ललितपुर में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर नावालिग के साथ दुष्कर्म
ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का मामला सामने आया है, नावालिग लड़की के साथ कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने मामले में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की।
ललितपुर के चैकडेम में नहाते समय तीन चचेरे भाई-बहनों की डूबने से गई जान
ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिगारी के मजरा नागदा में चैकडेम में नहाने गए तीन चचेरे भाई-बहनों की डूबकर जान चली गई। मृतक बच्चे एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में पानी में डूब गए। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। तीनों बच्चों के शव चैकडेम से बाहर निकाल लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिग्ध ATM चोर को पकड़ा
ललितपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ATM चोर को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से अलग अलग बैंकों के आधा सैकड़ा से अधिक ATM कार्ड भी बरामद किये हैं । वाहन चेकिंग के दौरान जब संदिग्ध युवक पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा तो युवक को पकड़कर पहले पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई की फिर उसके पास से कई बैंकों के ATM कार्ड भी बरामद किये । जिसके बाद संदिग्ध से पूछताछ के लिये पुलिस अपने साथ थाने ले गयी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इलाईट का है।
ललितपुर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया शिक्षक, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एंटी करप्शन टीम, झांसी इकाई ने एक सरकारी शिक्षक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी शिक्षक पंकज जैन, जो दावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है, ने एक शिक्षिका के स्थानांतरण मामले में जांच के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की और पंकज जैन को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया।
जेल से जमानत पर छूटे हत्यारोपियों ने मनाया जश्न, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हत्या के मामले में जमानत पर रिहा होकर घर पहुंचे दो आरोपियों को बैंड बाजा बारात के साथ जश्न मनाना और हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों, डिग्गी राजा और महाराज सिंह, को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया। ये आरोपी 2008 के हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध थे और हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे। मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के अशऊपुरा गांव का है।
ललितपुर जिले के मिर्चवारा गांव में नाले में मिला 10 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
ललितपुर जिले के मिर्चवारा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले में 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखा गया। ग्रामीणों में डर फैल गया और उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जाल की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी।
ललितपुर में अवैध शराब के ठिकानों पर चला बुलडोजर
ललितपुर जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारकर बुलडोजर से शराब भट्टियों को नष्ट किया। इस कार्यवाही में 225 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और कबूतरा जाती की महिलाएं समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी सदर कोतवाली क्षेत्र के चीरा कबूतरा डेरा में की गई।
ललितपुर में घर के बाहर खड़ी सफारी कार में लगी आग
ललितपुर जिले के स्टेशन रोड पर घर के बाहर खड़ी एक सफारी कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार धूं-धूंकर जलने लगी, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है।
ललितपुर में डायरिया से 3 बच्चों की गई जान
ललितपुर जिले के भैरा ग्राम में डायरिया के प्रकोप से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की जान चली गई और 21 ग्रामीण बीमार हो गए। सहरिया बस्ती में गंदगी और दूषित पानी पीने के कारण डायरिया फैला। बच्चों की जान जाने पर जिले के CMO डॉ. इम्तिजाय ने मीडिया के सामने अमर्यादित बयान दिया, जबकि अधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
ललितपुर में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य हुए गिरफ्तार
ललितपुर जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद किया गया। बार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, ये शातिर अपराधी अलग-अलग जिलों से बाइक चुराकर अन्य राज्यों में बेचते थे। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जखौरा पुलिस ने नौकरी लगवाने पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ललितपुर जिले के जखौरा थाना पुलिस टीम ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामप्रताप सेन निवासी जिजयावन और संजीव निवासी बांसी बताये गये हैं। आरोपियों ने तालबेहट नगर पंचायत में नौकरी लगवाने के नाम से युवकों से 5 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की थी ।
ललितपुर में स्विफ्ट डिजायर चोरी के 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
ललितपुर जिले के चांदमारी मोहल्ले में घर के बाहर से स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार चोरी की शिकायत पर पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज की जांच की और मंगल राजपूत, विशाल राजपूत, और संतोष कुशवाहा को पकड़ा। तीनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया है।
ललितपुर में LUCC चिटफंड घोटाले का फरार आरोपी राहुल तिवारी गिरफ्तार
LUCC नाम से फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से हजारों करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का फरार आरोपी राहुल तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 1.51 लाख रुपये, 2 मोबाइल और कंपनी के कागजात बरामद किए।
LUCC नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से हजारों करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
ललितपुर में LUCC चिटफंड कंपनी के नाम से आम जनता की गाड़ी कमाई का करोड़ों रूपये लेकर फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामिया आरोपी आलोक जैन गिरफ्तार हुआ। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चिटफंड कंपनी के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है, वहीं मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रवि तिवारी सहित अन्य आरोपी फरार हैं। जानकारी मिली है कि करीब 9 राज्यों में इनका ठगी का कारोबार फैला हुआ है।
ललितपुर में सरकारी चावल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का खुलासा
ललितपुर पुलिस ने आम जनता के लिए आने वाले सरकारी चावल की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल जिले के बड़े व्यापारियों समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरोह के सरगना अनिल जैन अंचल समेत सभी आरोपियों को सदर कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया।
बेतवा नदी का बड़ा जलस्तर, माताटीला बांध से छोड़ा गया पानी
मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण बेतवा नदी पर स्थित राजघाट व माताटीला बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। इस स्थिति के मद्देनजर, इन बांधों से भारी मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है। राजघाट बांध से 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि माताटीला बांध के 20 गेटों को खोलकर करीब 44 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। ललितपुर जिले में बांधों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जिला प्रशासन ने बांधों के निचले इलाकों में निगरानी के लिए टीमों को तैनात किया है।
ललितपुर में नदी के तेज बहाव में अज्ञात महिला का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
ललितपुर जिले के पाचौनी ग्राम में शहजाद नदी के तेज बहाव में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। वायरल वीडियो में शव को बोरे में डालकर नदी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। बहती हुई शव पाचौनी ग्राम से शहजाद नदी के तेज बहाव में बांसी कस्बे की तरफ बहती नजर आई। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस लाश की खोज में जुट गई है।
डायरिया की चपेट में आई सहरिया बस्ती, 1 बच्चे की गई जान
ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में सहरिया बस्ती में डायरिया फैल गया है। इस बीमारी से एक व्यक्ति की जान चली गई है और 12 से अधिक लोग बीमार हैं। बीमार बच्चों और ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की नाकामी को उजागर कर दिया है।
आवारा कुत्तों के हमले से घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने बचाया
ललितपुर-आवारा कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर हुआ गम्भीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने घायल मोर को कुत्तों के हमले से बचाया। घायल मोर का इलाज कराया गया। जहां इलाज के बाद मोर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। बिरधा ब्लॉक के रमेशरा ग्राम का मामला है।
अवैध तमंचा के साथ ललितपुर में युवक ने बनाया वायरल वीडियो
ललितपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया एकाउण्ट पर अवैध तमंचा लेकर लहराते हुये वीडियो बनाकर युवक ने अपलोड किया। लोगों में दहशत फैलाने के लिये वीडियो अपलोड करने का युवक पर आरोप लगा। तमंचे लिये युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यवुक पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे का निवासी बताया जा रहा है।
ललितपुर में बहन की बिदाई के दौरान डोली ले जा रहे युवकों पर हुआ हमला
ललितपुर के सौजना थाना क्षेत्र के निमुआखैरा गांव में बहन की शादी के बाद डोली ले जा रहे युवकों पर दबंगों ने बीच सड़क पर हमला कर दिया। जिसके चलते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साथ ही पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ललितपुर में लुटेरों और पुलिस की मुठभेड़, 3 बदमाश घायल
ललितपुर में शातिर लुटेरों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ में 3 लुटेरे घायल हुए। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। ये लुटेरे कई जिलों में लूट की घटनाओं से जुड़े हुए हैं।
ललितपुर में पैसों के विवाद के चलते साले को गोली मारने वाला जीजा हुए गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह को बानपुर थाना क्षेत्र के गाईया घाट से पकड़ा था। सूचना के अनुसार उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया था। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने यह जानकारी दी थी।
ललितपुर में पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र के सैपुरा गांव के जंगलों में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं इस दौरान दो बदमाशों को घायल भी किया गया था। साथ ही पुलिस ने मौके से 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने घटना की पुष्टि की।
ऐशो आराम और शौक पूरा करने के लिए साइबर क्राइम में लिप्त युवक का हुआ था अपहरण
ललितपुर में जल्द ही पैसा कमाने और अपने शौक पूरा करने की चाहत में तीन युवकों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है। जहां साइबर क्राइम में लिप्त एक युवक को आरोपियों ने बंधक बनाया और उसके परिजनों से 10 लाख रुपये की मांग की। वहीं जांच में पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस टीम ने आरोपियों को प्लान के साथ धर-दबोचा।