बांदा में एक व्यक्ति की हालत बिगड़ी, कानपुर रेफर
गोयरा मुगली गांव की निवासी युवती को फेसबुक के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर आगरा के मानव तस्करी गिरोह द्वारा दुबई भेजे जान का मामला सामने आया। जहां उसे एक दंपति को बेच दिया गया। दुबई में युवती केयरटेकर का काम कर रही थी, लेकिन 3 माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। जिसका आरोप लगाकर युवती को जेल में डाल दिया गया। वहीं 21 सितंबर को उसे मृत्यु दंड मिलेगा। इधर उसके पिता की हालत बिगड़ गई और उन्हें कानपुर भेजा गया है। बता दें कि लगातार माता-पिता न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
बांदा की शहजादी के लिए सपा ने राष्ट्रपति केे नाम सौंपा ज्ञापन
बांदा-दुबई में जिंदगी और मौत के भंवर में फंसी शहजादी के लिए सपा ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। शहजादी को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर भारत वापसी की मांग की है, बता दें कि बांदा की शहजादी मानव तस्करों के चंगुल में फंसकर दुबई पहुंच गई थी। बबेरू से विधायक विशंभर यादव के अगुवाई में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द शहजादी को न्याय दिलाने की मांग की है।
जसपुरा के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बांदा में सोमवार को जसपुरा गांव के ग्रामीण पहुंचे, जहां पर कलेक्ट्रेट में DM को ज्ञापन सौंपकर शव गृह बनवाए जाने की मांग की है। गांव में अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की मांग की है और साथ ही गांव में चकबंदी लाने की मांग की है। जिससे किसानों की समस्याएं खत्म हो सके इन प्रमुख 3 सूत्रीय मांगों को लेकर के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
बांदा में करंट से पिता की गई जान, बच्चा झुलसा मामले की पुलिस कर रही जांच
बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से जान चली गई, जबकि उनका 6 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि पंखे में अचानक करंट आ गया था, जिसे छूने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आवास कॉलोनी में बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद
शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आवास कॉलोनी में 2 चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। कॉलोनी में रहने वालों का कहना है कि यहां पर लगातार अराजक तत्व और संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
दबंगों ने खनिज इंस्पेक्टर को मारा, पुलिस को चुनौती
बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दबंगों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी। वाहनों की चेकिंग के दौरान मोटर मालिकों ने खनिज इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। खनिज इंस्पेक्टर को दबंगों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांदा में दबंग ने बिजली खंभों को बाउंड्री में किया अतिक्रमण
बांदा में कलेक्ट्रेट से 500 मीटर दूरी पर दबंग ने बिजली के पोलों को भी अपनी बाउंड्री में कर लिया है। मोहल्ले वासियों के रास्ते को अवैध कब्जे से रोकने का यह दुस्साहस दिनदहाड़े किया जा रहा है। विद्युत विभाग और स्थानीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। मोहल्ले वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
बांदा में नाले में मिला अज्ञात युवक का शव
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सर्वोदय नगर में नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि चिल्ला रोड में एक नाले पर एक युवक का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष के आसपास है काली कलर की शर्ट और पैंट पहने हुए हैं पुलिस सिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।
बांदा में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए हजारों छात्रों की उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बांदा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई। देर रात होने पर कई अभ्यर्थी स्टेशन की फर्श पर ही सो गए। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, और पुलिस कर्मी तैनात रहे। खाकी पहनने का जुनून अभ्यर्थियों में इस कदर था कि उन्हें जहां भी जगह मिली, वहीं रात गुजार ली।
बांदा में दबंगों ने दलित परिवार पर किया हमला
बांदा में एक दलित परिवार पर दबंगों ने हमला किया। परिवार ने दुकान में अवैध शराब बिक्री का विरोध किया था। हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों सहित सभी को पीटा। जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी गई। स्थानीय लोगों के जमा होने पर हमलावर भाग गए। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ितों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। घटना शहर कोतवाली तिंदवारा क्षेत्र की है।
बांग्लादेशी हिंदुओं के संरक्षण के लिए बांदा में प्रदर्शन
बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर के जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं बांदा में हिंदू संगठनो ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को विज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि बांग्लादेश में रह रहे अत्याचार को लेकर के अल्पसंख्यक और हिंदू भाई बहनों का संरक्षण करें।
डीएम बांदा ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया
78वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम बांदा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उन्हें चश्मा और फल वितरित किए। इसके अलावा, जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया।
पचनेही गांव में चचेरे भतीजे द्वारा चाचा की हत्या, पुलिस जांच जारी
देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में एक व्यक्ति का शव उसके चचेरे भतीजे के घर में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांदा में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा आयोजित
बांदा में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का नेतृत्व डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने किया। यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, कालू कुवा चौराहा, अलीगंज चौराहा और रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। पुलिस वाहनों को तिरंगे रंग से सजाया गया था और पुलिसकर्मियों ने तिरंगा झंडा लगाकर यात्रा में भाग लिया।
बांदा में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण और सम्मान समारोह
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांदा पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बांदा में छात्रों ने तिरंगे को हाथ में पकड़ कर बनाया भारत का नक्शा
बांदा के रणछोड़ दास इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रों ने अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली। 1000 छात्रों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत का नक्शा बनाया और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें देशभक्ति का संदेश दिया गया।
बांदा के तिंदवारी थाने में पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, जांच शुरू
बांदा के तिंदवारी थाना परिसर में पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। इस घटना की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है। थाना अध्यक्ष तिंदवारी और दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है जबकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएचसी का किया निरीक्षण सीएमओ को लगाई फटकार
बांदा- लखनऊ से महोबा जाते समय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रास्ते में पड़ रहे मटौंध सीएचसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, अकेले स्टाफ नर्स के अलावा किसी अन्य कर्मचारी का अनुपस्थिति देखकर उन्हें गहरी नाराजगी हुई। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को तत्काल फोन कर उन्हें स्थिति की सूचना दी और सोशल मीडिया पर निरीक्षण का वीडियो भी अपलोड किया। महोबा में वह किसान समृद्धि कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।
बांदा में स्कूली बच्चों से एलपीजी सिलेंडर ढुलाई गए जिसका वीडियो हुआ वायरल
बांदा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वीडियो में उच्च प्राथमिक विद्यालय लुकतरा के छोटे-छोटे छात्र स्कूल में एलपीजी सिलेंडर ले जाते दिख रहे हैं। वहीं यह घटना शिक्षण कार्य के दौरान की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से पानी टपक रहा
उत्तर प्रदेश परिवहन की रोडवेज बस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि चित्रकूट से बांदा आ रही बस से बारिश के दौरान पानी टपक रहा है। यात्री द्वारा बनाया गया यह वीडियो लोगों के बीच में काफी चर्चा में है। वीडियो में दिखाई गई यह घटना सरकारी उत्तर प्रदेश परिवहन की सख्त नजरों में आ गई है लेकिन यह वायरल वीडियो इस मुद्दे पर ज्यादा सवाल उठा रहा है।
बांदा में खनिज निरीक्षक पर मारपीट और लूट का आरोप, ट्रक चालक ने की कार्यवाही की मांग
बांदा में खनिज निरीक्षक खालिद पर मारपीट और लूट का आरोप लगा है। ट्रक चालक ने डीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही की मांग की। सीसीटीवी कैमरे में खनिज निरीक्षक का ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए वीडियो कैद हुआ है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी शिकायत को लेकर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और खनन निरीक्षक पर मारपीट और ड्राइवर पर लूट का आरोप लगाया।
बांदा में डीएम कार्यालय के बाहर छात्रों ने लेट कर किया प्रदर्शन
बांदा के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के मैदान में एक महीने से चल रही प्रदर्शनी से छात्रों की सैन्य नौकरियों की तैयारी बाधित हो रही है। सूचना के अनुसार मैदान पर प्रदर्शनी लगाने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया था। वहीं कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रदर्शनी नहीं हटाई गई। जिसके चलते आक्रोशित छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर लेटकर जोरदार प्रदर्शन किया और छात्रों का कहना है कि प्रदर्शनी के कारण वे अग्निवीर और सेना की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।
बदौसा में महिला शराब तस्कर हुई गिरफ्तार
थाना बदौसा पुलिस को सूचना मिली कि दुबरिया गांव की एक महिला बागै नदी पुल के नीचे अवैध कच्ची शराब बना रही है। जिसके चलते छापेमारी में महिला को शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था। साथ ही उसके पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण और 1 क्विंटल लहन बरामद हुआ।साथ ही लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया और पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पैलानी थाना क्षेत्र के उसरी डेरा में बर्दानी नाम के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पास में ही उसके कपड़े, झोले,चप्पल इत्यादि भी पड़े बरामद हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, जहां घटना की जानकारी क्षेत्राधिकार सदर अजय कुमार सिंह ने दी है।
देहात कोतवाली में दबंग ने विद्युत विभाग की टीम को दौड़ाया, जानिए क्यों
देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव में एक दबंग द्वारा विद्युत विभाग की टीम को बंदूक दिखाकर दौड़ाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि नलकूप कनेक्शन देने गए कर्मचारियों पर दबंग और उसके पुत्रों ने बंदूक से फायरिंग कर मारपीट की। साथ ही बचाव में आए ग्रामीणों से भी मारपीट हो गई। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने कोतवाली में बयान दिया है जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सपा कार्यकर्ता ने अपनी शादी के कार्ड पर लगाई अखिलेश यादव की फोटो
यूपी के बांदा में सपा कार्यकर्ता की शादी जिसकी 3 दिन बाद बारात निकलेगी। उन्होंने अपने निमंत्रण पत्र पर अखिलेश यादव की फोटो व साइकिल चिन्ह छपवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि निमंत्रण पत्र पर सपा के रंग का प्रयोग किया गया है समर्थक बोला ने ये भी कहा कि अखिलेश मेरे आइडियल है।