Back

भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले पार्षद के साथ नगर पालिका में जमकर मारपीट ,गम्भरी रूप से हुये घायल
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - वार्ड नं 15 के पार्षद मनमोहन चौबे के साथ बेरहमी से मारपीट , EO के कहने पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा मारपीट करनेबका लगाया आरोप । नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार शिकायत करने को लेकर मारपीट करने का आरोप । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका की घटना ।
14
Report
उफनाते हुये नाले के पुल को पार करते समय टेक्सी चालक अपने साथी और टैक्सी सहित पानी के बह गया
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - उफनाते हुये नाले के पुल को पार करते समय टैक्सी ड्राइवर और उसका साथी टेक्सी सहित पानी के तेज बहाव में बहा , लोडिंग टेक्सी डूबी , ड्राइवर और उसके साथी को लोगों ने बचाया । ट्रेक्टर की सहायता से टैक्सी को नाले से बाहर निकाला , सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 2 में विष्णुपुरा मोहल्ला की घटना ।
0
Report
टमाटर से भरा हुआ ट्रक पलटा ,लोगों में टमाटर लूटने की मची होड़
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - तेजगति से भाग रहा टमाटर से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , ड्राइवर हुआ घायल । सड़क पर गिरे हुये टमाटरों को लोगों ने लूटा । पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर टमाटर छोड़कर भागे लोग, जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर लखनपुरा ग्राम के पास की घटना ।
0
Report
महरौनी तहसील के खिरिया भारंजू में तेज बारिश की वजह से गांव और घरों में भरा बाढ़ का पानी
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - देर रात महरौनी तहसील अंतर्गत हुई तेज बारिश की वजह से खिरिया भारंजु गांव हुआ पानी पानी , गांव के अंदर भरा बाढ़ का पानी ,घरों के अंदर भी भरा बारिस का पानी । नाली और नालों की सफाई नही होने की वजह से पानी का हुआ भराव ,घरों और गांव में पानी भरने की वजह से ग्रामीण हुये परेशान ।
0
Report
Advertisement
नाग नागिन का डांस करते हुये वीडियो वायरल , ग्रामीणों की लगी भीड़
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक नाग नागिन के जोड़े का आलिंगन करते हुये नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बरसात के मौसम में जहां साँपो का अपने अपने बिलों से निकलना आम बात है , जिसकी वजह से नाग नागिन के जोड़े द्वारा एक दूसरे के साथ आलिंगन करते हुये नजर आना काफी दुर्गम माना जाता है । जिसको देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गयी ,लेकिन इतनी भीड़ के वावजूद नाग नागिन अपनी मस्ती में मस्त रहे । मामला विकासखंड बिरधा क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का है । जहां बीज गोदाम के पास नाग नागिन का यह जोड़ा काफी देर तक आलिंगन करते हुये डांस करते रहे ।
0
Report
जिला कारागार में निरुध्द बंदी ने फिनायल पिया , गम्भीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की जिला कारागार में उस समय हड़कम्प मच गया ,जब जिला कारागार में निरुध्द एक बंदी ने फिनायल पी लिया । जिसकी हालत बिगड़ते देख जिला कारागार कर्मियों और अधीकारियों में हड़कम्प मच गया । आनन फानन में बंदी को इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में। भर्ती कराया गया ,जहां अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला कारागार का है । बताया जा रहा है कि जिला कारागार के बैरक न 5 में बंद 22 वर्षीय शाहबाज पिछले एक साल से लव जिहाद के एक मामले में बंद है । जिसके द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्त्या करने की कोशिश की गयी
1
Report
जिला कारागार में निरुध्द बंदी ने पिया फिनायल , गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी ने फिनायल का किया सेवन, हालत बिगड़ने पर कारागार कर्मीयों ने बंदी को जिला मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पिछले एक साल से शहवाज नाम का बंदी जिला कारागार में है निरुद्ध ।
1
Report
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ललितपुर दौरा , आपातकाल की 50 वी बरसी पर सुने क्या कहा मंत्री ने
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का ललितपुर दौरा , पेयजल परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण । लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान ,इमरजेंसी के 50 साल होने पर कांग्रेस की नीतियों के साथ साथ विपक्षी पार्टियों को भी लिया आड़े हाथ ।
0
Report
तेजगति से भाग रहा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - तेजगति से भाग रहा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर शहजाद नदी की रेलिंग तोड़कर नीचे पानी मे गिरा । मिनी ट्रक सवार एक व्यक्ति घायल , तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH 44 की घटना ।
0
Report
तेज रफ्तार कार ने टेक्सी को मारी टक्कर , मासूम भाई बहन की मौत
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - तेज रफ्तार कार और सवारियों से भरी टेक्सी की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत , दुर्घटना में 2 सगे भाई बहन की हुई मौत । 4 लोग हुये घायल , घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती । जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐरा ग्राम के पास की घटना ।
0
Report
नदी से बाहर निकला 10 फिट लंबा मगरमच्छ ,गांव के अंदर स्कूल में पहुँचा
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर -लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से , नदी से एक विशालकाय मगरमच्छ बाहर निकलकर दावनी गांव में एक सरकारी स्कूल में पहुँचा । ग्रामीणों में मचा हड़कम्प , लोगों ने वन विभाग को दी सूचना , जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत दावनी गांव का मामला ।
0
Report
भारी बारिश की वजह से अस्थाई पुल टूटकर तेज बहाव में बहा, आवागमन हुआ ठप
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते तालबेहट कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड पर बनाया गया अस्थाई मिट्टी का पुल पानी के तेज बहाव में बहा । नाले पर हो रहे नवीन पुल निर्माण के लिये बनाया गया था अस्थाई मिट्टी का पल ,तालबेहट तहसील अंतर्गत रेलवे स्टेशन मार्ग का मामला ।
0
Report
दो सगी बहनों में खूनी संघर्ष,कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला ,बड़ी बहन की मौत
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - दो बहनों के बीच हुआ विवाद , आपस में एक दूसरे पर कुल्हाड़ियों से किया हमला । हमले में घायल बड़ी बहन की हुई मौत , गम्भीर रूप से घायल छोटी बहन को इलाज के लिये जिला मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती । मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिसनारी ग्राम की घटना ।
0
Report
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान लोगों ने ओशो फारेस्ट में किया योग अभ्यास
Lalitpur, Uttar Pradesh:
आज दुनिया भर में 11 वा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है , अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान ललितपुर जिले में भी जगह जगह योग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया , जिला मुख्यालय के गोविंदसागर बांध तलहटी पर स्थित ओशो फारेस्ट में भी सुबह सुबह घूमने आने वाले लोगों ने एकत्रित होकर योग कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान लोगों ने योग करते हुये आम लोगों को योग के प्रति जागरूक किया , साथ ही योग के महत्व और शरीर की चेतना के लिये योग को जरूरी बताया । योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है एक पॉजिटिव ऊर्जा रहती है जिससे मानसिक परेशानियों से भी बचा जा सकता है । जानकारों ने बताया कि योग करने से शरीर मे एक नई शक्ति का संचार होता है ।
0
Report
संदिग्ध अवस्था मे कुए में उतराते हुये मिले बंदरों के शव
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - कुए में डूबकर 5 बंदरो की मौत , पानी पीने के लिये कुए में उतरने की वजह से फसकर मौत होने की आशंका । मौके पर पहुँची वन विभाग और पंचायत कर्मियों द्वारा बंदरों के शवों को निकाला , पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठेश्वर मार्ग की घटना ।
0
Report
शराब के नशे में धुत्त डॉक्टर कमरे में चलाता रहा मोबाइल ,मरीज का बिना इलाज के ही मौत
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - दुर्घटना में घायल एक मरीज को इलाज नहीं मिलने से मौत का आरोप , CHC में तैनात डॉक्टर बी जी गुप्ता शराब के नशे में धुत्त चड्डी बनियान पहने अपने कमरे में चलाते रहे मोबाइल लेकिन इलाज नहीं किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार का मामला ।
0
Report
आजमगढ़ के DM द्वारा सिंचाई विभाग के अभियंता के साथ अभद्रता करने के मामले में यूपी इंजीनियरिंग एसोसिएशन का प्रदर्शन
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - आजमगढ़ के DM द्वारा अधिशाषी अभियंता के साथ अभद्रता करने के मामले में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एशोसिएशन का विरोध प्रदर्शन । आजमगढ़ DM के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर की नारेबाजी , दिया ज्ञापन ।
0
Report
नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप,नपा ने बुल्डोजर से हटाया कब्जा
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - निजूल की भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप के बाद नगर पालिका टीम ने जांच कर बुल्डोजर की मदद से हटाया अवैध कब्जा , सदर तहसील अंतर्गत सदनशाह मोहल्ले का मामला ।
0
Report
आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर दो लोगों की मौत ,3 लोग झुलसे
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिले में खेत पर काम कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी , वहीं 3 अन्य लोग झुलसने की वजह से गम्भीर रूप से घायल हो गये । सभी घायलों को इलाज के लिये CHC में भर्ती कराया गया है, मृतक और घायल सभी एक ही कुटुम्ब के बताये जा रहे हैं । घटना तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चक लालौंन ग्राम की है।
0
Report
गोविंदसागर बांध में एक युवक का उतराता हुआ शव मिलने से मचा हड़कम्प
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - बांध में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव , मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच में जुटी । मृतक की पहचान ,नेहरू नगर मोहल्ला निवासी अनिकेत के रूप में हुई । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदसागर बांध की घटना ।
0
Report
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक कि मौत एक अन्य घायल
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत , एक अन्य युवक गम्भीर रूप से झुलसा । मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोल्दा ग्राम की घटना ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा , तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर परिजनों को दैवीय आपदा की धनराशि जल्द देने का दिया आश्वासन
0
Report
सोते समय एक महिला को नाग और नागिन दोनों ने काटा ,महिला की मौत
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - घर मे सो रही एक महिला को देर रात नाग नागिन दोनों ने काटा , सांप के काटने से महिला की हुई मौत । जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुरा ग्राम की घटना ।
0
Report
जमीनी विवाद के चलते एक महिला कुए में कूदी ,पुलिसकर्मी नें बचाया ,SP ने दिया 25 हजार का इनाम
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुआ विवाद , सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस टीम । इसी दौरान एक महिला और किशोरी ने कुए में लगाई छलांग , कुए में गिरी महिला और किशोरी को मौके पर मौजूद PRV के एक पुलिस कर्मी ने कुए में कूदकर सुरक्षित बाहर निकालकर बचाया । पूराकला थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुरा ग्राम का मामला । SP ने महिला को बचाने वाले सिपाही को दिया 25 हजार का इनाम ।
0
Report
जेल ले जाते हुये पुलिस कर्मियों द्वारा अपराधी से ही बाईक चलवाने का वीडियो वायरल
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - अपराधी को जेल ले जाते पुलिस कर्मीयों ने अपराधी से ही बाईक चलवाई । जेल जाते समय अपराधी द्वारा खुद ही बाइक चलाते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला कारागार के पास का मामला ।
0
Report
संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत से नाराज परिजनों में NH 44 पर शव रखकर लगाया जाम
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - कानपुर में मजदूरी करने गये एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , प्राइवेट एम्बुलेंस चालक शव को घर पर छोड़कर भागा । नाराज परिजनों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग NH पर शव को रखकर लगाया जाम । करीब 2 घँटे तक लगा रहा जाम ,तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर ग्राम का मामला ।
0
Report
आसमान से बरसी आग , गर्मी की वजह से सैकड़ो चमगादड़ों की मौत
Lalitpur, Uttar Pradesh:
जहां पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की वजह से उबल रहा है , आसमान से बरस रही आग की वजह से जहां आम लोग बैचेन बने हुये हैं । वहीं बेजुबान जानवर और पक्षियों की भी हालत भी काफी बुरी हो रही है , बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में पिछले दो दिनों से तापमान 44 और 45 डिग्री के आसपास चल रहा है । इस भीषण गर्मी के प्रकोप की वजह से पेड़ो पर लटक रहे सैकड़ो की तादाद में चमगादड़ों की मौत हो गयी , पेड़ पर से मरकर टपक रही चमगादड़ों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मामला जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेरवास ग्राम का बताया जा रहा है । फिलहाल वन विभाग के अधिकारी भी गर्मी के चलते ही इनकी मौत के कारण की आशंका जता रहे हैं । उसके वावजूद मृत चमगादड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया है ।
0
Report