Back

पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरीया ने संभाला कार्यभार ,पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रॉबिंसन गुरीया को दी बधाई
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में रॉबिंसन गुरिया (भा.पु.से) ने जिला नारायणपुर के 23वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने प्रभात कुमार (भा.पु.से) से कार्यभार लिया, जिनका राज्य सरकार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा) पुलिस मुख्यालय, अटल नगर नवा रायपुर के पद पर स्थानांतरण हुआ है।
*नए पुलिस अधीक्षक का परिचय*
रॉबिंसन गुरिया 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वे दिनांक 15.02.2024 से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के पद पर नारायणपुर में कार्यरत थे। उनके पास नक्सल विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव है और उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
14
Report
अबूझमाड़ के आश्रम शालाओं में रसोइया के पद पर काम करने वाले युवक युवतियां ने कलेक्टर से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के युवक-युवतियों ने जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई को ज्ञापन सौंपकर अपने साथ हो रहे अन्याय पर ध्यान आकर्षित किया है। इन युवक-युवतियों को ओरछा विकासखंड में तात्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा द्वारा मौखिक आदेश पर आश्रम-छात्रावासों में दैनिक वेतन भोगी के रूप में रसोइया के कार्य पर रखा गया था।
*समस्या की जड़*
इन युवक-युवतियों ने जून-जुलाई 2024 से आश्रम-छात्रावासों में रसोइया के रूप में कार्य किया, लेकिन एक साल की कार्य अवधि के बाद भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं, बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें कार्य से निकाल दिया गया, जिससे वे फिर से बेरोजगार हो गए हैं।
*आर्थिक संकट*
एक साल का वेतन न मिलने से इन युवक-युवतियों के परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन
4
Report
हत्या के आरोपी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित माओवादी नक्सली और रोहताड़ जनताना सरकार के उपाध्यक्ष राजमन पोयाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजमन पोयाम पर दो हत्याओं का आरोप है, जिसमें संतु पोयाम और पंचायत सचिव हरकलाल चौधरी की हत्या शामिल है।
*गिरफ्तारी के विवरण*
नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त गश्त के दौरान रोहताड़ के पहाड़ी जंगल से राजमन पोयाम को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में राजमन पोयाम ने अपने नक्सली साथियों दीपक, रामदास, पाण्डू, रामलाल, सुमिला, कुल्ले मण्डावी और अन्य के साथ मिलकर इन हत्याओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
*हत्याओं का विवरण*
- संतु पोयाम की हत्या: 15 मई 2021 को ग्राम जुवाड़ापारा जगगुण्डा में नाच-गाना और देवी पूजा कार्यक्रम के दौरान संतु पोयाम को पुलिस
0
Report
भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी की गुंडिचा यात्रा का समापन हुआ , भगवान आज लौटे अपने घर
Mahka, Chhattisgarh:
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी की गुंडिचा यात्रा का समापन हुआ। भगवान अपने घर वापस लौट आए। इस अवसर पर आयोजित रथयात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर से जगदीश मंदिर तक रथ खींचकर भक्त "हरि बोल, हरि बोल" के नारे लगाते हुए पहुंचे। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शन करने के लिए लगी हुई थी।
भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा को बहुदा यात्रा कहा जाता है, जो रथ यात्रा के नौवें दिन आयोजित की जाती है। इस यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अपने रथों पर सवार होकर अपने घर वापस लौटते हैं।
रथयात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
0
Report
Advertisement
पहली बारिश ने नगर पालिका की साफ सफाई की व्यवस्था की पोल , नयापारा के पार्षद ने खड़े होकर कराया साफ सफाई
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश ने नगर पालिका की नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था की पोल खोल दी है नगर पालिका के नयापारा वार्ड क्रमांक 1 में बारिश का पानी नालियों के जाम होने के कारण कई घरों में घुस गया । जिससे वार्डवासी परेशान हो गए थे जिसके बाद वार्ड पार्षद जयवट्टी ने नगर पालिका से जेसीबी वाहन लाकर नालियों की साफ सफाई खड़े होकर कराकर वार्ड वासियों को इस बारिश के राहत पहुंचाने का काम किया । वार्ड पार्षद जयवट्टी ने कहा कि नगर पालिका से कई बार वार्ड में नालियों की साफ सफाई बारिश से पूर्व कराने की मांग की थी लेकिन नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते बारिश के शुरुवात ने ही वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है बड़ी नाली बनाए जाने से परेशानी नहीं होगी
0
Report
आत्मसमर्पित नक्सलियों से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मिले, पुनर्वास योजना के लाभ के बारे में पूछा
Mahka, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें सोनपुर, अबूझमाड़ और कोंडागांव के नक्सली शामिल हैं, जिन्हें कम्प्यूटर, सिलाई और अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
*आत्मसमर्पित नक्सलियों की प्रतिक्रिया:*
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि पहले वे नक्सल संगठन में शामिल होकर भटके हुए जीवन जी रहे थे, लेकिन अब सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें बेहतर जीवन मिला है। वे अब समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं।
*उप मुख्यमंत्री की पहल:*
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन का
0
Report
गृहमंत्री विजय शर्मा वन मंत्री के साथ पहुंचे घोर नक्सल प्रभावित इरकभट्टी, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों से की मुलाकात
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के इरकभट्टी में छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा सड़क मार्ग से पहुंचने वाले राज्य के पहले गृहमंत्री है जो डीआरजी जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वन मंत्री केदार कश्यप के साथ पहुंचे । इरकभट्टी कैंप में तैनात बीएसएफ , डीआरजी के जवानों से गृहमंत्री विजय शर्मा ने मिलकर जवानों को नक्सल मोर्चे में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया । जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा इरकभट्टी में पहली बार खुले शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यनरत बच्चो से मुलाकात कर बच्चो के साथ बच्चे बनकर उनका मनमोह लिया । जिसके बाद इरकभट्टी के ग्रामीणों से मिलकर संवाद करते हुए नियद नेल्लानार योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली ।
0
Report
गड्ढों में कमल खिलाकर जिला प्रशासन की कुंभकर्णीय नींद तोड़ने एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर नगर की सड़कों की बदहाल स्थिति के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़कों के गड्ढों में कमल का फूल लगाकर अपना विरोध जताया और लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक को जगाने की कोशिश की।
*प्रदर्शन के कारण:*
- नारायणपुर नगर की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और बारिश के पानी से भर जाने के कारण तालाब जैसी दिखती हैं।
- इन गड्ढों में गिरकर कई लोग घायल हो रहे हैं।
- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार विभाग और अधिकारी कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं।
*प्रदर्शन का उद्देश्य:*
- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सड़कों की स्थिति में सुधार लाने और जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों को जगाने का है।
0
Report
सेनानी 53वी वाहिनी द्वारा कस्तूरेटा में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत वेटनरी शिविर लगाया गया
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर - सेनानी 53वी वाहिनी संजय कुमार के मार्गदर्शन में 28 जून 2025 को वाहिनी की अग्रिम सी०ओ०बी० कस्तूरेटा में स्थानीय लोगों में जागरूकता एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत वेटनरी शिविर लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में वाहिनी की तरफ से स्थानीय लोगो के पालतू जानवरों और पक्षियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उपचार किया गया। उपचार के दौरान Cattle-21, बकरी-09, मुर्गी-66 एवं-03 कुल 99 जानवरों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार प्रदान किया गया। उपचार करने के साथ साथ स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों की दवाईयां जैसे कृमिनाशक, मिनरल मिक्सर तथा मल्टीविटामिन की दवाइयां दी गई ।
0
Report
सागौन तस्कर मुकेश कुमार शाहा और रमेश शोरी गिरफ्तार; पिकअप जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग को सौंपा*
Mahka, Chhattisgarh:
*
थाना कुरुषनार पुलिस ने सागौन तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए सागौन तस्कर मुकेश कुमार शाहा और रमेश शोरी को चेकिंग दौरान हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी मिलकर अवैध रूप से सागौन लकड़ी की तस्करी करते और इसे जिला मुख्यालय नारायणपुर के बढ़ई को ऊँचे दामों पर बेचा करते थे। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर वन अधिनियम की धारा 52 (2) के तहत अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।
0
Report
आईडी बलास्ट की घटना में शामिल नक्सली को कोहकामेटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रैनू राम पावे है, जो करकाबेड़ा थाना कोहकामेटा का निवासी है।पुलिस ने आरोपी को नाकाबंदी के दौरान पूछताछ करने पर अपना नाम रैनू राम पावे बताया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वह 2022 से कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में सक्रिय था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । रैनू राम पावे पर ग्राम जद्दा-मरकुड पहाड़ी पगडंडी मार्ग पर सुरक्षा बल को बम विस्फोट कर नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी लगाने का आरोप है , - इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया था।
0
Report
नारायणपुर में निकली श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा, हनुमान मंदिर में हुआ भव्य समापन व विशाल भंडारा
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर।* आस्था, श्रद्धा और भक्ति से सराबोर नारायणपुर नगर में *महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी* की वार्षिक *भव्य रथयात्रा* बड़े ही श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ निकाली गई। यह पावन यात्रा *नगर के जगदीश मंदिर* से आरंभ होकर बाजे-गाजे, शंखनाद और ‘हरि बोल-हरि बोल’ के गगनभेदी नारों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए *पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर* तक पहुँची।
*भक्तों का उत्साह रहा अद्भुत*
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। बड़ी संख्या में नर-नारी, युवा और बच्चे *श्री जगन्नाथ, सुभद्रा व बलराम जी के रथ को खींचने* का सौभाग्य प्राप्त कर अपने को धन्य मानते दिखे। रथ खींचने की मान्यता को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह था, जिसे उन्होंने सेवा और भक्ति में बदल दिया।
0
Report
2 महिला सहित 4 नक्सली गिरफ्तार , 16 जून की पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल थे गिरफ्तार नक्सली
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 पुरुष और 2 महिला माओवादियों को गिरफ्तार किया है। ये माओवादी 16 जून 2025 को आदेर बडेटोण्डेबेड़ा के जंगल में हुई नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल थे। आरोपियों के पास से 2 नग 12 बोर, 1 नग 315 बोर बंदूक, 5 जिंदा राउंड और 3 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम:*
- चम्पा कर्मा पिता बुधू कर्मा (पीएम) उम्र 30 वर्ष, साकिन ताकीलोड़ थाना ओरछा जिला नारायणपुर
- मंगी मंडावी पिता कोसाराम मंडावी (पीएम) उम्र 25 वर्ष, साकिन मेटाम पंचायत पालेचेलमा थाना कोंटा जिला सुकमा
- संनकू मंडावी पिता मासा मंडावी (पीएम) उम्र 42 वर्ष, साकिन जाड़का थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
- लच्छू मंडावी पिता उरा मंडावी उम्र 35 वर्ष, साकिन रेकावाया थाना ओरछा जिला नारायणपुर
0
Report
नगर के पुराना बस स्टेंड के सार्वजनिक शौचालय का हाल बेहाल , महिला यात्रियों को भारी परेशानी , साफ सफाई की राशि का हो रहा बंदरबांट
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर नगर के हृदय स्थल पर बने पुराना बस स्टेंड में प्रतिदिन हजारों यात्री आना जाना करते है और सार्वजनिक शौचालय का जब उपयोग करने जाते है तो हाल देखकर वहां बैठे कर्मचारी को खरी खोटी सुनाकर चले जाते है क्योंकि सार्वजनिक शौचालय का हाल बेहाल है , साफ सफाई का ठिकाना नहीं , पानी की व्यवस्था नहीं , सामने में गंदगी का आलम , वही सार्वजनिक शौचालय के बुजुर्ग कर्मचारी ने कहा कि वो पिछले 11 महीने से काम कर रहा है लेकिन कभी साफ सफाई करने कोई नहीं आया । यात्री प्रतीक्षालय में आने वाले लोगों के लिए साबुन तक वो खरीदकर लाते है जबकि उक्त शौचालय की साफ सफाई से लेकर व्यवस्था का ठेका एक एनजीओ को दिया गया है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि साफ सफाई के नाम पर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है ।
0
Report
पहाड़ी मंदिर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी का अंबार , नगर पालिका नहीं ले रहा साफ सफाई की सुध
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर नगर पालिका के कुम्हारपारा स्थित पहाड़ी मंदिर के नीचे NH 130 सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी का अंबार लगा रहता है जिसके चलते यात्री प्रतीक्षालय में लोग नहीं रुकते है । सबसे बड़ी बात यह है कि पहाड़ी मंदिर के प्रवेशद्वार पर बने यात्री प्रतीक्षालय की साफ सफाई को लेकर नगर पालिका संजीदा नजर नहीं आ रहा है जिसके चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है । वही वहां से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि नवरात्रि में मंदिर वाले साफ सफाई करते है तभी साफ रहता है उसके बाद कोई झांकने वाला भी नहीं होता । जब पहाड़ी मंदिर के प्रवेशद्वार पर ही साफ सफाई नहीं होती तो वार्ड क्रमांक 14 और 15 जो नगर से बाहर है वहां की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है
0
Report
अबूझमाड़ के ओरछा मुख्यालय में हुआ विश्व योग दिवस का आयोजन , बच्चो युवाओं बुजुर्गों सहित जनप्रतिनिधियों ने किया योग
Bijlee, Chhattisgarh:
अबूझमाड़ के ओरछा मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर जनपद पंचायत ओरछा के अध्यक्ष नरेश कोर्राम, जनपद सदस्य और ओरछा ग्राम पंचायत के सरपंच अजीत मांझी भी उपस्थित थे। सभी ने एक साथ योग किया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।
*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:*
- *योगाभ्यास*: स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया।
- *स्वास्थ्य संदेश*: कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और सरपंच ने लोगों को नियमित योग करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
- *सामुदायिक भागीदारी*: इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी देखी गई, जिससे समुदाय में योग के
1
Report
अबूझमाड़ के पदमकोट में आईटीबीपी के जवानों ने किया योग
Bijlee, Chhattisgarh:
आईटीबीपी के जवानों ने घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के पदमकोट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों ने अबूझमाड़ की खुली वादियों में योग किया। इस अवसर पर जवानों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के महत्व को समझा।
*योग दिवस का उद्देश्य*
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आईटीबीपी के जवानों ने इस अवसर पर योग का अभ्यास करके न केवल अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में योग को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया।
1
Report
योग दिवस पर बचपन प्ले स्कूल के बच्चो ने किया योग
Narayanpur, Chhattisgarh:
*नारायणपुर जिले में योग दिवस का उत्सव*
नारायणपुर जिले में आज योग दिवस के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों ने योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में किया गया था, जिसमें बच्चों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया।
*बच्चों की उत्साह*
बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ योग आसनों का अभ्यास किया और अपने दिन की शुरुआत एक स्वस्थ और ऊर्जावान तरीके से की। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को योग के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
*स्कूल की पहल*
बचपन प्ले स्कूल की इस पहल का उद्देश्य बच्चों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया
0
Report
धरती आबा जनभागीदारी शिविर बना खानापूर्ति शिविर , जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराजगी , शासन की योजनाओं को फलिता लगाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत हक एवं लाभों से संतृप्त करना है, लेकिन शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को अधिकारी कर्मचारी फलिता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है । ग्राम पंचायत बड़े जम्हरी में आयोजित शिविर में 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के लिए 25 विभागों के कर्मचारी और अधिकारी को मौजूद रहना था, लेकिन आधे से ज्यादा विभागों के स्टाल खाली नजर आए। जिसके चलते ग्रामीणों के काम नहीं हो पाए। जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए कहा
0
Report
शिक्षक युक्तिकरण के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल , जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय घेराव, पुलिस ने बीच में रोका
Narayanpur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई शिक्षक युक्तिकरण प्रक्रिया के खिलाफ नारायणपुर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि राज्य सरकार शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रही है और युक्तिकरण प्रक्रिया के नाम पर उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार की इस नीति से बेरोजगार युवाओं के हक छीन जाएंगे और उन्हें रोजगार के अवसर नहीं मिल पाएंगे। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की ओर धकेलना चाहती है, जिससे निजी स्कूल संचालकों को फायदा पहुंचाया
0
Report
बाकुलवाही के संदेश को दो लाख रुपए का चेक देकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मानित , कक्षा दसवीं में टॉप टेन सूची में शामिल है संदेश
Mahka, Chhattisgarh:
राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ‘मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना’ के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक परिवारों के 10वीं और 12वीं के टॉप 10 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 2-2 लाख रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 31 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस दौरान नारायणपुर जिले के बाकुलवाही ग्राम के छात्र संदेश करंगा को 10वीं में 97.67% अंक प्राप्त कर राज्य में दसवां स्थान पाने पर सम्मानित किया गया। उन्हें एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि तथा एक लाख रुपए दोपहिया वाहन क्रय हेतु प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
0
Report
भाजपा के इशारे पर चल रही है केन्द्रीय एजेंसियां, शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में तहसील ऑफिस के सामने हुआ पुतला दहन
Mahka, Chhattisgarh:
*नारायणपुर* केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीb तिक प्रतिशोध की भावना से काम करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जिला मुख्यालय, सुकमा स्थित राजीव भवन को अटैच किये जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 जून को तहसील ऑफिस के सामने भाजपा व ईडी का पुतला दहन किया गया।
0
Report
अबूझमाड़ के मेटानार झील में दो एशियाई ओपनबिल स्टॉर्क (एनास्टोमस ऑसिटेंस)
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मेटानार झील में दो एशियाई ओपनबिल स्टॉर्क (एनास्टोमस ऑसिटेंस) का जोड़ा झील में दिखाई दिया , जोड़ा झील में अपने भोजन की तलाश कर रहा था जिसे जी मीडिया ने अपने कैमरे में कैद कर लिया । अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुन्दरता, झील , झरने , पहाड़ और घने जंगल विदेशी पक्षियों को लुभाते है । एशियाई ओपनबिल स्टॉर्क (एनास्टोमस ऑसिटेंस) जो अपनी विशिष्ट खुली चोंच के लिए जाने जाते हैं। वे भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाने वाले बड़े जलचर पक्षी हैं। एशियाई ओपनबिल एक प्रवासी पक्षी है जो प्रजनन के लिए मानसून के मौसम में भारत आता है और फिर सर्दियों के अंत तक दक्षिण पूर्व एशिया लौट जाता है।
1
Report
महिला की हत्या कर शव फेंका मरदेल नदी किनारे , पुलिस मामला दर्ज कर जुटी जांच में , ओरछा थाना का मामला
Mahka, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग नारायणपुर
अबूझमाड़ के ओरछा के मरदेल नदी किनारे मिला महिला का शव , महिला का गला रेतकर किया गया हत्या , इलाके में दहशत का माहौल , ओरछा थाना की पुलिस ने घटना स्थल से शव को लाया ओरछा थाना , पुलिस जुटी जांच के , मामला ओरछा थाना का
0
Report
अबूझमाड़ की वादियों में दिव्यांग ग्रामीण युवा की मधुर आवाज की ध्वनि से महक उठी अबूझमाड़ की वादियां
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कोडोली ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम फूल मेटा के रहने वाले कोड़ोंली सरपंच राजू बेंजामिन के दिव्यांग पुत्र की मधुर ध्वनि से अबूझमाड़ की वादियां गूंज उठी है , जिसका वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है ।
0
Report
Chhattisgarh News- नक्सल सहयोगी मंगतू राम उसेंडी गिरफ्तार, आईईडी ब्लास्ट में शामिल
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में कोहकामेटा पुलिस और डीआरजी बल ने एक नक्सल सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जो आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था। आरोपी की पहचान मंगतू राम उसेंडी के रूप में हुई है, जो कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में करकाबेड़ा सी.एन.एम कमांडर के रूप में सक्रिय थे । आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है और बताया है कि उसने 2022 से कुतुल एरिया कमेटी नक्सली संगठन में काम करना शुरू किया था। उसने गांव वालों को नक्सलवादी विचारधारा से प्रेरित करने और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उक्त घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने किया।
0
Report