छात्राओं ने डांडिया प्रतियोगिता में जमकर मचाया धमाल
गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में मंगलवार को दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने गुजरात की गरबा कर धमाल मचा दी।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम मां सरस्वती के चित्र के समझ दीप जलाकर किया।प्रबंधक ने सभी छात्राओं को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते कहा कि ऐसे आयोजन से हमारे बीच अपनी संस्कृति का एहसास पनपता है।इसके लिए सभी को एकजुट होकर मंच साझा करना चाहिए।
खुला मां का पट, जयकारों से गुंजा पंडाल
गौर गांव (बंगलाचट्टी) पर शिव शक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में बुधवार की शाम शक्ति की अधिष्ठात्री कालरात्रि माता की स्वरूप मां दुर्गा के मंत्रों एवं नेत्र संस्कार के बाद पट खोल दिया गया।सत्तमी के दिन पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही मूर्तिकारों ने पारंपरिक विधि से माता का पट खोला। पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़े। वही पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा।
वाराणसी में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति फेज-5 के तहत मंगलवार को राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी के प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्हें एंटी रोमियो स्क्वाड, 1090 हेल्पलाइन, 112 हेल्पलाइन, 1076 हेल्पलाइन, 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक मानसी यादव और करिश्मा तिवारी के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल किरण यादव ने मिशन शक्ति के अंतर्गत निर्गत आदेशों, निर्देशों और कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की।
रामलीला में युद्ध की तैयारी: रावण की अहंकार की कीमत
रामलीला के बाइसवें दिन, रावण के अहंकार के चलते युद्ध की तैयारी तेज हो गई। रावण ने अपनी पत्नी और भाई की सलाह को नजरअंदाज किया, जिससे स्थिति बिगड़ गई। जब श्रीराम का युद्ध टालने का प्रयास असफल हुआ, तो केवल युद्ध का विकल्प बचा। इस दिन, श्रीराम ने जामवंत को लंका के चारों द्वारों को घेरने की रणनीति बनाने के लिए कहा। जामवंत ने नील को पूर्वी द्वार, अंगद को दक्षिणी द्वार, हनुमान को उत्तरी द्वार और श्रीराम एवं लक्ष्मण को मध्य में लड़ने का आदेश दिया।
वाराणसी में रामलीला मैदान में श्री राम विवाह का भव्य आयोजन
वाराणसी के रोहनिया स्थित प्राचीन रामलीला मैदान में मंगलवार को श्री राम विवाह का आयोजन किया गया। इस भव्य विवाह समारोह में ढोल-ताशे और गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। विवाह समारोह के बाद रामलीला समिति के सदस्यों ने भंडारे का आयोजन किया, जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया। अंत में विधि-विधान के साथ भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह संपन्न हुआ।
रोहनिया की रामलीला में धनुष यज्ञ लीला का शानदार मंचन, रावण-वाणासुर संवाद ने दर्शकों को किया रोमांचित
रोहनिया में रामलीला के मंच पर कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का शानदार प्रदर्शन किया। रावण और वाणासुर के बीच हुए संवाद ने दर्शकों को बेहद रोमांचित किया। माता गौरी की पूजा के बाद सीता अपने मनवांछित वर का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। राजा जनक अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर की घोषणा करते हैं, जिसमें शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने की शर्त रखी जाती है। दरबार में कई राजा-महाराजाओं ने प्रयास किया लेकिन कोई भी धनुष को हिला नहीं सका।
रोहनिया के सगहट गांव में बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ
रोहनिया के भदवर चौकी अंतर्गत सगहट गांव में बीती रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर से ₹10,000 नकद, कान के टप्स और जरूरी कागजात चुरा लिए। इस घटना की लिखित शिकायत पीड़िता ने रोहनिया थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि बीमारी के कारण वह औराव झंझार, वाराणसी में रहती हैं और एक-दो दिनों के अंतराल पर घर का कोई सदस्य आता-जाता रहता है। कल उनका बेटा घर की सफाई के लिए गया था और काम ज्यादा होने पर ताला बंद करके पड़ोस में ही सो गया।
गंगा द्वार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन हुआ आसान, श्रद्धालुओं के चेहरे खिले
काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार अब श्रद्धालुओं के लिए एक पसंदीदा मार्ग बन गया है। मंदिर क्षेत्र से गंगा द्वार तक की रंग-बिरंगी रोशनी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। इस अद्भुत दृश्य के बीच श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना श्री विश्वनाथ कॉरिडोर ने आस्थावानों और पर्यटकों के लिए नई सुविधाएँ प्रदान की हैं। लाखों भक्त अब आसानी से बाबा दरबार में दर्शन पूजन करेंगे।
हेरिटेज इंस्टीट्यूट के फिजियोथेरेपी विभाग ने "विरांगना" कराटे चैम्पियनशिप में लिया भाग
वाराणसी स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फिजियोथेरेपी विभाग ने "विरांगना" जिला महिला कराटे चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम "हर घर दुर्गा" महिला सशक्तिकरण पहल के तहत पाणिनी कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसे आरंभ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी और सेइको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया ने आयोजित किया था। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा 'दयालु' ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में किशोरियों ने मांगा बराबरी का हक, विरोध रैली आयोजित
सजोई गांव में आशा विश्वास ट्रस्ट, समता किशोरी युवा मंच और मनरेगा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में बालिका महोत्सव के दौरान करीब 700 किशोरियों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों के खिलाफ रैली निकाली। रैली में शामिल लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या, दुष्कर्म, दहेज, बाल विवाह, और अशिक्षा जैसे मुद्दों पर जोरदार नारे लगाए। "भीख नहीं, अधिकार चाहिए" और "बाबा मुझको पढ़ने दो" नारे लगाते हुए, रैली रिंग रोड अकेलवा से हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व पूजा गोंड ने किया, कार्यक्रम का संचालन सपना ने किया।
वाराणसी के मातलदेई में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
वाराणसी के मातलदेई में शनिवार को कृषक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन वाराणसी जिला अध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया। यह लाइब्रेरी समाजसेवी संस्था कृषक महिला गृह शिल्प केंद्र द्वारा संचालित है। उद्घाटन समारोह में लाइब्रेरी निदेशक कार्तिकेय नारायण मौर्य और मृत्युंजय चौधरी ने मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
वाराणसी में पुर्वांचल एक यात्रा ट्रस्ट ने 51 छात्राओं को दिए शैक्षिक उपकरण
नवरात्रि के अवसर पर पुर्वांचल एक यात्रा ट्रस्ट ने वाराणसी के BLW में 51 जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल बैग और स्टडी किट वितरित किए। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये के पुरस्कार दिए गए। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन स्नेहा उपाध्याय और पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश कुमार पटेल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डीपीएस वाराणसी में नवरात्रि थीम पर ‘‘फैम-जैम’’ का भव्य आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी में नवरात्रि थीम पर आधारित ‘‘फैम-जैम’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 3000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। परिसर आकर्षक स्टॉल्स, मैजिक शो, साइंस शो, डांडिया और झांकियों से सजा रहा। यह आयोजन परिवारों के लिए आपसी संबंध मजबूत करने का अनूठा अवसर था। विद्यालय का इंद्रधनुषी प्रवेश द्वार और ज्वाइंट व्हील विशेष आकर्षण का केंद्र बना। खेल और राइड्स का क्षेत्र, जिसमें कार्निवल गेम्स और इंटरएक्टिव चुनौतियाँ शामिल थीं, सभी आयु के प्रतिभागियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहा।
गंगापुर में जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनते संयुक्त पुलिस आयुक्त
रोहनिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर में रविवार को आयोजित जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन, पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत मीणा, और सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने राशन कार्ड की कमी, अवैध भूमि कब्जा, अधिक बिजली बिल, पेयजल योजना की अनुपस्थिति और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपनी चिंताओं को साझा किया। चौपाल में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना और पेंशन संबंधी मुद्दे भी शामिल थे।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने वाराणसी में थानों का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी के डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने रोहनिया सर्किल के थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की और शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, आईजीआरएस, जन शिकायत और महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की स्थिति की भी जांच की गई। डीसीपी ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निस्तारण के लिए अधिक गस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद, उन्होंने पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त भी किया।
वाराणसी थानेदार पर लगा 40 हजार का घोटाला, सही पाई गई शिकायत
वाराणसी जंसा में विवादित ज़मीन पर चारदीवारी करवाने के लिए थानेदार बैधनाथ सिंह द्वारा अपने चालक के माध्यम से 40 हजार रुपया लिया गया। चारदीवारी ना होने पर नीरज पांडेय द्वारा जब पैसा वापस मांगा गया तो थानेदार द्वारा 26,000 तो वापस कर दिया गया, लेकिन 14 हजार जीएसटी के तौर पर रोक लिया गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा एक आईजीआरएस प्रार्थना पत्र दिया गया। जांच में थानेदार बैधनाथ सिंह और मुख्य आरक्षी विजय कुमार पाण्डेय (चालक) के खिलाफ की गई शिकायत सही पाई गई। अब रिपोर्ट हाई कमान को भेज दी है।
वाराणसी के छात्रों ने लॉन्च किया कस्टमाइज्ड नोटबुक और ऑरा कैंडल्स!
वाराणसी में छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए 2 नए उत्पाद- कस्टमाइज्ड नोटबुक व ऑरा कैंडल्स एसेंस का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम नवोदित उद्यमियों को भविष्य के लिए तैयार नागरिक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी ADCP क्राइम ब्रांच श्रुति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। इस अवसर पर व्हाइट कैनवास इंडिया के संस्थापक समरेश शाह भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत तुलसी पादप और रुद्राक्ष की माला भेंट करके किया गया।
नरिया में महिलाओं ने स्वच्छता अभियान से मोहल्ले को बनाया सुंदर!
नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के नेतृत्व में नरिया वार्ड में आगाज महिला संगठन की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है, जिसे स्वच्छता दिवस के रूप में भी मानते हैं। इस अवसर पर महिलाओं ने गली-मोहल्ले में सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखने से बीमारियां दूर रहती हैं व मोहल्ला सुंदर दिखता है जो हमारी जिम्मेदारी है।
वाराणसी में सब्जी अनुसंधान संस्थान ने मनाया स्वच्छ भारत दिवस
वाराणसी के देश के एकमात्र सब्जी अनुसंधान संस्थान ने 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित था। इस अवसर पर स्वच्छ ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2024 से की गई थी, जिसके तहत पूरे पखवाड़े भर विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्थान, शोध प्रक्षेत्र और आस-पास के स्कूलों, मंदिरों, घाटों आदि पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए, जिनका उद्देश्य सफाई और स्वच्छता की आदतों को बढ़ावा देना था।
वाराणसी के चोलापुर इलाके में सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां
वाराणसी एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की बदमाश का पीछा करने की सूचना पर पहुंची चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने लगाई बेला रोड के पास फील्डिंग, पीछा कर रही एसओजी और चोलापुर और चौबेपुर पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश ने गोलियां चलाई। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से धराशयी हुआ। मनबढ़ बदमाश ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में 12-13 सितम्बर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर सिगरेट ना देने पर दुकानदार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।
रोहनिया में निर्माणाधीन मकान से चोरी
रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर चौकी अंतर्गत जफराबाद गांव में एक निर्माणाधीन मकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे का कुंडी तोड़कर अलमारी से एक हार, दो अंगूठी, एक सिकड़ी, दो जोड़ी पायल और दो हजार रुपए नकद चुरा लिए। पीड़ित युवक ने बताया कि वे सभी रोहनिया बाजार में किराए पर रहकर काम करते हैं और कभी-कभी ही निर्माणाधीन मकान पर आते हैं। जब वे दो दिन पहले आए थे, तब सब कुछ सही था।
मिर्जामुराद में सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र
मिर्जामुराद के स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के माध्यम से 19 सितंबर को संविधान आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में स्नातक की विज्ञान, कला, और वाणिज्य की लगभग 300 छात्राओं ने भाग लिया। मंगलवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 17 छात्राओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम संस्था के सदस्य अमित राजभर द्वारा आयोजित किया गया था।
वाराणसी में मास्टर की पिटाई से लहूलुहान छात्र के परिजनों का हंगामा
वाराणसी में नाराज शिक्षक ने बेरहमी से छात्र की पिटाई कर दी, उसका सिर दीवार में मार दिया और गर्दन, पीठ समेत अन्य जगहों पर घूसे मारे। शिक्षक की पिटाई से छात्र लहूलुहान हो गया तो उसे स्कूल से घर भेज दिया। मामला आराजी लाइन विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय हरसोस का है। मंगलवार को छात्र की पिटाई से आक्रोशित परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर परिसर में हंगामा किया। ग्रामीणों में पुरुषों के साथ सौ से अधिक संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग की।
हाईवे पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गई जान
राजातालाब में रविवार रात लगभग 8 बजे मोहनसराय से राजातालाब की ओर जाते समय 28 वर्षीय हरसोस गांव का निवासी युवक एक ट्रक की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया। जिसमें उसकी मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना पर रोहनिया व राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के आधार पर उसके परिवार को सूचित किया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। युवक जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव के अध्यापक का दूसरा बेटे था जो अभी अविवाहित था। बता दें कि युवक बनारस में गेल कंपनी में कार्यरत था।
यूनियन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल: 12 साल से भर्ती नहीं!
यूनियन बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महामंत्री शिवनाथ यादव ने कहा कि कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर हड़ताल की। हड़ताल की मुख्य वजह यह है कि लिपिकीय संवर्ग में पिछले 12 साल से कोई भर्ती नहीं हो रही, जिससे कर्मचारियों पर काम का भारी दबाव है और वे मानसिक तनाव में हैं। स्टाफ की कमी के कारण बेरोजगारी दर बढ़ रही है और बैंकों में अप्रेंटिस (अर्थवीर) के रूप में 1 साल की भर्ती हो रही है। साथ ही, मृतक आश्रित कोटे की भर्ती भी बंद है।
अष्टभुजा मंदिर में हेमंत शर्मा का जन्मदिन हवन पूजन और वितरण के साथ मनाया गया
वराणसी के अष्टभुजा मंदिर में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा का 63वां जन्मदिन हवन पूजन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वनवासियों के बीच 63 किलो लड्डू और 63 साड़ियां वितरित की गईं। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कई स्थानीय नेता और समुदाय के लोग शामिल हुए।