Back
Hemant Sancheti
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर से मरोड़ा को जोड़ने के लिए सड़क और पुल निर्माण कार्य जारी

Hemant SanchetiHemant SanchetiSep 20, 2024 01:17:38
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले से मरोड़ा को जोड़ने के लिए सड़क और पुल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है जिससे अबूझमाड़ में विकास की रफ्तार बढ़ सके। छत्तीसगढ़ रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सोनपुर-नारायणपुर-मरोड़ा मार्ग पर बासिंग बहार नाला और कुंदला नाला पर पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य का ठेका मेसर्स राजन सिंह को दिया गया है। अनुबंध की कुल राशि 1166.39 लाख रुपये है और यह कार्य 8 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ था जिसे 8 फरवरी 2023 तक पूरा किया जाना था।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा तक पहली बार होगी यात्री बस सेवा शुरू, वन मंत्री ने की घोषणा

Hemant SanchetiHemant SanchetiSep 19, 2024 09:33:27
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के कस्तूरमेटा में वन मंत्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों को नई सौगात दी। उन्होंने घोषणा की कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से कस्तूरमेटा तक यात्री बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पहुंचना आसान हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि लोग वर्षों से पैदल अपने जरूरतों के लिए जाते रहे हैं, लेकिन अब यह समस्या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुलझाई जाएगी।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

ब्रेहबेड़ा नाला में रेत का अवैध उत्खन्न जारी, विभाग आंख बंद कर देख रहा तमाशा

Hemant SanchetiHemant SanchetiSep 19, 2024 06:19:10
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर में ब्रेहबेड़ा नाला में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है, जबकि माइनिंग विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। रेत माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में रेत निकालकर ले जाया जा रहा है, जिससे शासकीय निर्माण कार्य और ग्रामीणों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण पर असर पड़ रहा है। ग्राम पंचायत ब्रेहबेड़ा ने कई बार जिला प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

शहर में घूम रहा है लकड़बग्गा, वन विभाग मौन, वन मंत्री के विधानसभा का मामला

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 29, 2024 12:17:07
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लकड़बग्गा विभिन्न इलाकों में घूम रहा है। यह वन्य प्राणी कभी एजुकेशन हब में, तो कभी बंधवा तालाब के मेड में देखा गया है। लकड़बग्गा से आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को खतरा है, लेकिन वन विभाग ने अभी तक इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नारायणपुर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप का विधानसभा क्षेत्र है, और लगता है कि वन विभाग अनहोनी के बाद ही सक्रिय होगा।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

जन्माष्टमी में हुआ मटका फोड़ का आयोजन, पंकज जैन और ड्राईवर संघ ने किया आयोजन

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 26, 2024 17:19:54
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के न्यू बस स्टैंड कलेक्ट्रेट मार्ग पर ड्रायवर कल्याण संघ और संरक्षक पंकज जैन द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया, और माहौल "जय कन्हैयालाल की" के नारों से गूंज उठा। कृष्ण कन्हैया के रूप में आए बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने जमीन पर मटका फोड़ने और आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने में हिस्सा लिया, जबकि पीरामिड बनाकर समूह में दही मटकी फोड़ने का भी आयोजन हुआ।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर के झारा थाना में ITBP ने खोला फील्ड अस्पताल

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 25, 2024 13:27:28
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के झारा थाना में आईटीबीपी ने फील्ड अस्पताल खोला। इस अस्पताल से आसपास के गांवों के ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार मिलेगा और निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। उद्घाटन के दौरान आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा और अतिरिक्त महानिदेशक संजीव रैना ने बताया कि अब ग्रामीणों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में CPI ने भाजपा की खिलाफ निकाली रैली

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 24, 2024 06:37:53
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले में सीपीआई ने ओरछा-कोंडागांव मार्ग की जर्जर स्थिति और नल जल योजना के लाभ न मिलने को लेकर रैली निकाली। भाजपा ने तीन महीने में सड़क बनाने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। सीपीआई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, सड़क की खराब स्थिति और नल जल योजना की अनदेखी पर विरोध जताया।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणदेव जन कल्याण समिति जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को करती है निशुल्क भोजन वितरण

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 22, 2024 10:46:44
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर अस्पताल में अबूझमाड़ सहित दूरस्थ अंचल के मरीज इलाज कराने पहुंचते है, उनके साथ आए परिजनों के लिए रुकने की व्यवस्था तो हो जाती है लेकिन भोजन की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने का युवाओं ने बीड़ा उठाया और नारायण देव जन कल्याण समिति का निर्माण कर मरीजों के परिजनों को दोनों समय निशुल्क भोजन वितरण शुरू किया। जिससे मरीजों के परिजनों को अब भोजन की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं युवाओं द्वारा किए जा रहे कार्य को नगर व्यापारी से लेकर कर्मचारियों का भी सहयोग मिल रहा है।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

एजुकेशन हब गरांजी में घूम रहा लकरबग्गा, दुर्घटना के बाद जागेगा विभाग

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 22, 2024 10:42:02
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के गरांजी एजुकेशन हब में दिन के समय लकड़बग्गा घूमता देखा गया। इस हब में स्कूल और आवासीय परिसर हैं, जहां सैकड़ों बच्चे अध्ययन करते हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग को त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। यह स्थिति खासतौर पर चिंताजनक है क्योंकि यह वन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में है। विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

आरक्षण के फैसले के विरोध में भारत बंद का असर नारायणपुर जिले में

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 21, 2024 10:16:42
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर में SC/ST संगठनों के आह्वान पर जिला मुख्यालय व ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से बंद है। नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर गढ़बेंगाल के पास चक्काजाम किया गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। हालांकि, एंबुलेंस सेवाओं को बंद नहीं किया गया। इन संगठनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के विरोध में देशभर में व्यापक बंद है। उनका आरोप है कि इस निर्णय से उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

निको माइंस द्वारा लगाए जाने वाले वासिंग प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध, पर्यावरण को होगा नुकसान

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 21, 2024 08:55:18
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के आमदई माइंस में ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की जानकारी के बिना वासिंग प्लांट स्थापित करने के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। छोटेडोंगर बिहान भवन में आयोजित ग्राम सभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने निको कंपनी द्वारा लगाए जा रहे वासिंग प्लांट के विरोध में प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना स्थानीय जानकारी और अनुमति के स्थापित किए जा रहे इस प्लांट से आसपास की ज़मीन बंजर हो जाएगी, नदी का पानी दूषित होगा और स्थानीय लोगों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

छत्तीसगढ़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा जिसके चलते 25 लोग घायल वहीं 8 की हालत गंभीर

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 20, 2024 04:12:48
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर के हतलानार के ग्रामीण रविवार बाजार से लौटते वक्त रामकृष्ण मिशन आश्रम के पास ट्रैक्टर पलटने से 25 लोग घायल हो गए। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप झा और उनके साथियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल लाया गया।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में नक्सलियों का पहाड़ी में छुपाया डंप पुलिस ने किया बरामद

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 20, 2024 03:43:03
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के एडका थाना से निकली सयुक्त पुलिस पार्टी ने मानकोट के जंगलों में छुपाया गया नक्सलियों का डंप बरामद किया। डंप में नक्सली वर्दी, टोपी, वॉकी-टॉकी, बैटरी, बम-पटाखा, मेडिकल किट और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली। एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर-ओरछा पर आईटीबीपी ने नक्सलियों के टिफिन बम को किया डिफ्यूज

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 20, 2024 03:41:17
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर धनोरा के पास नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क किनारे दो-दो किलो के टिफिन बम लगाए थे। आईटीबीपी की 29वीं बटालियन ने सर्चिंग के दौरान इन्हें बरामद कर सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया, जिससे नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में नारायणपुर अस्पताल में OPD बंद

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 18, 2024 09:40:51
Mahka, Chhattisgarh:

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में I.A.M. के आह्वान पर नारायणपुर जिला अस्पताल में OPD सेवाएं बंद कर दी गईं। डॉक्टरों और नर्सों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और महिला स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

अबूझमाड़ में पहली बार बीएसएफ ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 15, 2024 07:41:11
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के मसपूर में पहली बार बीएसएफ के जवानों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। बीएसएफ की तैनाती के बाद इस क्षेत्र में पहली बार तिरंगा लहराया गया, जहां पहले नक्सली काले झंडे फहराते थे। 6 महीने पहले खोले गए मसपूर कैंप में तिरंगा फहराने से पूरा अबूझमाड़ भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। जवानों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी, जो नक्सलवाद पर अंकुश और विकास की उम्मीद का प्रतीक है।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में कोटवारों ने कलेक्टर से मांगी जमीन की ऋण पुस्तिका

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 13, 2024 02:52:45
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के कोटवारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा दी गई जमीन की ऋण पुस्तिका की मांग की। ऋण पुस्तिका न होने के कारण, वे लेमपास से खाद और ऋण प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, जिससे खेती करना मुश्किल हो रहा है। कोटवारों ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें जीवन यापन के लिए जमीन दी थी, जिस पर वे खेती करके गुजारा कर रहे थे। इस बार लेम्पस में खाद और ऋण मांगने पर उन्हें ऋण पुस्तिका लाने को कहा गया है।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा वहीं नक्सल क्षेत्र में गूंजे जयकारे

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 13, 2024 02:50:25
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। क्रीड़ा परिसर से शुरू होकर यात्रा कलेक्ट्रेट, कुम्हारपारा, बखरूपारा, गरांजी, सुलेंगा और बांग्लापारा होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंची। सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और भारत माता के जयकारों से नक्सल प्रभावित इलाका गूंज उठा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना और देशप्रेम की भावना जगाना है। लोगों से हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की गई। 

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर जिले में पुलिस विभाग ने अबूझमाड़ खेल उत्सव का आयोजन किया

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 10, 2024 12:01:29
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी किया जा रहा है। इस कड़ी में पुलिस विभाग ने अबूझमाड़ खेल उत्सव का आयोजन किया है, जिससे युवाओं को खेल से जोड़ा जा सके। जिले के सभी थानों में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें थाना इलाके के आसपास के गांवों के युवा भाग ले रहे हैं। विजेता टीम जिला स्तर के आयोजन में भाग लेगी।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया, मोटर साइकिल रैली और सम्मेलन का आयोजन

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 09, 2024 11:51:37
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज ने हाईस्कूल मैदान में बड़े उत्साह के साथ इस दिन को मनाया। इस दौरान आदिवासी समाज के युवाओं ने मोटर साइकिल रैली निकाली और सैकड़ों की संख्या में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने मुख्यमार्गों पर नारे लगाते हुए रैली निकाली जिससे एकता का संदेश फैलाया। रैली के बाद हाईस्कूल मैदान में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासियों को उनके हितों के बारे में जानकारी दी गई। 

0
Report
Narayanpur494661blurImage

जिला सहकारी बैंक की गली से गुजरना मानो जान जोखिम में डालना

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 07, 2024 06:28:02
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर के बंगलापारा जाने वाली जिला सरकारी बैंक की गली हाल ही में खतरनाक स्थिति में बदल गई। बारिश के बाद सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे भर गए, जिससे लोगों को गड्डों व सड़क का अंतर समझने में कठिनाई होने लगी। इसके कारण सड़क पर नियमित रूप से दुर्घटनाएं भी हुई। सैकड़ों लोग जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, प्रतिदिन मार्ग से गुजरते हैं तथा कई बार घायल हो चुके हैं। बावजूद नगर पालिका व Pwd इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे। लोगों का कहना है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो जाती प्रशासन जागती नहीं।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में मौसम के बदलते ही मरीजों की संख्या बड़ी

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 05, 2024 15:28:15
Mahka, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले में लगभग 15 दिनों तक झमाझम बारिश से मौसम में ठंड बनी हुई थी और हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। वहीं दो दिनों से मौसम खुलने के बाद तेज धूप से गर्मी बढ़ने पर मौसम के बदलाव से मौसमी बीमारी बढ़ने लगी है और बीमार मरीजों की भीड़ इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे है।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में बंधवा तालाब में नाली का गंदा पानी

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 05, 2024 10:19:29
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के ऐतिहासिक बंधवा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले तीन सालों से चल रहा है। इस साल तालाब की खोदाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है और बारिश के कारण तालाब में पानी लबालब भर गया है। लेकिन चिंता की बात यह है कि नगर की गंदी नालियों का पानी बंधवा तालाब में डाला जा रहा है जिससे तालाब की ऐतिहासिकता पर खतरा मंडरा रहा है।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

पुलिस नक्सली मुठभेड़ , मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली , दो बम को पुलिस ने किया डिफ्यूज

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 03, 2024 16:21:53
Kohka Meta, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के कोहकामेटा में जिला पुलिस बल, बीएसएफ, बीडीएस और डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डोमिशन के लिए निकली थी। कच्चापाल घाटी के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली। नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सर्चिंग के दौरान टीम को घटना स्थल पर पांच-पांच किलो के पाइप और कुकर बम बरामद हुए, जिन्हें सुरक्षित निष्क्रिय किया गया। डीएसपी मनोज मंडावी ने जानकारी दी।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

स्वास्थ्य कर्मियों ने बीमार महिला को 10 किमी पैदल चलकर खाट की मदद से गांव से लाया एम्बुलेंस तक

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 03, 2024 06:50:03
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित गांव गारपा की 35 वर्षीय महिला, जो दो हफ्ते से डिसमनेरिया से पीड़ित थी, की स्थिति गंभीर हो गई। उसकी तबियत बिगड़ती देख मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कंवर सर ने 108 संजीवनी एंबुलेंस को तुरंत निर्देशित किया। हालांकि, मेटनार पुल टूटने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद, एंबुलेंस कर्मियों ने महिला को खाट पर लिटाकर गारपा से डोण्डरीबेड़ा तक ले जाने का कठिन रास्ता तय किया।

0
Report
Narayanpur494661blurImage

नारायणपुर में भवनविहीन डीएवी स्कूल के लिए पालकों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Hemant SanchetiHemant SanchetiAug 02, 2024 05:27:56
Narayanpur, Chhattisgarh:

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के ओरछा में स्थित डीएवी स्कूल लंबे समय से भवनविहीन है और तीन अलग-अलग उधार भवनों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल के वर्तमान भवन की जर्जर स्थिति को लेकर पालक और गांव के जनप्रतिनिधि चिंतित हैं। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निर्माणधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

0
Report