Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hemant Sancheti
Narayanpur494661

नक्सलियो के समारक को पुलिस ने किया ध्वस्त

Hemant SanchetiHemant SanchetiNov 18, 2025 07:01:25
Narayanpur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के प्रभाव को कम करने की दिशा में सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। नारायणपुर जिले के डोडीमरका गांव में जवानों ने लगभग 15 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक लंबे समय से क्षेत्र में नक्सलवाद के प्रचार और वर्चस्व का प्रतीक माना जाता था।
186
comment0
Report
Narayanpur494661

अबूझमाड़ में जनपद पंचायत अध्यक्ष नरेश कोर्राम का आश्रम शालाओं का निरीक्षण

Hemant SanchetiHemant SanchetiNov 17, 2025 13:07:14
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर। अबूझमाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा और उनकी बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनपद पंचायत ओरछा के अध्यक्ष नरेश कोर्राम ने सराहनीय पहल करते हुए क्षेत्र की आश्रम शालाओं का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष नरेश कोर्राम जाटलूर, कुड़मेल और ढोढरबेड़ा के बालक आश्रमों में स्वयं बाइक पर सवार होकर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन किया।
139
comment0
Report
Narayanpur494661

अबूझमाड़ में बदलती कहानी: जहाँ कभी गूंजती थी गोलियों की आवाज़, अब वहां गूंज रही है कैमरे की क्लिक

Hemant SanchetiHemant SanchetiNov 06, 2025 02:15:29
Mahka, Chhattisgarh:
कभी लाल गलियारों के नाम से जाना जाने वाला अबूझमाड़ अब अपने नए रंग में ढल रहा है। यह वही इलाका है, जिसे कभी देश-दुनिया के नक्शे पर नक्सली हिंसा के कारण पहचाना जाता था। जहां लोगों के कदम रखने से पहले सन्नाटा और डर छा जाता था, वहीं अब उसी जगह पर छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग हो रही है। यह बदलाव न केवल विकास की कहानी कहता है, बल्कि यह उम्मीद, हिम्मत और नई सुबह का प्रतीक भी बन चुका है।
14
comment0
Report
Narayanpur494661

नारायणपुर की सड़को की जान ले रही है माइंस की सड़के , सड़के खराब होने से 20 दिनों नहीं चली यात्री बस

Hemant SanchetiHemant SanchetiSept 29, 2025 14:53:40
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में माइंस की वाहनों के चलने से नारायणपुर कोंडागांव, ओरछा और अंतागढ़ मार्ग आज गड्ढे और कीचड़ में तब्दील होने से 20 दिनों से यात्री बस बंद रही वही जिला मुख्यालय की सड़को में भी आए दिन माइंस की भारी भरकम गाड़ियों फंस जाने के कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है जिन पर चलकर आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है । आमजन परेशान हो रहे है लेकिन उनकी परेशानियों को समझने और दूर करने के लिए अब तक कोई कारगार कदम नहीं उठाया गया है , बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर ,
15
comment0
Report
Advertisement
Narayanpur494661

बेलगर नाला में जलस्तर अधिक , छुट्टी पर जा रहे कन्या छात्रावास के बच्चे ने जान जोखिम में डाल किया पार

Hemant SanchetiHemant SanchetiSept 27, 2025 13:19:58
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर में बीते दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है इस वजह से अबूझमाड़ के बेलगर नाला, पिनगुंडा नाला, मसपुर नाला और आकाबेड़ा नाला उफान पर हैं। हालात यह रहे कि बेलगर नाला पर पानी का बहाव नाले से ऊपर हो गया इसके बावजूद दशहरा अवकाश में कन्या छात्रावास की बच्चियां जान जोखिम में डालकर नाला पार करती हुई नजर आईं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि बच्चों के साथ नाला पार कराने के लिए छात्रावास की अधीक्षिका या स्टाफ का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top