जनपद अंबेडकर नगर के सम्मानपुर थाना क्षेत्र आर डी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारी रामशंकर मिश्रा ने कहा कि उन्हें दबंगों द्वारा पीटा गया साथ ही ₹20000 की लूट की गई. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोलू व लालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संबंधपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों द्वारा कर्मचारियों को मारा पीटा गया, साथी 20000 लूट का आरोप था. जिसके मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और संबंधित आरोपियों को जेल भी भेजा गया है।

Ambedkar Nagar - दबंगों ने स्कूल कर्मचारी से ₹20000 लूटे, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट ने आज प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ से मुलाकात की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने पहलगाम की घटना के बाद दक्षिण एशिया में मौजूदा स्थिति पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण से ब्रिटिश उच्चायुक्त को अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने इस घटना की उच्चस्तरीय, पारदर्शी और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए अपनी पेशकश दोहराई और ब्रिटेन को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन को पाकिस्तान और भारत के साथ अपने मैत्रीपूर्ण राजनयिक संबंधों का उपयोग क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति स्थिति को सुधारने में अपनी भूमिका निभाने के लिए करना चाहिए।
संविदा कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन, संविदा कर्मचारियों के छटनी के खिलाफ सड़कों पर उतरे बिजलीकर्मी, बोले- फिर से यूपी को लालटेन युग में ले जाना चाहता है प्रबंधन ,अम्बेडकरनगर जनपद में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने छंटनी का विरोध किया। कर्मचारियों ने तीसरे दिन अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया।मांगों को लेकर कार्यालय पर जुटे सैकड़ो कर्मचारियों ने प्रबंधन को कर्मचारियों की समस्याएं बताने के लिए सत्याग्रह का रास्ता चुना है। उन्होंने एमडी के खिलाफ नारेबाजी की।विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत कुल 950 कर्मचारी कार्यरत थे। प्राइमवन कंपनी ने इनमें से 650 कर्मचारियों को बिना कारण बताए निकाल दिया। ये कर्मचारी पिछले 14 वर्षों से विभाग में सेवाएं दे रहे थे।
अमरोहा में मामूली कहासुनी ने ली युवक की जान, पांच आरोपी गिरफ्तार अमरोहा के सिरसा गुर्जर गांव में शादी समारोह के दौरान बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में गाजियाबाद के पांच युवकों ने स्थानीय युवक शीशपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना जीरो प्वाइंट पर हुई। शीशपाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पांचों आरोपियों—विजय, अजय, रोहन, अभिषेक और इंद्रजीत—के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदगंज बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही अस्पताल में भर्ती मरीज और वहां मौजूद स्टाफ दहशत में आ गए। पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल के डॉक्टर संतोष पाठक ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने जानबूझकर इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से यह फायरिंग की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एसओजी की टीम अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांघी ने भगवान राम को काल्पनिक बताया है. राहुल गांधी के बयान पर सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवान राहुल को सद्बुद्धि दें। राम आस्था का विषय ही नहीं है, इस राष्ट्र की आत्मा है. पूरे विश्व मे राम की जय-जयकार हो रही है. राम सर्वव्यापी है, राम कण-कण में समाए हुए हैं, पूरे विश्व मे राम की आस्था को प्रणाम किया जा रहा है।
विधायक कुल्लू सुंदर ठाकुर ने कहा कि काईस धार में भी जायका प्रोजेक्ट के तहत एक ईको ट्रेल का निर्माण किया गया और आज हजारों लोग वहां पहुंच रहे हैं। जायका के प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और इससे पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य गतिविधियां भी सफलतापूर्वक चलाई जा रही है।
बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में एक बोलेरो पलट गई । बोलेरो में सवार मरीज समेत कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बोलेरो में एक मरीज को लेकर कुछ लोग देवरिया की तरफ आ रहे थे ,तभी सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की पूरवा चौराहे के पास बाइक सवार को बचाने में बोलेरो ने अपना नियंत्रण को दिया और बीच सड़क पर ही पलट गई। बीच सड़क पर बोलेरो पलटता देख आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह घायल लोगों को बाहर निकाला और सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा ।
बुलंदशहर में मेरठ परिक्षेत्र के एडीजी भानु भास्कर ने देश भर में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर आज जनपद बुलंदशहर में इन्सपेक्शन किया. उन्होंने एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यलय का निरीक्षण करते हुए बताया कि आने वाले समय में मॉकड्रिल को लेकर क्या-क्या किया जाना है. हमारी जो नागरिक सुरक्षा की टीम है उनके साथ जो है सभी के साथ व्यापक तैयारी पूरी के साथ मॉकड्रिल करेंगे और रिहर्सल करेंगे सभी पर बातचीत हो रही है, चर्चा हो रही है. शाम तक सभी पर चर्चा कर आपको बताया जाएगा, नरोरा परमाणु केंद्र के प्रश्न पर भी उन्होंने कहा कि सभी जगह तैयारी चल रही है।