Back
Mayank Kumar Kashyap
Varanasi221001blurImage

सिंधौरा पुलिस ने गोवंश तस्करी में पकड़ी पिकअप, चालक फरार

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 20, 2024 01:53:57
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सिंधौरा पुलिस ने भगवतीपुर पोखरे के पास से एक पिकअप वाहन से 5 गोवंश बरामद किए। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद चालक और 2 अन्य व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना सिंधौरा पुलिस ने मु0अ0स0 129/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11(ड़) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

1
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में चलते ऑटो से महिला का पर्स छीना, लाखों का नुकसान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 19, 2024 06:43:29
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी में एक महिला के साथ लूट की घटना सामने आई है। इलाहाबाद से लौट रही वंदना पाठक अपने परिवार के साथ ऑटो में सवार थीं। भदवर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचते ही दो बाइक सवार बदमाशों ने चलते ऑटो से उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में नकदी, मंगलसूत्र, पायल, चेन और अंगूठियां समेत लाखों की कीमती सामान था। पीड़िता के पिता प्रेम शंकर पांडे ने बताया कि अगर वे धैर्य रखते तो बदमाशों को पकड़ लेते। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है।

2
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में 75 लाख की अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 19, 2024 06:24:48
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो तस्करों को 5 किलो अवैध अफीम के साथ पकड़ा। बरामद अवैध अफीम की कीमत लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है। तस्करों ने बताया कि उन्हें रांची में संतोष नाम के व्यक्ति ने अफीम दी थी, जिसे वे चंडीगढ़ ले जा रहे थे। वे बस से वाराणसी पहुंचे थे और यहां से मुरादाबाद होते हुए चंडीगढ़ जाने वाले थे। जीआरपी अधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

2
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी गंगा किनारे बसे गांव बेटावर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आसपास का इलाका जलमग्न

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 19, 2024 05:40:30
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बेटावर गांव में गंगा का जलस्तर बढ़ने से आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। गंगा किनारे स्थित शव दाह स्थल पूरी तरह डूब गया है, और बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में धीरे-धीरे पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों को पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो पलायन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि, फिलहाल गंगा का जलस्तर स्थिर है, लेकिन नाव का सहारा लेकर ही आवागमन किया जा रहा है।

1
Report
Varanasi221011blurImage

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञों और मधुमेह के डॉक्टर्स का महाकुंभ

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 19, 2024 04:28:45
Bhadawar, Uttar Pradesh:

वाराणसी में हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 20 से 22 सितंबर तक "8वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ऑन सीसीडीएसआई" आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से कई प्रोफेसर और डॉक्टर्स शामिल होंगे। इस सम्मेलन का मुख्य विषय "हृदय और मधुमेह रोगियों के लिए बेहतर उपचार" है, जो वर्तमान में बढ़ते हृदय रोग और मधुमेह की चुनौतियों को देखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सम्मेलन के संरक्षक डॉ. सिद्धार्थ राय, आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मधुकर राय, और सचिव प्रोफेसर डॉ. एम.एस.आई. सिद्दीकी हैं।

1
Report
Varanasi221001blurImage

भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस पर पकौड़ा स्टॉल लगाकर जताया विरोध

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 17, 2024 14:50:50
Varanasi, Uttar Pradesh:

भारतीय युवा कांग्रेस ने 17 सितंबर को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने खोजवा क्षेत्र में पकौड़ा स्टॉल लगाकर बेरोजगारी का विरोध जताया। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के झूठे वादों के चलते युवा आज बेरोजगारी से परेशान हैं। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है, और सरकार केवल अपने सगे-संबंधियों को खुश करने में लगी है।

2
Report
Varanasi221003blurImage

शिवपुर में 125 वर्षीय रामलीला का आज शुभारंभ

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 17, 2024 11:11:27
Varanasi, Uttar Pradesh:

शिवपुर में 125 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ आज मंगलवार को होगा। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित इस आयोजन के पहले दिन मंचन में दिखाया जाएगा कि रावण और राक्षसों के अत्याचार से देवता और मानव परेशान थे। देवता भगवान श्रीहरि विष्णु से प्रार्थना करते हैं, और भगवान विष्णु आश्वस्त करते हैं कि वे शीघ्र धरती पर अवतार लेकर राक्षसों का वध करेंगे। इसके बाद नारद-विष्णु संवाद होगा और रामलीला मैदान के निकट रामभट तालाब को क्षीरसागर में बदलकर श्रीहरि विष्णु की झांकी का दर्शन भक्तों को कराया जाएगा।

1
Report
Varanasi221001blurImage

दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 17, 2024 05:47:49
Varanasi, Uttar Pradesh:

CM योगी आदित्यनाथ बीते शाम वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचें। वह 19 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। पहले दिन, सीएम योगी विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, साथ ही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। वहीं मंगलवार को PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इससे पहले वह सारनाथ में VDA के प्रो. पुअर योजना, कचहरी से संदहा मार्ग व सारंगनाथ मंदिर के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

1
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में बारावफात जुलूस में इस्लामिक झंडा हाईटेंशन तार से टकराया, एक की हालत गंभीर

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 17, 2024 05:27:24
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नवापुरा में सोमवार को सरैया हाजी कटरा से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला था। यह जुलूस सरैया से बड़ी बाजार तक गया। वहां से लौटते समय जुलूस नक्खीघाट चौराहे के पास पहुंचा। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल पिकअप पर कुछ युवक भी सवार थे और उसमें ऊंची रॉड लगी हुई थी। पिकअप पर लगी लोहे की रॉड जब हाईटेंशन तार से छू गई तो पिकअप पर सवार लोगों को करंट का झटका लगा और वे नीचे गिर गए। 

2
Report
Varanasi221003blurImage

वाराणसी में विकलांग व्यक्ति की खुलेआम गांजा बिक्री

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 16, 2024 07:44:03
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी में जब कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ, तो उम्मीद थी कि अपराध पर नियंत्रण मिलेगा, लेकिन हालिया हालात कुछ और ही दिखाते हैं। थाना शिवपुर के चांदमारी पुलिस चौकी क्षेत्र में मीरापुर बसही रोड पर एक विकलांग व्यक्ति खुलेआम गांजा बेच रहा है। यह बिक्री देशी शराब की दुकान और साइकिल की दुकान के पास हो रही है। जब SHO शिवपुर से इस मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह उनके संज्ञान में नहीं है और जांच करवाई जाएगी। इस जवाब से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

1
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में खुद पर हुए सोशल मीडिया कमेंट पर कांग्रेस नेत्री ने लाइव आकर दिया बयान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 15, 2024 12:07:16
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले व्यक्ति के घर पहुंचकर हंगामा किया। नेत्री ने फेसबुक लाइव के दौरान कमेंट करने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला ऑनलाइन कमेंटबाजी से शुरू होकर वास्तविक जीवन में मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी में गंगा की जलस्तर चेतावनी बिंदु को किया पार

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 15, 2024 11:08:41
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी। बनारस में मौजूदा समय मे केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एक बजे तक गंगा 70.28 मीटर पर बह रही है. अभी बनारस में 3 सेंटीमीटर/प्रतिघंटा की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रही है. कल के मुताबिक गंगा का जलस्तर में आई कमी, बढ़ने की रफ्तार 10 सेंटीमीटर/प्रतिघंटा से घट कर 3 सेंटीमीटर/प्रतिघंटा हुई। वही मौजूदा स्थिति को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चिनप्पा ने बाढ़ ग्रसित इलाकों का निरीक्षण किया।

3
Report
Varanasi221001blurImage

वाराणसी-आजमगढ़ रूट पर ढेरही के टोल प्लाजा का विरोध, पुलिस बल तैनात

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 15, 2024 11:01:10
Varanasi, Uttar Pradesh:

वाराणसी। आजमगढ़ रूट के बलिरामगंज ढेरही में टोल टैक्स शुरू हो गया है। इसे लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रविवार को भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। टोल प्लाजा ढेरही में बनाए जाने को लेकर रविवार को किसानों ने वृहद आंदोलन किया। इस दौरान जौनपुर और वाराणसी समेत आसपास के सैकड़ों किसान एकत्रित हुए। दानगंज बाजार से टोल प्लाजा तक पैदल जुलूस निकालकर 'रोड नहीं तो टोल नहीं' का नारा लगाते हुए टोल का विरोध किया गया।

2
Report
Varanasi221011blurImage

काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में पलायन हुआ शुरू

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 15, 2024 05:20:54
Delhana, Uttar Pradesh:

वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। बढ़ते जलस्तर के कारण शवों को जलाना और गंगा आरती गलियों और छतों पर की जा रही है। वरुणा पार के निचले इलाकों में लोग पलायन करने लगे हैं। नौका संचालन बंद कर दिया गया है। यह इस साल छठी बार गंगा का जलस्तर बढ़ा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर 68.34 मीटर दर्ज किया गया, जो प्रति घंटे 10-12 सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा था।

3
Report
Varanasi221011blurImage

IMS BHU में नर्सिंग ऑफिसर की जान जाने पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 15, 2024 04:35:55
Nidaura, Uttar Pradesh:

वाराणसी के IMS BHU में एक नर्सिंग ऑफिसर की सीसीयू के बाथरूम में हृदय रुकने से जान चली गई। इस घटना के बाद नर्सिंग स्टाफ ने आपातकालीन चिकित्सालय में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्टाफ का आरोप है कि समय पर उपचार न मिलने के कारण जान गई। साथ ही, अत्यधिक कार्यभार और तनाव के चलते यह एक महीने में दूसरी मौत है। नर्सों का कहना है कि उनसे 8 घंटे की जगह 7-7 दिन काम लिया जाता है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में जुटी है।

2
Report
Varanasi221011blurImage

वाराणसी में आंगनबाड़ी निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत, दोयम दर्जे के ईंटों का प्रयोग

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 13, 2024 06:16:01
Delhana, Uttar Pradesh:

वाराणसी के भिखारीपुर ग्राम में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में दोयम दर्जे के ईंटों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है और संबंधित अधिकारियों की शिकायतों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों से संपर्क करने पर उन्होंने खुलकर बात नहीं की, लेकिन सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य के लिए सरकारी मानकों के विपरीत ईंटों का उपयोग किया जा रहा है।

2
Report
Varanasi221011blurImage

वाराणसी में PINEWZ द्वारा भ्रष्टाचार की खबर के बाद रातोंरात खड़ंजा निर्माण हुआ शुरू

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 11, 2024 04:07:12
Delhana, Uttar Pradesh:

वाराणसी के आराजी लाइन ब्लॉक के भद्रासी गांव में प्रधान और सचिव द्वारा किए गए लाखों के कथित भ्रष्टाचार की खबर मीडिया में आने के बाद हड़कंप मच गया। PINEWZ/ ZEE NEWS पर प्रकाशित रिपोर्ट के एक घंटे के भीतर ही अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। जांच से बचने के लिए ग्राम प्रधान और सचिव ने रातोंरात खड़ंजे का निर्माण शुरू करवा दिया। हालांकि, जल्दबाजी में किया जा रहा यह निर्माण गुणवत्ताविहीन बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

3
Report
Varanasi221011blurImage

वाराणसी में ई-रिक्शा हड़ताल से यातायात ठप, यात्री परेशान

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 11, 2024 02:03:19
Delhana, Uttar Pradesh:

वाराणसी में ई-रिक्शा संगठन की दो दिवसीय हड़ताल से शहर का यातायात प्रभावित हुआ। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से शुरू हुई हड़ताल में ई-रिक्शा चालकों ने चौक-चौराहों पर वाहन खड़े कर चक्काजाम किया। कई स्थानों पर हड़ताली चालकों ने लाठी-डंडों से यात्रियों को धमकाया और जबरन उतारा। शास्त्री घाट पर प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस गुंडागर्दी से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भयभीत दिखे। प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए गांव से शहर तक ई-रिक्शा चालक सक्रिय रहे।

1
Report
Varanasi221311blurImage

ग्राम पंचायत भद्रासी में सरपंच व सचिव की मिली भगत से किया गया है लाखों का गोलमाल

Mayank Kumar KashyapMayank Kumar KashyapSep 11, 2024 01:47:49
Kasipur, Uttar Pradesh:

वाराणसी में राजातालाब ब्लॉक के ग्राम पंचायत भद्रासी में प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपये का भ्रष्टाचार होने का आरोप है। शिकायत के बावजूद न तो प्रधान और सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है और न ही जांच की गई है। हाल ही में हैंडपंप रिबोर, जलकुंभी की सफाई और खडंजा कार्य के नाम पर सरकारी धन की लूट की गई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं।

3
Report