
Ambedkar nagar - जनपद के 9 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा, CCTV कैमरे के बीच होगी नीट परीक्षा
जनपद अंबेडकर नगर के नौ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा सीसी कैमरे के बीच कल सुबह 11:00 बजे परीक्षार्थियों का प्रवेश होगा इसके साथ ही परीक्षा 2:00 से 5:00 तक परीक्षा कराई जाएगी जिसको लेकर सभी नौकरियां पर खड़े सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं आपको बताते चले बी एन इंटर कॉलेज में 480 एनकेबी पीजी कॉलेज में 6 00 राजकीय इंटर कॉलेज में 480 रमाबाई पीजी कॉलेज में 384 नवोदय विद्यालय इंटर कॉलेज में 224 राम अवध जनता इंटर कॉलेज में 480 बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज में 528 एन डी डी इंटर कॉलेज में 480 जनता इंटर कॉलेज में 528 सहित 4184 पर परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
Ambedkar nagar - नौकरी से निकाले जाने के विरोध में बिजली संविदा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
अंबेडकर नगर विद्युत विभाग कार्यालय पर सर्वे संविदा कर्मचारियों के निकाले जाने पर कर्मचारियों ने पार्सल में पहुंच कर उक्त प्रदर्शन किया और नौकरी पर वापस लिए जाने की मांग की कहा कि अगर जल्द नौकरी पर वापस नहीं दिया गया तो इसके लिए आंदोलन तेज होगा संविदा कर्मचारियों का कहना है कि हम लोग लंबे समय से कार्य कर रहे हैं और हमको अनुभव भी है फिर भी हमको निकाला जा रहा है आखिर हम लोग कहां जाएंगे हम लोगों का भविष्य कैसे आगे बढ़ेगा कहां की जल्द अगर कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन प्रदेश स्तर पर होगा।
Ambedkar nagar - काफिले पर हमले के विरोध में सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जनपद अंबेडकर नगर कलेक्ट्रेट के निकट सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं होता उसके लिए आंदोलन होगा धरना प्रदर्शन के दौरान सांसद लाल जी वर्मा, राममूर्ति वर्मा ,हीरालाल यादव, जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव मौजूद रहे जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Ambedkar Nagar - दबंगों ने स्कूल कर्मचारी से ₹20000 लूटे, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
जनपद अंबेडकर नगर के सम्मानपुर थाना क्षेत्र आर डी उच्च माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारी रामशंकर मिश्रा ने कहा कि उन्हें दबंगों द्वारा पीटा गया साथ ही ₹20000 की लूट की गई. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोलू व लालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संबंधपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों द्वारा कर्मचारियों को मारा पीटा गया, साथी 20000 लूट का आरोप था. जिसके मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और संबंधित आरोपियों को जेल भी भेजा गया है।
Ambedkar Nagar - पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी, घटिया निर्माण पर भड़के ग्रामीण
जनपद अंबेडकर नगर के जैतूपुर गांव में सड़क घटिया निर्माण के मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग की मनमानी,जिससे ग्रामीण भड़क गए और सड़क निर्माण को रोकने का कार्य किया. ठेकेदार की दबंगई इस तरह अच्छी की पुलिस को बुला लिया और सरकारी कर में बाधा का आरोप लगाया. जबकि पूर्ण रूप से घटिया निर्माण कराया जा रहा था बताया जाता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कल सौरभ सिंह के कुछ चाहते ठेकेदार द्वारा यह कार्य कराया जा रहा था, पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस तरह का आए दिन मनमानी किया जा रहा है ।
Ambedkar nagar - निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद नवजात शिशु की मौत
अंबेडकर नगर, हॉस्पिटल पहिती पुर अकबरपुर औरंगाबाद नगर में डॉक्टर संगीता सिंह के देखरेख में नव माह के बाद महिला को अर्णव अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन बाद में स्थिति खराब हो गई. जिसको रगड़गंज डॉक्टर विजय के यहां भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से शिकायत की साथ ही पीड़ित परिवार का कहना है की मामले की जांच कर कर आरोपी महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Ambedkar Nagar: बैनामा धारकों ने भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग, जिलाधिकारी व एसपी को भेजा शिकायती पत्र
दौलतपुर, चौरहिया समन्या, सदरपुर और लढनपुर के बैनामा धारकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की है। आरोप है कि 2014 में खरीदी गई जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कार्रवाई के बजाय उन्हें डांटकर भगा दिया गया। आरोप यह भी है कि विपक्षियों ने लेखपाल की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Ambedkar Nagar: अकबरपुर में ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या
अकबरपुर थाना क्षेत्र के गवर्नर चौराहे के पास गन्ना बेचकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक विशाल की ई-रिक्शा चालकों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली और ई-रिक्शा की हल्की टक्कर हो गई थी जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। ई-रिक्शा चालकों ने विशाल को बेरहमी से पीट दिया जिससे उसकी जान चली गई। सुबह उसका शव हाईवे किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
Ambedkar nagar - दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए किए गायब
जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर नगर में लगातार चोरी का सिलसिला जारी, अकबरपुर रोडवेज सर्किट हाउस के निकट चाय की दुकान का ताला तोड़कर आज सुबह चोरों ने हजारों रुपए चोरी किए. इसके पहले कुछ दिन पहले सर्किट हाउस गेट के निकट से गाड़ी भी चोरी हुई थी. इस तरह लगातार नगर में चोरी का सिलसिला जारी है. दुकानदार ने बताया कि इसके पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
Ambedkar Nagar - कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों यथा बी0एन0 इंटर कॉलेज अकबरपुर, जी0के0जेटली इंटर कालेज आदि में प्रथम पाली में संचालित हाईस्कूल के परीक्षा के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान समस्त परीक्षा केंद्रों के एक एक कक्ष का निरीक्षण किया. ड्यूटी पर लगाए गए कक्ष निरीक्षकों, सेक्टर, स्टैटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के जवानों को परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए ।
Ambedkar Nagar: महोत्सव का शुभारंभ, अक्षरा सिंह के गानों पर झूमे लोग
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की देखरेख में अंबेडकर नगर महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। जनपद के 29वें स्थापना दिवस पर 22 से 24 फरवरी 2025 तक राजकीय हवाईपट्टी अकबरपुर में आयोजित इस महोत्सव के पहले दिन भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के गानों पर लोग झूमते नजर आए। महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Ambedkar Nagar: संत गाडगे महाराज की 148वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
संत गाडगे जन चेतना कल्याण समिति के तत्वाधान में स्वच्छ भारत अभियान के प्रणेता एवं मानवता के उपासक संत शिरोमणि गाडगे महाराज की 148वीं जयंती रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर धूमधाम से मनाई गई। जिलाध्यक्ष राम उग्रह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में संत गाडगे के अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष को याद किया गया। संरक्षक मायाराम ने कहा कि गाडगे बाबा ने शिक्षा, स्वच्छता और लोक शिक्षण के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार, प्रीति, राकेश, रमेश समेत कई लोग मौजूद रहे।
Ambedkar Nagar: अपनी मांगों को लेकर अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पर गुरुवार को अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल ने कहा कि जातिगत जनगणना तत्काल कराई जाए, नियुक्तियों में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार पर रोक लगे। उन्होंने किसानों को खाद, कीटनाशक और बीज की बढ़ती कीमतों पर राहत देने और गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल करने की मांग की। धरना प्रदर्शन में अजय कुमार वर्मा, सुरेंद्र प्रताप, अजय पटेल, सुरेंद्र कुमार वर्मा, उदय राज, मायाराम, राजबहादुर और कृपाशंकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ambedkar Nagar: अंबेडकर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, DM-SP ने किया निरीक्षण
22 से 24 फरवरी तक होने वाले अंबेडकर महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक ने हवाई पट्टी पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। DM अविनाश सिंह ने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Ambedkar nagar - मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
जनपद अंबेडकर नगर के टांडा तहसील क्षेत्र के फतेह जहुर पुर गांव के निकट ओवर ब्रिज के पास भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी, जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने कहा कि किसानों के लंबे समय से आवासीय दर पर मुआवजे की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन प्रशासन की कोई सुनवाई नहीं है।
अंबेडकर नगरः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत
अंबेडकर नगर के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ में स्नान करने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमें दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि आदित्य अपने मित्र सिकंदर के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए बाइक से सवार होकर जा रहा था, तभी हाईवे के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।
Ambedkar nagar - युवक को ईंट से कुचलकर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
जनपद अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में रास्ते पर युवक की ईट से कूच कर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला की आरोपी का मृतक से देर रात नशे की हालत में विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने ईट से मारकर हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अंबेडकर नगरः अकबरपुर विद्युत कार्यालय पर कर्मचारियों ने निजीकरण का किया विरोध
आज शनिवार को जिले के अकबरपुर विद्युत कार्यालय परिसर में निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि लगातार सरकार विभिन्न विभागों का निजीकरण कर रही है और अब विद्युत विभाग पर भी पूरी निगाह निजीकरण पर है। इसके विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कहा कि निजीकरण पर रोक लगाई जाए। निजीकरण होने से हम लोगों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा।
AMBEDKARNAGAR-टांडा कोतवाली क्षेत्र में युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
जनपद अंबेडकर नगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के बलया जगदीशपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में माइनर में मिला युवक का शव। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके पर पहुंचे पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गले व सिर पर चोट होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है, युवक की पहचान अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई हैै परिवार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
AMBEDKARNAGAR-बी एन इंटर कॉलेज मैदान में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बना मानव श्रृंखला
जनपद अंबेडकर नगर के बी इंटर कॉलेज मैदान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनपद के विभिन्न स्कूलों के हजारों की संख्या में छात्राएं पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक। वही मौके पर एडीएम ने सभी लोगों को दिलाया संकल्प कहा कि सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सके, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी छात्र- छात्राएं अपने क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करें।
Ambedkar Nagar: स्मार्ट मीटर के बढ़े बिलों से उपभोक्ता परेशान, अफसरों पर अनदेखी का आरोप
जिले में लगे स्मार्ट मीटरों ने उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ा दी हैं। उपभोग कम होने के बावजूद ज्यादा बिल आने से लोग आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। शिकायतों का निस्तारण उपकेंद्रों पर समय से नहीं हो रहा जिससे उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उपभोक्ताओं ने अफसरों पर समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें टालने का आरोप लगाया है। मीटर रीडर की मनमानी पर भी विद्युत उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है। आम और खास सभी इससे परेशान हैं और समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
Ambedkar Nagar - पूर्व केंद्रीय मंत्री पर केस दर्ज होने पर बिफरे कांग्रेसी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन व अन्य पर झांसी में फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के मामले में कार्यकर्ताओं ने त कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा कि समूचे देश में किसान परेशान हैं। उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कोई किसानों के हित की आवाज बुलंद करता है, तो उनकी आवाज को बलपूर्वक दबाने का प्रयास किया जाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन व अन्य झांसी में डीएम से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।
अंबेडकर नगरः अमति शाह द्वारा बाबा साहब पर टिप्पणी के मामले में अर्जक संघ के पदाधिकारियो ने किया प्रदर्शन
अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के पास पहुंचकर अर्जक संघ के पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया। बाबा साहब पर टिप्पणी किए जाने के मामले में गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दिए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व से मनमानी कर रही है जिस तरह गृह मंत्री ने बाबा साहब पर अभद्रता की है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और सर्व समाज से माफी मांगनी चाहिए।
अंबेडकर नगरः सेंट पीटर्स स्कूल में धूम-धाम से माना प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन
अंबेडकर नगर के सेंट पीटर्स स्कूल सहित विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सेंट पीटर्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने बताया कि प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन पर मेले का विशेष आयोजन किया गया जिसमें जनपद के लोगों पहुंच कर मेले का आनंद उठाया। साथ ही सांता क्लॉज द्वारा केक का वितरण किया गया। फादर विल्सन ने जनपद वासियों को क्रिसमस पर पर बधाई संदेश दिया।
अंबेडकरनगर-संविधान पर अभद्र टिप्पणी के मामले में बसपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
जनपद अंबेडकर नगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने संविधान पर अभद टिप्पणी के मामले में गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तत्काल इस्तीफा दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने तासीर तिराहा से जुलूस निकालकर रोडवेज पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट के निकट विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा और कहा कि तत्काल गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए अगर नहीं देते हैं तो उनको बर्खास्त किया जाए, पूर्व सांसद घनश्याम खरवार ने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं है