Back
Hemant Sanchetiअबूझमाड़ में बदलती कहानी: जहाँ कभी गूंजती थी गोलियों की आवाज़, अब वहां गूंज रही है कैमरे की क्लिक
Mahka, Chhattisgarh:
कभी लाल गलियारों के नाम से जाना जाने वाला अबूझमाड़ अब अपने नए रंग में ढल रहा है। यह वही इलाका है, जिसे कभी देश-दुनिया के नक्शे पर नक्सली हिंसा के कारण पहचाना जाता था। जहां लोगों के कदम रखने से पहले सन्नाटा और डर छा जाता था, वहीं अब उसी जगह पर छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग हो रही है। यह बदलाव न केवल विकास की कहानी कहता है, बल्कि यह उम्मीद, हिम्मत और नई सुबह का प्रतीक भी बन चुका है।
14
Report
नारायणपुर की सड़को की जान ले रही है माइंस की सड़के , सड़के खराब होने से 20 दिनों नहीं चली यात्री बस
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में माइंस की वाहनों के चलने से नारायणपुर कोंडागांव, ओरछा और अंतागढ़ मार्ग आज गड्ढे और कीचड़ में तब्दील होने से 20 दिनों से यात्री बस बंद रही वही जिला मुख्यालय की सड़को में भी आए दिन माइंस की भारी भरकम गाड़ियों फंस जाने के कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिन पर चलकर आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है । आमजन परेशान हो रहे है लेकिन उनकी परेशानियों को समझने और दूर करने के लिए अब तक कोई कारगार कदम नहीं उठाया गया है , बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर ,
15
Report
बेलगर नाला में जलस्तर अधिक , छुट्टी पर जा रहे कन्या छात्रावास के बच्चे ने जान जोखिम में डाल किया पार
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर में बीते दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है इस वजह से अबूझमाड़ के बेलगर नाला, पिनगुंडा नाला, मसपुर नाला और आकाबेड़ा नाला उफान पर हैं। हालात यह रहे कि बेलगर नाला पर पानी का बहाव नाले से ऊपर हो गया इसके बावजूद दशहरा अवकाश में कन्या छात्रावास की बच्चियां जान जोखिम में डालकर नाला पार करती हुई नजर आईं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि बच्चों के साथ नाला पार कराने के लिए छात्रावास की अधीक्षिका या स्टाफ का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था।
14
Report
18 लाख के 12 इनामी नक्सलियों ने किया पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरेंडर
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर पुलिस के समक्ष आज 18 लाख के 12 इनामी नक्सलियों ने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जीने की चाह में आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 महिला नक्सली सहित 12 नक्सली है ये सभी नक्सली अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय रहते हुए कार्य कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया ने बताया कि अबूझमाड़ में पुलिस के बढ़ते दबाव और पुलिस कैंपों की स्थापना से नक्सली प्रभावित होकर विकास से जुड़ने के लिए हथियार छोड़कर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है
15
Report
Advertisement
2 घंटे की भारी बारिश में जलमग्न हुआ धनोरा गांव , स्वास्थ केंद्र में गुस्सा बारिश का पानी
Mahka, Chhattisgarh:
अबूझमाड़ क्षेत्र में बीते 2 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। धनोरा गांव में सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन ठप हो गया है। सबसे चिंताजनक स्थिति धनोरा के स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां बारिश का पानी अंदर तक घुस गया है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों द्वारा भेजे गए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य केंद्र के कमरों और गलियारों में पानी भरा हुआ है। मरीजों के बेड के नीचे तक पानी पहुंच चुका है।
14
Report