Back

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले पार्षद के साथ नगर पालिका में जमकर मारपीट ,गम्भरी रूप से हुये घायल
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - वार्ड नं 15 के पार्षद मनमोहन चौबे के साथ बेरहमी से मारपीट , EO के कहने पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा मारपीट करनेबका लगाया आरोप । नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार शिकायत करने को लेकर मारपीट करने का आरोप । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका की घटना ।
14
Report
उफनाते हुये नाले के पुल को पार करते समय टेक्सी चालक अपने साथी और टैक्सी सहित पानी के बह गया
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - उफनाते हुये नाले के पुल को पार करते समय टैक्सी ड्राइवर और उसका साथी टेक्सी सहित पानी के तेज बहाव में बहा , लोडिंग टेक्सी डूबी , ड्राइवर और उसके साथी को लोगों ने बचाया । ट्रेक्टर की सहायता से टैक्सी को नाले से बाहर निकाला , सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 2 में विष्णुपुरा मोहल्ला की घटना ।
0
Report
टमाटर से भरा हुआ ट्रक पलटा ,लोगों में टमाटर लूटने की मची होड़
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - तेजगति से भाग रहा टमाटर से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , ड्राइवर हुआ घायल । सड़क पर गिरे हुये टमाटरों को लोगों ने लूटा । पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर टमाटर छोड़कर भागे लोग, जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर लखनपुरा ग्राम के पास की घटना ।
0
Report
महरौनी तहसील के खिरिया भारंजू में तेज बारिश की वजह से गांव और घरों में भरा बाढ़ का पानी
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - देर रात महरौनी तहसील अंतर्गत हुई तेज बारिश की वजह से खिरिया भारंजु गांव हुआ पानी पानी , गांव के अंदर भरा बाढ़ का पानी ,घरों के अंदर भी भरा बारिस का पानी । नाली और नालों की सफाई नही होने की वजह से पानी का हुआ भराव ,घरों और गांव में पानी भरने की वजह से ग्रामीण हुये परेशान ।
0
Report
Advertisement
नाग नागिन का डांस करते हुये वीडियो वायरल , ग्रामीणों की लगी भीड़
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक नाग नागिन के जोड़े का आलिंगन करते हुये नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बरसात के मौसम में जहां साँपो का अपने अपने बिलों से निकलना आम बात है , जिसकी वजह से नाग नागिन के जोड़े द्वारा एक दूसरे के साथ आलिंगन करते हुये नजर आना काफी दुर्गम माना जाता है । जिसको देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गयी ,लेकिन इतनी भीड़ के वावजूद नाग नागिन अपनी मस्ती में मस्त रहे । मामला विकासखंड बिरधा क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का है । जहां बीज गोदाम के पास नाग नागिन का यह जोड़ा काफी देर तक आलिंगन करते हुये डांस करते रहे ।
0
Report