Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hemant Sancheti
Narayanpur494661

नारायणपुर की सड़को की जान ले रही है माइंस की सड़के , सड़के खराब होने से 20 दिनों नहीं चली यात्री बस

Hemant SanchetiHemant SanchetiSept 29, 2025 14:53:40
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में माइंस की वाहनों के चलने से नारायणपुर कोंडागांव, ओरछा और अंतागढ़ मार्ग आज गड्ढे और कीचड़ में तब्दील होने से 20 दिनों से यात्री बस बंद रही वही जिला मुख्यालय की सड़को में भी आए दिन माइंस की भारी भरकम गाड़ियों फंस जाने के कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिन पर चलकर आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है । आमजन परेशान हो रहे है लेकिन उनकी परेशानियों को समझने और दूर करने के लिए अब तक कोई कारगार कदम नहीं उठाया गया है , बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर ,
15
comment0
Report
Narayanpur494661

बेलगर नाला में जलस्तर अधिक , छुट्टी पर जा रहे कन्या छात्रावास के बच्चे ने जान जोखिम में डाल किया पार

Hemant SanchetiHemant SanchetiSept 27, 2025 13:19:58
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर में बीते दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है इस वजह से अबूझमाड़ के बेलगर नाला, पिनगुंडा नाला, मसपुर नाला और आकाबेड़ा नाला उफान पर हैं। हालात यह रहे कि बेलगर नाला पर पानी का बहाव नाले से ऊपर हो गया इसके बावजूद दशहरा अवकाश में कन्या छात्रावास की बच्चियां जान जोखिम में डालकर नाला पार करती हुई नजर आईं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि बच्चों के साथ नाला पार कराने के लिए छात्रावास की अधीक्षिका या स्टाफ का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था।
14
comment0
Report
Narayanpur494661

18 लाख के 12 इनामी नक्सलियों ने किया पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरेंडर

Hemant SanchetiHemant SanchetiSept 18, 2025 16:23:57
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर पुलिस के समक्ष आज 18 लाख के 12 इनामी नक्सलियों ने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जीने की चाह में आत्मसमर्पण किया । आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 महिला नक्सली सहित 12 नक्सली है ये सभी नक्सली अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय रहते हुए कार्य कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया ने बताया कि अबूझमाड़ में पुलिस के बढ़ते दबाव और पुलिस कैंपों की स्थापना से नक्सली प्रभावित होकर विकास से जुड़ने के लिए हथियार छोड़कर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है
15
comment0
Report
Narayanpur494661

2 घंटे की भारी बारिश में जलमग्न हुआ धनोरा गांव , स्वास्थ केंद्र में गुस्सा बारिश का पानी

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 26, 2025 13:20:42
Mahka, Chhattisgarh:
अबूझमाड़ क्षेत्र में बीते 2 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। धनोरा गांव में सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन ठप हो गया है। सबसे चिंताजनक स्थिति धनोरा के स्वास्थ्य केंद्र की है, जहां बारिश का पानी अंदर तक घुस गया है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा भेजे गए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य केंद्र के कमरों और गलियारों में पानी भरा हुआ है। मरीजों के बेड के नीचे तक पानी पहुंच चुका है।
14
comment0
Report
Advertisement
Narayanpur494661

अबूझमाड़ से निकल रही सफलता की किरणें: BSF की पहल से बदली युवाओं की तस्वीर

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 25, 2025 13:41:26
Mahka, Chhattisgarh:
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के दूर-दराज व दुर्गम इलाकों में बदलाव की एक नई कहानी लिखी जा रही है। जहां कभी युवाओं के हाथों में किताबों की जगह बंदूकें थम जाने का डर रहता था, वहीं अब उन हाथों में नौकरी का नियुक्ति पत्र और आंखों में सपनों की चमक दिखाई दे रही है। इस बदलाव की पटकथा लिखी है बीएसएफ की 135वीं बटालियन ने, जो न केवल इस क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि अब सामाजिक उत्थान का भी एक मजबूत आधार बन चुकी है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top