ललितपुरः सवारी से भरी टैक्सी में कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में एक बच्ची सहित 3 की मौत
तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के NH 44 पर टेटा जमालपुर के पास एक कंटेनर ट्रक ने सवारी से भरी टैक्सी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई और आधा दर्जन से अधिक महिलायें और बच्चे घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए CHC तालबेहट में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गये।
Lalitpur- DM अक्षय त्रिपाठी ने जिला महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया अचानक निरीक्षण
DM अक्षय त्रिपाठी ने जिला महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का अचानक निरिक्षण किया। गंदगी देख और मरीजों को जमीन पर लेटा हुआ देख भड़के । स्वास्थ्य विभाग के अधीकारियों और कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को लगाई फटकार । जल्द से जल्द वार्डो का कार्य पूरा कर शुरू करवाने के दिये निर्देश ,सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री दानिश आजाद मंसूरी ने किया ललितपुर दौरा ,निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर लगाई फटकार
ललितपुर - जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद मंसूरी का ललितपुर दौरा , विकास कार्यों के लिये अधीकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक, दलित बस्ती और जिला मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण , गंदगी देखकर हुये नाराज ,लगाई जिम्मेदारों को फटकार , पत्रकारों से की वार्ता ।
Lalitpur - LUCC चिटफंड कंपनी ठगी मामले का फरार '25 हजार रुपये का इनामिया मुकेश जैन गिरफ्तार'
ललितपुर - LUCC चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी, करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया , और अब इनामिया फरार आरोपी को जेल भेज दिया गया है ,सदर कोतवाली ,महरौनी कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार।
Lalitpur - एलयूसीसी फर्जी चिटफंड कंपनी गिरोह के गैंग लीडर रवि तिवारी सहित 19 आरोपियों पर कार्यवाही
एलयूसीसी नाम से फर्जी चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने कार्यवाही शुरू कर दी है । गैंग संचालक रवि तिवारी सहित 19 लोगों पर कार्रवाही की गयी है, जिसमें मुख्य सरगना समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपये का इनाम है।
Lalitpur - पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 51 आरोपियों को किया गिरफ्तार
ललितपुर - जिलेभर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 29 वारंट और 21 वांक्षित आरोपियों को किया गिरफ्तार , सभी आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश. SP मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर चलाया गया, अभियान कुल 51 आरोपियों को अलग अलग थाना क्षेत्रों से किया गया गिरफ्तार ।
Lalitpur: फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
ललितपुर के कस्बा मडावरा में पुलिस थाने के सामने एक फर्नीचर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
ललितपुर में साइबर क्राइम टीम ने ठगी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन खाता खुलवाकर उन खातों को साइबर अपराधियों को बेचते थे। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 14 सिम कार्ड, एक स्कॉर्पियो गाड़ी और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
Lalitpur: लेखपाल की रिश्वत लेते हुए वायरल हुई वीडियो, किसान ने की DM से शिकायत
ललितपुर जिले में एक लेखपाल द्वारा किसान से उसकी विरासत चढ़ाने के नाम पर हजारों रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मड़ावरा तहसील में तैनात लेखपाल पीड़ित किसान से उसके कागजातों पर विरासत चढ़ाने के बदले पैसे लेते नजर आ रहे हैं। किसान ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी ललितपुर से भी की है।
Lalitpur News: अनुप्रिया पटेल ने संभल मामले पर की मीडिया से बातचीत
ललितपुर जिले के दौरे पर पहुंची अनुप्रिया पटेल ने जिला स्तरीय समाज के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने संभल मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून अपना काम कर रहा है और मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है। पटेल ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Lalitpur-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का ललितपुर दौरा
ललितपुर - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आज ललितपुर दौरा ,जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हुई शामिल ,कार्यकर्ताओ में भरा जोश.आगामी चुनावों में तैयार रहते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का किया आवाहन
Lalitpur- तेजगति से भाग रहे ट्रक ने सवारियों से भरी बस को मारी टक्कर
तेजगति से भाग रही यात्रियों से भरी हुई एक प्राइवेट बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर जिसके कारण बस पलट गई .बस में सवार अधिकतर लोग घायल हो गए , सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती , सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पर चन्देरा के पास की घटना।
Lalitpur - बस और ट्रक की दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे 'CO सदर और SDM सदर'
तेजगति से भाग रही यात्रियों से भरी हुई एक प्राइवेट बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मार दी , जिस दुर्घटना में बस पलट गयी । बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर चन्देरा के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर CO सदर अभय नारायण और SDM सदर चंद्रभूषण भी पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
Lalitpur - तेजगति से भाग रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ,दुर्घटना में भांजे की जान चली गई
तेजगति से भाग रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे मामा और भांजा दोनों सवार थे,इस घटना में भांजे की जान चली गई और मामा बुरी तरह से घायल हो गए ये घटना मड़वारा थाना क्षेत्र के पास की घटना है ।
Lalitpur- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आज ललितपुर दौरा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आज ललितपुर दौरा ,वह आज सुबह ही ट्रेन से ललितपुर पहुंची हैं, समर्थकों ने अनुप्रिया पटेल का भव्य स्वागत किया। ललितपुर दौरे के दौरान वो जिले में आयोजित तमाम कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी।
ललितपुर में 25 हजार का इनामी शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
ललितपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी फरार शातिर चोर शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में माताटीला हाइवे पुल के पास से आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।
ललितपुर में दादा ने ली पोते की जान, दो गिरफ्तार
ललितपुर के पूराकला थाना क्षेत्र के उगरपुर गांव में एक दादा द्वारा अपने पोते की जान ले ली गई। पुलिस ने प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ललितपुर में घर पर अकेली रह रही 10 वर्षीय मूकबधिर बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म
ललितपुर में घर पर अकेली रह रही एक 10 वर्षीय मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, पीड़ित बच्ची को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं गम्भीर हालत को देखते हुये बच्ची को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कराया गया, पुलिस ने शिकायत के आधार पर किया मुकद्दमा दर्ज और आरोपी की तलाश में जुटी है, यह जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला ।
आग में जलती बाइक: शराबी युवक ने मचाई हड़कंप!
ललितपुर के कंधारीखुर्द गांव में एक शराबी युवक ने अपनी ही बाइक को बीच सड़क पर आग लगा दी। बाइक आग का गोला बनकर धू-धू कर जलती रही, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। यह घटना पूराकला थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ललितपुर में आपसी विवाद के चलते दबंगों ने स्कूटर में लगाई आग
ललितपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मन्नू पेट्रोल पंप के पास आपसी विवाद के कारण दबंगों ने एक युवक के स्कूटर को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते स्कूटर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पीड़ित का आरोप है कि पैसों की मांग पूरी न करने पर दबंगों ने यह हरकत की। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और जांच जारी है।
तेज गति से दौड़ती ट्रैन की खिड़की से नीचे गिरी बच्ची, जीआरपी टीम ने किया रेस्क्यू
ललितपुर में तेज रफ्तार ट्रेन की इमरजेंसी खिड़की से गिरकर एक 8 वर्षीय मासूम लड़की घायल हो गई। घटना ललितपुर के बिरारी स्टेशन के बीच हुई। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्ची को रेलवे ट्रैक के किनारे से सुरक्षित खोज निकाला और परिजनों के हवाले किया। घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शराबी पिता ने अपनी मासूम बेटी को रस्सियों से बांधकर छत्त से उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल
ललितपुर में एक शराबी पिता द्वारा अपनी 11 वर्षीय बेटी को रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर बेरहमी के साथ मारपीट किया जिसका वीडियो वायरल हुआ। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पिता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार किया। बार थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना ग्राम की घटना।
ललितपुर के दबंगों ने प्राइवेट कर्मचारी की पीट-पीट कर की लूट, CCTV में कैद
ललितपुर के तालाबपुरा मोहल्ले में दबंगों ने जल संस्थान के एक प्राइवेट कर्मचारी पर हमला किया, जिसे CCTV में कैद कर लिया गया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने चंदे के पैसे भी लूट लिए। पुलिस ने शिकायत और फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
दुर्गा पंडाल के पास युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ललितपुर में नव दुर्गा पंडाल के पास युवकों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस व्यवस्था की खुली पोल । काफी देर मारपीट चलती रही, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। नवदुर्गा पंडाल में कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंडी मंदिर के पास की घटना, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही।
मिशन शक्ति के तहत शिवानी राजपूत बनीं एक दिन की पुलिस अधीक्षक
ललितपुर में मिशन शक्ति के तहत छात्रा शिवानी राजपूत को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया। शिवानी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।
ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का सरिया डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र में पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन में फंसे लोहे के सरिए के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यादव रेलवे का सरिया चुराता था, और चोरी करते समय सरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। पुलिस ने उसके घर से चोरी के अन्य सामान भी बरामद किए हैं।