाम से 2 किलो वाट का कनेक्शन है। बिजली बिल गड़बड़ होने के कारण तीन बार मीटर बदले जा चुके हैं।
वाराणसीः मिर्जामुराद के पाही गांव में मनायी गयी सावित्री बाई फुले की जयंती, कार्यक्रम के बाद निकाली गयी रैली
मिर्जामुराद क्षेत्र के पाही गांव में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि माता सावित्री फुले देश की प्रथम महिला शिक्षिका थी और महिला शिक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने उपेक्षित, गरीब और पिछड़े लोगों को बताया कि अपने समाज को आगे बढ़ाना है, तो इसके लिए सबसे पहले शिक्षित बनना होगा और परिवार की महिलाओं को शिक्षा देना होगा। महिलाएं शिक्षित होंगी तो हमारा परिवार, समाज और देश तरक्की करेगा। इसके बाद कार्यक्रम संचालक सरोजा के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
Varanasi: नमामि गंगे ने वर्ष के अंतिम दिन 'गंगा की पुकार' का किया आह्वान
वर्ष के अंतिम दिन मंगलवार को नमामि गंगे ने गंगा पार स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाते हुए नए साल में 'गंगा की पुकार' सुनने का आह्वान किया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट के सामने गंगापार जाकर, काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता और संरक्षण के लिए एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2025 तक गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाना था।
Varanasi - देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा के लिए विश्वनाथ धाम में संकल्पित हुए लोग
भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट रविवार को 'स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा' के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा 'एक घाट चलो चले मोदी के साथ' अभियान के क्रम में नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के साथ सदानीरा के निर्मलीकरण का संकल्प लिया। हाथों में राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उपस्थित जनसमूह ने सभी से गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में जन जागरण के पश्चात जान्हवी के तट की सफाई भी की गई ।
वाराणसी -मानव श्रृंखला बनाकर गंगा जल संरक्षण का दिया संदेश
देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट शुक्रवार को स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा.नमामि गंगे और टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर मानव श्रृंखला बनाकर गंगा जल संरक्षण का संदेश दिया. दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार तक स्वच्छता के लिए पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान सदस्यों ने गंगा किनारे पड़ी गंदगी को बटोर कर कूड़ेदान के सुपुर्द किया।
रोहनिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत पंडितपुर हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया ,जिससे देल्हना निवासी मनोज कुमार कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में लेकर घायल मनोज को अवलेशपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उक्त घायल का इलाज चल रहा है।
कार और ऑटो की टक्कर के बाद आक्रोशित लोगों ने SHO की कर दी पिटाई
वाराणसी में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने बीच सड़क पर जमकर पीटा. दरअसल राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो को टक्कर लग गई. मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं थे, तो उन्होंने भीड़ से खुद के इंस्पेक्टर होने की बात बताई लेकिन लोगों ने उनकी नहीं सुनी और जमकर उनकी पिटाई कर दी.
गंगा की सफाई और भाजपा की जीत पर अस्सी घाट पर गंगा आरती
वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न भी मनाया गया। मां गंगा की आरती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ देश और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ वियतनाम से आए पर्यटक भी शामिल हुए। नारी शक्ति का सम्मान करते हुए 'नारी शक्ति वंदन' के तहत मां गंगा की आरती की गई।
वाराणसी में कूड़े में मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां, धार्मिक भावनाओं का अपमान
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग पर देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र कूड़े में पड़े मिले। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है बल्कि धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति की सच्चाई भी उजागर करती है। धर्म के नाम पर दंगे और नफरत फैलाने वालों से सवाल उठना चाहिए कि क्या उन्होंने अपने धर्म और प्रतीकों का सम्मान किया है। ऐसे कृत्य न केवल धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, बल्कि समाज को शर्मसार भी करते हैं।