Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hemant Sancheti
Narayanpur494661

अबूझमाड़ से निकल रही सफलता की किरणें: BSF की पहल से बदली युवाओं की तस्वीर

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 25, 2025 13:41:26
Mahka, Chhattisgarh:
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के दूर-दराज व दुर्गम इलाकों में बदलाव की एक नई कहानी लिखी जा रही है। जहां कभी युवाओं के हाथों में किताबों की जगह बंदूकें थम जाने का डर रहता था, वहीं अब उन हाथों में नौकरी का नियुक्ति पत्र और आंखों में सपनों की चमक दिखाई दे रही है। इस बदलाव की पटकथा लिखी है बीएसएफ की 135वीं बटालियन ने, जो न केवल इस क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि अब सामाजिक उत्थान का भी एक मजबूत आधार बन चुकी है।
14
comment0
Report
Narayanpur494661

नयापारा वार्ड के आबकारी प्लाट कॉलोनी के प्रवेशद्वार में कचरा का अंबार , नगर पालिका मौन,

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 21, 2025 01:55:37
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर नगर पालिका क्षेत्र के नयापारा वार्ड में स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है। आबकारी प्लॉट कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर हर रोज़ वार्डवासियों द्वारा फेंका जा रहा कचरा अब गंभीर समस्या का रूप ले चुका है। इससे न केवल गंदगी फैल रही है, बल्कि कॉलोनी में आने-जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका की कचरा गाड़ी के बावजूद, लोग उसमें कचरा डालने के बजाय खुले में फेंक रहे है ।
14
comment0
Report
Narayanpur494661

नारायणपुर NHM संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, तीसरे दिन भाजपा कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 20, 2025 10:25:03
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से बख़रूपारा बाजार स्थल में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के चलते अबूझमाड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है। हड़ताल के तीसरे दिन NHM संघ ने मौन रैली निकालते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की,
14
comment0
Report
Narayanpur494661

30 लाख के 2 महिला सहित 8 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने किया सरेंडर

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 20, 2025 10:14:19
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मंगलवार को 30 लाख रुपये के इनामी 8 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया , सरेंडर करने वालों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन नक्सलियों का संबंध नक्सलियों की राजधानी कहे जाने वाले कुतुल एरिया कमेटी से था, जो लंबे समय से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे। खास बात यह है कि आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली संगठन की डॉक्टर टीम का अहम सदस्य सुखलाल भी
14
comment0
Report
Advertisement
Narayanpur494661

भारी बारिश से अबूझमाड़ में हाल बेहाल , कई नदी नाले उफान पर , बेलगर नाला उफान पर ग्रामीण परेशान

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 19, 2025 10:47:43
Narayanpur, Chhattisgarh:
अबूझमाड़ क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। क्षेत्र की कई नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिनमें बेलगर नाला भी शामिल है, जो इन दिनों अपनी चढ़ाव पर है। बेलगर नाले के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर सोनपुर साप्ताहिक बाजार जाने वाले ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए घंटों पानी के कम होने का इंतजार करना पड़ रहा है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मुख्य बाज़ारों से टूट रहा है, जिससे दैनिक जरूरतों की पूर्ति
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top