Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Atul Kumar Mishra
Banda210001

डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज, गिरवां के सानिध्य शर्मा ने किया यूनिवर्सिटी टॉप

Atul Kumar MishraAtul Kumar MishraAug 30, 2025 10:54:03
Banda, Uttar Pradesh:
कई पदक जीतकर जिले व कॉलेज का नाम रोशन, राज्यपाल ने की प्रशंसा बांदा। डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ कॉलेज, गिरवां के मेधावी छात्र सानिध्य शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने न केवल यूनिवर्सिटी में टॉप किया बल्कि कई पदक जीतकर जिले व कॉलेज दोनों का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए सानिध्य के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सानिध्य शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के कुशल शिक्षकों और परिवार के निरंतर सहयोग व प्रेरणा को दिया। उनकी उपलब्धि पर विधायक व शिक्षक नेता डॉ. बाबूलाल तिवारी, जनप्रतिनिधियों और कॉलेज परिवार ने उन्हें ब
14
comment0
Report
Banda210001

MLA प्रकाश द्विवेदी ने निकली तिरंगा यात्रा 2दर्जन शहर व 30 गांवों से निकली

Atul Kumar MishraAtul Kumar MishraAug 17, 2025 12:17:17
Banda, Uttar Pradesh:
बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें बिसंडा कहां से होकर भाजपा कार्यालय तक यह यात्रा निकाली गई है 30 गांव और शहर मुख्यालय में इस यात्रा ने भ्रमण किया है लगभग 70 किलोमीटर निकल गई इस यात्रा में कई हजार बाइकों में सवार होकर युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए भ्रमण किया है। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया फूल माला बरसाकर
14
comment0
Report
Banda210001

अतरहट गांव श्रद्धालुओं को वितरित की गई जलपान सामग्री

Atul Kumar MishraAtul Kumar MishraJul 25, 2025 16:25:44
ATRAHAT, Uttar Pradesh:
बांदा जिला के ग्राम पंचायत अतरहट में स्व० राजा भइया यादव मैमोरियल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री मिंटू यादव जी द्वारा चित्रकूट पैदल जा श्रद्धालुओं को बिस्किट नमकीन पानी वितरित किया गया।ग्राम अतरहट के लोगों द्वारा कॉलेज कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। वितरण के दौरान जयराम सिंह बछेउरा, स्व ० राजाभाईया यादव मेमोरियल डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह यादव,अमित यादव,विजयंत सिंह,अर्जुन प्रजापति,मुलायम यादव,शैलेन्द्र यादव शैलू,कुलदीप यादव दिलीप यादव , राजोल सिंह,अंशु गुप्ता पपरेन्दा आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन के लिए पैदल यात्रा करके जा रहे हैं।
14
comment0
Report
Banda210001

बांदा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Atul Kumar MishraAtul Kumar MishraJul 23, 2025 05:24:58
Banda, Uttar Pradesh:
बांदा में किसानों की खाद बीज और बिजली की समस्याओं को लेकर के कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन किया है जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने तहसील परिषद पहुंचकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसने की समस्याओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की खाद- बीज और बिजली की समस्या को दूर किया जाए. जिलाध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया
14
comment0
Report
Advertisement
Satna485334

अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Atul Kumar MishraAtul Kumar MishraJun 27, 2025 07:34:46
Chitrakoot, Madhya Pradesh:
बांदा में शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त शिवम शर्मा निवासी क्योटरा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शिवम शर्मा के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पुलिस को काफी दिनों से शिवम की तलाश थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top