![](/_next/static/media/author.63a355d4.png)
Varanasi: श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर रामघाट पर गंगा सफाई अभियान
श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर नमामि गंगे ने बुधवार को रामघाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर गंगा तट की सफाई की गई और श्रीराम के प्रकृति-प्रेम एवं पर्यावरण चेतना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे और रामलला की तस्वीर के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई। रामघाट का गंगा किनारा स्वच्छता से चमक उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। श्रीराम के भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया और लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वितरित किए गए टैबलेट: 319 छात्रों को मिला टैबलेट
भदवर स्थित हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हाल ही में विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत कुल 319 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए. जिनमें से कॉलेज ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट, स्कूल ऑफ नर्सिंग को 101 टैबलेट और हिम्स पैरामेडिकल को 117 टैबलेट प्रदान किए गए. यह वितरण स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया गया था. जिसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीक से सशक्त करना है।
Varanasi - काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर , श्रद्धालुओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के नारे गूंज रहे है . नमामि गंगे ने कुंभ स्नान के पश्चात काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गंगा द्वार पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाकर मां गंगा की आरती उतारी. राष्ट्रीय नदी गंगा की निर्मलता हेतु राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उपस्थित जनसमूह स्वयं भी जागरूक हुए और लोगों को भी जागरूक किया. स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा जैसे नारों से गंगा द्वार का दिव्य आध्यात्मिक परिसर गूंजता रहा. गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला जागरुक करते हुए नजर आएं।
Varanasi: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर काशी में आरती और प्रार्थना
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने के अवसर पर, काशी के आदि केशव मंदिर में विशेष पूजा और आरती की गई। यह आयोजन प्रतिष्ठा द्वादशी के शुभ दिन पर नमामि गंगे संगठन द्वारा किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भगवान श्री रामलला के चित्र के साथ पूजा आयोजित की गई। आदि केशव मंदिर के महंत पंडित विनय कुमार त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना करवाई।
Varanasi: गंगा के तट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान
गुरुवार को नमामि गंगे अभियान ने गंगा के तट की स्वच्छता के लिए दशाश्वमेध से राजेंद्र प्रसाद घाट तक जन जागरण किया। इस दौरान लाउडस्पीकर से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में विसर्जित सामग्रियों को समेटकर नगर निगम को सुपुर्द किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा स्नान और घाटों पर घूम रहे लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
Varanasi: ढोलापुर में गरीबों को कंबल वितरित
राजातालाब तहसील के ग्राम पंचायत ढोलापुर में मंगलवार को ग्राम प्रधान अजय दुबे द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा के पूर्व जिला महा मंत्री उदयभान सिंह उदल रहे। इस अवसर पर गरीबों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए, जिससे लोग काफी खुश नजर आए। ग्राम प्रधान अजय दुबे ने बताया कि इस समय ठंड बहुत पड़ रही है और गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे वे ठिठुर रहे हैं।
वाराणसीः बिजली बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ता परेशान, खर्च से ज्यादा आ रहा है बिल
बिजली उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं। घर, दुकान और औद्योगिक इकाइयों में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं हुआ है, जितनी खपत मीटर दिखाता है। रोहनिया क्षेत्र के देल्हना निवासी सियाराम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिजली निगम बिल इतना अधिक भेज रहा है कि आदमी परेशान हो जा रहा है। बिल में एरियर के नाम पर हजार रुपये जुड़कर आ रहे हैं। लिखित शिकायत बिजली निगम मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शांति मणि त्रिपाठी के नाम से 2 किलो वाट का कनेक्शन है। बिजली बिल गड़बड़ होने के कारण तीन बार मीटर बदले जा चुके हैं।
वाराणसीः मिर्जामुराद के पाही गांव में मनायी गयी सावित्री बाई फुले की जयंती, कार्यक्रम के बाद निकाली गयी रैली
मिर्जामुराद क्षेत्र के पाही गांव में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राठौर ने कहा कि माता सावित्री फुले देश की प्रथम महिला शिक्षिका थी और महिला शिक्षा के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने उपेक्षित, गरीब और पिछड़े लोगों को बताया कि अपने समाज को आगे बढ़ाना है, तो इसके लिए सबसे पहले शिक्षित बनना होगा और परिवार की महिलाओं को शिक्षा देना होगा। महिलाएं शिक्षित होंगी तो हमारा परिवार, समाज और देश तरक्की करेगा। इसके बाद कार्यक्रम संचालक सरोजा के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
Varanasi: नमामि गंगे ने वर्ष के अंतिम दिन 'गंगा की पुकार' का किया आह्वान
वर्ष के अंतिम दिन मंगलवार को नमामि गंगे ने गंगा पार स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाते हुए नए साल में 'गंगा की पुकार' सुनने का आह्वान किया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट के सामने गंगापार जाकर, काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता और संरक्षण के लिए एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2025 तक गंगा को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाना था।
Varanasi - देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा के लिए विश्वनाथ धाम में संकल्पित हुए लोग
भारतवर्ष को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट रविवार को 'स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा' के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा 'एक घाट चलो चले मोदी के साथ' अभियान के क्रम में नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के साथ सदानीरा के निर्मलीकरण का संकल्प लिया। हाथों में राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उपस्थित जनसमूह ने सभी से गंगा तट की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में जन जागरण के पश्चात जान्हवी के तट की सफाई भी की गई ।
वाराणसी -मानव श्रृंखला बनाकर गंगा जल संरक्षण का दिया संदेश
देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली गंगा का तट शुक्रवार को स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के गगन भेदी उद्घोष से गूंज उठा.नमामि गंगे और टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर मानव श्रृंखला बनाकर गंगा जल संरक्षण का संदेश दिया. दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार तक स्वच्छता के लिए पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान सदस्यों ने गंगा किनारे पड़ी गंदगी को बटोर कर कूड़ेदान के सुपुर्द किया।
रोहनिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत पंडितपुर हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया ,जिससे देल्हना निवासी मनोज कुमार कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व ट्रक चालक को कब्जे में लेकर घायल मनोज को अवलेशपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उक्त घायल का इलाज चल रहा है।
कार और ऑटो की टक्कर के बाद आक्रोशित लोगों ने SHO की कर दी पिटाई
वाराणसी में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भीड़ ने बीच सड़क पर जमकर पीटा. दरअसल राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो को टक्कर लग गई. मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं थे, तो उन्होंने भीड़ से खुद के इंस्पेक्टर होने की बात बताई लेकिन लोगों ने उनकी नहीं सुनी और जमकर उनकी पिटाई कर दी.
गंगा की सफाई और भाजपा की जीत पर अस्सी घाट पर गंगा आरती
वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार को नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न भी मनाया गया। मां गंगा की आरती कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के साथ देश और प्रदेश की तरक्की के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ वियतनाम से आए पर्यटक भी शामिल हुए। नारी शक्ति का सम्मान करते हुए 'नारी शक्ति वंदन' के तहत मां गंगा की आरती की गई।
वाराणसी में कूड़े में मिली देवी-देवताओं की मूर्तियां, धार्मिक भावनाओं का अपमान
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग पर देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र कूड़े में पड़े मिले। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है बल्कि धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति की सच्चाई भी उजागर करती है। धर्म के नाम पर दंगे और नफरत फैलाने वालों से सवाल उठना चाहिए कि क्या उन्होंने अपने धर्म और प्रतीकों का सम्मान किया है। ऐसे कृत्य न केवल धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाते हैं, बल्कि समाज को शर्मसार भी करते हैं।
गंगा तट की सफाई के लिए नमामि गंगे और वेदपाठी बटुकों ने उठाया बीड़ा
देव दीपावली के बाद गंगा तट पर फैले धार्मिक सामग्री (निर्माल्य) की सफाई के लिए नमामि गंगे अभियान ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ मिलकर काम किया। रविवार को संकठा घाट से मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे पड़ी धार्मिक सामग्री, पॉलीथिन, कपड़े, चुनरी और तस्वीरें आदि को इकट्ठा कर नगर निगम के कर्मचारियों को सौंपा गया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
नागेपुर में बाल दिवस पर फीडिंग इंडिया और लोक समिति द्वारा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित आशा सामाजिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में फीडिंग इंडिया ने 306 बच्चों को टॉफी, फ्रैंडशिप रिबन, स्केल, पेंसिल, कटर, बैग जैसे उपहार दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल यौन हिंसा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे "बाल मजदूरी बंद करो", "हमें पढ़ने दो", "बाल विवाह बंद करो" जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
बाल दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय सागरपुर में कंप्यूटर का वितरण
रोहनिया, बाल दिवस के मौके पर रोटरी क्लब बनारस साइन ने अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय सागरपुर दरेखु में 6 कंप्यूटर प्रदान किए। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पारितोष बजाज ने कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को पेंसिल, स्टेशनरी, बिस्कुट, चॉकलेट और केक वितरित किए गए।
रोहनिया में देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन को लेकर पुलिस का पैदल गश्त, वाहनों की चेकिंग
आगामी एकादशी, देव दीपावली और वीवीआईपी आगमन के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहनिया में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है। मंगलवार देर शाम को ACP रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ जीटी रोड से मोहनसराय चौराहा होते हुए कनेरी गेट तक पैदल गश्त किया। इस दौरान मोहनसराय पुलिस चौकी के पास हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
वाराणसी में बेटी के घर आये पिता की लाठी डंडे से कर दी पिटाई, अस्पताल में गई जान
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी की साधोगंज के चिवटहिया गांव में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि शाम को दारू को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। बेटी के घर आए पिता पर सोते समय लाठी-डंडों से हमला किया गया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें शिवपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। परिजनों ने बड़ागांव थाने में तहरीर दी है।
वाराणसी में समाजवादी पार्टी का पोस्टर वार, मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार
वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट पर पोस्टर लगाकर भाजपा पर निशाना साधा। यह पोस्टर बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप मामले में भाजपा आईटी सेल से जुड़े आरोपियों की ओर इशारा करता हुआ था। पोस्टर पर लिखा था, "यहां न दिखें भाजपाई... छात्राएं हैं घबराई।" इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान 'जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई' पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संस्था के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा देना है।
नमामि गंगे ने सूर्य षष्ठी के पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया
बुधवार को सूर्य षष्ठी के पर्व के पूर्व नमामि गंगे संगठन ने काशी में राजेंद्र प्रसाद घाट से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में गंगा किनारे फैली हुई पॉलीथिन, पूजा सामग्रियां, कपड़े और अन्य गंदगी को एकत्र किया गया और कूड़ेदान में डाला गया। नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने हाथों में स्वच्छता स्लोगन वाली तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली और ध्वनि विस्तारक यंत्र से स्वच्छता का संदेश दिया।
वाराणसी में अभूतपूर्व भारत बन्द
भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जाति आधारित जनगणना कराने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बंद कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर भारत बंद का आयोजन किया। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के दाउदपुर चौराहे पर हुए इस कार्यक्रम में बहुजन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यहां लोगों को जाति आधारित जनगणना और EVM में धांधली के मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को बाजारवासियों का पूरा समर्थन मिला, जिसके लिए मोर्चा ने सभी का धन्यवाद किया।
दीपावली से पहले राजघाट पुल पर नमामि गंगे का गंगा स्वच्छता अभियान
दीपावली से पहले बुधवार को नमामि गंगे की ओर से राजघाट पुल पर गंगा में पूजन सामग्री और कचरा न फेंकने का अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने किया। राजेश शुक्ला ने घंटों मेहनत कर पुल से गंगा में सामग्री फेंकने आए सैकड़ों लोगों को रोका। उन्होंने लोगों से सामग्री लेकर उसे कूड़ेदान में डलवाया।
वाराणसी में 'खिलौने वाली संस्था' ने गरीब बच्चों को खिलौने बांटे, बच्चों के चेहरे पर खुशी
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में 'खिलौने वाली संस्था' ने आज गरीब बच्चों को खिलौने वितरित किए। संस्था के संस्थापक अजय श्रीवास्तव हर रविवार उन बच्चों तक खिलौने पहुंचाते हैं, जिनके परिवार उन्हें खिलौने नहीं दे सकते। सड़क किनारे झोपड़ियों में रहने वाले इन बच्चों का बचपन खिलौनों के बिना बीतता है। आज के वितरण कार्यक्रम में राकेश जी और अजय श्रीवास्तव ने मिलकर बच्चों को खिलौने देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई।