Back

खंड विकास अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग पर भड़के सफाई कर्मचारी किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी
Akbarpur, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी ब्लाक परिसर में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन जताई नाराजगी आंदोलन की चेतावनी जानकारी के अनुसार बताते चलें साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों पर अवध भाषा का प्रयोग किया गया जिसको लेकर सफाई कर्मचारी भड़क गए और आंदोलन शुरू कर दी, जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य का कहना है अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, कहां गया कि खंड विकास अधिकारी जब तक माफी नहीं मानेंगेयह आंदोलन जारी रहेगा
16
Report
जनपद में पहुंची राज्यपाल आनंदबेन पटेल, उद्यमी लाभार्थियों को वितरित किया चेक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित
Akbarpur, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के जागीरगंज ब्लॉक में राजपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची, लोगों ने किया भव्य स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कर्मचारी को किट देकर सम्मानित किया तो वही जनपद में उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उद्यम लगाने के लिए चेक का वितरण किया, के दौरान एमएलसी हरिओम पांडे, कटेहरी विधायक धनराज निषाद जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
16
Report
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के डाढ़ी महमूदपुर सेमरा गाँव में दबंगों द्वारा ज़मीन पर किया जा रहा जबरन कब्ज़ा, पुलिस पर मौन रहने का आरोप
Akbarpur, Uttar Pradesh:
इब्राहिम पुर थाना क्षेत्र के डाढ़ी महमूदपुर गाँव में दबंगों द्वारा पीड़ित की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि उसने इसकी शिकायत कई बार थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित नरसिंह, दयाराम ,रामसुमन का आरोप है कि गांव के धर्मराज, सुखराम ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं और विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और न ही सुनवाई की जा रही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस तरह की घटना से दहशत का माहौल है। वहीं, पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है, जमीन को कब्जे से मुक्त कराया जाए।
16
Report
विवादों के चलते दिल्ली जाने वाली एसी बसों का नहीं हो सका शुभारंभ, मंच पर नाराज दिखे एमएलसी हरिओम पांडे
Akbarpur, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर बस स्टेशन को तो नई एसी बसों का सौगात तो मिला लेकिन इसका शुभारंभ विवादों के चलते नहीं हो सका, जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बस पर नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य का बैनर लगा था उसको देखकर भड़क गए, एमएलसी हरिओम पांडे और कुछ देर बाद चले गए, जिस तरह वीडियो में विवेक मौर्य की तरफ से तरफदारी करने वाला युवक बोल रहा था ऐसा प्रतीत होता है या जानबूझकर किया गया जो बहुत निंदनीय है प्रोटोकॉल का पालन न करने का आरोप लगाया, अकबरपुर के एआरएम से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा किसी ने उठाया तो बताया कि वह आराम कर रहे हैं बाद में बात होगी, देखना यह है कि आखिर कब होगा एसी बसों का संचालन..
14
Report
Advertisement
शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी केशव कुमार मिला स्वर्ण पद, कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर मिसाल पेश किया
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकरनगर बेहतरीन सेवाओं के लिए एसपी केशव कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। शौर्य, कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अपने कार्यकाल में निरंतर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया साथ ही कई मामलों का खुलासा भी किया है। कई मामलों में निडर व निर्भीक होकर कार्रवाई की, साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए गए उन्होंने महिला सुरक्षा व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए । जनपद के लोगों ने केशव कुमार की कार्यशैली की सराहना की।
15
Report