
नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस ने बरामद किया 6 लाख का सामान
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की कंपनी नंबर एक के साथ पुलिस पार्टी की मुठभेड़ हुई , मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख नक्सली घटना स्थल से भाग खड़े हुए घटनास्थल की सर्चिंग करने के बाद पुलिस को भारी मात्रा में नक्सलियों के समान मिले हैं जिसमें लेपटॉप वॉकी-टॉकी नक्सली वर्दी वायर टिफिन बम के साथ-साथ नगर लगभग 6 लख रुपए की राशि भी बरामद की गई है।
Narayanpur - यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी , 17 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
नारायणपुर ओरछा मार्ग में बस्तर ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार में ओरछा जा रही थी कि गढ़बेंगाल के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से बस में बैठे 17 यात्रियों को चोट आ,ई जिसमें दो यात्रियों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर महज दो डाक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा था. वहीं एक्सरे मशीन की एक्स-रे काॅपी नहीं होने से घायलों को एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल में इधर से उधर भटकना पड़ा. वही कुछ मरीजों को जमीन पर ही इलाज किया जा रहा था , जिला अस्पताल की कमियों के बारे में स्टाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं ।
Narayanpur - आंध्र प्रदेश ने दिल्ली को 6-0 से हराया, स्वामी विवेकानंद चैंपियनशिप में धमाल
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के ग्रुप एफ में आंध्र प्रदेश के दिल्ली खिलाफ 6-0 से जीत दर्ज की। विजेता टीम हाफटाइम तक 4-0 से आगे थी। लैशराम राहुल मैतेई ने 8वें और 45वें मिनट में दो-दो गोल किए, मोइरंगथेम राजेश्वर सिंह ने 12वें और कुशाग्र चौधरी ने 24वें मिनट में गोल किए, इसके बाद अरमान अहमद ने 66वें और भास्कर छेत्री ने 81वें मिनट में गोल किए। लैशराम राहुल मैतेई को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया। दिल्ली ने दो मैचों में दो जीत और 20 गोल के विशाल स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब उनका सामना गुरुवार 17 अप्रैल को अंतिम आठ में चंडीगढ़ से सुबह 7.30 बजे होगा।
Narayanpur - भारी बारिश और ओलावृष्टि से तबाही
नारायणपुर नारायणपुर जिले में आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई बारिश के साथ-साथ भारी मात्रा में ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ भी धराशाई हो गए हैं। वहीं धराशाई पेड़ विद्युत पोल में गिर जाने के कारण जिला मुख्यालय में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है । बारिश लगभग 1 घंटे से लगातार जारी है जहां लोगों को बारिश में गर्मी से राहत दी है वही यह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से नुकसान भी लोगों को झेलना पड़ रहा है ।
नारायणपुर में माता मावली मंदिर में नवमी पर ज्योति कलश का विसर्जन
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ स्थित करेलघाटी माता मावली मंदिर में नवरात्रि के नवमी के दिन भक्तों ने विधि-विधान से माता के नाम से जलाए गए ज्योति कलश का विसर्जन मोदुरगुंडा धोड्गी नाला में किया। नक्सलियों और पुलिस की गोलियों से गूंजने वाली अबूझमाड़ की खूबसूरत वादियों में माता रानी के जयकारों की गूंज सुनाई दी जो इस इलाके में शांति बहाली की ओर एक अहम कदम साबित होगी।
हरियाणा की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न
हरियाणा में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने की खुशी में नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार जश्न मनाया गया. पार्टी जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम के नेतृत्व में शहर के जय स्तम्भ चौक में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. एक- दूसरे का मुंह मीठा कराया. जीत का श्रेय मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को दिया. एक बार फिर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत से बनाई.
नारायणपुर: शौचालयों की दुर्दशा, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें!
नारायणपुर के पुराने बस स्टेंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनवाए गए 2 सुलभ शौचालय अब समस्या बन गए हैं। एक शौचालय में सालभर से ताला लटका हुआ है जबकि दूसरा- महिला शौचालय में कई महीनों से पानी की समस्या है। इससे परेशान होकर पुरुषों को मजबूरी में महिला शौचालय का उपयोग करना पड़ता है, जिससे महिला यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका अधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से बचते-फिरते रहते हैं।
नवरात्रि पर नारायणपुर मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़, 512 ज्योति कलश जलाए!
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माता के दर्शन किए और "जय माता दी" के नारे लगाए। पिछले 30 वर्षों से भक्तजन मंदिर में मनोकामना की ज्योत जलाते आ रहे हैं, और इस बार 512 ज्योति कलश जलाए गए। मंदिर समिति के सचिव अभिमन्यु पात्र ने बताया कि पहले माता रानी का मंदिर झोपड़ी नुमा था, जिसे भक्तों ने निर्माण कराया। अब छत्तीसगढ़ के कई जिलों से भक्तजन अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए यहां आते हैं।
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला सहित 3 नक्सली ढेर
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस की संयुक्त टीम ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़ की। यह मुठभेड़ महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के साथ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली सहित 3 नक्सलियों को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली। घटना स्थल से एक AK-47 सहित भारी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किया गया है। इस घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है।
नारायणपुर में आयोजित हुई 'अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024' चैम्पियनशिप
नारायणपुर पुलिस ने अबुझमाड़ क्षेत्र के लोगों में बैडमिंटन के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने के लिए राज्य स्तरीय "अबुझमाड़ बैडमिंटन लीग-2024" का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अबुझमाड़ क्षेत्र के खिलाड़ियों को राज्य, देश और विदेश स्तर पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में लगभग 64 टीमें शामिल हुईं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वेंकर गौरव भी शामिल थे।
नारायणपुर लामा फुटबॉल एकेडमी ने एक बार फिर से जीती चैंपियनशिप
नारायणपुर लामा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने एक बार फिर से फाइनल में उड़ीसा की टीम को 1-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। युवा टीम ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया, अंद्रप्रदेश को 3-1, मलकानगीर उड़ीसा को 5-4 और दुबो टाटा को 4-0 से हराया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार सीतू और सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का पुरस्कार जयराम को दिया गया। विजेता टीम को 51,000 रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 25,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
नारायणपुर में महिलाओं का हल्ला बोला, सड़क निर्माण की मांग जारी
नारायणपुर ओरछा मार्ग की बदहाल हालत को लेकर ग्रामीण महिलाओ का हल्ला बोल तीसरे दिन भी जारी रहा। बड़गांव गांव की महिलाओं को आसपास के गांवो की सैकड़ों महिलाओं का साथ मिला और देखते ही देखते सड़क भर गई। बारिश होने के बावजूद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और सड़क निर्माण की मांग के बाद ही परिवहन सेवा शुरू करने की बात कही। वहीं ग्रामीण महिलाओं को निक्को माइंस कंपनी के अधिकारी भी मनाने पहुंचे लेकिन महिलाओं ने बिना सड़क निर्माण के लौह अस्यक का परिवहन नहीं करने देने की बात कही।
मध्यान्न भोजन का भुगतान न होने से महिला स्व सहायता समूह परेशान
नारायणपुर जिले के विकास खंडों में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित मध्यान्न भोजन कार्यक्रम का राशन भुगतान पिछले तीन महीनों से नहीं हुआ है। जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक स्कूलों में भोजन सेवा जारी है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से राशि न मिलने के कारण समूहों को उधारी पर किराना सामान लेना पड़ रहा है। महिलाएं किराना दुकानदारों के सामने दबाव में हैं, जिससे राशन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
डूमरतराई वार्ड में नक्सल पीड़ितों के आवास का विरोध, विकास की आवश्यकता पर जोर
नारायणपुर जिले के डूमरतराई वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद और महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए आवास बनाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वार्ड में जमीन की कमी के कारण बच्चों के लिए खेल मैदान और अन्य आवश्यक निर्माण नहीं हो पा रहे हैं। स्थानीय महिलाओं ने यह भी बताया कि पहले ही हाउसिंग बोर्ड के मकान बनाए जा चुके हैं, जिससे वार्ड का विकास प्रभावित हो रहा है।
नारायणपुर में सर्व आदिवासी समाज की कार्यशाला में पेशा कानून पर चर्चा
नारायणपुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा पेशा कानून के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आडोटोरियम में किया गया। इस कार्यशाला में अबूझमाड़ के दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों सहित नारायणपुर ब्लाक के लोग शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणों को उनके हकों और हितों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि पंचायतों में होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में शामिल होकर अपने गांव के विकास के लिए आवश्यक मांगें रखनी चाहिए ताकि वे अपने और अपने गांव के विकास में योगदान दे सकें।
नारायणपुर से मरोड़ा को जोड़ने के लिए सड़क और पुल निर्माण कार्य जारी
नारायणपुर जिले से मरोड़ा को जोड़ने के लिए सड़क और पुल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है जिससे अबूझमाड़ में विकास की रफ्तार बढ़ सके। छत्तीसगढ़ रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सोनपुर-नारायणपुर-मरोड़ा मार्ग पर बासिंग बहार नाला और कुंदला नाला पर पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य का ठेका मेसर्स राजन सिंह को दिया गया है। अनुबंध की कुल राशि 1166.39 लाख रुपये है और यह कार्य 8 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ था जिसे 8 फरवरी 2023 तक पूरा किया जाना था।
अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा तक पहली बार होगी यात्री बस सेवा शुरू, वन मंत्री ने की घोषणा
नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा में वन मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों को नई सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से कस्तूरमेटा तक यात्री बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पहुंचना आसान हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि लोग वर्षों से पैदल अपने जरूरतों के लिए जाते रहे हैं, लेकिन अब यह समस्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुलझाई जाएगी।
ब्रेहबेड़ा नाला में रेत का अवैध उत्खन्न जारी, विभाग आंख बंद कर देख रहा तमाशा
नारायणपुर में ब्रेहबेड़ा नाला में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है, जबकि माइनिंग विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। रेत माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में रेत निकालकर ले जाया जा रहा है, जिससे शासकीय निर्माण कार्य और ग्रामीणों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण पर असर पड़ रहा है। ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा ने कई बार जिला प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।
शहर में घूम रहा है लकड़बग्गा, वन विभाग मौन, वन मंत्री के विधानसभा का मामला
नारायणपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लकड़बग्गा विभिन्न इलाकों में घूम रहा है। यह वन्य प्राणी कभी एजुकेशन हब में, तो कभी बंधवा तालाब के मेड में देखा गया है। लकड़बग्गा से आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को खतरा है, लेकिन वन विभाग ने अभी तक इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नारायणपुर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप का विधानसभा क्षेत्र है, और लगता है कि वन विभाग अनहोनी के बाद ही सक्रिय होगा।
जन्माष्टमी में हुआ मटका फोड़ का आयोजन, पंकज जैन और ड्राईवर संघ ने किया आयोजन
नारायणपुर जिले के न्यू बस स्टैंड कलेक्ट्रेट मार्ग पर ड्रायवर कल्याण संघ और संरक्षक पंकज जैन द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया, और माहौल "जय कन्हैयालाल की" के नारों से गूंज उठा। कृष्ण कन्हैया के रूप में आए बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने जमीन पर मटका फोड़ने और आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने में हिस्सा लिया, जबकि पीरामिड बनाकर समूह में दही मटकी फोड़ने का भी आयोजन हुआ।
नारायणपुर के झारा थाना में ITBP ने खोला फील्ड अस्पताल
नारायणपुर जिले के झारा थाना में आईटीबीपी ने फील्ड अस्पताल खोला। इस अस्पताल से आसपास के गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार मिलेगा और निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। उद्घाटन के दौरान आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा और अतिरिक्त महानिदेशक संजीव रैना ने बताया कि अब ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
नारायणपुर में CPI ने भाजपा की खिलाफ निकाली रैली
नारायणपुर जिले में सीपीआई ने ओरछा-कोंडागांव मार्ग की जर्जर स्थिति और नल जल योजना के लाभ न मिलने को लेकर रैली निकाली। भाजपा ने तीन महीने में सड़क बनाने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। सीपीआई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, सड़क की खराब स्थिति और नल जल योजना की अनदेखी पर विरोध जताया।
नारायणदेव जन कल्याण समिति जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को करती है निशुल्क भोजन वितरण
नारायणपुर अस्पताल में अबूझमाड़ सहित दूरस्थ अंचल के मरीज इलाज कराने पहुंचते है, उनके साथ आए परिजनों के लिए रुकने की व्यवस्था तो हो जाती है लेकिन भोजन की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने का युवाओं ने बीड़ा उठाया और नारायण देव जन कल्याण समिति का निर्माण कर मरीजों के परिजनों को दोनों समय निशुल्क भोजन वितरण शुरू किया। जिससे मरीजों के परिजनों को अब भोजन की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं युवाओं द्वारा किए जा रहे कार्य को नगर व्यापारी से लेकर कर्मचारियों का भी सहयोग मिल रहा है।
एजुकेशन हब गरांजी में घूम रहा लकरबग्गा, दुर्घटना के बाद जागेगा विभाग
नारायणपुर जिले के गरांजी एजुकेशन हब में दिन के समय लकड़बग्गा घूमता देखा गया। इस हब में स्कूल और आवासीय परिसर हैं, जहां सैकड़ों बच्चे अध्ययन करते हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। यह स्थिति खासतौर पर चिंताजनक है क्योंकि यह वन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में है। विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
आरक्षण के फैसले के विरोध में भारत बंद का असर नारायणपुर जिले में
नारायणपुर में SC/ST संगठनों के आह्वान पर जिला मुख्यालय व ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से बंद है। नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर गढ़बेंगाल के पास चक्काजाम किया गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। हालांकि, एंबुलेंस सेवाओं को बंद नहीं किया गया। इन संगठनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के विरोध में देशभर में व्यापक बंद है। उनका आरोप है कि इस निर्णय से उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।
निको माइंस द्वारा लगाए जाने वाले वासिंग प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध, पर्यावरण को होगा नुकसान
नारायणपुर जिले के आमदई माइंस में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की जानकारी के बिना वासिंग प्लांट स्थापित करने के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। छोटेडोंगर बिहान भवन में आयोजित ग्राम सभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने निको कंपनी द्वारा लगाए जा रहे वासिंग प्लांट के विरोध में प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना स्थानीय जानकारी और अनुमति के स्थापित किए जा रहे इस प्लांट से आसपास की ज़मीन बंजर हो जाएगी, नदी का पानी दूषित होगा और स्थानीय लोगों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।